Google AdSense CPC Increase कैसे करे (New Rules 2022)

by Hindraj Kumar
0 comment

Google AdSence CPC Increase in Hindi-आज के समय में Blogging की ओर काफी लोगो का झुकाव देखा जा रहा है कारण, लोगो को ऐसा लगता है की हम ब्लॉग बनाकर काफी पैसे कमा सकते है जैसे की अन्य ब्लॉगर कमा रहे है यह सोच लेकर शुरू करते है और अंत में उनको काफी कम Google AdSense CPC & Revenue बहुत ही कम मिलता है और वह AdSense CPC कैसे बढ़ाए? इसका विचार करने लगते है और तो और कुछ लोग ब्लॉग्गिंग को छोड़ने का फैसला भी कर लेते है क्योकि वह मेहनत तो बहुत करते है लेकिन Google AdSense Revenue Increase नहीं कर पाते है इसके पीछे का कारण Google AdSense CPC का बहुत ही ज्यादा कम होना है.

लेकिन वही Google AdSense की CPC High होती है तो ब्लॉग से अधिक कमाई की जा सकती है लेकिन यह तब संभव होता है जब की ब्लॉग पर काफी ज्यादा ट्रैफिक हो, शुरूआती समय में तो ब्लॉग पर काफी कम ट्रैफिक होता है परिणाम यह होता है की ब्लॉग से काफी कम CPC Generate कर पाते है इसके साथ ही blog CPC high और Low होने का दूसरा कारण Country & Language भी होती है जैसे की India से बहार के जितने भी ब्लॉग वेबसाइट है वह ब्लॉग कम ट्रैफिक में भी काफी अधिक CPC बनाने में सक्षम होते है और जब भाषा की बात आती है तो हमारे भारत में ही दो प्रकार के अधिक ब्लॉग देखने को मिलते है पहला हिंदी और दूसरा इंग्लिश ब्लॉग,

English ब्लॉग में तो काफी हद तक CPC सही मिल जाता है लेकिन Hindi Blog में काफी कम CPC मिलता है ऐसा नहीं है की इसको बढाया नहीं जा सकता है लेकिन इसके लिए आपको Google Adsense CPC, CTR, CPM, ad Formate & Performing की Proper Knowledge होना जरुरी है जो आपको इस ब्लॉग पोस्ट में मिलाने वाली है तो आईये जानते है की Google AdSense CPC बढाने की +12 बेस्ट टिप्स इन हिंदी

Google AdSense CPC क्या है

CPC Google AdSense के द्वारा दी जाने वाली एक ऐसी कड़ी है जो की ब्लॉग पर लगे विज्ञापन की Cost को Count करता है जिसका पूरा नाम Cost Per Click है साफ शब्दों में जब हम किसी ऐसे ब्लॉग या वेबसाइट पर जाते है जो गूगल विज्ञापन के साथ जुड़ा हो, और उस ब्लॉग या वेबसाइट पर दिखाए गए ब्लॉग या विज्ञापन जो हमको अपनी और आकर्षित करते है तो हम उस विज्ञापन पर क्लिक करते है और उस ब्लॉग या वेबसाइट के मालिक को आने ब्लॉग पर विज्ञापन क्लिक के हिसाब से पैसे मिलते है उसको हम CPC (Cost Per Click) कहते है.

जितना अधिक गूगल विज्ञापन पर Visitor के द्वारा Click आते है उतना ही अधिक High CPC मिलता है और उस वेबसाइट का अधिक Revenue बनता है यहाँ पर विज्ञापन से जुड़ा हुआ ब्लॉग High cpc तब Gain करता है जब उस ब्लॉग पर High Traffic होता है यदि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं है तो आप अधिक CPC नहीं बना सकते है यदि आपको ऐसा लगता है की क्लिक करने से अधिक CPC मिलता है तो ऐसे में क्लिक करके CPC को बढाया जाय, तो ऐसे में आपका Google AdSense Account Disabled हो जायेगा, क्योकि ब्लॉग का CTR High हो जाता है जो की ब्लॉग की Invaid Click को दर्शाता है.

Google AdSense CTR क्या है

Click Through Rate (CTR) एक ऐसी गणना है ब्लॉग पर प्रदर्शित विज्ञापन की कुल संख्या और उन विज्ञापन पर कितने क्लिक किये गए है उनके विभाजन से प्राप्त अनुपात Google AdSense CTR कहलाता है For Examples: यदि ब्लॉग या वेबसाइट पर कुल 200/- की संख्या में विज्ञापन दिखाए जा रहे है और उनमे से कुल 10 विज्ञापन पर आगुंतक के द्वारा क्लिक आये है तो Google AdSense का CTR 5% होगा, (CTR Formula: clicks ÷ impressions = CTR)

Google AdSense CPC Increase कैसे करें?

किसी भी ब्लॉग का CPC कम होने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते है लेकिन यह अधिकतर नए ब्लॉग पर ही देखा जाता है क्योकि नए Blogger को Google AdSense CPC कैसे बढ़ाए? इसकी Proper जानकारी नहीं होती है और जब तक आप Google AdSense Increase करने की रणनीति के बारे में नहीं जानेंगे तब तक आप अपने ब्लॉग से पैसे नहीं कमा सकते है इसलिए नीचे Blog CPC कैसे बढ़ाए? यह बताया गया है.

1.High Keyword का उपयोग करे

कीवर्ड ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने के साथ-साथ ब्लॉग की CPC बढाने में भी काफी मददगार होते है क्योकि कीवर्ड के आधार पर ही ब्लॉग पोस्ट पर विज्ञापन गूगल की तरफ से दिखाए जाते है और जब आप एक सही कीवर्ड की तलाश कर लेते है तो आप बहुत ही आसानी से CPC Increase कर सकते है High CPC Keyword कैसे तलाशे इसके लिए आप Google AdSense Keyword Planner का उपयोग कर सकते है blog के लिए Best Keyword Research कैसे करे इसके लिए आप यह पोस्ट पढ़े …

2.सही ब्लॉग Niche का उपयोग करे

keyword Research के साथ ही ब्लॉग की Niche भी AdSense CPC काफी Effect डालता है इसलिए जब अपना नया ब्लॉग बनाये तो एक सही Niche पर ही ब्लॉग क्रिएट करे, इसके साथ आपको उस Niche के बारे में Proper जानकरी होनी बहुत जरुरी है यदि आपको Blog Niche के बारे में जानकारी नहीं होती है तो आपको ब्लॉग पोस्ट को लिखने में परिशानियो का सामना करना पड़ सकता है.

3.Blog पर Image और अन्य Formate Ads का उपयोग करे

CPC Gain करने के लिए इमेज की Formate भी काफी ज्यादा blog ad पर Effect डालती है ad के Formate मुख्यतः दो प्रकार के होते है पहला Image and Text जिनमे से अधिक Image Formate वाले Ad की CPC High होती है आप जब भी अपने ब्लॉग पर ad लगाये तो Responsive ads ही लगाये, जो आपके ब्लॉग पर लगी किसी भी प्रकार की थीम को manage कर लेता है.

इसके साथ BLOG CPC को बढाने के लिए ब्लॉग के अलग-अलग सेक्शन में ad लगा सकते है उसके लिए आप ad के इन formate का उपयोग कर सकते है in-feed ads, in-article ads, matched content and links ads आदि.

4.High Performing ad का उपयोग करे

CPC को Increase करने के लिए ad की Performing का सही होना बहुत जरुरी है जिससे आपको अपने ब्लॉग से एक उच्च CPC मिल सके, यह AD की conversion rates को काफी हद तक बढ़ा देते है जिससे high CPC मिलना काफी आसान हो जाता है कुछ इस प्रकार ad की Size आप लगा सकते है.

  • 250 x 250 – Square
  • 200 x 200 – Small Square
  • 468 x 60 – Banner
  • 728 x 90 – Leaderboard Banner
  • 300 x 250 – Inline Rectangle
  • 336 x 280 – Large Rectangle
  • 120 x 600 – Skyscraper
  • 160 x 600 – Wide Skyscraper
  • 300 x 600 – Large Skyscraper
  • 970 x 90 – Large Leaderboard

इसके साथ ही Google के Best Performing ad है

  1. 300 x 250 – Medium Rectangle
  2. 336 x 280 – Large Rectangle
  3. 728 x 90 – Leaderboard
  4. 300 x 600 – Half Page (Large Skyscraper)
  5. 320 x 100 – Large Mobile Banner

उपरोक्त बताये गए ad का उपयोग करते है तो आप ब्लॉग से अच्छी CPC प्राप्त कर सकते है.

5.Responsive theme का उपयोग करे

theme एक ब्लाग लिए काफी अहम भूमिका निभाती है जैसे, ब्लॉग का लुक, ब्लॉग डिजाइन, सर्च इंजन, आदि बहुत से महत्व पूर्ण काम होते जो की एक ब्लॉग के लिए काफी जरूरी होते है ज्यादातर थीम पर ही निर्भर होते है इसके साथ ही यदि थीम मोबाइल फ्रेंडली नही है तो CPC काफी low मिलता है क्योंकि ब्लॉग थीम के मुताबिक display नही होते है इसलिए आप जब भी अपना नया ब्लॉग बनाए तो एक अच्छी प्रीमियम थीम जरूर खरीद ले, जिससे आप यह सारे काम कर सके और साथ ही Ad CPC भी इंक्रीज कर सके.

4.Single Advertising Network का उपयोग करे

एक ब्लॉग पर कई प्रकार के एडवरटाइजिंग कंपनी का उपयोग करने से ad CPC दरों में गिरावट देखने को मिलती है कारण एक से अधिक advertising network का एक ब्लॉग पर होना सर्च इंजिन और ब्लॉग पर उपलब्ध अन्य एडवरटाइजिंग कंपनी को भरमित करता है इसलिए हम आपसे आग्रह करते है की आप ब्लॉग पर एक ही कंपनीबके नेटवर्क का उपयोग करे जो की ब्लॉग के लिए एक बेहतर CPC signal को इंडिकेट करता है और cpc को बढ़ता है.

यदि आपको लगता है को एक से अधिक ad networks का उपयोग करने से अधिक CPC yae CPM मिलता है तो यह केवल सुनने में ही अच्छा लगता है ऐसा नहीं, फिर भी आप अपने ब्लॉग पर एक से अधिक ad networks का उपयोग करके देख सकते है.

5.कम CPC ad को ब्लॉक करे

Google कई प्रकार के Platform को Run करता है जिनमे एक Google Advertisement भी है जो की कई प्रकार की भिन्न विज्ञापन को दिखता है जिससे वह और उस ब्लॉग के स्वामित्व को राजस्व प्राप्त हो सके, किन्तु वही कुछ ऐसे भी विज्ञापन होते है जो काफी कम CPC का आह्वाहन करते है ऐसे विज्ञापन को यदि ब्लोक कर दिया जाए तो काफी अच्छा होगा, जिससे ब्लॉग पर केवल उच्च राजस्व वाले ही विज्ञापन दिखेंगे, जिसके परिणाम स्वरूप CPC में वृद्धि होगी.

6.उचित स्थान पर विज्ञापन लगायें

ब्लॉग पर विज्ञापन कहाँ पर दिखेंगे और कहा पर नहीं दिखेंगे, इसको व्यस्थित करना काफी चिनौती पूर्ण होता है क्योकि विज्ञापन की उचित इकाई को समझ पाना और विज्ञापन को कैसे व्यस्थित करना CPC की उच्चतम दर और न्यूनतम दर को दर्शाता है यदि विज्ञापन ब्लॉग के हर भाग में सही स्थान पर रखे गए है तो अधिक cpc मिलाने की धारणा बनी रहती है इसके साथ ही ब्लॉग की सामग्री मूल्यवान होनी चाहिए, जिससे आगुन्तक का जब भी ब्लॉग पर आगमन हो.

वह ब्लॉग को अपना समय दे सके, और जब वह समय देते है तो ब्लॉग पर आकर्षित विज्ञापन होने के कारण वह उनपर क्लिक करते है जिससे आपके राजस्व में वृद्धि होती है, अधिक राजस्व के लिए अधिक विज्ञापन का उपयोग करना यह सही है यह विज्ञापन के CTR को दर्शाता है जिससे विज्ञापन अकाउंट में काफी भयानक स्थिति आ सकती है.

7.विशिष्ट स्थान के लिए ट्रैफ़िक लक्षित करें

CPC की दरे यातायात पर भी निर्भर करती है क्योकि जब तक यातायात को लक्षित नहीं किया जाता है तब तक राजस्व को बढाया नहीं जा सकता है इसलिए यह सुनिश्चित करे की ब्लॉग ओअर कहा से अधिक ट्रैफिक आने की संभाना है अधिक है और सके साथ ही विजिटर ब्लॉग पर अधिक क्या पढ़ना पसंद करते है भारत से हटकर अन्य देशो में CPC की दरे काफी हद तक अधिक होती है इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना है की ब्लॉग पर किस स्थान को लक्षित करने से अधिक cpc प्राप्त होगा.

8.ब्लॉग के बनावट में बदलाव करे

Google AdSense CPC दरे अधिकतर ब्लॉग के Layout पर निर्भर करे, यह सुनिश्चित करे की ब्लॉग का Layout Google AdSense के अनुकूल है की नहीं यदि नहीं तो उस पर विचार करे, और फिर एक अच्छी थीम जो Google AdSense के अनुकूल है उसका उपयोग करे उसके आकार, को बदले.

इसके साथ ही यह ध्यान दे की आप अपने विजिटर को केवल विज्ञापन पर क्लिक करने के लिए ही नहीं लुभा रहे है बल्कि ब्लॉग के जरिये उनकी परिशानियो को दूर करते हुए उनको एक अच्छी और ज्ञान पूर्ण सामग्री को परोस रहे हो.

9.अच्छे Domain Name का चुनाव करे

CPC को लक्षित करने के लिए वेबसाइट का नाम यानी की Domain Name Website और CPC के अनुकूल होना चाहिए, जिससे यातायात में रूकावट न हो, एक ऐसे नाम की तलाश का करना थोड़ा कठिन हो सकता है लेकिन नामुमकिन नहीं, ब्लॉग या वेबसाइट को जिस नीच बनाया गया है उससे मिलता जुलता डोमेन नाम होना चाहिए,,, एक अच्छे डोमेन नाम की खोज कैसे करे यह जानने के लिए यहां पर क्लिक करे… पढ़ने के लिए दूसरे पेज पर जाए,,

10.AdSence को गूगल एनालिटिक्स से जोड़े

गूगल एनालिटिक्स जो की वेबसाइट पर विजिटर की वर्तमान स्थिति को दर्शाता है जिससे पता चलता है की लोगो को आपकी वेबसाइट से कौन सी सामग्री अधिक पसंद की जा रही है आप उसी सामग्री से जुड़े और अधिक मूल्यवान कीवर्ड को लक्षित करे और इनपर काम करे जिससे CPC दरों में पहले के मुताबिक अधिक वृद्धि हो सके.

11.गुणवक्ता सामग्री झासा करे

ब्लॉग से अधिक राजस्व बनाने के लिए ब्लॉग पर यातायात का होना अतिअवास्यक है और यातायात ब्लॉग पर तब आता है जब ब्लॉग पर गुणवत्ता पूर्ण सामग्री हो, ब्लॉग से CPC प्राप्त करने हेतु गुणवत्ता से पूर्ण सामग्री का होना अति जरुरी है ध्यान दे आप जब भी ब्लॉग के लिए किसी भी ब्लॉग विषय पर लेखन करते है तो यह भली पूर्वक जांचे की यह लेखन ब्लॉग के अनुकूल है की नहीं, अन्यथा आपके ब्लॉग पोस्ट लिखने का कोई भी अर्थ नहीं है.

Advertisements

एक गुणवत्ता पूर्ण सामग्री बनाने के लिए अपनी सामग्री में इन चीजो को जोड़ सकते है Image, Related Link, image (alternative text) उपयुक्त कीवर्ड, सर्च इंजन युक्त हैडिंग, आदि सामग्री की गुणवक्ता बढाने की अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़े,, Best Blogging Tips in Hindi

12.Google AdSense ad को ब्लॉग के सही स्थान पर लगाये

Google AdSense CPC Increase को बढाने के लिए यह जानकारी अति अवश्यक है की आप ब्लॉग पर ad को कहाँ पर लगते है और कौन से ad का उपयोग करते है यदि ब्लॉग पर Ad को गलत स्थान पर रखा गया है तो उस विज्ञापन का ब्लॉग पर होना न के बराबर है क्योकि आप उस विज्ञापन से High CRT के आलावा और कुछ नहीं प्राप्त कर सकते है बेहतर होगा की ब्लॉग पोस्ट के हर चौथे या पाचवें पैराग्राफ के बाद विज्ञापन का उपयोग किया गया है जो की CPC लक्षित करने के लिए काफी है.

13.जैविक यातायात पर ध्यान दे

यह कहना गलत होगा की बिना यातायात के ब्लॉग वेबसाइट से राजस्व कमाया जा सकता है क्योकि जब तक ब्लॉग पर यातायात नहीं होता है तब तक आप ब्लॉग विज्ञापन से एक रुपिया भी नहीं कमा सकते है इसलिए CPC प्राप्त करने के लिए ब्लॉग पर गुणवक्ता पूर्ण सामग्री का होना जरुरी है जैसा की उपयुक्त पैराग्राफ में वर्णन किया गया है क्योकि गूगल सोशल यातायाक के मुकाबले जैविक यातायात पर विशेष ध्यान देता है और अधिक राजस्व बनाने का मौका भी, इसलिए सोशल यातायात के पीछे न भागे.

14.अपने ग्राहक को पहचाने

ब्लॉग पर लेखन करने से ही फायदा नहीं होगा जबतक यह न पता किया जाय की कहाँ से आ रहा है और जो भी विजिटर आ रहे है वह क्या पढ़ना पसंद करते है तदनुसार ब्लॉग पोस्ट लिखे और सही इकाईयों का चयन करे,तब ब्लॉग के Google AdSense CPC की दर में बदलाव किया जा सकता है परिणाम स्वरूप राजस्व में वृद्धि होती है.

यह आपको पसंद आ सकता है.

Google AdSense CPC कैसे बढ़ाएं

आपको यह लेख Google AdSense CPC Increase कैसे करे आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से CPC कैसे बढाए हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई ग़लत रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है.

आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved