Successful Blogger कैसे बने-एक प्रसिद्ध ब्लॉगर कैसे बने?

by Hindraj Kumar
0 comment

Successful Blogger Kaise Bane? – आज के समय में Blogging से बहुत से ब्लॉगर अच्छी खासी earning कर लेते है ऐसे में आपके भी मन में आया होगा की Blogging कैसे शुरू करें? और हम भी हर ब्लॉगर की तरह ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकें, यदि आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते है किंतु आपको दर लगता है की क्या वाकई में ब्लॉगिंग में पैसे है क्या मैं ब्लॉगिंग कर पाऊंगा या ब्लोगिंग करके के लिए क्या-क्या आवश्कता होती है तो आपके इन सारे सवालों का जवाब इस पोस्ट में मिलने वाला है जिससे यदि आप Beginners है और ब्लॉग्गिंग सिखाना चाहते है तो ब्लॉग्गिंग करने के लिए शुरू से लेकर अंत तक क्या क्या चीजो की आवश्कतायें होती है सब कुछ इस पोस्ट में जानेंगे तो चलिए समय को बचाते हुए जान लेते है की Blogging शुरू कैसे करें? How to start Blogging in Hindi?

अनुक्रम दिखाएँ

Blogging क्या है?

Blogging को आसन भाषा में आप Photography, Media, या फिर एक ऐसी Diary जो जिस पर रोजाना नए लेख लिखा जा रहा हों, ब्लोगिंग को भी आप एक डायरी समझ सकते है जिसमे Daily के नए-नए Post, Article Publish कियें जाते है जिसको Internet के जरिये पूरी दुनिया में हर एक व्यक्ति देख सकता है और उसको पढ़ सकता है इसके साथ ही आज के समय में ब्लॉग्गिंग का काफी ज्यादा महत्व बढ़ गया है क्योकि Blogging Knowledge Share करने का एक ऐसा जरिये है आपकी General Knowledge बढ़ने के साथ-साथ काफी अच्छे पैसे भी देता है और आज के समय में ब्लॉगर ब्लोगिंग करके काफी अच्छा Earn कर लेते है यदि आप भी ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो पैसे कमाने से पहले आपको सिखाना पड़ेगा की Blogging कैसे की जाती है जिससे आपको ब्लोगिंग के क्षेत्र में आगे जाकर किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना न पड़े.

Successful Blogger कैसे बने

ऐसे बहुत से New Youth है जो की Blogging को As a Money के रूप में देखते है ऐसा इस लिए क्योकि इंटरनेट पर ऐसे कुछ ब्लॉग्गिंग से जुड़े हुए पोस्ट है जिनमें अन्य पोपुलर ब्लॉग्गिंग की एअर्निंग के बारे में बताया जाता है और जब ऐसे पोस्ट Beginners के समाने आते है तो उनके Mind में Blogging एक पैसे का पैड जैसा दिखता है क्योकि उस पोस्ट में उस ब्लॉगर की एअर्निंग के बारे में ही बात की जाती है लेकिन उस ब्लॉगर ने Blogging के लेकर कितना Straggle किया है यह सारी चीजे नहीं बताई जाती है ऐसा नहीं है की आप ब्लॉग से पैसे कमा नहीं सकते है आप ब्लॉग बनाकर अच्छी खासी एअर्निंग एक ब्लॉग वेबसाइट से कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको शुरूआती समय में काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है इसके साथ ही आपको काफी धैर्य भी रखना पड़ता है और नियमित रूप से ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करना पड़ता है तब जाकर एक ब्लॉगर ब्लॉग से एअर्निंग करता है तो आईये जानते है की Blogging कैसे करें?

1. Blog Category का चुनाव करें

एक ब्लॉग कैसे शुरू करते है उसका पहला चरण होता है “Blog Category” यदि आप ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो आपको यह तय करना बेहद जरुरी है की आपका ब्लॉग किस केटेगरी को फॉलो करेगा,ऐसा बहुत सी Blog Category है जिसपर ब्लॉग बनाया जा सकता है लेकिन यदि आप ब्लॉग बनाना चाहते है तो एक ऐसी केटेगरी का चुनाव करें जिसके बारे में आपको काफी ज्यादा नॉलेज हो,वाही यदि आप एक ऐसे पोपुलर ब्लॉगर के ब्लॉग की केटेगरी को देखकर अपने भी ब्लॉग की केटेगरी वाही रखना और उस पर ब्लॉग शुरू करना आपके लिए एक मुश्किल भरा रास्ता सावित हो सकता है.

क्योकि आपने अपने पैशन को न फॉलो करके किसी अन्य के पैशन को फॉलो किया है तो आप जब भी ब्लॉग की केटेगरी का चुनाव करें तो अप उसी ब्लॉग केटेगरी का चुनाव करें जिसके बारे में आपको काफी जानकारी हो,क्योकि उस केटेगरी पर आप लम्बे समय तक काम कर सकते है और आपको काम करने में भी मजा आएगा, पैसे को देखकर ब्लॉग केटेगरी का चुनाव बिलकुल न करें, ब्लॉग की हर केटेगरी में लगभग अच्छी एअर्निंग हो जाती है बस ब्लॉग पर ट्रैफिक आना चाहिए.

2. Blog के लिए नाम का चुनाव करें

अब दुसरे स्टेप में आपको अपने ब्लॉग के लिये नाम Select करना है यदि आप एक हिंदी ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो अपने ब्लॉग के नाम हिंदी कीवर्ड का उपयोग जरुर करें,जैसा की यह ब्लॉग है जिसका नाम है “हिंदी सुविधा” जिसमे Hindi Keyword Add है इसके साथ ही आपको अपने ब्लॉग के नाम यानी की Domain Name को जितना छोटा रखे रखे उतना ही अच्छा होता है इसके साथ ही कोशिश करें की Domain Name .COM के साथ ही हो, क्योकि .Com नाम से डोमन नाम Top Level Domain Name की List में गिना जाता है यदि आपको अपने Blog के लिए Domain Name Select करने में परेशानी आ रही है

>> तो यहाँ पर एक गाइड है आप पढ़ सकते है अपने ब्लॉग के लिए Best Domain Name Select कैसे करें?

3. अच्छी होस्टिंग का चुनाव करें

ब्लोगिंग कैसे करें , इसके तीसरे स्टेप में Hosting को Buy करना है जिससे ब्लॉग Internet पर Online हो सकें, और आपके ब्लॉग पर विजिटर आ सकें, जिससे लिए आपको एक अच्छी होस्टिंग कंपनी से अपने ब्लॉग के लिए Hosting खरीदनी है वैसे तो मार्किट में बहुत ही Web Hosting Company है जो की Business को Online ले जाने के लिए Web Hosting Provide करती है और इसके साथ ही वेब होस्टिंग मे कई प्रकार की वेब होस्टिंग शामिल है जिनके बारे में नए लोगो को मालूम नहीं होता है जिसके कारण वह गलत होस्टिंग का चुनाव कर लेते है तो जायज सी बात है अगर आप ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो आप भी नए होंगे.

और आपका ब्लॉग भी नया होगा, तो नए ब्लॉग के लिए सबसे बेस्ट Hosting होती है Shared Hosting जो की काफी कम पैसे में मिल जाती है चुकी ब्लॉग नया है तो ब्लॉग पर ट्राफिक भी न के बराबर ही होगा,जिसको Share Hosting बहुत ही आराम से Manage कर सकती है अपने ब्लॉग के लिए HostGator.com से होस्टिंग खरीद सकते है जिनकी सर्विस काफी अच्छी होती है इसके साथ ही 8 to 24 Hours ब्लॉग पर किसी भी तरह का एरर आता है तो आप HostGator Customer से बात कर सकते है और अपनी समस्या बता सकते है उनकी टीम के द्वारा आपके ब्लॉग पर जो भी Error है उसको कुछ ही मिनटों में HostGator Team की तरफ से ब्लॉग पर आये हुए Error को ठीक कर दिया जाता है.

>>HostGator से होस्टिंग कैसे ख़रीदे यहाँ एक Guide है HostGator India से होस्टिंग कैसे ख़रीदे ?

4. Name Server Change करें

अगर आपने अपने ब्लॉग का नाम यानी Domain Name और Hosting को अलग-अलग Company से ख़रीदा है तो ऐसे में आपको अपने Hosting का Name Server Change करने की जरुरत होती है name server change करने के 24 Hours के बाद blog visual होने लगता है आईये इसको एक उदाहरण से समझते है मान लीजिये आपने अपने ब्लॉग के लिए Hosting HostGator से और Domain Name Go Daddy से Buy किया है तो आपको अपने दोनों वेबसाइट के डैशबोर्ड में लॉग इन हो जाना है, सबसे पहले आपको GoDaddy के Dashboard में जाना है Right Side में आपका नाम होगा (जिस नाम से आपने Go Daddy का Account Create किया है)

उस पर क्लिक करे तब एक Drop-down की तरह लिस्ट खुलेगी जिसमे आपको My Product वाले लिंक पर क्लिक करना है एक नया पेज ओपन होगा जिसमे जिसमे आपके द्वारा Buy किये गए सारे प्रोडक्ट होंगे,आपको जिस भी Product का Name Server Change करना है उसके ऊपर three doth पर क्लिक करें, जिसमे तीन विकल्प दिए हुए होते है edit setting, change privacy, Manage DNS,

successful blogger kaise bane

Manage DNS पर क्लिक करें, जैसे Manage DNS पर क्लिक करेंगे Domain की सारी DNS History आपके सामने होगी, जिसमे कुछ नहीं करना है Scroll करने नीचे जाए, और आप देखेंगे की Name Server करके एक पेज दिखेगा,और ठीक उसके नीचे आपका By Default GoDaddy का Name Server होगा साइड में चेंज की बटन पर क्लिक करके I use my own nameservers पर Tick करे और पुराने Name Server को delete करें.

successful blogger kaise bane

delete करने के बाद जो Name Server HostGator की तरफ से मिला है उस Name Server को यहां पर डाले, जिसके लिए HostGator के डैशबोर्ड में जाना है और Manage Orders>> List/Search order पर क्लिक करे.

List/ Search order पर क्लिक करते ही एक नया विंडो खुलेगा, जहाँ पर आप अपने Domain Name को देखेंगे यदि एक से ज्यादा आपके पास Domain Name है तो आपको जिस डोमेन नाम का Name Server बदलना है.

successful blogging ki shuruaat kaise kare

उस पर क्लिक करें, Domain Name पर क्लिक करते ही कई सारे Domain Name Registration के Feature Next Page में मिलते है जिसमे Contact Details, Privacy Protection, Domain Secret, Name Server Theft Protection इसके आलावा ओर भी कई सारे फीचर देखने को मिल जाते है,जिसमे से Name Server पर क्लिक करें, एक Popup Window Open होगा जिसमे 2 Name Server दिए हुए होते है जो की आपका कुछ इस प्रकार से हो सकता है Name Server *1 (hsh.2codomain.ni) Name Server *2 (hsh.3codomain.in)

successful blogging ki shuruaat kaise kare

अब HostGator के Dashboard में जाकर पहले वाले Domain Name को पहले वाले Column में और दुसरे वाले Name Server को दुसरे वाले Column में Past करें, और नीचे Save & Change की Button पर क्लिक करके Save करलें,इस तरह से आपके ब्लॉग का Name Server 24 Hours के अंदर में Change हो जायेगा और आपका ब्लॉग Live हो जायेगा, यहाँ सारा का प्रोसेस अलग-अलग कंपनी से Domain Name और Hosting Buy करने पर लागु होता है यदि आपने अपने ब्लॉग का Domain Name और Hosting एक ही Company से ख़रीदा है तो Name Server बदलने की जरुरत नहीं है किन्तु अलग -अलग कंपनी से Buy किया है तो यह प्रोसेस लागु होता है तो आपने जाना की Blog Name Server Change कैसे करें?

5. Blogging Software का चुनाव करें

अब आपके पास अपने ब्लॉग का नाम यानी की Domain Name और Web Hosting दोनों है अब आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट को ऑनलाइन करने के लिए Blogging Software की जरुरत है जो की आपको Download करना है सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए अपने Hosting के c-panel में जाना है जिसके लिए आपको User Name & Password की जरुरत पड़ेगी, जो की Hosting Buy करते समय आपको आपके Register Gmail पर मिलता है.

Successful Login करने के बाद Software Column में जाए और Softaculous apps installer पर क्लिक करें,और नेस्ट विंडो में कई सारे Blogging Softwate मिलेंगे जैसे WordPress, Joomla Wix, Weebly, Squarespace, आदि,जिसमे से WordPress का चुनाव करें और उसको Install करें, क्योकि Blogging की दुनिया में WordPress से अच्छा Software और कोई दूसरा नहीं है अधिकतर ब्लॉग WordPress पर ही मिलेंगे, WordPress Install कैसे करें यहाँ एक गाइड है.

>> Mobile से Blogging करने के लिए Best Application & App’s

6. WordPress Setup करें

WordPress Successfully Install होने के बाद ब्लॉग का पर्मालिंक मिल जाता है जिसपर क्लिक करते ही ब्लॉग दिखने लगेगा, जो की By Default Theme के साथ पहले से ही आता है इस Theme को आप Change कर सकते है इसके साथ ही ओर भी कई सारे Feature को Update कर सकते है यदि आप ब्लॉग की थीम को बदलना चाहते है या फिर ब्लॉग के किसी अन्य हिस्से में बदलाव करना चाहते है तो आपको WordPress के Dashboard में Login होना पड़ेगा, जिसके लिए User Name and Password की जरुरत पड़ेगी ( जो WordPress Instaal करते समय आपने बनाया है )WordPress में Successfully Login होने के बाद ( Blog की Theme Change करने के लिए ) Left Side में Appearance >> Theme click करें, जहाँ पर ढेर सारी थीम मिल जाती है जो की WordPress की तरफ से बिलकुल फ्री में मिलती है.

आप किसी भी थीम का चयन करके अपने ब्लॉग पर उस थीम को लगा सकते है यदि आपको किसी ऐसी फ्री थीम की खोज है तो आप उसके लिए ऊपर right side में search theme का एक आप्शन दिया हुआहोता है जहाँ से अप अपने मन पसंद की थीम को सर्च करके उसको ढूंड सकते हो, इसके साथ ही ऊपर कुछ बटन मिल जाते है जिनकी सहायता से आप Page Filter करके Latest, Popular and Favorit theme देख सकते है और उनको अपने ब्लॉग पर लगा सकते है इसके साथ ही अगर आपके पास Premium Theme है जो की आपने किसी अन्य वेबसाइट से खरीदी है तो उस थीम को ब्लॉग पर लगाने के लिए ऊपर Upload की Button पर क्लिक & Theme File का Selection करके थीम को अपलोड कर सकते है.

इस तरह से थीम ब्लॉग पर Successfully Upload हो जाती है चुकी थीम बहार से है तो इसमें कुछ बदलाव करने पड़ते है जिसके लिए Appearance >> Customize क्लिक करके थीम के जिस भी सेक्शन को एडिट या कस्टमाइज करना चाहते है बहुत ही सरलता पूर्वक एक ही क्लिक में सारा काम कर सकते है जैसे Blog का Favicon Upload करना, ब्लॉग Logo Upload करना, Menu Create करना, Footer Section Customize करना आदि, इसके साथ ही और भी कई सारे महत्वपूर्ण काम आप कर सकते है यानी की आप यहाँ से थीम के एक-एक हिस्से में बदलाव कर सकते है और अपने मन मुताबित Blog Theme बना सकते है इसके साथ ही यदि आप lightweight theme का चयन करते है तो आपके थीम लिए बहुत ही अच्छी बात है क्योकि lightweight बहुत ही जल्दी लोड होती है

7. Plugin Install करें

WordPress Setup में थीम Setup करने के बाद दूसरा जो सबसे जरुरी काम है Plugin का, जिनको आप एक तरह का App समझ सकते हो जैसे यदि आप किसी एक Particular aria में Change करना चाहते है तो उसके लिए आप Plugin का इस्तेमाल कर सकते है जो की बस उसी क्षेत्र में काम करेगी जिसमे आप चाहते हो, जिसके लिए आपको Blog Theme के अन्दर जाकर छेड़ छाड़ करने की जरुरत नहीं है क्योकि यदि अप ऐसा करने की कोशिस भी करते है तो आपके लिए ब्लॉग के लिए काफी नुकसानदायक सावित हो सकता है यदि यूजर थीम में कुछ अलग से जोड़ना चाहता है तो इसके लिए WordPress ने Plugin को बनाया है.

Plugin Install करने के लिए WP के Dashboard में Login हो जाए और Left Side में Plugins>>add new पर क्लिक करें, जहाँ से आप हर एक वर्डप्रेस की Plugin को Install कर सकते है नीचे कुछ Plugin के नाम दिए जा रहे है इनका इस्तेमाल WordPress में काफी ज्यादा किया जाता है जिनका योगदान WordPress के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है.

  • Yoast SEO
  • Updrafts Plus Backup
  • Litespeed catch plugin
  • Simple author box
  • Wp form
  • all in one SEO
  • Constant contact
  • wp-rocket (premium plugin)
  • One signal
  • SEMRush
  • Rank math SEO
  • Table of contents
  • Elementor

>> Yoast SEO Plugin Setup कैसे करे?

Advertisements

8. Search Engine Optimize करें

ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ करना बहुत जरुरी है क्योकि जब तक ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आता है तब तक आप ब्लॉग से पैसे नहीं Earn कर सकते हो सर्च इंजन को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए On Page SEO की जरुरत पड़ती है इस प्रकिया यानी की On page SEO में वेबसाइट को कुछ इस प्रकार से Optimize किया जाता है जो की सर्च इंजन को अनुकूल करें और ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक आये,चुकी हमब्लॉग का On Page SEO कर रहे है तो इसके लिए WordPress Website Optimization प्रकिया को पूर्ण करने के लिए Yoast SEO Plugin को Install करना पड़ेगा.

Yoast SEO Plugin Install करने के लिए WordPress Dashboard में Login करके Plugin>> add New पर क्लिक करें, और फिर सर्च बॉक्स में Yoast SEO Search करें,Plugin कर क्लिक करके Install करे और Plugin को Activate करें, आप Yoast SEO Plugin का Premium Version भी इस्तेमाल कर सकते है फिलहाल फ्री वर्शन में भी काफी कुछ मिल जाता है ब्लॉग वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए.

9. Post लिखें

अब ब्लॉग पूरी तरह से बन के तैयार है आप यहां से आर्टिकल जिसको पोस्ट भी कहते है लिख सकते है और उनको पब्लिश कर सकते है ब्लॉग पर First Blog post लिखने से पहले ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखते है इसकी जरूरी जानकारी आपके पास होनी चाहिए पहला ब्लॉग पोस्ट लिखते समय किन बातों का ध्यान देना जरूरी है और किन बातों को ध्यान में रखकर पोस्ट लिखा जाता है ब्लॉग पोस्ट लिखावट की महत्वपूर्ण जानकारी निम्नलिखित दी गई है.

  1. 4 से 5 लाइन का एक पैराग्राफ बनाए.
  2. पोस्ट में एक इमेज जरूर डाले.
  3. वीडियो भी डाल सकते है ( यदि आपके पास है तो नही तो जरूरत नहीं है)
  4. Heading की सही जानकारी होना चाहिए.
  5. पोस्ट में Subheading का भी उपयोग करें.
  6. कोशिश करे की ब्लॉग पोस्ट 1000 Word से ऊपर का हो.
  7. ब्लॉग पोस्ट के कीवर्ड का इस्तेमाल जरूर करें.
  8. Keyword Stuffing से बचे.
  9. Low Compitition keyword पर ब्लॉग पोस्ट लिखे.
  10. ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल की गई इमेज, वीडियो में alt tag का उपयोग जरूर करें.
  11. पोस्ट में Meta Descriptions add करें
  12. ब्लॉग पोस्ट का SEO friendly slug setup करें
  13. ब्लॉग में कॉपीराइट छवि का उपयोग न करें.0
  14. copy past material से बचे.

एक ब्लॉग पोस्ट को seo फ्रेंडली बनाने के लिए उपरोक्त बताई गई रणनीति पोस्ट को रैंक करने में काफी ज्यादा मदत करती है शुरुआती समय में 1000 शब्द का ब्लॉग पोस्ट लिखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन यदि आप लगातार अपडेट रहते है तो कुछ समय के बाद यह बहुत ही छोटा लगने लगता है इसके साथ ही सबसे जरूरी है कि आप लो कंपीटीशन कीवर्ड पर काम करें तो आप काम समय में सर्च इंजिन पर अपने ब्लॉग को चमका सकते है Post लिखने के लिए WordPress के डैशबोर्ड में User Name & Password डालकर लॉगिन हो जाना है फिर Dashboard के left side में Post>>add new पर क्लिक करके ब्लॉग पर नया पोस्ट लिख सकते है.

POST लिखने के लिए पोस्ट डैशबोर्ड ऊपर चित्र के अनुसार मिलेगा जहाँ पर आपको सबसे पहले अपने पोस्ट की हैडिंग को डालना है और ठीक उसके नीचे के एरिये में आपको पोस्ट का पैराग्राफ डालना है यदि आप अपने पोस्ट में Block Change करना चाहते है यानी की पोस्ट में Image, Custom HTML, List, Heading, Paragraph, etc को ऐड करना चाहते है तो + वाले आइकॉन पर क्लिक करके कर सकते है और ठीक उसके ऊपर में Heading का Score दिखायेगा, जिससे पता चलता है की Post के लिए दी गई Heading कितनी ज्यादा Seo Friendly है.

10. Post Share करें

शुरूआती समय में ब्लॉग पोस्ट को शेयर करना बहुत ही ज्यादा जरुरी है क्योकि आपका ब्लॉग नया है और आपके ब्लॉग के बारे में कोई नहीं जनता है और न ही आप अपने ब्लॉग का इतनी जल्दी On Page SEO कर पाएंगे, इस लिए ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए Social Media जैसे प्लेटफार्म पर अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करना चाहिए जिससे ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ने लगे, इसके साथ ही ब्लॉग के नाम से ही Social Media Platform अकाउंट क्रिएट करें.

11. Blog का Page बनाये

यदि आप बोग से पैसे कमाना चाहते है तो ब्लॉग पेज क्रिएट करना काफी जरुरी है जिसमे सबसे जज्यादा महत्वपूर्ण है About us, Contact us & Privacy Policy यह तीन पेज urgent है Blog Monetization के लिए, यदि आप बिना इन पेज को ब्लॉग को Monetization के लिए भेज दिया तो ऐसे में आपका Blog Monetizatin Request Reject कर दिया जाएगा, About us page कैसे बनाये यहाँ एक गाइड है पढ़े.

12. Blogging Sitemap Submit करें

ब्लॉग बनाने के बाद आपको अपने ब्लॉग का Sitemap Submit करना है Sitemap submit करने के लिए आप अपने गूगल सर्च कंसोल में जाए, इसके बाद आपको सर्च कंसोल के डैशबोर्ड के बाई ओर कई सारे मेनू के विकप्ल होंगे जिनमे से एक Sitemap का विकल्प होगा आपको Sitemap के विकल्प पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे वह आपसे Add a new sitemap सबमिट करने के लिए मेसेज दिखेगा और ठीक उसके निचे आपको अपने ब्लॉग sitemap सबमिट करना होगा,sitemap सबमिट करने के लिए आपको अपने ब्लॉग का URL के साथ sitemap_index_xml टाइप करना है कुछ इस तरह से ( https://your blogURL.com/sitemp_index_xml) कुछ इस तरह से आपको टाइप करना है आप उपरोक्त चित्र में भी देख सकते है फिर उसके बाद Submit की बटन पर क्लिक करने, इस तरह से आपका sitemap submit हो जाता है.

13. Blogging Post लिखना शुरू करें

अब आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखना शुरू करें आपको अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट रोजाना पब्लिश करना है यदि आप ज्यादा व्यस्त है तो दो दिन भी अपने ब्लॉग के लिए ले सकते है जिसमे आप एक ब्लॉग पोस्ट जरुर लिखे.

14. Multi Topic Blog न बनाए

आप जब भी अपना एक नया ब्लॉग शुरू करे तो आपके दिमाक में अपने ब्लॉग के लिए एक ही केटेगरी होनी चाहिए, जिस केटेगरी के बारे में आपको लगता है की इस केटेगरी में मुझे काफी अच्छी जानकारी है तो आप उसी ब्लॉग केटेगरी पर अपना ब्लॉग शुरू करें, किसी अन्य पोपुलर ब्लॉगर को देखकर आप अपने ब्लॉग की केटेगरी को न चुने.

और Multi Topic Blog तो बिलकुल ही न बनाये यदि आप ऐसा करते है और आपको लगता है की Multi topic blog बनाना चाहिए तो आपकी बहुत बड़ी गलती है आपका ब्लॉग ज्यादा लम्बे समय तक चलने वाला नहीं है क्योकि उसमे न ही आपको फायदा होने वाला है और न ही आपके ब्लॉग को तो किसी एक टॉपिक पर ही अपना ब्लॉग शुरू करें जिसमे आपको लगता है की मैं इस केटेगरी के टॉपिक में अच्छा करूँगा.

15. लम्बा पोस्ट लिखने की कोशिश करें

जब भी आप कोई भी आर्टिकल लिखे उस आर्टिकल को पूरा लिखे आधी अभुरी जानकारी आप अपने ब्लॉग पोस्ट में बिलकुल न दे ऐसा करने से आपके ब्लॉग का पोस्ट सर्च रिजल्ट के टॉप लिस्ट में नहीं आ पायेगा, शुरूआती समय को आपको थोडा मुश्किल हो सकता है लेकिन आप कोसिस करेंगे तो आप जरुर कर पाएंगे और कम से कम 500-600 शब्द का आर्टिकल लिखने की कोशिश करें इससे आप के ब्लॉग के लिए Adsense Approval मिलने के चांस बढ़ जाते है.

16. Quality Content Publish करें

हर एक ब्लॉगर को ये तो जरुर पता होगा की Content is King, यह जानते हुए भी कंटेंट राजा फिर भी वह गलतिया करते है कुछ भी आर्टिकल अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते है उनको विएवेर्स से कुछ लेना देना नहीं होता है की उनको आपके द्वारा लिखा गया लेख अच्छा लग रहा है की नहीं और लिखते जाते है कुछ भी, ऐसा नहीं है की आप आर्टिकल न लिखे आप लिखे.

आप लिखे किन्तु आपके द्वारा लिखा गया कंटेंट unique होना चाहिए काफी से भी या किसी ब्लॉग से कॉपी मटेरियल नहीं होना चाहिए बिलकुल फ्रेस और यूनिक आपका कंटेंट होना चाहिए, और उसके साथ ही साथ आप आर्टिकल पूर्ण आर्टिकल होना चाहिए और उनकी Length जयादा होनी चाहिए कम से कम 2,000 word का आपका आर्टिकल होना चाहिए तब जानकर आपका आर्टिकल टॉप 10 की लिस्ट में सामिल हो सकता है.

एक बात का आपको विशेष ध्यान देना है की आर्टिकल की लेंग्थ बढ़ने के चक्कर में आपको कुछ भी बेकार सी बाते नहीं लिखनी है अपने आर्टिकल में यूनिक कंटेंट ही आपो लिखना है.

17. अपने टाइटल को आकर्षक बनाये

ब्लॉग पोस्ट की जो टाइटल होती है उसको आकर्षक बनाना बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है जो की आपके ब्लॉग पृष्ठ की CTR और User engagement बढ़ने में काफी मदत करती है इसके साथ ही साथ आकर्षक टाइटल On Page SEO का भी काम करती है जब भी कोई यूजर सर्च इंजन पर किसी भी टॉपिक पर सर्च करता है तो उसको ढेर सारे रिजल्ट मिलते है यदि उन्ही सर्च रिजल्ट में से आपके ब्लॉग का भी URL आ जाता है तो आपके URL पर यूजर जरुर क्लिक करेगा क्योकि वह आपकी Catchy Title की तरफ Attractive हो जाता है attractive title बनाना बहुत ही आसान है आपके टाइटल में कुछ इस तरह की खूबिया होनी चाहिए जिससे टाइटल आकर्षक बनती है.

1.अपनी टाइटल की लम्बाई 55 अक्षर तक ही होनी चाहिए,

2. टाइटल में कीवर्ड का होना बहुत जरुरी होता है 3. आपकी टाइटल में Alphabet के साथ-साथ नंबर भी होना चाहिए , 4. कब , क्यों, किन्तु. परन्तु जैसे शब्दों का अपने टाइटल में उपयोग करें.

18. अपने ब्लॉग पोस्ट में इमेज&विडियो का उपयोग करें

seo की दृष्टी से यह बहुत जरुरी आपको अपने ब्लॉग अपने ब्लॉग पोस्ट में कम असे कम एक इमेज और एक विडियो को जरुर ऐड करना चाहिए यदि आपके पास विडियो नहीं है तो आप अपने पोस्ट में इमेज को भी ऐड कर सकते है आपको यह जानकर आचम्भव होगा की एक इमेज 1000 शब्दों के बराबर होता है इमेज का दूसरा फायदा यह भी है आपके पोस्ट पर Audience impression काफी अच्छा जाता है क्योकि आप क्या समझाना चाहते है उसकी आधी जानकारी इमेज भी बया करते है जैसा की आपने किसी Tutorials के बारे में ब्लॉग पोस्ट लिखा है तो आप उसका Screenshot लेकर ऑडियंस को समझा सकते है.

पोस्ट का Permalink SEO Friendly ही रखे, अधिकतर ब्लॉगर (Beginner) पोस्ट के पर्मालिंक की गलती करते है आपकी तो टाइटल है वहीं आप अपना पर्मालिंक भी रखे कुछ अलग से उसमे ऐड न करें जब तब आपका Permalink Structure SEO Friendly नहीं बनता तब तक आपका पोस्ट सर्च रिजल्ट में नहीं आता है seo के लिए पोस्ट का पर्मालिंक बहुत ही मायने रखता है. एक seo friendly permalink में कुछ तरह की खासियत होनी चाहिए है.

  • एक्स्ट्रा शब्द न जोड़े
  • पर्मालिंक ज्यादा लम्बा न करें
  • हिंदी शब्द का उपयोग पर्मालिंक में न करें
  • Permalink में Target Keyword का होना जरुरी है

20. Paragraph का उपयोग करें

आप जो भी कंटेंट लिखे उसमे पैराग्राफ जरुर होना चाहिए बहुत से लोग गलती करते है अपने ब्लॉग पोस्ट में पैराग्राफ का उपयोग नहीं करते है कुछ लोग करते भी है तो उनका पैराग्राफ बहुत ही ज्यादा बड़ा होता है आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में ज्यादा बड़े-बड़े पैराग्राफ का उपयोग नहीं करना है आपका पैराग्राफ मीडियम लाइन का हो सकता है जैसे की दो से तीन लाइन का पैराग्राफ,

21. Meta Description Optimize करें

एक ब्लॉग पृष्ठ का जो भी निष्कर्ष निकलता है उसको Meta Description कहते है मेटा डिस्क्रिप्शन में अपने ब्लॉग पोस्ट का एक संक्षिप्त विवरण देना होता है जिससे सर्च इंजन को आपके ब्लॉग पोस्ट के बारे में सही और सटीक जानकारी मिल सके इसलिए मेटा डिस्क्रिप्शन को ऑप्टिमाइज़ करना बहुत जरुरी है मेटा डिस्क्रिप्शन में अपना Main Keyword जरुर डाले, Meta Description में Main Keyword का उपयोग एक से दो बार ही होना चाहिए यदि आप अपने कीवर्ड का उपयोग दो से अधिक बार करते है तो उसको कीवर्ड स्टफिंग के नाम से जाना जायेगा, जिसको सर्च रिजल्ट बिलकुल पसंद नहीं करता है.

22. Keyword Stuffing न करें

जो beginners होते है वह यह गलती बार बार करते है उनको लगता है की अपने मैन कीवर्ड को बार-बार लिखने से गूगल पर पोस्ट रैंक होता है तो उन लोगो की यह ग़लतफहमी है ऐसा करने से Keywords Stuffing होती है जिसके कारण गूगल एक एक नेगेटिव मेसेज जाता है और आपके पोस्ट की रैंकिंग धीरे धीरे डाउन होने लगती है और दूसरी बात यह की यह Spam भी है.

23. Image Optimize करें

आपके द्वारा जो भी इमेज का उपयोग ब्लॉग पोस्ट में किया जाता है उस इमेज को ऑप्टिमाइज़ जरुर करें, क्योकि आपके ब्लॉग पोस्ट में कितने इमेज का उपयोग किया गया है यह सिर्फ आपको मालूम है ऐसा इस लिए क्योकि Google image को पढ़ नहीं पाता है गूगल को बताने के लिए की मैंने अपने पोस्ट में इमेज का इस्तेमाल किया है उसके लिए आप ALT Tag का उपयोग कर सकते है इसके साथ ही आप उपयोग किये गए इमेज की साइज़ में भी परिवर्तन कर सकते है आपको पोस्ट के हिसाब से जितनी इमेज की लेंग्थ होनी चाहिए आप उसको कर सकते है.

24. अपने ब्लॉग पोस्ट का SEO करें

आपने जो भी पोस्ट लिखा है उसका seo जरुर करें जिससे आपका पोस्ट गूगल के सर्च इंजन में रैंक हो सकें पोस्ट को Google के Top 10 की List में ऐड करने के लिए आप On Page SEO और Off Page SEO दोनों का ही इस्तेमाल कर सकते है.

Backlink ब्लॉग के लिए और ब्लॉग पोस्ट के लिए दोनों के लिए ही बहुत ही जरुरी होती है आपको अपने ब्लॉग के लिए Backlink जरुर बनानी चाहिए जिससे आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल पर रैंक कर सके, क्योकि SEO का 70% काम Backlink ही निपटाती है इस लिए अपने ब्लॉग के लिए और ब्लॉग पोस्ट के लिए High से High Quality Backlink बनाये जिससे आपके ब्लॉग की ट्रैफिक में बदलाव है अगर वाही आप Low Quality की बैकलिंक बनाते है अपने ब्लॉग के लिए तो आपको किसी भी तरह का फायदा नहीं होने वाला है साथ ही आपको बोनस के रूप में नुक्सान ही होने वाला है.

26. Content Promote करें

यदि आप नए है तो आपके लिए यह काम बहुत जरुरी है क्योकि नए ब्लॉगर अक्सर यह गलती करते है उनका फोकास बस कंटेंट राइटिंग पर ही रहता है उनके कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ अपना ब्लॉग प्रोमोट करने का भी ध्यान देना चाहिए ऐसा इस लिए क्योकि शुरूआती समय में आपको कोई नहीं जनता है इस लिए आपके लिए बेहतर होगा की आपके अपने ब्लॉग पोस्ट को अन्य किसी प्लेटफार्म या सोशल मिडिया के जरिये प्रोमोट करे जैसे , Facebook Twitter, Whatsapp

27. Professional Blog बनाये

अगर आप ब्लॉग्गिंग को लेकर Serious है तो आपको अपने ब्लॉग को एक Professional Looks देना चाहिए, मेरा कहने का मतवब यह है की आपको अपना ब्लॉग WordPress पर शुरू करना चाहिए यदि आप Effort कर पाते है तो क्योकि आपके ब्लॉग का लुक भी लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करता है वर्डप्रेस पर ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको कुछ पैसो की जरुरत पड़ सकती है जैसे की अपने ब्लॉग के लिए Hosting खरीदना, Domain Name खरीदना, Theme खरीदना, एक ब्लॉग को प्रोफेशनल लुक देने के लिए इन तीनो का होना बहुत जरुरी है.

28. Blog के लिए अच्छी थीम का चयन करें

थीम भी ब्लॉग वेबसाइट के लिए बहुत ही मायने रखती है यदि आप अपने ब्लॉग के लिए थीम Buy करना चाहते है तो अच्छी Lightweight Theme का ही चयन करें प्रीमियम थीम का कॉस्ट थोडा हाई हो सकता है लेकिन यदि आप एफर्ट कर पाते है तो आपको कई सारी अच्छी थीम इंटरनेट पर मिल जाती है Best Theme Buy करने के लिए आप Themeforest Website पर जा सकते है.

29. Lightweight Theme का चयन करें

ब्लॉग के लिए एक अच्छी थीम का होना बहुत जरुरी है इस लिए आप जब भी कोई भी थीम ख़रीदे तो पूरी तरह से Research करने के बाद ही थीम ख़रीदे, ब्लॉग के लिए Lightweight Theme का होना जरुरी है जिससे आपका ब्लॉग कम से कम समय में खुल सके यानी की Loading Speed उस थीम की अच्छी जिससे आपके ब्लॉग को ओपन होने में ज्यादा समय न लगे, यदि आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी Fast Loading Theme की तलास है तो कुछ थीम का नाम मैं नीचे दे दूंगा जो की Lightweigth Theme है जो की Fast Load होती है.

  • News Paper : WebpageTest Fully Loaded Time: 2.610 seconds ( भारत में अत्यधिक उपयोग होने वाली थीम )
  • Zakara : WebpageTest Fully Loaded Time: 2.403 seconds
  • Divi Theme : WebpageTest Load Time: 2.214 seconds
  • MagXP : WebpageTest Fully Loaded Time: 1.834 seconds
  • Best : WebpageTest Fully Loaded Time: 1.810 seconds
  • SociallyViral : WebpageTest Fully Loaded Time: 1.330 seconds

30. ब्लॉग की Loading Speed Check करें

आप अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड जाँच सकते है जिससे आपको अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड के बारे में सही सही जानकारी मिल जाएगी जिससे आप अपने ब्लॉग की Loading Speed Improve कर सके, ब्लॉग की Actual Loading Speed पता करने के लिए ऐसी बहुत ही वेबसाइट और प्लगइन है जिनके जरिये आप अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड जाँच सकते है यदि आपका ब्लॉग लोड होने में काफी समय लेता है तो आपके ब्लॉग पर ज्यदा इम्प्रैशन नहीं आ पायेगा, क्योकि लोग ब्लॉग ओपन होने का ज्यादा इन्तेजार नहीं कर सकते है अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड जांचने के लिए यहाँ पर क्लिक करें — Click Here

31. Catch Plugin का उपयोग करें

ब्लॉग की Loading बढानें के लिए आप Catch Plugin का उपयोग कर सकते है जितने भी Catch Plugin होते है वह आपके ब्लॉग की Loading Speed Fast करते है साथ ही आपके ब्लॉग के Catch को Remove करने में काफी ज्यादा Helpful सावित होते है ब्लॉग वेबसाइट यानी वर्डप्रेस के लिए आप WP Total Catch का उपयोग कर सकते है इनका Free Alternative है WP Super Catch Plugin

32. CDN का उपयोग करें

CDN का उपयोग ब्लॉग के performance को बेहतर बनाने के लिए उपयोग किया जाता है इसका उपयोग करने से यह आपके ब्लॉग पर उपस्थित सारे CATCH को अपने Server पर स्टोर कर लेता है और फिर यूजर को उनके सबसे करीबी सर्वर के साथ उनको जोड़ता है जिससे ब्लॉग काफी तेज लोड होता है ऐसी बहुत सारी कंपनी है जो की CDN की सर्विस देती है आप अधिक जानकारी के लिए आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते है वैसे सबसे पोपुलर CDN Company Cloudflare है आप CDN के लिए इसकी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है.

33. Keyword Research करें

Keyword Research SEO का एक अहम् हिस्सा है किसी भी टॉपिक पर पोस्ट लिखने से पहले उस टॉपिक के बारे में कीवर्ड रिसर्च करना बहुत जरुरी है यदि आप आपने पोस्ट को सर्च इंजन में बेहतर रैंक दिलाना चाहते है तो आपको अपने पोस्ट के लिए कीवर्ड रिसर्च करना बहुत जरुरी है जिससे आपके द्वारा लिखा गया पोस्ट SEO Friendly बन सके, कीवर्ड रिसर्च करने के लिए ऐसे बहुत से फ्री टूल्स है जिनकी मदत से आप फ्री में अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते है कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप Google Keyword Planer या Neel Patel का Ubersuggest का उपयोग कर सकते है.

34. ब्लॉग का Database Optimize करें

ऐसा बहुत बार होता है Database की वजह से फ़ास्ट लोड नहीं होता है और शेयर होस्टिंग में तो यह बात कॉमन है और Database transient होने का दूसरा कारण यह है की आपके ब्लॉग पर Spam Comment, Post Revision, transient options ये सारी चीजे आपके ब्लॉग के Database में स्टोर जमा करती है जिससे ब्लॉग की स्पीड कम हो जाती है इसलिए Database optimize करना बहुत जरुरी है.

35. Long Tail Keyword का उपयोग करें

नए ब्लॉगर को लॉन्ग टेल कीवर्ड का ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि लॉन्ग टेल कीवर्ड का रैंक करना बहुत ही आसन रहता है ऐसा इसलिए क्योकि लम्बी पूंछ वाले कीवर्ड का उपयोग बहुत ही कम लोग करते है इस लिए Long Tail Keyword में बहुत ही Low Competition रहता है जो की आपको सर्च इंजन में अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए यह लॉन्ग टेल कीवर्ड बहुत ही उपयोगी सावित होते है.

36. Blog से ख़राब लिंक को हटाये

ब्लॉग पर Bad Link का होना seo के लिए Negative Signal का काम करता है यह आपके ब्लॉग की रैंकिंग को डाउन करती है यह ब्लॉग वेबसाइट के लिए काफी हानिकारक होते है.इसलिए आप अपने ब्लॉग वेबसाइट से Bad Link को Remove कर दे, आपके ब्लॉग पर कैसे कैसे लिंक है यह जानने के लिए आप Ahref, SEMrush का उपयोग कर सकते हो और देख सकते हो की आपको ब्लॉग पर कैसे लिंक है और कैसे हटाने है.

37. SSL Certificate (HTTPS) Install करें

यह मायने नहीं रखता है की ब्लॉग का URL कितना Short है या कितना Long है मायने यह रखता ही की ब्लॉग का URL Secure है की नहीं, URL ecure का मतलब URL पर लॉक का निशान है की नहीं, जब तक आपके ब्लॉग के आगे HTTP है तब तक ब्लॉग सिक्योर नहीं है अगर वही ब्लॉग के आगे HTTPS ( Hypertext Transfer Protocol Secure ) तो वह सिक्योर है ब्लॉग के लिए SSL Certificate आप फ्री में ही ले सकते है बहुत सी ऐसी कंपनिया है जो की फ्री में ही SSL Certificate देती है और अब तो आपको Hosting Company भी SSL Certificate free of cost देती है.

38. Blog की Domain Authority बढ़ाये

DA जिसका पूरा नाम Domain Authority है जो की MOZ के द्वारा Develop किया गया है जो किसी भी ब्लॉग के 1 से 100 तक की मेट्रिक की गणना करता है जिस भी ब्लॉग या वेबसाइट की Domain Authority ज्यादा होती है वह Search Engine में Top Number पर Rank करते है (१) ब्लॉग की Domain Authorty बढ़ने के लिए आपका Domain Name काफी पुराना होना चाहिए.

(२) आपको Quality Content अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना (३) ब्लॉग के लिए High Quality की Backlink बनाये (४) Internal Linking करें (५) Bad Link Remove करें.

High Quality की बैकलिंक आपके ब्लॉग को काफी ज्यादा Boost करने में काम आती है यह ब्लॉग पर Unlimited Traffic लाती है ब्लॉग की Domain Authority बढाती है.

सर्च इंजन में आपका पोस्ट अच्छे नंबर पर रैंक होता है ब्लॉग पर विजिटर की कमी नहीं रहती है इस लिए आप हाई क्वालिटी के बैकलिंक पर ज्यादा ध्यान दे.

40. WordPress Dashboard का Strong Password रखें

Beginner यह अधिकतर गलती करते है और यही कारण है की कुछ लोगो की वर्डप्रेस साईट Hack कर ली जाती है इस लिए ब्लॉग की Security को लेकर ज्यादा लापरवाही नहीं करनी है हमेशा अपने ब्लॉग का Password Strong ही रखे, यह आपको मालूम होना चाहिए की Weak Password जल्दी Crack हो जाते है WordPress Dashboard का Password आप Mixing ही रखे, जैसे Special Character, Number, Words, Small Word & Capital Word, etc; स्ट्रोंग पासवर्ड लगाने के बाद आपको उस पासवर्ड को कही पर लिख के रख लेना है जिससे यदि आप कभी भूलते है तो आप अपने मूल पासवर्ड को देख सकें.

41. Blog को ज्यादा Design न करें

अधिकतर नए ब्लॉगर ब्लॉग की डिजाईन पर ज्यादा फोकास करते है उसको एक दुल्हन की तरह सजा देते है जो की उनको नहीं करना चाहिए, वही समय यदि आप अपने कंटेंट राइटिंग में देते है तो आपके ब्लॉग लिखने की सैली में सुधार होगा, ब्लॉग को सजाने से कुछ भी नहीं होगा, कोई भी विजिटर जब भी आपके ब्लॉग पर विजिट करता है तो उसका एक ही मकसद रहता है की वह जिस जानकारी के लिए ब्लॉग पर आया है वह सही और सटीक जानकारी आपके ब्लॉग से मिल सकें जिससे वह किसी अन्य दुसरे ब्लॉग पर न जाए.

42. Blog पृष्ठ में शेयर बटन का उपयोग करें

Blog पर Share का बटन होना जरुरी है जिससे कोई भी विजिटर जब भी आपके ब्लॉग पर विजिट करें और आपके ब्लॉग को रीड करें, यदि उसको आपके द्वारा लिखा गया ब्लॉग पोस्ट पसंद आता है तो वह आपके ब्लॉग पोस्ट को आपके ब्लॉग पृष्ठ से ही शेयर कर सकता है उसको अलग से ब्लॉग का URL कॉपी करने की जरुरत नहीं है आप Facebook, Twitter, Instagram, Telegram आदि शेयर बटन लगा सकते है.

43. Social Media पर Blog के नाम का अकाउंट बनायें

नए ब्लॉगर के लिए अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का यह अचूक उपाय है आपको Social Media पर आपके ब्लॉग का जो नाम है उसी नाम के नाम का एक अकाउंट बनाना है यदि आप फेसबुक पर अकाउंट बनाना चाहते है तो आप Facebook Page बना सकते है और उस पेज से आपके जितने भी दोस्त है अपने फेसबुक पेज पर आने के लिए आमंत्रण करना है और फिर आपको अपने फेसबुक पेज पर ब्लॉग पोस्ट का लिंक शेयर करना है इस तरह से आप अपने ब्लॉग पर शुरूआती समय में ट्रैफिक ला सकते है.

44. जरुरत की ही प्लगइन इनस्टॉल करें.

आपको अपने ब्ब्लोग के लिए जिस प्लगइन की जरुरत है अपको लगता है की यह प्लगइन ब्लॉग के लिए उपयोगी है तो उसी प्लगइन को ही इनस्टॉल करें,यदि आप अपने प्लगइन के डैशबोर्ड में जरुरत से ज्यादा प्लगइन को इंस्टोल करके रखते है तो वह प्लगइन आपके ब्लॉग की स्पीड को धीमा कर देते है ब्लॉग के लिए जो प्लगइन उपयोगी है केवल उसी प्लगइन को इनस्टॉल करें.

45. ब्लॉग के लिए सही होस्टिंग का चुनाव करें

ब्लॉग को सुचारू रूप से चलने के लिए सही होस्टिंग का होना बहुत जरुरी है अगर अपने अभी नया-नया ब्लॉग शुरू किया है तो आपको Share Hosting लेनी चाहिए क्योकि आपका ब्लॉग अभी नया है और इसके बारे में कोई नहीं जनता है इसलिए ब्लॉग पर ट्रैफिक आने के बहुत का चांस रहते है इस लिए Beginners के लिए Share Hosting बेस्ट है.

शेयर होस्टिंग आपको बहुत ही Cheap Price में मिल जाती है अगर बेस्ट होस्टिंग कम्पनी की बात करें Beginners के लिए तो उसके लिए Hostgator सबसे बेस्ट होगा,वैसे मार्किट में होस्टिंग की बहुत ही कम्पनी है आपको जो अच्छी लगे आप ले सकते है HostGator Hosting के बारे में यहाँ एक गाइड है, HostGator hosting से सस्ती होस्टिंग कैसे ख़रीदे? यदि आप किसी भी होस्टिग कंपनी की उसकी लोडिंग टाइम जानना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करे _ Click Here

46. ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाये

अपने ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली जरुर बनाये, यदि ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा क्योकि गूगल आपके ब्लॉग को Analysis करता है और अनालिसिस करने के बाद जब वह पाता है की ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है तो वह आपके ब्लॉग की रैंकिंग को डाउन कर देता है और seo के लिए भी ब्लॉग का मोबाइल फ्रेंडली होना बहुत जरुरी है एक सर्वे के अनुसार यह पाया गया है की 70% लोग इंटरनेट पर सर्च मोबाइल के द्वारा की करते है तो ऐसे में आपका ब्लॉग एक बहुत ही बड़ा ट्रैफिक खो सकता है. यदि आप जानना चाहते है की हमारा ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है की नहीं तो आप Mobile Testing Tools का उपयोग कर सकते है और देख सकते है की ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है की नहीं.

47. उचित Heading Tag का उपयोग करें

WordPress के Dashboard के Post Section में एक पोस्ट को सुचारूप से लिखने के लिए जितनी चीजो की जरुरत पड़ती है वह सारी की सारी आपको वहां पर मिल जाती है जिसमे से Heading भी एक होती है जो की एक पोस्ट को एक अच्छा रूप देने के लिए उपयोग किया जाता है वाही तक नहीं हैडिंग का On Page SEO में भी विशेष योगदान रहता है इसलिए आप जब भी कोई पोस्ट लिखे तो उसमे हैडिंग टैग का उपयोग जरुर करे जिससे Reader को भी आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट के बारे में अच्छे से समझ आये.

> Pen का अविष्कार किसने किया था?

48. अपने पोस्ट को Social Media Site पर शेयर करें

आज कल आपको अधिक से अधिक लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है और कोई भी नयी न्यूज़ आती है तो उसको लोगो के द्वारा काफी पसंद किया जाता है इसलिए आप भी जब भी कोई नया पोस्ट लिखे तो उसको सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें, ऐसा करने से आपको बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक आने वाला है ब्लॉग पर.

49. Blog Monetization के लिए Applyकरें

अब ब्लॉग पूरी तरह से बनकर तैयार है अब आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है बहुत से ऐसे तरीके है जिनको इस्तेमाल करके ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कमाया जा सकता है जिनमे से Google AdSense काफी ज्यादा प्रसिध्द है जादातर गूगल अद्सेंसे के द्वारा ही ब्लॉग वेबसाइट पैसे कमाती है इनके आलावा है और भी Ads Platform है जो की यह सुविधा देती है जिनमे है Media.Net, Propellar Ads, Infolinks आदि, अपने ब्लॉग को गूगल से Monetize करने के लिए Google.adsense पर जाए जहाँ पर Gate Started की बटन पर क्लिक करें, नेक्स्ट विंडो में कुछ ब्लॉग इनफार्मेशन फिलअप करनी पड़ती है.

जैसे ब्लॉग का URL, Email id, और भी इसके साथ बहुत कुछ, ब्लॉग को गूगल अद्सेंसे से जुड़ने की सारी प्रकिर्या पूर्ण होने के बाद, Google AdSense Team के द्वारा ब्लॉग को चेक किया जायेगा,यदि आपका ब्लॉग Google.adsense के Term & Condition को फॉलो करता है तो आपके ब्लॉग के Monetization को Google.adSense Team के द्वारा Approve कर दिया जायेगा और आपके ब्लॉग वेबसाइट पर Ads दिखाना शुरू हो जायेंगे.

50. ब्लॉग से पैसे कमाए

जब ब्लॉग का Monetization enable हो जाता है तब आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए ब्लॉग पर ट्रैफिक आना जरुरी है जब तक ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है तब तक आप ब्लॉग से पैसे कमा नहीं सकते है ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग पर ट्रैफिक आना बहुत जरुरी है आप अपने ब्लॉग पर कई तरीके से ट्रैफिक ला सकते है सोशल मीडिया, से भी आप काफी सारा ट्रैफिक ब्लॉग पर ला सकते है इसके आलावा आप ब्लॉग पर Google adsense से भी ट्रैफिक ला सकते है यह Paid Traffic है जो की कम समय में ब्लॉग पर काफी जादा ट्रैफिक ला सकते है और ब्लॉग से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है इससे आपके गूगल अद्सेंस खाते पर किसी भी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा, यदि आपके पास पैसे है तो आप अपने ब्लॉग पोस्ट का ads लगाकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते है.

Blogging से जुड़े सवाल

ऐसे बहुत से सवाल है जो की ब्लॉगर के मन में ब्लॉग्गिंग को लेकर आते है ब्लॉग्गिंग से जुड़े कुछ सवालों का जवाब नीचे दिया जा रहा है जो की ब्लॉग्गिंग के बारे में अक्सर पूछा जाता है.

ब्लॉग की शुरुआत कैसे करें?

ब्लॉग की शुरुआत करने से पहले आपके पास ब्लॉग से जुडी निम्नलिखित सामग्री होनी चाहिए.

  • ब्लॉग का टॉपिक
  • ब्लॉग का नाम
  • ब्लॉग के होस्टिंग
  • ब्लॉग वर्डप्रेस सेटअप करें
  • ब्लॉग प्रोमोट करें

ब्लॉग्गिंग बिज़नस क्या है?

ब्लॉग्गिंग बिज़नस एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन बिज़नस है जिसमे देश दुनिया में हो रही है नयी तकनिकी गतविधियों, न्यूज़, नॉलेज इनफार्मेशन, टुटोरिअल, हेल्थ, आदि से जुडी जानकारियों को शेयर किया जाता है जब ब्लॉग ब्लॉग पर विजिट करते है और ब्लॉग पर लगे Ads पर क्लिक करते है तो इस क्लिक से जितनी भी ads CPC होती है यह ब्लॉग के Admin को मिलती है इस प्रकार से Blogging Business से पैसे कमाया जाता है.

क्या आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते है?

ब्लॉग्गिंग कैसे करें यह जानने से पहले आपके अन्दर ब्लॉग्गिंग को सिखाने की चाह होनी चाहिए, यदि आप ब्लॉग्गिंग पैसे के कारण करना चाहते है और आपको लगता है की ब्लॉग्गिंग करके काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है तो आप ब्लॉग्गिंग न करें, क्योकि ब्लॉग्गिंग में पैसे तो है लेकिन आपको पैसो से पहले आपके अन्दर धैर्य की आवश्कता है जिसकी ब्लॉग्गिंग में काफी जरुरत है.

ब्लॉग से पैसे कैसे मिलता है?

ब्लॉग से पैसे कमाने के काफी रास्ते है जिनमे से Google Adsense ( ब्लॉग पर google ads के द्वारा ) काफी ज्यादा Famous है अधिकतर ब्लॉग की एअर्निंग google adsense के द्वारा ही होती है.

नए ब्लॉग की शुरुआत कैसे करें?

ब्लॉग की शुरुआत करने के लिए दो चीजों की काफी ज्यादा जरूरत होती है पहला domain name (ब्लॉग का नाम) और दूसरा Hosting (blog charger ) इन दोनों चीजों की जरूरत एक नए ब्लॉग को शुरू करने के लिए सबसे पहले पड़ती है.

फ्री ब्लॉग कैसे बनाए?

फ्री ब्लॉग के लिए Blogspot, blogger platform काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म है एक फ्री ब्लॉग बनाने के लिए www.blogspot.com पर जाए और वहां पर अपने जीमेल से साइन अप करके अकाउंट बनाए और फिर ब्लॉग बनाए, फ्री ब्लॉग की शुरुआत के लिए यह गाइड पढ़े, फ्री ब्लॉग कैसे बनाए?

ब्लॉग से कितने दिनों में पैसे कमाया जा सकता है?

इस सवाल का जवाब आपके पास ही है क्योंकि यह आपके मेहनत के ऊपर निर्भर करता है की आप कितने दिनों में अपने नए ब्लॉग से पैसे कमाना शुरू कर देते है आप अपने ब्लॉग को जितना समय देंगे उतनी ही जल्दी आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाना शुरू कर देंगे.

इसे👇 भी पढ़ें

छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुआ है, तो इसे शेयर करना न भूलें

आज आपने क्या सीखा

आपको यह लेख Successful Blogger Kaise Baneआपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बनें? हिंदी में दी है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई ग़लत रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved