Google AdSense Me Tax Information Submit कैसे करें?

by Hindraj Kumar
0 comment

Google AdSense में Tax Information Submit कैसे करें? पोस्ट पढ़ रहे है तो आप जरुर YouTuber या Blogger होंगे और आपका YouTube Channel या Blog Monetize जरुर होगा तभी आप इस पोस्ट को पढने के लिए यहाँ आये है.

आपको मालूम होगा की AdSense का नया Update सामने निकल कर आया है जिसमे साफ़ साफ़ बताया गया है की आपको अब अपने Blog या YouTube Channel से जो भी Earning हो रही है.

उसका जितना Tax बनता आपको Pay करना पड़ेगा तो यह एक तरह का सिरदर्द है यानी की सारी मेहनत करे हम और उसके बाद जो भी कमाई हो उसमे टैक्स भी भरे,

अगर आप एक YouTuber है या Blogger है तो कितना मुश्किल होता है अपने YouTube Channel या Blog को Monetize करना काफी जादा मसक्कत के बाद मोनेटाइज होता है.

और अब उसके बाद टैक्स भी भरे ऐसे में ब्लॉगर के लिए या youtuber के लिए चिंतन का विषय है लेकिन अब करना भी क्या होगा खुद AdSense का यह Update है तो हमको TAX Pay करना ही होगा.

जैसा की मैं भी हूँ जो की एक AdSense Publisher हूँ और मेरे जैसे ही आप भी होंगे तो मैंने सोचा ये बहुत ही जरुरी टॉपिक है इसके बारे में सबको मालूम होना चाहिए,

तो मैंने सोचा क्यों नही आप लोगो के साथ ये जानकारी झासा की जाए तो आज के इस आर्टिकल में हम जायेंगे की AdSense में Tax Info कैसे Fill कर सकते है How to Submit Tax Information in Google AdSense in Hindi?

Google AdSense क्या है?

Google AdSense एक तरह का Program है जो की Google के द्वारा चलाया गया है जिसका स्वामित्व गूगल खुद है इसके द्वारा जितने भी बिज़नस होते है उनको ऑनलाइन Promote करने में Google काफी जादा Help करता है.

जितनी भी गूगल पर वेबसाइट और ब्लॉग Run करते है और उन वेबसाइट पर जितने भी Ads आते है वह सारे के सारे Google AdSense के ही Ads होते है आप इसको Google के द्वारा Promote किये जाने वाले Ads भी बोल सकते है.

क्योकि जितने भी New Business होते है उनके प्रचार के लिए Ads.Google.com बहुत ही बढ़िया तरीका है जिसका इस्तेमाल करके हर एक बिज़नस मैन अपने बिज़नस को ऑनलाइन प्रमोट कर सकता है.

और वाही जितने भी AdSense Publisher होते है चाहे वह YouTuber हो या फिर ब्लॉगर हो उनके YouTube Channel या Website पर जो भी Google के Ads आते है चुकी गूगल अपने एड्स को दूसरो के ब्लॉग वेबसाइट पर डालता है.

तो उसको वह AdSense Publisher को 100% में से 68% Pay करता है बाकि 32% वह खुद अपने पास रख लेता है लेकिन YouTube में उससे भी कम Google Pay करता है.

लेकिन अब उन्ही पैसो में Google AdSense जो की United State है अब हर Google AdSense Publisher से Tax की वसूली करेगा उसका रूल है यदि कोई Publisher Tax नहीं चुकता है.

तो उसके AdSense Account से Default रूप से 24% की कटोती कर लेगा किन्तु अगर आप स्वं से Tax Detail’s Submit करते है तो आपको केवल 15% टैक्स ही देना पड़ेगा.

उपरोक्त सारी प्रकिर्या YouTuber के साथ की जाएगी लेकिन अगर आप YouTuber नहीं हो यानि की Blogger हो तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्योकि आपको किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ेगा.

यानी की ब्लॉगर को 0% टैक्स चुकाना होगा, और यह जो 15 % का टैक्स YouTuber से वसूल रहा है इसके पीछे कारण है Google के announcement के अनुसार (Chapter 3 of the U.S. Internal Revenue Code) के तहत अब अमेरिका के बाहर (outside of United States) भी YouTube creators से कर वसूलेगा, और इसके लिए उसने by default 24% to 30% tax set किया है.

Google AdSense कितना टैक्स लेता है?

पहले की बात करें तो Google AdSense अपने Publisher पर किसी भी तरह का Tax नहीं Add किया था लेकिन March 2021 से जितने भी Google Adsense Publisher है उनकी आय का कुछ % का हिस्सा अब टैक्स के लिए जायेगा.

बता दे की जितने भी Blogger है है उनको किसी भी तरह का TAX Pay करने की जरुरत नहीं पड़ेगी ये सारा का सारा मसला YouYuber के ऊपर होने वाला है.

यदि कोई YouTuber Adsense Publisher Tax Pay नहीं करता है तो by default YouTuber की Earning से Cut जायेंगे, और आपको एक Message के द्वारा सूचित किया जायेगा की आपका यह पैसा Tax के रूप में Cut किया गया है.

वाही अगर आप अपने आय की कुल Tax Detail को Submit करते है तो आपकी आय का 15% Tax आपको PAY करना होता होता है तो आप समझ गए होंगे की Google AdSense अपने Publisher से कितने % तक Tax की वसूली करता है.

तो फिलहाल जानते है AdSense Tax Info कैसे भरें? How to Fill AdSense Tax Form in Hindi?

Google AdSense में Tax Information Submit कैसे करें पूरी जानकारी हिन्दी में

google adsense tax info kaise bhare
गूगल अद्सेंस फॉर्म

अगर आप YouTuber है और आपको Google AdSense की तरफ से Tax Pay करने का Notice मिला है तो आपको Google AdSense में Tax Form कैसे को भरें?

इसकी जानकारी नहीं तो आपको गूगल अद्सेंसे टैक्स फॉर्म कैसे भरे इसकी पूरी जानकारी निम्नलिखित दी गयी है जैसे की अगर अप AdSense Publisher है तो आपको मालूम होगा,

की जब 100$ हो जाते है तब आप अपने पैसो को निकाल सकते है जो की आपके बैंक अकाउंट में 21th से 26th तारीख के बिच आपके अकाउंट में Send कर दी जाती है.

तो आईये फिलहाल समझ लेते है की AdSense Tax Info Form Kaise Fill Kare in Hindi? इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें.

1.Google AdSense में Login करें

सबसे पहले आपको अपने Google AdSense के Account में Login कर लेना है आप अपने AdSense के अकाउंट में अपने Gmail के जरिये ही Login कर सकते हैं.

Advertisements

2. Manage Tax Info/ Tax information पर क्लिक करें

आपको Notification वाले Tab में जाना है जहाँ पर आपको Google AdSense की तरफ से जितने भी Notification आए होंगे सारे के सारे उस TAB में होंगे, जिसमे से आपको Manage Tax info करके एक Message होगा उस पर क्लिक करें.

Google AdSense Me Tax Information Submit कैसे करें

3. United Tax Info Form Fill up करें

जैसे आप Manage Tax info पर क्लीक करते है आपको United Tax Info करके एक Page खुलेगा जिसमे आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी जिसका आपको सही सही जवाब देना पड़ेगा जो की आपको नीचे बताया गया है.

  • Type of account में Individual चयन करें , और अगर आपका Business Account है तो Non-individual/entity Select करें.
  • अगर आप U.S. नागरिक नहीं है तो No select करें और Tax Form Type में W-8BEN form चुनें, अगर आपका Business Account है तो W-8ECI form चुनें.
  • उसके बाद Next option वाले button पर क्लिक करके आगे बढे.
Google AdSense Me Tax Information Submit कैसे करें

4. AdSense Tax Form (W-8BEN tax form) में अपना एड्रेस भरें

AdSense Tax Form (W-8BEN tax form) कई Column में बता हुआ होता है जिनमे आपको अलग अलग जानकारी भरनी होती है पहले कॉलम में आपको अपने Tax Identity Information भरनी होती हैं.

इसी तरह अन्य कॉलम में भी आपको अलग अलग जानकारी भरनी होती है ध्यान रहे की आप बहुत ही स्थिर तरीके के साथ टैक्स फॉर्म को पढ़े और फिर गूगल एडसेंस में पूछी गई जानकारी ध्यान पूर्वक सही सही भरें.

वैसे आपको नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है आपको कैसे Google Tax Form को भरना है अगर आप नीचे दिए गए step को फॉलो करते है तो आप गूगल एडसेंस में पूछी गई जानकारी को सही सही भर पाएंगे.

Step 1

  1. Name of individual option में अपना नाम लिखना है (याद रहे यह वही नाम डाले जो आपके legal documents मे हों कैसे Pan card )
  2. Country of citizenship मे अपना country सिलेक्ट करे, अगर भारत है तो India सिलेक्ट करें.
  3. उसके बाद आपको Taxpayer identification number (TIN) डालना है, यहाँ पर आप अपने PAN Card के नंबर इस्तेमाल कर सकते हो। (ये सिर्फ इंडिया के लिए है)
  4. Foreign TIN के अलावा बाकी US ITIN or SSN field को खाली ही छोड़ देना है और next बटन पर क्लिक करना है और आगे बढ़े.

सारी जानकारी को सही सही भरने के बाद Next की बटन पर क्लीक करें ध्यान रहे आपको यह स्टेप बहुत सी ध्यान पूर्वक भरना है क्योकि Tax Details को भरने के लिए सबसे जादा महत्वपूर्ण आपके द्वारा भरे गए दस्तावेज ही होते है.

और Pan Card एक ऐसा Document है जिससे आदमी के सारे Transaction की जानकारी मिल जाती है और साथ ही साथ यह भी जाचा जाता है की जो व्यक्ति Tax की जानकारी भर रहा है.

वह वाही है या फिर कोई अन्य व्यक्ति का Pan कार्ड का इस्तेमाल Tax Information भरने के लिए किया है अगर आप ऐसा करते है आपके लिए आगे जानकर परेशानी हो सकती है.

तो आप अपने ही Pan Card की Details को डाले जो की आपके भविष्य के लिए अच्छा होगा,

Google AdSense Me Tax Information Submit कैसे करें

Step 2

next की बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Address भरना होगा ध्यान रहे आप वही एड्रेस को भरे जो आपके अपने AdSense Verification के दौरान भरा था.

जो कुछ इस प्रकार से होगा जैसे Permanent residence address, country select, को सेलेक्ट करने का आप्शन होगा जिसमे India भरना है अगर आप India से है तो नहीं तो आपने हिसाब से country का चयन कर सकते है.

उसके बाद आपको अपना Address Fill करना है Address में आपके गाँव का नाम, शहर, पिन कोड (Postal Code) जिला ये सारी जानकारी भरने के बाद आपको आखिरी में Mailing address is same as permanent residence address टिक करना है फिर Next Button पर क्लिक करें.

Google AdSense Me Tax Information Submit कैसे करें

Step 3

आपको अपने टैक्स की tax treaty information fill करनी है जिससे आप अपनी tax में reduce rate (
दर कम करें) के लिए Claim करें.

  1. Yes चुनें, Resident of country select करके dropdown Menu में अपना country select करें.
  2. Special rates and conditions में आपको आप किन-किन services का इस्तेमाल कर रहे है, ये चुनना है.
  3. यहाँ आपको 3 option दिखाई देंगे.
  4. सबसे पहला AdSense Publisher ( 1.Website owner या 2.YouTube Creator) के लिए है.
  5. Service (AdSense) वालें मे Article 7 and paragraph 1  सिलेक्ट करके 0% reduce rate चुनें.
  6. Motion Picture and TV (YouTube, Google Play) में Article 12 and paragraph 2A II Select करके 15% reduce rate चुनें.
  7. Other Copyright (YouTube, Google Play) में भी Article 12 and paragraph 2A II Select करके 15% reduce rate चुनें.
  8. इसके बाद required terms पर टिक करके Next Button पर क्लिक करें.
Google AdSense Me Tax Information Submit कैसे करें

Step 4

इसके बाद आपको आपके द्वारा अब तक भरी गयी सारी जानकारी एक बार फिर से दिखेगी यानी की Preview, भरी गयी सारी Details को एक बार ध्यान पूर्वक जाँच ले,

यदि आपके द्वारा टैक्स फॉर्म भरने में कोई गलती रह गयी है तो उस गलती को तुरंत सुधारे लेकिन वही अगर सब कुछ सही है तो आपको ठीक उसके नीचे एक Tic Mark ✔ होगा.

जिसमे कुछ इस प्रकार से लिखा होगा I Conform That I Have Reviewed Generated Tax Document to The Best of My Knowledge and Believe they are True, Correct and complete.

Google AdSense Me Tax Information Submit कैसे करें

Step 5

अब आप Certification वाले page पर पहुँच जायोगे जिसमे आपको बताया गया होगा की आप यदि टैक्स इनफार्मेशन गलत फाइल करते है तो आपको कितनी Penalites देनी पड़ सकती है.

तो ऐसे में एक बार फिर आप अपने द्वारा भरें गए Tax Information Form को Check जरुर कर ले और जांच ले की हमसे कही किसी भी तरह की गलती तो नहीं हुयी है.

क्योकि यह जांचना Google AdSense Tax Information India के लिए बहुत जरुरी है क्योकि आपके द्वारा हुयी एक गलती से आपको बहुत जादा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

सारी Google Tax Information की जानकारी को अच्छे से पढ़ लेने के बाद यदि आपको लगता है की आपके द्वारा भरे गए Google AdSense Tax id में किसी भी तरह की गलती नहीं हुयी है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को Follow करें और आगे बढे.

जो की कुछ इस प्रकार से होंगे ,

  • आपको अपना Signature Add करना होगा, ध्यान रहे आप सिग्नेचर करने में उसी नाम का उपयोग करें जिस नाम से आपके Documents है जो आपने उपरोक्त Fill किये है.
  • दुसरे में आपको Conform करना है की आपने Google Tax Information Form खुद भरा है या किसी अन्य ब्यक्ति के द्वारा भरवाया है.
  • अब आपको Next की बटन पर click करना है.
Google AdSense Me Tax Information Submit कैसे करें

Step 6

सारी जानकारी भरने के बाद यह आपका Last Step है जिसमे आपको Activities and services performed in US का Affidavit  (शपथ पत्र) भरना है की मैं AdSense के द्वारा लगाये सारे Term & Condition का पालन करता है और फिर Submit की बटन पर क्लिक करें.

  • No चुनें और फिर I certify that the services provided to Google or its affiliates will be performed solely outside the US पर टिक कर देना है.
  • उसके बाद अगर आप पहली बार AdSense इस्तेमाल कर रहे है और आपको अभी तक कोई AdSense payment नहीं मिल है तो आप पहले वाला OPTION चुने.
  • और अगर आप पहले से AdSense उपयोग कर रहे हो और पहले से payment  लें चुके हो दूसरा Option चुनकर penalty of terms agreement पर select करे.
  • उसके बाद आपको बिना कुछ changes किए submit button पर क्लिक कर देना हैं.
Google AdSense Me Tax Information Submit कैसे करें

5. Congratulations, AdSense Form सफलता पूर्वक Submit हो चूका है.

सारे स्टेप को सही सही भरने एक बाद यह AdSense Tax का लास्ट फॉर्म है जिसमे जहाँ अपर आपको बस Submit की Button पर क्लिक करना है अगर आपके द्वारा भरा गया AdSense Tax Form सही भरा है तो नीचे चित्र के जैसा approved mark दिखाई देगा Status में,

Google AdSense Me Tax Information Submit कैसे करें

कुछ इस प्रकार से आप उपरोक्त स्टेप को फॉलो करके बहुत ही Easy तरीके से Google AdSense tax form fill कर सकते है.

Google AdSense Tax से जुड़े कुछ सवाल

Google AdSense ने अभी हाल ही में Adsense Publisher पर Tax लगाने का फैसला लिया ऐसे में जितने भी AdSense Publisher हैं उनके दीमाक में एडसेंस टैक्स को लेकर कई तरह के सवाल आ रहे है जो की वह जानना चाहते है.

इसलिए Google AdSense Tax से जुड़े जितने भी सवाल है वह सारे के सारे आपको निम्नलिखित मिल जायेंगे जिससे आपके सवालो का जवाब मिल जायेगा तो चाहिए जान लेते है.

1. AdSense Tax Form कैसे भरें?

AdSense Tax Form भरने की पूरी जानकारी आपको उपरोक्त बताई गई है जिससे यदि कोई नया एडसेंस पब्लिशर है तो वह भी उपरोक्त बताई गई जानकारी के जरिए Google AdSense Tax Information बहुत ही आसानी से भर पाएगा.

2. AdSense Tax Form/info कब भरा जाता है?

अगर आप Youtuber या Blogger हैं और आपका YouTube Channel या Blog Monetize हैं तो सायद आपको मालूम होगा कि जब तक आपके एडसेंस अकाउंट में 100$ नही हो जाते,

तब तक आप अपने AdSense account से हुई Earning का एक रुपिया भी नही निकाल सकते है अगर आपके 100$ Complite हो चुके है तब आप अपने 100$ निकाल सकते है.

किन्तु उससे पहले आपको Google AdSense Info form भरना होगा उससे पहले आप एडसेंस टैक्स फॉर्म नही भर सकते हैै यानी की जबतक आपके $100 नही होते है तब तक आपको Adsense Tax Form नही भर सकते है

3. AdSense Tax info Form भरना जरूरी है?

जी हां यह गूगल एडसेंस टैक्स इन्फो फॉर्म हर Google AdSense Publisher को भरना जरूरी है पहले यह जरूरी नहीं था किंतु Google AdSense Announcement के बाद यह हर Google AdSense Publisher के के लिए मान्य हो चूका है.

यदि कोई AdSense Publisher Tax info form Fill up नहीं करता है तो उसके Google AdSense Account से Autometic 24% earning का हिस्सा कट जायेगा,

इस लिए Adsense Tax info form भरना हर adsense publisher के लिए बहुत जरुरी है वाही अगर आप AdSense Tax info form fill up करते है तो आपकी से 15% ही Tax के रूप के काटा जायेगा.

4. Google AdSense Tax क्यों ले रहा है?

google adsense एक बहुत ही बड़ा platform है जो की अपने इस सर्विस को हर एक YouTube Creator, Blogger या Website के मालिक को देता है.

जिसके परिणाम स्वरूप Google AdSense का भी Revenue बनता है और YouTube Creator, Blogger का भी Revenue बनता है लेकिन यहाँ पर इतने दिनों तक Google AdSense अपने Publisher से Tax न कर स्वं ही टैक्स की भरपाई करता था.

किन्तु बीते कुछ वर्षो में YouTube Creator की भरमार हो गयी है और जिसका YouTube Channel Monetize है उनकी Earning भी खूब हो रही है क्योकि आपने नोटिस किया होगा की पहले के मुकाबले अब YouTube Channel पर एक बार में 2 Ads दिखाए जाते है.

2 Ads यानी की जादा पैसा और इस 2 ads का फायदा उठाते हुए Google AdSense ने YouTubers पर Tax लगा दिया है जिससे उसकी नजर में भी रहे की उसके प्लेटफार्म से कितने लोग और कितनी एअरिंग कर रहे है.

5. Blogger के ऊपर टैक्स क्यों नहीं लागू किया गया?

देखिये इसके बारे में अभी तक कुछ Google AdSense ने अपनी राय कुछ नहीं दी है लेकिन उसके द्वारा यह बात जरुर ब्लॉगर के बारे में कही गयी है.

की यदि वह Google Tax Info form नहीं भरते है तो उनकी भी एअर्निंग से 24% Tax के रूप में काट लिया जायेगा लेकिन वाही अगर ब्लॉगर AdSense Tax Info Form भर देते है तो उनको 0% Tax देना पड़ेगा.

तो ये थे Google AdSense Tax Information in India के बारे में जानकारी मैं मुझे उम्मीद है की आपके सारे सवालों का जवाब मैं देने समर्थ हूँ और आप समझ चुके होंगे की YouTube Tax कैसे भरें?

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख Google AdSense Tax form कैसे भरें? आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से YouTube AdSense Tax भरने की जानकारी  दि है फिर भी आपको लगता है.

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved