Successful Blogging Tips in Hindi 2022

by Hindraj Kumar
0 comment

Successful Blogging Tips in Hindi में हर एक नए हिंदी ब्लॉगर को इसकी जरुरत बहुत ही ज्यादा पड़ती है क्योकि शुरूआती समय में हमको यदि ब्लॉगर को Blogging की Best Tips के बारे में पता चल जाए.

तो वह अपने ब्लॉग्गिंग करियर को एक नयी दिशा बड़े ही आराम से दे सकता है लेकिन ऐसा हर एक Hindi Blogger के साथ नहीं होता है हर किसी की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती है.

आज के समय में हर 2 दिन के अन्दर में एक नया ब्लॉग स्टार्ट किया जा रहा है चाहे वह वर्डप्रेस पर हो या blogspot पर, आप अंदाजा लगा सकते है कितने लोग ब्लोगिंग के ऊपर ट्रस्ट करते है.

लेकिन एक blogger बनने के लिए Blogging पर Trust ही काफी नहीं होता है आपको Blogging Kaise ki jaati है Blogging Tips क्या होती है.

इसके बारे में आपको मालूम होना चहिये तब जाकर आप एक सक्सेस फुल ब्लॉगर बन सकते है खैर अगर आप एक नए ब्लॉगर है और ब्लॉग्गिंग के बारे में जानना चाहते है.

तो मैं आपको इस आर्टिकल में Successful Blogging Tips in Hindi के साथ शेयर करूँगा, जो की ब्लॉगर के लिए काफी जरुरी है तो चलिए बिना समय गवाए जानते है ब्लॉग्गिंग की टिप्स हिंदी में.

अनुक्रम दिखाएँ

Successful Blogging Tips in Hindi

किसी भी काम को यदि एक Direction और योजना के साथ किया जाए तो उस काम को करने में काफी आनंद आता है क्योकि क्योकि हमको उस काम की पूरी रणनीती अच्छी तरह से मालूम होती है.

ठीक उसी प्रकार से ब्लॉग्गिंग में भी Blogging trick and tips होती है जिनके बारे में जानना बहुत ही ज्यादा जरुरी है ब्लॉगर के लिए तो आइये जानते है Blogging Tips In Hindi

1. Successful (Blogging) blog बनाये

सबसे पहले आपको अपने लिए एक ब्लॉग बनाना है यदि आपके पास पहले से ही ब्लॉग है तो बहुत ही अच्छी बात है अगर आपके पास ब्लॉग नहीं है तो आप फ्री में भी शुरुआती समय में फ्री में ब्लॉग बना सकते है, फ्रीम में ब्लॉग कैसे बनाये जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें?

फ्री का ब्लॉग बनाने में आपका यह फायदा होता है की आपको एक भी रुपये अपने ब्लॉग में लगाने की जरुरत नहीं होती है सारी चीजे आपको बिलकुल फ्री मिलती है.

ब्लॉग डिजाईन के लिए फ्री थीम, ब्लॉग को चालने के लिए होस्टिंग फ्री, ब्लॉग का नाम यानी की Domain Name Free यानी की आपको एक ब्लॉग वेबसाइट बनाने में जितनी भी चीजो की जरुरत पड़ती है.

वह सारी आपको बिलकुल फ्री में ही मिल जाती है और एक नए ब्लॉगर के लिए यह बहुत ही अच्छी बात है क्योकि आपको नए होने के कारण ब्लॉग के बारे में कुछ ज्यादा नहीं मालूम होता है.

इस लिए यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है की आपको सारी चीजे बिलकुल फ्री में ही मिल आती है बिना किसी को एक रुपये दिए जब आप ब्लॉग की सारी चीजे सीख लेते है.

तब आपको ब्लॉग में पैसा लगाना चाहिए, फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए Most Blogging Platform 2 उपलब्ध है जिसमे से पहला है Blogspot और दूसरा है WordPress.org आप इनमे से किसी पर भी फ्री ब्लॉग बना सकते है.

2. Search Console ब्लॉग Submit करे

ब्लॉग बनाने के बाद आपको पहला काम यह करना है की अपने ब्लॉग को आप Google Search Console Tools में सबमिट करें, इस टूल्स में ब्लॉग को सबमिट करने का यह फायदा होता है.

की सर्च कंसोल गूगल को यह Message भेजता है की एक नया ब्लॉग सर्च कंसोल में सबमिट हुआ है यह सर्च रिजल्ट में आने के योग्य है जब आपका सक्सेसफुल ब्लॉग गूगल सर्च कंसोल में सबमिट हो जाता है.

आप अपने ब्लॉग के हर एक आर्टिकल के लिंक को यहाँ पर सबमिट कर सकते है और यहाँ पर सबमिट करने के बाद ही आपका वह आर्टिकल गूगल के सर्च रिजल्ट में आता है अन्याथा नहीं आयेगा.

इसके साथ ही साथ आप सर्च कंसोल से यह जान सकते है की आपने ब्लॉग पर कितना का ट्रैफिक आ रहा है web page crawl error, impression etc.

3. ब्लॉग का Sitemap Submit करें

ब्लॉग बनाने के बाद आपको अपने ब्लॉग का Sitemap Submit करना है Sitemap submit करने के लिए आप अपने गूगल सर्च कंसोल में जाए.

इसके बाद आपको सर्च कंसोल के डैशबोर्ड के बाई ओर कई सारे मेनू के विकप्ल होंगे जिनमे से एक Sitemap का विकल्प होगा आपको Sitemap के विकल्प पर क्लिक करना है.

जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे वह आपसे Add a new sitemap सबमिट करने के लिए मेसेज दिखेगा और ठीक उसके निचे आपको अपने ब्लॉग sitemap सबमिट करना होगा.

sitemap सबमिट करने के लिए आपको अपने ब्लॉग का URL के साथ sitemap_index_xml टाइप करना है कुछ इस तरह से ( https://your blogURL.com/sitemp_index_xml)

कुछ इस तरह से आपको टाइप करना है आप उपरोक्त चित्र में भी देख सकते है फिर उसके बाद Submit की बटन पर क्लिक करने, इस तरह से आपका sitemap submit हो जाता है.

4. Blogging के लिए Post Right करें

अब आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखना शुरू करें आपको अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट रोजाना पब्लिश करना है यदि आप ज्यादा व्यस्त है तो दो दिन भी अपने ब्लॉग के लिए ले सकते है जिसमे आप एक ब्लॉग पोस्ट जरुर लिखे.

5. Multi Topic पर Blog ना बनाए

आप जब भी अपना एक नया ब्लॉग शुरू करे तो आपके दिमाक में अपने ब्लॉग के लिए एक ही केटेगरी होनी चाहिए, जिस केटेगरी के बारे में आपको लगता है.

की इस केटेगरी में मुझे काफी अच्छी जानकारी है तो आप उसी ब्लॉग केटेगरी पर अपना ब्लॉग शुरू करें, किसी अन्य Successful Blogger को देखकर आप अपने ब्लॉग की केटेगरी को न चुने.

Advertisements

और Multi Topic Blog तो बिलकुल ही न बनाये यदि आप ऐसा करते है और आपको लगता है की Multi topic blog बनाना चाहिए तो आपकी बहुत बड़ी गलती है आपका ब्लॉग ज्यादा लम्बे समय तक चलने वाला नहीं है.

क्योकि उसमे न ही आपको फायदा होने वाला है और न ही आपके ब्लॉग को तो किसी एक टॉपिक पर ही अपना ब्लॉग शुरू करें जिसमे आपको लगता है की मैं इस केटेगरी के टॉपिक में अच्छा करूँगा.

6. Post Lenght बढ़ाये

जब भी आप कोई भी आर्टिकल लिखे उस आर्टिकल को पूरा लिखे आधी अभुरी जानकारी आप अपने ब्लॉग पोस्ट में बिलकुल न दे ऐसा करने से आपके ब्लॉग का पोस्ट सर्च रिजल्ट के टॉप लिस्ट में नहीं आ पायेगा.

शुरूआती समय को आपको थोडा मुश्किल हो सकता है लेकिन आप कोसिस करेंगे तो आप जरुर कर पाएंगे और कम से कम 500-600 शब्द का आर्टिकल लिखने की कोशिश करें इससे आप के ब्लॉग के लिए Adsense Approval मिलने के चांस बढ़ जाते है.

7. Quality Content Publish करें

हर एक ब्लॉगर को ये तो जरुर पता होगा की Content is King, यह जानते हुए भी कंटेंट राजा फिर भी वह गलतिया करते है कुछ भी आर्टिकल अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते है.

उनको विएवेर्स से कुछ लेना देना नहीं होता है की उनको आपके द्वारा लिखा गया लेख अच्छा लग रहा है की नहीं और लिखते जाते है कुछ भी, ऐसा नहीं है की आप आर्टिकल न लिखे आप लिखे.

आप लिखे किन्तु आपके द्वारा लिखा गया कंटेंट unique होना चाहिए काफी से भी या किसी ब्लॉग से कॉपी मटेरियल नहीं होना चाहिए बिलकुल फ्रेस और यूनिक आपका कंटेंट होना चाहिए.

और उसके साथ ही साथ आप आर्टिकल पूर्ण आर्टिकल होना चाहिए और उनकी Length जयादा होनी चाहिए कम से कम 2,000 word का आपका आर्टिकल होना चाहिए तब जानकर आपका आर्टिकल टॉप 10 की लिस्ट में सामिल हो सकता है.

एक बात का आपको विशेष ध्यान देना है की आर्टिकल की लेंग्थ बढ़ने के चक्कर में आपको कुछ भी बेकार सी बाते नहीं लिखनी है अपने आर्टिकल में यूनिक कंटेंट ही आपो लिखना है.

8. Post की Title Optimize करें

ब्लॉग पोस्ट की जो टाइटल होती है उसको आकर्षक बनाना बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है जो की आपके ब्लॉग पृष्ठ की CTR और User engagement बढ़ने में काफी मदत करती है.

इसके साथ ही साथ आकर्षक टाइटल On Page SEO का भी काम करती है जब भी कोई यूजर सर्च इंजन पर किसी भी टॉपिक पर सर्च करता है तो उसको ढेर सारे रिजल्ट मिलते है.

यदि उन्ही सर्च रिजल्ट में से आपके ब्लॉग का भी URL आ जाता है तो आपके URL पर यूजर जरुर क्लिक करेगा क्योकि वह आपकी Catchy Title की तरफ Attractive हो जाता है.

attractive title बनाना बहुत ही आसान है आपके टाइटल में कुछ इस तरह की खूबिया होनी चाहिए जिससे टाइटल आकर्षक बनती है. 1.अपनी टाइटल की लम्बाई 55 अक्षर तक ही होनी चाहिए,

2. टाइटल में कीवर्ड का होना बहुत जरुरी होता है 3. आपकी टाइटल में Alphabet के साथ-साथ नंबर भी होना चाहिए , 4. कब , क्यों, किन्तु. परन्तु जैसे शब्दों का अपने टाइटल में उपयोग करें.

9. Post में Image और Video का use करें

seo की दृष्टी से यह बहुत जरुरी आपको अपने ब्लॉग अपने ब्लॉग पोस्ट में कम असे कम एक इमेज और एक विडियो को जरुर ऐड करना चाहिए यदि आपके पास विडियो नहीं है तो आप अपने पोस्ट में इमेज को भी ऐड कर सकते है.

आपको यह जानकर आचम्भव होगा की एक इमेज 1000 शब्दों के बराबर होता है इमेज का दूसरा फायदा यह भी है आपके पोस्ट पर Audience impression काफी अच्छा जाता है.

क्योकि आप क्या समझाना चाहते है उसकी आधी जानकारी इमेज भी बया करते है जैसा की आपने किसी Tutorials के बारे में ब्लॉग पोस्ट लिखा है तो आप उसका Screenshot लेकर ऑडियंस को समझा सकते है.

10. Permalink SEO Friendly बनाये

पोस्ट का Permalink SEO Friendly ही रखे, अधिकतर ब्लॉगर (Beginner) पोस्ट के पर्मालिंक की गलती करते है आपकी तो टाइटल है वहीं आप अपना पर्मालिंक भी रखे कुछ अलग से उसमे ऐड न करें.

जब तब आपका Permalink Structure SEO Friendly नहीं बनता तब तक आपका पोस्ट सर्च रिजल्ट में नहीं आता है seo के लिए पोस्ट का पर्मालिंक बहुत ही मायने रखता है. एक seo friendly permalink में कुछ तरह की खासियत होनी चाहिए है.

  • एक्स्ट्रा शब्द न जोड़े
  • पर्मालिंक ज्यादा लम्बा न करें
  • हिंदी शब्द का उपयोग पर्मालिंक में न करें
  • Permalink में Target Keyword का होना जरुरी है

11. छोटे Paragraph का उपयोग करें

आप जो भी कंटेंट लिखे उसमे पैराग्राफ जरुर होना चाहिए बहुत से लोग गलती करते है अपने ब्लॉग पोस्ट में पैराग्राफ का उपयोग नहीं करते है कुछ लोग करते भी है तो उनका पैराग्राफ बहुत ही ज्यादा बड़ा होता है.

आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में ज्यादा बड़े-बड़े पैराग्राफ का उपयोग नहीं करना है आपका पैराग्राफ मीडियम लाइन का हो सकता है जैसे की दो से तीन लाइन का पैराग्राफ,

12. Meta Description Optimize करें

एक ब्लॉग पृष्ठ का जो भी निष्कर्ष निकलता है उसको Meta Description कहते है मेटा डिस्क्रिप्शन में अपने ब्लॉग पोस्ट का एक संक्षिप्त विवरण देना होता है.

जिससे सर्च इंजन को आपके ब्लॉग पोस्ट के बारे में सही और सटीक जानकारी मिल सके इसलिए मेटा डिस्क्रिप्शन को ऑप्टिमाइज़ करना बहुत जरुरी है मेटा डिस्क्रिप्शन में अपना Main Keyword जरुर डाले.

Meta Description में Main Keyword का उपयोग एक से दो बार ही होना चाहिए यदि आप अपने कीवर्ड का उपयोग दो से अधिक बार करते है तो उसको कीवर्ड स्टफिंग के नाम से जाना जायेगा, जिसको सर्च रिजल्ट बिलकुल पसंद नहीं करता है.

13. Keyword Stuffing से बचे

जो beginners होते है वह यह गलती बार बार करते है उनको लगता है की अपने मैन कीवर्ड को बार-बार लिखने से गूगल पर पोस्ट रैंक होता है तो उन लोगो की यह ग़लतफहमी है.

ऐसा करने से Keywords Stuffing होती है जिसके कारण गूगल एक एक नेगेटिव मेसेज जाता है और आपके पोस्ट की रैंकिंग धीरे धीरे डाउन होने लगती है और दूसरी बात यह की यह Spam भी है.

14. Image Optimize करें

आपके द्वारा जो भी इमेज का उपयोग ब्लॉग पोस्ट में किया जाता है उस इमेज को ऑप्टिमाइज़ जरुर करें, क्योकि आपके ब्लॉग पोस्ट में कितने इमेज का उपयोग किया गया है यह सिर्फ आपको मालूम है.

ऐसा इस लिए क्योकि Google image को पढ़ नहीं पाता है गूगल को बताने के लिए की मैंने अपने पोस्ट में इमेज का इस्तेमाल किया है उसके लिए आप ALT Tag का उपयोग कर सकते है.

इसके साथ ही आप उपयोग किये गए इमेज की साइज़ में भी परिवर्तन कर सकते है आपको पोस्ट के हिसाब से जितनी इमेज की लेंग्थ होनी चाहिए आप उसको कर सकते है.

15. अपने ब्लॉग पोस्ट का SEO करें

आपने जो भी पोस्ट लिखा है उसका seo जरुर करें जिससे आपका पोस्ट गूगल के सर्च इंजन में रैंक हो सकें पोस्ट को Google के Top 10 की List में ऐड करने के लिए आप On Page SEO और Off Page SEO दोनों का ही इस्तेमाल कर सकते है यहाँ एक गुइड है , SEO कैसे करें?

16. Backlink बनाये

Backlink ब्लॉग के लिए और ब्लॉग पोस्ट के लिए दोनों के लिए ही बहुत ही जरुरी होती है आपको अपने ब्लॉग के लिए Backlink जरुर बनानी चाहिए जिससे आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल पर रैंक कर सके.

क्योकि SEO का 70% काम Backlink ही निपटाती है इस लिए अपने ब्लॉग के लिए और ब्लॉग पोस्ट के लिए High से High Quality Backlink बनाये जिससे आपके ब्लॉग की ट्रैफिक में बदलाव है.

अगर वाही आप Low Quality की बैकलिंक बनाते है अपने ब्लॉग के लिए तो आपको किसी भी तरह का फायदा नहीं होने वाला है साथ ही आपको बोनस के रूप में नुक्सान ही होने वाला है.

17. Content Promote करें

यदि आप नए है तो आपके लिए यह काम बहुत जरुरी है क्योकि नए ब्लॉगर अक्सर यह गलती करते है उनका फोकास बस कंटेंट राइटिंग पर ही रहता है उनके कंटेंट राइटिंग के साथ-साथ अपना ब्लॉग प्रोमोट करने का भी ध्यान देना चाहिए.

ऐसा इस लिए क्योकि शुरूआती समय में आपको कोई नहीं जनता है इस लिए आपके लिए बेहतर होगा की आपके अपने ब्लॉग पोस्ट को अन्य किसी प्लेटफार्म या सोशल मिडिया के जरिये प्रोमोट करे जैसे , Facebook Twitter, Whatsapp

18. Professional Blog बनाये

अगर आप ब्लॉग्गिंग को लेकर Serious है तो आपको अपने ब्लॉग को एक Professional Looks देना चाहिए, मेरा कहने का मतवब यह है की आपको अपना ब्लॉग WordPress पर शुरू करना चाहिए.

यदि आप Effort कर पाते है तो क्योकि आपके ब्लॉग का लुक भी लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करता है वर्डप्रेस पर ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको कुछ पैसो की जरुरत पड़ सकती है.

जैसे की अपने ब्लॉग के लिए Hosting खरीदना, Domain Name खरीदना, Theme खरीदना, एक ब्लॉग को प्रोफेशनल लुक देने के लिए इन तीनो का होना बहुत जरुरी है.

19. Blog के लिए Best Theme का चयन करें

थीम भी ब्लॉग वेबसाइट के लिए बहुत ही मायने रखती है यदि आप अपने ब्लॉग के लिए थीम Buy करना चाहते है तो अच्छी Lightweight Theme का ही चयन करें.

प्रीमियम थीम का कॉस्ट थोडा हाई हो सकता है लेकिन यदि आप एफर्ट कर पाते है तो आपको कई सारी अच्छी थीम इंटरनेट पर मिल जाती है Best Theme Buy करने के लिए आप Themeforest Website पर जा सकते है.

20. Lightweight Theme का चयन करें

ब्लॉग के लिए एक अच्छी थीम का होना बहुत जरुरी है इस लिए आप जब भी कोई भी थीम ख़रीदे तो पूरी तरह से Research करने के बाद ही थीम ख़रीदे.

ब्लॉग के लिए Lightweight Theme का होना जरुरी है जिससे आपका ब्लॉग कम से कम समय में खुल सके यानी की Loading Speed उस थीम की अच्छी जिससे आपके ब्लॉग को ओपन होने में ज्यादा समय न लगे.

यदि आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी Fast Loading Theme की तलास है तो कुछ थीम का नाम मैं नीचे दे दूंगा जो की Lightweigth Theme है जो की Fast Load होती है.

  • News Paper : WebpageTest Fully Loaded Time: 2.610 seconds ( भारत में अत्यधिक उपयोग होने वाली थीम )
  • Zakara : WebpageTest Fully Loaded Time: 2.403 seconds
  • Divi Theme : WebpageTest Load Time: 2.214 seconds
  • MagXP : WebpageTest Fully Loaded Time: 1.834 seconds
  • Best : WebpageTest Fully Loaded Time: 1.810 seconds
  • SociallyViral : WebpageTest Fully Loaded Time: 1.330 seconds

21. ब्लॉग की Loading Speed बढ़ाए

आप अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड जाँच सकते है जिससे आपको अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड के बारे में सही सही जानकारी मिल जाएगी जिससे आप अपने ब्लॉग की Loading Speed Improve कर सके.

ब्लॉग की Actual Loading Speed पता करने के लिए ऐसी बहुत ही वेबसाइट और प्लगइन है जिनके जरिये आप अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड जाँच सकते है.

यदि आपका ब्लॉग लोड होने में काफी समय लेता है तो आपके ब्लॉग पर ज्यदा इम्प्रैशन नहीं आ पायेगा, क्योकि लोग ब्लॉग ओपन होने का ज्यादा इन्तेजार नहीं कर सकते है.

अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड जांचने के लिए यहाँ पर क्लिक करें — Click Here Blog की Loading Speed ठीक करने के लिए यहाँ एक गुइड है Blog की लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ाये?

22. Catch Plugin का उपयोग करें

ब्लॉग की Loading बढानें के लिए आप Catch Plugin का उपयोग कर सकते है जितने भी Catch Plugin होते है वह आपके ब्लॉग की Loading Speed Fast करते है.

साथ ही आपके ब्लॉग के Catch को Remove करने में काफी ज्यादा Helpful सावित होते है ब्लॉग वेबसाइट यानी वर्डप्रेस के लिए आप WP Total Catch का उपयोग कर सकते है इनका Free Alternative है WP Super Catch Plugin

23. CDN का इस्तेमाल करें

CDN का उपयोग ब्लॉग के performance को बेहतर बनाने के लिए उपयोग किया जाता है इसका उपयोग करने से यह आपके ब्लॉग पर उपस्थित सारे CATCH को अपने Server पर स्टोर कर लेता है.

और फिर यूजर को उनके सबसे करीबी सर्वर के साथ उनको जोड़ता है जिससे ब्लॉग काफी तेज लोड होता है ऐसी बहुत सारी कंपनी है जो की CDN की सर्विस देती है.

आप अधिक जानकारी के लिए आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते है वैसे सबसे पोपुलर CDN Company Cloudflare है आप CDN के लिए इसकी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है.

24. Keyword Research करें

Successful Blogger के लिए Keyword Research SEO का एक अहम् हिस्सा है किसी भी टॉपिक पर पोस्ट लिखने से पहले उस टॉपिक के बारे में कीवर्ड रिसर्च करना बहुत जरुरी है.

यदि आप आपने पोस्ट को सर्च इंजन में बेहतर रैंक दिलाना चाहते है तो आपको अपने पोस्ट के लिए कीवर्ड रिसर्च करना बहुत जरुरी है जिससे आपके द्वारा लिखा गया पोस्ट SEO Friendly बन सके.

कीवर्ड रिसर्च करने के लिए ऐसे बहुत से फ्री टूल्स है जिनकी मदत से आप फ्री में अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते है कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप Google Keyword Planer या Neel Patel का Ubersuggest का उपयोग कर सकते है.

25. ब्लॉग का Database Optimize करें

ऐसा बहुत बार होता है Database की वजह से फ़ास्ट लोड नहीं होता है और शेयर होस्टिंग में तो यह बात कॉमन है और Database transient होने का दूसरा कारण यह है.

की आपके ब्लॉग पर Spam Comment, Post Revision, transient options ये सारी चीजे आपके ब्लॉग के Database में स्टोर जमा करती है जिससे ब्लॉग की स्पीड कम हो जाती है इसलिए Database optimize करना बहुत जरुरी है.

26. Long Tail Keyword का उपयोग करें

नए ब्लॉगर को लॉन्ग टेल कीवर्ड का ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि लॉन्ग टेल कीवर्ड का रैंक करना बहुत ही आसन रहता है ऐसा इसलिए क्योकि लम्बी पूंछ वाले कीवर्ड का उपयोग बहुत ही कम लोग करते है.

इस लिए Long Tail Keyword में बहुत ही Low Competition रहता है जो की आपको सर्च इंजन में अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए यह लॉन्ग टेल कीवर्ड बहुत ही उपयोगी सावित होते है.

27. Blog से bad link को हटाये

ब्लॉग पर Bad Link का होना seo के लिए Negative Signal का काम करता है यह आपके ब्लॉग की रैंकिंग को डाउन करती है यह ब्लॉग वेबसाइट के लिए काफी हानिकारक होते है.

इसलिए आप अपने ब्लॉग वेबसाइट से Bad Link को Remove कर दे, आपके ब्लॉग पर कैसे कैसे लिंक है यह जानने के लिए आप Ahref, SEMrush का उपयोग कर सकते हो और देख सकते हो की आपको ब्लॉग पर कैसे लिंक है और कैसे हटाने है.

29. internal Link बनाये

Internal Link उनको कहते है जो की एक पेज से दुसरे पेज पर जाते है जो की एक ही डोमेन नाम से होते है उनको Internal Link कहाँ जाता है.

तीन चीजो के लिए इनको विशेष रूप से जाना जाता है पहला यह उपयोगकर्ताओ को वेबसाइट नेविगेट करने की अनुमति देते है, दूसरा ब्लॉग की seo शक्ति बढ़ाते है, तीसरा यह वेबसाइट के लिए establish information देने में मदत करते है.

30. अपने ब्लॉग पर नियमित पोस्ट करें

Regular ब्लॉग पर पोस्ट करने का आपको बहुत ही फायदा होता है यदि आप नियमित रूप से अपने ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश कर रहे हो तो आपके ब्लॉग की Ranking Improve होने लगती है.

इसके साथ ब्लॉग पर ट्रैफिक धीरे-धीरे आने लगता है जिससे Domain की Authority बढती है और आपके ऊपर user का भी ट्रस्ट बना रहता है Daily Post Publish करने के साथ आपको Quality Content पर भी ध्यान देना है.

31. image Compress करें

blog post में जब आप किसी इमेज का उपयोग करें तो उस इमेज की साइज़ को Compress करना न भूले, क्योकि अपने देखा होगा की किसी किसी ब्लॉग के कंटेंट तो लोड हो जाते है.

किन्तु इमेज जल्दी लोड नहीं होते है कारण यही होता है की उस इमेज की काफी ज्यादा बड़ी होती है इमेज कॉम्प्रेस करने के लिए आप इमेज कंप्रेसर प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते है कुछ प्लगइन है जिनकी जानकारी आपको निचे दी गई है.

  • Optimole.
  • Imagify.
  • EWWW Image Optimizer.
  • ShortPixel Image Optimizer.
  • Compress JPEG & PNG images by TinyPNG.
  • Smush Image Compression and Optimization.

32. Blog का Backup ले कर रखे

ब्लॉग का बैकअप लेकर रखना बहुत ही ज्यादा जरुरी है किसी कारण वस् यदि आपका ब्लॉग क्षतिग्रस्त हो जाता है जैसे Hacking, स्वंम से गलती होना आदि घटनाये हो सकती है.

तो ऐसे में यदि आपके पास आपके ब्लॉग वेबसाइट का बैकअप रहेगा तो आप अपने ब्लॉग को जैसा पहले था ठीक उसी तरह से पा सकते है बिना एक भी पोस्ट गवाए.

ब्लॉग का बैकअप लेने के लिए आपको UpdraftPlus का उपयोग करना चाहिए यह प्लगइन हर वोर्द्प्रेस बैकअप प्लगइन से बेस्ट प्लगइन है और इसको ईस्तेमाल करना भी बहुत ज्यादा आसान है.

33. SSL Certificate (HTTPS) Install करें

यह मायने नहीं रखता है की ब्लॉग का URL कितना Short है या कितना Long है मायने यह रखता ही की ब्लॉग का URL Secure है की नहीं, URL ecure का मतलब URL पर लॉक का निशान है की नहीं.

जब तक आपके ब्लॉग के आगे HTTP है तब तक ब्लॉग सिक्योर नहीं है अगर वही ब्लॉग के आगे HTTPS ( Hypertext Transfer Protocol Secure ) तो वह सिक्योर है.

ब्लॉग के लिए SSL Certificate आप फ्री में ही ले सकते है बहुत सी ऐसी कंपनिया है जो की फ्री में ही SSL Certificate देती है और अब तो आपको Hosting Company भी SSL Certificate free of cost देती है.

34. Blog की Domain Authority बढ़ाये

DA जिसका पूरा नाम Domain Authority है जो की MOZ के द्वारा Develop किया गया है जो किसी भी ब्लॉग के 1 से 100 तक की मेट्रिक की गणना करता है.

जिस भी ब्लॉग या वेबसाइट की Domain Authority ज्यादा होती है वह Search Engine में Top Number पर Rank करते है (१) ब्लॉग की Domain Authorty बढ़ने के लिए आपका Domain Name काफी पुराना होना चाहिए.

(२) आपको Quality Content अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना (३) ब्लॉग के लिए High Quality की Backlink बनाये (४) Internal Linking करें (५) Bad Link Remove करें.

35. High Quality की Backlinks बनाये

High Quality की बैकलिंक आपके ब्लॉग को काफी ज्यादा Boost करने में काम आती है यह ब्लॉग पर Unlimited Traffic लाती है ब्लॉग की Domain Authority बढाती है.

सर्च इंजन में आपका पोस्ट अच्छे नंबर पर रैंक होता है ब्लॉग पर विजिटर की कमी नहीं रहती है इस लिए आप हाई क्वालिटी के बैकलिंक पर ज्यादा ध्यान दे.

36. WordPress Dashboard का Strong Password रखें

Beginner यह अधिकतर गलती करते है और यही कारण है की कुछ लोगो की वर्डप्रेस साईट Hack कर ली जाती है इस लिए ब्लॉग की Security को लेकर ज्यादा लापरवाही नहीं करनी है.

हमेशा अपने ब्लॉग का Password Strong ही रखे, यह आपको मालूम होना चाहिए की Weak Password जल्दी Crack हो जाते है WordPress Dashboard का Password आप Mixing ही रखे.

जैसे Special Character, Number, Words, Small Word & Capital Word, etc; स्ट्रोंग पासवर्ड लगाने के बाद आपको उस पासवर्ड को कही पर लिख के रख लेना है जिससे यदि आप कभी भूलते है तो आप अपने मूल पासवर्ड को देख सकें.

37. Blog को ज्यादा Design न करें

अधिकतर नए ब्लॉगर ब्लॉग की डिजाईन पर ज्यादा फोकास करते है उसको एक दुल्हन की तरह सजा देते है जो की उनको नहीं करना चाहिए, वही समय यदि आप अपने कंटेंट राइटिंग में देते है.

तो आपके ब्लॉग लिखने की सैली में सुधार होगा, ब्लॉग को सजाने से कुछ भी नहीं होगा, कोई भी विजिटर जब भी आपके ब्लॉग पर विजिट करता है तो उसका एक ही मकसद रहता है.

की वह जिस जानकारी के लिए ब्लॉग पर आया है वह सही और सटीक जानकारी आपके ब्लॉग से मिल सकें जिससे वह किसी अन्य दुसरे ब्लॉग पर न जाए.

38. Blog पृष्ठ में शेयर बटन का उपयोग करें

Blog पर Share का बटन होना जरुरी है जिससे कोई भी विजिटर जब भी आपके ब्लॉग पर विजिट करें और आपके ब्लॉग को रीड करें, यदि उसको आपके द्वारा लिखा गया ब्लॉग पोस्ट पसंद आता है.

तो वह आपके ब्लॉग पोस्ट को आपके ब्लॉग पृष्ठ से ही शेयर कर सकता है उसको अलग से ब्लॉग का URL कॉपी करने की जरुरत नहीं है आप Facebook, Twitter, Instagram, Telegram आदि शेयर बटन लगा सकते है.

39. Social Media पर Blog के नाम का अकाउंट बनायें

नए ब्लॉगर के लिए अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का यह अचूक उपाय है आपको Social Media पर आपके ब्लॉग का जो नाम है उसी नाम के नाम का एक अकाउंट बनाना है.

यदि आप फेसबुक पर अकाउंट बनाना चाहते है तो आप Facebook Page बना सकते है और उस पेज से आपके जितने भी दोस्त है अपने फेसबुक पेज पर आने के लिए आमंत्रण करना है.

और फिर आपको अपने फेसबुक पेज पर ब्लॉग पोस्ट का लिंक शेयर करना है इस तरह से आप अपने ब्लॉग पर शुरूआती समय में ट्रैफिक ला सकते है और आप एक Successful Blogger बन जायेंगे.

40. जरुरत की ही प्लगइन इनस्टॉल करें.

आपको अपने ब्ब्लोग के लिए जिस प्लगइन की जरुरत है अपको लगता है की यह प्लगइन ब्लॉग के लिए उपयोगी है तो उसी प्लगइन को ही इनस्टॉल करें.

यदि आप अपने प्लगइन के डैशबोर्ड में जरुरत से ज्यादा प्लगइन को इंस्टोल करके रखते है तो वह प्लगइन आपके ब्लॉग की स्पीड को धीमा कर देते है ब्लॉग के लिए जो प्लगइन उपयोगी है केवल उसी प्लगइन को इनस्टॉल करें.

41. ब्लॉग के लिए सही होस्टिंग का चुनाव करें

ब्लॉग को सुचारू रूप से चलने के लिए सही होस्टिंग का होना बहुत जरुरी है अगर अपने अभी नया-नया ब्लॉग शुरू किया है तो आपको Share Hosting लेनी चाहिए.

क्योकि आपका ब्लॉग अभी नया है और इसके बारे में कोई नहीं जनता है इसलिए ब्लॉग पर ट्रैफिक आने के बहुत का चांस रहते है इस लिए Beginners के लिए Share Hosting बेस्ट है.

शेयर होस्टिंग आपको बहुत ही Cheap Price में मिल जाती है अगर बेस्ट होस्टिंग कम्पनी की बात करें Beginners के लिए तो उसके लिए Hostgator सबसे बेस्ट होगा.

वैसे मार्किट में होस्टिंग की बहुत ही कम्पनी है आपको जो अच्छी लगे आप ले सकते है HostGator Hosting के बारे में यहाँ एक गाइड है, HostGator hosting से सस्ती होस्टिंग कैसे ख़रीदे?

यदि आप किसी भी होस्टिग कंपनी की उसकी लोडिंग टाइम जानना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करे _ Click Here

42. ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाये

अपने ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली जरुर बनाये, यदि ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा क्योकि गूगल आपके ब्लॉग को Analysis करता है.

और अनालिसिस करने के बाद जब वह पाता है की ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है तो वह आपके ब्लॉग की रैंकिंग को डाउन कर देता है और seo के लिए भी ब्लॉग का मोबाइल फ्रेंडली होना बहुत जरुरी है.

एक सर्वे के अनुसार यह पाया गया है की 70% लोग इंटरनेट पर सर्च मोबाइल के द्वारा की करते है तो ऐसे में आपका ब्लॉग एक बहुत ही बड़ा ट्रैफिक खो सकता है.

यदि आप जानना चाहते है की हमारा ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है की नहीं तो आप Mobile Testing Tools का उपयोग कर सकते है और देख सकते है की ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है की नहीं.

43. उचित Heading Tag का उपयोग करें

WordPress के Dashboard के Post Section में एक पोस्ट को सुचारूप से लिखने के लिए जितनी चीजो की जरुरत पड़ती है वह सारी की सारी आपको वहां पर मिल जाती है.

जिसमे से Heading भी एक होती है जो की एक पोस्ट को एक अच्छा रूप देने के लिए उपयोग किया जाता है वाही तक नहीं हैडिंग का On Page SEO में भी विशेष योगदान रहता है.

इसलिए आप जब भी कोई पोस्ट लिखे तो उसमे हैडिंग टैग का उपयोग जरुर करे जिससे Reader को भी आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट के बारे में अच्छे से समझ आये.

> Pen का अविष्कार किसने किया था?

44. अपने पोस्ट को Social Media Site पर शेयर करें

आज कल आपको अधिक से अधिक लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है और कोई भी नयी न्यूज़ आती है तो उसको लोगो के द्वारा काफी पसंद किया जाता है.

इसलिए आप भी जब भी कोई नया पोस्ट लिखे तो उसको सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें, ऐसा करने से आपको बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक आने वाला है ब्लॉग पर.

45. Comment का रिप्लाई करें

जब ब्लॉग धीरे-धीरे प्रसिद्ध होने लगता है तो ब्लॉग पर विजिटर की संख्या में बढ़ोतरी होने लगती है ऐसे में आपको कई सारे कमेंट्स भी मिलते है तो आप उन कमेंट का रिप्लाई जरुर करें.

जिससे विजिटर को आपके ऊपर विश्वास पढ़ेगा और वह आपके Regular Reader बन जायेंगे और आपके ब्लॉग पर दुबारा जरुर आयेंगे, कुछ कमेंट्स ऐसे भी रहते है.

Spam की लिस्ट में आते है ऐसे कमेंट को आप डिलीट कर सकते है यदि आप स्पैम कमेंट्स को गलती से Approve कर देते है तो वह आपके ब्लॉग के लिए नुक्सान दायक सवित हो सकता है.

46. पुराने आर्टिकल को अपडेट करके सोशल मीडिया पर शेयर करें

जो आर्टिकल आपके गूगल पर रैंक नहीं हो रहे है उनको देखे की उनमे क्या कमिया रह गई है जिससे वह सर्च इंजन में नहीं आ रहे है और फिर उनको अपडेट करके Social Media पर Share करें.

इससे आपको आपके सोशल मीडिया पर जुड़े नए रीडर को आपका पोस्ट पढ़ने का मौका मिलेगा और आपको पुराने पोस्ट के जरिये ट्रैफिक भी आएगा.

यदि आप चाहते है की आपके पुराने पोस्ट ऑटोमेटिक सोशल मीडिया पर शेयर होते रहे तो आप automatic share के लिए Buffer या Revive Old Post प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते है.

47. Username के लिए Admin का उपयोग न करें

मैं दावे के साथ कह सकता हूँ की कुछ नए Beginners Blogger अपने WordPress Dashboard का user Name ( Admin ) ही रखते है जो की एक बहुत बड़ी गलती है.

अगर आप भी यह गलती करते है तो अभी से संभल जाए और आपका User Name Change कर दे अगर आप अपना यूजर नाम बदलते नहीं है तो आपका ब्लॉग कभी भी Hack हो सकता है.

48. Author Archives के लिए Noindex सेट करें

अगर आपके ब्लॉग पर कोई और Author नहीं है यानी की Single Author Blog है तो आप अपने Author Archives को Disable ही रखे यदि आप इसको इनेबल करके रखते है तो आप Duplicate Content का शिकार हो सकते है जो की विजिटर को भ्रमित करेगा.

49. Category and Tag के लिए Noindex Set करें

यदि आपने अपने कोतेगोरी टैग को इंडेक्स किया हुआ है तो उसको Noindex Set करें, क्योकि सर्च रिजल्ट में असली URL के Show के साथ केटेगरी भी शो होती है.

जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग डाउन होने का खतरा बना रहता है यही तक नहीं Google आपने ब्लॉग को Penalize भी कर सकता है इसलिए Category Tag को Noindex Set करें.

50. Free Stock Image का ही उपयोग करें

आपके पोस्ट में जितने भी इमेज की जरुरत आपको पड़ती है वह सारे के सारे इमेज आप ऐसी साईट से डाउनलोड करें जो Free Stock Image रखती हो.

COPYRIGHT Image का ब्लॉग पोस्ट में उपयोग न करें, फ्री स्टॉक इमेज डाउनलोड करने के लिए आप Pixabay का सहारा ले सकते है यहाँ पर एक गुइड है फ्री स्टॉक इमेज कहाँ से डाउनलोड करें

51. blogging को अपना Passion बनाये

मैंने ऐसे बहुत से ब्लॉगर को देखा है जिन्होंने ब्लॉग स्टार्ट तो किया लेकिन ब्लॉग को कंटिन्यू नहीं कर पाए ऐसा इसलिए क्योकि ब्लॉग्गिंग उनके लिए एक पैसे कमाने का एक जरिया था.

यदि आप भी यही सोचते है तो आप अभी इसी वक्त ब्लॉग्गिंग छोड़ दे क्योकि आपका Mindset ही कुछ इस तरह का है जो बस पैसो के पीछे भागता है यदि आप इस काम को अपना एक पैशन समझ कर करेंगे.

तो आपको ब्लॉग्गिंग करने में काफी मज़ा आएगा और साथ ही में आपको ब्लॉग्गिंग से पैसे भी आयेंगे लेकिन अगर आप पैसो के लिए ब्लॉग्गिंग कर रहे है तो आपका कुछ नहीं हो सकता है.

ये ब्लॉग्गिंग की ही बात नहीं मैं कर रहा हूँ आप कोई भी काम करे उस काम में आप अपने Talent को निखारे जब आप उस काम में निपूर्ण हो जाते है तो उस काम को करने का एक अपना ही मज़ा रहता है.

इस लिए आप लोगो के लिए एक Tips है की आप कोई भी काम करें लेकिन आपको पैसो के पीछे नहीं भागना है अपने आप को उस काम में तरसना है पैसा अपने आप आने लगेगा.

52. Copy न करें

ऐसे कुछ नए ब्लॉगर होते है जिनके Mind में यह रहता है की मैं दुसरे पोपुलर ब्लॉग के सर्च इंजन में रैंक कर रहे पोस्ट को कॉपी करके अपने ब्लॉग पर डालूँगा तो वह पोस्ट मेरे ब्लॉग पर भी रैंक करेंगा.

और ज्यादा काम भी नहीं करना पड़ेगा, सारी चीजे Copy Past से हो जाएँगी और एक High Content वाला पोस्ट कुछ ही मिनट में बन कर तैयार हो जायेगा, और पैसे आने लगेंगे.

यदि आपके Mind में भी कुछ इस प्रकार का विचार है तो आप इसको अभी निकाल कर फेंक दे क्योकि आपको इससे कुछ भी फायदा नहीं होने वाला है क्योकि वह पोस्ट आपने ब्लॉग पर रैंक नहीं करेगा.

क्योकि Gooogle इस तरह के कंटेंट को तुरंत ही पहचान लेता है ओर पोस्ट की रैंकिंग को बहुत ही ज्यादा डाउन कर देता है कुछ Cases में Blog को penalised भी कर देता है इस लिए किसी भी ब्लॉग के कंटेंट को कॉपी न करें.

53. Blogger बनाना पैसे कमाने का रास्ता नहीं है

कुछ लोगो को लगता है की ब्लॉग्गिंग में बहुत ही ज्यादा पैसा है ब्लॉगर अपने ब्लॉग से लाखो कमाते है यह देखकर वह भी ब्लॉग्गिंग करना शुरू कर देते है यदि आपका भी कुछ इस तरह का भी विचार है तो आप ब्लोगिंग न करें.

क्योकि अगर ऐसा होता तो भारत का हर एक ब्लॉगर ब्लोगिंग करके इससे पैसे कमा रहा होता और ज्यादा से ज्यादा लोग ब्लॉग्गिंग इससे पैसे कमा रहे होते, दूसरा काम लोग करते ही क्यों.

ऐसा नहीं है की आप इससे पैसे कमा नहीं सकते आप ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा सकते है उसके लिए ब्लॉग पर हजारो का ट्रैफिक होना जरुरी है इसका मतलब यह है.

की आपके पास आपकी एक पूरी टीम होनी चाहिए जो की आपके ब्लॉग पर रोजाना के तीन से चार आर्टिकल पब्लिश करें उसके लिए आपके पास पैसे का होना जरुरी है.

एक ब्लॉगर जब अपनी ब्लॉग्गिंग करियर की शुरुआत करता है तो वह अपने नए ब्लॉग पर एक पोस्ट पब्लिश करता है क्योकि उसको अपने ब्लॉग के प्रति उस समय बहुत ही ज्यादा ख़ुशी होती है.

इस तरह से वह 1 से 3, 4, और 10 पोस्ट तक करता है और जब ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है तो वह ख़ुशी धीरे-धीरे ख़ुशी कम होने लगती है यदि आप इस ख़ुशी को वकाही में बरक़रार रखना चाहते है.

तो यह सोचकर ब्लॉग्गिंग अपना करियर न शुरू करें की मुझको इससे पैसे कमाने है बल्कि यह सोच कर शुरू करे की ब्लॉग्गिंग मेरा पैशन है और मैं इसको करूँगा और एक न एक दिन मैं इससे पैसे कमा कर दिखाऊंगा.

Successful Blogging Tips in Hindi

तो ये थी Best Blogging Tips & Trick मैं उम्मीद करता हूँ की ये जानकारी आपके लिए Helpful सावित हुई होगी Blogging Tips से जुड़े कुछ सवाल है जिनका जवाब मैंने नीचे दिया है.

रोजाना कितने ब्लॉग पोस्ट लिखने चाहिए?

यह आपके लगन के ऊपर निर्भर करता है की आप कितने ब्लॉग पोस्ट रोजाना के लिख सकते है वैसे आप रोजाना के एक ब्लॉग पोस्ट लिखेंगे तो आपके लिए बहुत है.

मेरे पास Laptop नहीं है क्या मैं बिना लैपटॉप के ब्लॉग्गिंग करियर शुरू कर सकता हूँ?

Blogging करने के लिए Laptop हो या न हो आपके अन्दर जूनून होना बहुत जरुरी है यदि आपके अन्दर ब्लॉग्गिंग को लेकर जूनून है तो आप बिना लैपटॉप के ही ब्लोगिंग कर सकते है अपने स्मार्ट फ़ोन से यहाँ पर एक गुइड है; Mobile से Blogging कैसे करें?

क्या ब्लोगिंग के लिए प्रोग्रामिंग भाषा सिखाना जरुरी है?

जी नहीं आप बिना Programming Languages के ही ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है ब्लॉग्गिंग में किसी भी तरह की प्रोग्रामिंग भाषा की जरुरत नहीं होती है यहाँ एक गुइड है, C Language क्या है कैसे सीखे?

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख Successful Blogging Tips in Hindi आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से Blogging tips trick full details in Hindi दि है फिर भी आपको लगता है.

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved