Income Tax Notice 143(1) क्या है और क्यों आता है?

by Hindraj Kumar
0 comment

income tax dhara 143(1) in hindi: अगर आप एक करदाता है और आपने आपना ITR File किया है और आपको आया Income Tax की तरफ से 143(1) का Notice तो ऐसे में क्या करना चाहिए.

Income Tax Notice 143(1) क्या होता है क्या Income Tax Notice 143(1) Income Tax गलत file करने के कारण आता है 143(1) का मतलब क्या होता है और क्यों आता है .

इन सारे सवालों का जवाब इस आर्टिकल में आपको मिलने वाला है यह Notice personally किसी एक व्यक्ति को नहीं आता है जितने भी कर दाता (Tax Payer) है सबको Income Tax की तरफ से भेजा जाता है तो जलिए जान लेते है की इस तरह का नोटिस IT Department क्यों भेजता है.

Income Tax क्या होता है

यह एक प्रकार का कर जो की सरकार लोगो की आय से लेती है इसलिए इसको Income Tax के नाम से जाना जाता है यह institutions (संस्था) द्वारा उत्पन्न Financial income (वित्तीय आय) पर लागू होता है कानून के अनुसार, प्रत्येक व्यवसाय और व्यक्ति कर देने या Tax Return के लिए पात्र हैं,

और उन्हें हर साल एक आयकर रिटर्न फाइल करना होता है। आयकर धन का एक महत्वपूर्ण स्रोत है जिसे सरकार अपनी गतिविधियों निधि और जनता की सेवा करने के लिए उपयोग करता है

income tax act 1961 के अनुसार एक खास सीमा से अधिक Income करने वालो के द्वारा अदा (paid) किया जाता है जैसे financial year 2020-21 भारत के बजट के प्रावधानों के अनुसार 5 लाख रूपये से अधिक आय वाले व्यक्ति आयकर दाताओं की श्रेणी में आएँगें।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन लाख रुपए रखी गई है कभी कभी एक खास रकम से ऊपर के आय वालों को अतिरिक्त कर भी देना होता है। मसलन वर्तमान पचास लाख रुपये सालाना से ज़्यादा आय वालों को 10% प्रतिशत सरचार्ज अतिरिक्त कर देना होगा, और व्यक्ति की आय पर कर निर्धारित किया जाता है जिसकी जानकरी निचे दी गयी है.

आय का अर्थ

हर आय का अलग-अलग टैक्स होता है भारतीय आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार Income को 5 भागो में बटा गया है जो की Income Tax Act के अनुसार की जाती है जो की कुछ इस प्रकार से है

1. Salary income

इस स्त्रोत के तहत कर्मचारी को मिलने वाला वेतन, Annuity, pension, gratuity, fees, commissions, leave encashment, leave increase, annual growth, provident fund में जमा रकम और कर्मचारी के पेंशन खाते में किया गया योगदान शामिल हैं

2. House rental income

यानि की “माकन किराये से आय” यदि आपके पास कई सारे माकन है और आपकी आय उन मकान से आने वाले किराये (Rent) से होती है इस तरह से होने वाली आमदनी को घरेलु संपत्ति से आय माना जाता है यदि आपके पास अधिक मकान है और इनसे आपकी इनकम अच्छी होती है तो इस केस में आपको Income Tax फाइल करना पड़ेगा.

3.Income from business or profession

आपका किसी तरह का कारोबार है या आपकी आय किसी पेसे से होती है(Income from business or profession) या फिर partner साझेदारी द्वारा आने वाला वेतन Income from business or profession के अंतर्गत आता है.

4. Income in the form of capital gains

पूंजीगत लाभ के रूप में आय (Income in the form of capital gains) किसी संपत्ति को बेचकर उससे हुआ लाभ पूंजीगत लाभ कहलाता है.

5. Income from other sources

बैंक डिपॉजिट और सिक्योरिटीज पर मिला ब्याज, शेयरों पर मिले लाभांश, रॉयल्टी इनकम, लॉटरी या रेस जीतने और उपहार के रूप में मिली रकम को अन्य स्रोत से आय माना जाता है तो ये थी कुछ तरह की इनकम जिनके द्वारा सरकार कर वसूलती है अन्य देशो में कर का प्रावधान अलग-अलग निर्धारित किया गया है.

आईटीआर नोटिस / धारा 143(1) क्या है और क्यों आता हैै?

income tax notice
143(1)

जब आपने अपना ITR दाखिल किया होगा उसके कुछ महीनो के बाद Income Tax की तरफ से आपके मोबाइल या Email ID पर 143(1) का Notice प्राप्त हुआ होगा यदि आपको यह नोटिस इनकम टैक्स की तरफ से नहीं आया है तो अभी आपके द्वारा File किया गया ITR, CPC ( Centralized Processing Centre) के द्वारा Process नहीं किया गया है

अक्सर यह नोटिस Centralized Processing Centre Bengaluru के द्वारा जब आपका ITR Process किया जाता है तब आपके register मोबाइल नंबर या Email ID पर भेजा जाता है जिसमें आपके द्वारा भरे गए ITR का पूरा विवरण होता है यदि आपको भी यह नोटिस आया है

तो आपको घबराने की बिलकुल जरुरत नहीं है 143(1) नोटिस को टैक्स की भाषा में Letter of Intimation) कहा जाता है कहाँ जाता है यह नोटिस आपको दर्शाता है की आपके द्वारा दाखिल किया गया ITR सही है की नहीं यदि itr नहीं है तो आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है अगर Mismatch तो आपको सुधरने की जरुरत है.

IT Department के द्वारा यह नोटिस भेजने का मूल कारण यही होता है की यदि आपके द्वारा ITR File करने में किसी भी तरह की गलती हुयी है तो उस गलती को आप जल्द-जल्द से सुधर ले.

धारा 143(1) कैसे चेक करे?

143(1) Notice का मुख्य कारण यह है की आपके द्वारा दाखिल किया गया ITR जिसमे आपने अपनी Income show की है वह इनकम आपके द्वारा दिखाए गए ITR में सही है की नहीं उसके रूप में यह Notice आपके रूप में मिलता है जो की Income Tax के द्वारा अपने Register Email ID पर ITR Intimation के नाम से भेजा जाता है.

जिसके अंतर्गत आपको 143(1) का Notice मिलता है और उसके साथ एक PDF File भी मिलती है जिसमे आपके द्वारा Show किये गए इनकम की पूरी जानकारी होती है और इसके साथ Income Tax Department के पास जो आपका Actual Data मौजूद है, आपके द्वारा Show की गयी इनकम और Tax Department के पास आपका मौजूद Data दोनों को एक साथ मिलाया जाता है.

जहा पर 2 कॉलम बने हुए होते है एक कॉलम में आपके द्वारा दी गयी इनकम सोर्स की जानकरी होती है और दूसरी तरफ और दूसरी तरफ IT Department के पास आपके मौजूद data की जानकरी होती है इन दोनों कॉलम में उपस्थित Income Source को आप भली पूर्वक मिलान कर लें,

यदि आपके द्वारा Show की गयी Gross salary जादा है और 143(1) Notice के अनुसार कम है तो इस केस में आपके द्वारा भरा गया ITR Mismatch है और आपको सुधरने की जरुरत है यदि आपका टैक्स जादा बनता है और आपने कम show की है तो आपको यहाँ आपको Pay करने की जरुरत है.

Rectification Request कैसे सबमिट करे?

Rectification Request का मतलब सुधारना या शोधन करना, जो आपको 143(1) का नोटिस मिला है उसमे आपका डाटा बराबर नहीं है तो कैश में आपको Rectification Request Submit करनी होती है जिसमे आपका जो भी एक्स्ट्रा टैक्स pay करने के लिए बनता है इस रिक्वेस्ट के जरिये आप फाइल किये गए itr में सुधर कर सकते है और extra tax pay कर सकते है.

Rectification Request Submit करने के लिए आपको user name और password डालकर e-filing के पोर्टल में लॉग इन करना है E-filing के Dashboard में आपको View Return/ Form का एक लिंक मिल जाता है इस लिंक क्लिक करे, एक दूसरा विंडो ओपन होता है जिसमे आपका Pan स्वचालित रूप से भरा हुआ होता है.

ठीक उसके निचे Drop down की लिस्ट मिल जाती है जिसमे Income Tax Return को Select करना है फिर सबमिट पर क्लिक करे क्लीक करते हुए आपके द्वारा भरा गया Income Tax Return ( ITR ) आ जात है Latest ITR पर क्लिक करना है यदि आपका ITR Verify हो चूका है.

और Processing भी हुयी है तो आपको ठीक निचे एक Submit Rectification Request का लिंक मिल जाता है इस पर क्लीक करते ही एक नए पेज पर आप Redirect हो जाते है जहाँ पर आपका Pan स्वचालित रूप से भरा हुआ होता है दुसरे नंबर पर Order / Intimation to be rectified जिसमे आपको income tax select करना है.

उसके बाद Assessment year को सेलेक्ट करना है फिर उसके बाद एक नया विंडो खुलता है जिसमे पूरी डिटेल होती है बस आपको Request Type को सेलेक्ट करना है और सबमिट पर क्लिक कर दे इस तरह से आप Rectification फाइल कर सकते है.

Advertisements

>इनकम टैक्स रिफंड कैसे पाए-HOW TO CLAIM TDS REFUND

143(1) Notice का जवाब तुरंत दें?

जब आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा 143(1) का नोटिस मिलता है तो नोटिस का तुरंत जवाब देना चाहिए इस नोटिस को आम तौर Notice of Demand कहा जाता है जिसमे अगर आपका किसी भी तरह की टैक्स देनदारी बकाया है तो आप 20 दिनों के भीतर उसका भुगतान कर दे, यदि आप देरी करते है तो आपको 30 दिनों के बाद 1% मासिक व्याज भरना पड़ेगा.

ITR Process हुआ है की नहीं कैसे चेक करे?

financial year सुरु होने के पश्चात फाइल करके की प्रकिर्या सुरु हो जाती है जब आप ITR File कर देते है तो उसको अपने आधार कार्ड OTP के जरिये Verify करना होता है जब यह दोनों प्रकिर्या पूर्ण हो जाती है तो उसके कुछ महीनो के बाद ITR की PROCESSING CPC के द्वारा की जाती है.

कुछ Case में ऐसा होता है की 5-7 महीने ITR Processing करने में लग जाते है तो ऐसे में अगर आप अपना itr check करना चाहते है की की ITR Process हुआ है की नहीं, यह जचने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे.

1. Income Tax के Dashboard में लॉग इन करना है.

2. View Return Form पर क्लिक करे.

3. दुसरे आप्शन में Select an Option में Income Tax Return को सेलेक्ट करे और Submit की बटन पर क्लिक करे.

4. अपने Latest ITR को ओपन करे ( जिसका आप प्रोसेसिंग देखना चाहते है ) उसके लिए Ack no. पर क्लिक करना है.

5. अब आपके ITR का Status आपके सामने होगा, यहाँ से आप देख सकते है ITR Process हुआ है की नहीं.

Note: जब आपका ITR Centralized Processing Centre (CPC) के द्वारा प्रोसेस किया जाता है तो आपको 143(1) का Notice जरुर प्राप्त होगा, आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर.

यह नोटिस मिलने के बाद अगर आप चेक करते है तो आपको अपने IT के Dashboard में Processing का Status Show करेगा.

143(1) का नोटिस क्यों आता है?

देखिये इस नोटिस के आने के तिन से चार कारण होते है जो की निम्नलिखित है.

  • आपके द्वारा भरा गया Tax Return आपके द्वारा देखाए गए देनदारी से जादा बन रहा है।
  • भरा गया Tax Return देनदारी से कम बन रहा है।
  • या फिर आपने रिटर्न सही भरा है। एक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसा नोटिस अमूमन हर करदाता के पास आता है। अगर आपके पास ऐसा नोटिस नहीं आता है तो आप मान सकते हैं कि आपका रिटर्न प्रोसेस नहीं किया गया है।

143(1) Notice से जुड़े कुछ प्रश्न

1. क्या 143(1) Act है: जी नहीं 143(1) Act नहीं है यह एक तरह का नोटिस है.

2. 143(1) Notice आये तो क्या करना चाहिए: यह नोटिस आये तो आपको घबराने की जरूरत है इसको एक तरह की सूचना मान सकते है जिसके अंतर्गत आपके द्वारा दिखाए गए Income Source और IT Department के पास मौजूद आपका Data दोनों की जानकरी सम्लित होती है.

3.143(1) के मुताबिक डाटा मिसमैच है तो क्या करे: इस स्थिति में आप Rectification File कर सकते है.

4. Rectification कैसे फाइल करे: Rectification File करने के लिए आपको 143(1) नोटिस के अन्दर एल मिल जाता है जिसके जरिये आप फाइल कर सकते है यह लिंक आपके e-filing के Dashboard में भी मिल जायेगा, जहा से आप बहुत ही आराम से Rectification Request File कर सकते है.

5. अगर डाटा मिसमैच है तो कितने दिनों के भीतर सुधारना जरुरी है: IT Department आपको 20 Days का समय देता है इस बिच आपके द्वारा हुयी गलती को आप सुधर सकते है यदि इससे Late होता है तो आपको 30दिनों के बाद से 1 फिसिदी का कर देना पड़ेगा.

6. ITR Process होने के बाद Refund कब तक मिलता है: ITR Process के 5-10 दिनों के भीतर आपका Refund आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है कुछ cases में जल्दी भी आ जाता है.

7. ITR Process होने के लिए क्या करे: कुछ केसेस में ऐसा होता है की ITR CPC की तरफ से जल्दी प्रोसेस नहीं किया जाता है तो इस स्थिति में आप Tweeter से Tweet करके बता सकते है या फ़ोन करके अपनी प्रोसेसिंग की समस्या को बता सकते है.

Tax Processing Query Number : 1800 103 4455 (or) +91-80-46605200

Conclusion:

तो दोस्तों आपको यह लेख धारा (1) क्या है? आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से 143(1) की नोटिस क्यों आती है पूरी जानकारी हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर What is 143(1) Notice in Hindi पोस्ट पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करूँगा,

आपको लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर झासा करे. social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , WhatsApp , Twitter और भी दुसरे सोशल मीडिया पर जरुर share करें.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved