ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 2022 में

by Hindraj Kumar
0 comment

अगर आप एक ब्लॉगर है और आपको अपने ब्लॉग से कमाई नहीं हो रही है तो ऐसे में आप यह जानना जरुर चाहेंगे की ब्लॉगर ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते है? क्योकि आज के समय में एक नए ब्लॉगर को अपने ब्लॉग से तुरंत पैसे कमाना बहुत ही मुश्किल काम है क्योकि एक नए ब्लॉगर को कुछ भी idea नहीं होता है की नए ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए? और हताश होकर बैठ जाते है.

क्योकि उनको मालूम ही नही होता है की नए ब्लॉगर भी Blogging से पैसे कमा सकते है? लेकिन आपकी इन सारी समस्याओं का समाधान आपको इस ब्लॉग पोस्ट में मिलने वाला है जहाँ पर आप जानेंगे एक नहीं दो नहीं पुरे 22 Idea’s Blogging Se Paise Kaise Kamaye तो आईये जाना लेते है.

अनुक्रम दिखाएँ

Blogging क्या है

जो ब्लॉगर नहीं है वह भी यह जानने की इच्छा रखते है की ब्लॉगिंग क्या है और लोग ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते है तो इसका बहुत ही साधारण सा उत्तर है की ब्लॉगिंग एक ऐसा Online Platform है जहाँ पर फ्री में रोजाना के नए पोस्ट नयी जानकारी पढ़ने और सिखाने को मिलती है और जो उस ब्लॉग वेबसाइट को चलता है की यानि उस ब्लॉग का मालिक वेबसाइट पर आ रहे परचार की मदद से पैसे कमाता है इसके साथ ही ऐसे बहुत से सवाल है जो लोग जानने की इच्छा रखते है आपके हर सवालों का जवाब इस पोस्ट में मिलने वाला है लेकिन ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए यह जानने के बाद तो आईये जान लेते है.

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

blogging se paise kaise kamaye

ब्लॉग से पैसे कमाना आसान नहीं है लेकिन मुश्किल भी नहीं है अगर आप मेहनत करते है और अपने आप को ब्लॉगिंग में सुधारते है तो आप जरुर कामियाब होंगे, लेकिन उससे पहले आपको ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाया जाता है इसकी proper जानकारी आपके पास होनी चाहिए तो आईये जानते है की ब्लॉग से कमाई कैसे करे.

ब्लॉग पर Google Ads लगाकर पैसे कमाए

पुराने ब्लॉग या फिर नए ब्लॉग से पैसे कमाने का यह सबसे आसान और अधिक उपयोग किये जाने वाला तरीका है जिसको हर एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर Apply करता है Google AdSense का मुख्य कार्य यह होता है की उनको जिस भी ब्लॉग यह वेबसाइट पर लगाया गया है एक निश्चित Publisher Id Number के अनुसार अपने पास रखे गए ads को उस वेबसाइट यह ब्लॉग पर display करे,

और गूगल अद्सेंसे के द्वारा एक ब्लॉगर कुछ इस प्रकार से पैसे कमाता है एक उदाहरण से समझते है मान लो आपने अपने किसी सवाल को गूगल पर सर्च किया (आपका सवाल Successful Blogging की शुरुआत कैसे करे?) और फिर गूगल आपके सवाल का सटीक जवाब की तलाश करता है और वह आपके सवाल से जुड़े सारे ब्लॉग या वेबसाइट को एक-एक करने जंचता है फिर एक बेहतरीन परिणाम के साथ सभी ब्लॉग के URL को एक-एक करके आपके सामने रखता है.

आप अपने जवाब का उत्तर जानने के लिए उस ब्लॉग पर जाते है और पढ़ते है इसके साथ आपको देखने को मिलता है कुछ परचार जो की गूगल की तरफ से दिखाये जाते है यदि वह परचार आपको पसंद आते है और आप उस पर क्लिक करते है तो एक CPC Generate होता है जिससे ब्लॉगर पैसे कमाता है इस प्रकार से गूगल एड्स के द्वारा ब्लॉगर ब्लॉगिंग से पैसे कमाता है.

अगर आपका ब्लॉग नया है और अभी तक आपने अपने ब्लॉग को गूगल अद्सेंसे से नहीं जोड़ा है और आप अपने ब्लॉग को Google AdSense के साथ जोड़ना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले Google AdSense की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और होम पेज पर Sign Up की बटन पर क्लिक करके Sign Up कर लेना है फिर आप इसकी मदद से यहाँ पर Google AdSense Account Create कर सकते है.

Google AdSense से आपके ब्लॉग पर Ads Approve करने में कुछ दिन लग सकते है और इन दिनों के भीतर गूगल ऐडसेंस की टीम आपके ब्लॉग को विश्लेषण करेगी यदि उनको आपके ब्लॉग पर सब कुछ सही मिलता है जो उनकी Term Condition को पूरा करता है तो आपके ब्लॉग पर AdSense का Approval मिल जायेगा.

Affiliated Marketing करके पैसे कमाए

Affiliated Marketing का नाम आपने जरूर सुना होगा, इस तथ्य का उपयोग पैसे कमाने के लिए आप अपने ब्लॉग पर कर सकते है जो की ब्लॉग के द्वारा पैसे कमाने का आज तक का सबसे बेहतरीन तरीका है एफिलिएटेड मार्केटिंग में आपको कुछ ऐसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग के द्वारा बेचना पड़ता है बदले में आपको उस कंपनी के द्वारा Commission के रूप में पैसे मिलते है.

जिनमे से प्रसिध्द कंपनी का नाम कुछ इस प्रकार से है AMAZON, Flipkart, Mitra, Theme forest Go Daddy, HostGator, etc company के साथ आप इनके प्लेटफार्म पर Sign Up करके इनके प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग के द्वारा बेच सकते हो जैसे Web Hosting, Domain Name, Primium Theme, Blogging Tools, आदि और पैसे कमा सकते हो, जो की आप Google AdSense के मुकाबले काफी अच्छी इनकम यहाँ से कर सकते हो.

Sponsore Post से पैसे कमाए

ब्लॉग से अधिक पैसे कमाने का यह बहुत ही बेहतरीन तरीका है क्योकि किसी भी पोस्ट यह प्रोडक्ट का अपने ब्लॉग पर Sponsor के रूप में पब्लिश करना एक बहुत ही अच्छा पैसा कमाने का जरिया माना जाता है क्योकि इसमें सब कुछ आपके ऊपर ही निर्भर रहता है आप जिस भी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग as a Sponsored के रूप में पब्लिश करते है आपके ब्लॉग के द्वारा कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपसे खुद बा खुद संपर्क करेगी.

क्योकि कंपनिया देखती रहती है की कौन सा ब्लॉग सर्च इंजन पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उस हिसाब से वह आपसे Contact करती है इसके साथ ही अगर कोई e-commerce कंपनी है और आपने अपने ब्लॉग पर किसी बैग,शू, या डिज़ाइनर ड्रेस के बारे में लिखा है और वह पोस्ट आपका सर्च इंजन में नंबर एक पर रन हो रहा है तो ऐसे में वह E-commerce Company आपसे जरुर Contact करेगी, अपने प्रोडक्ट को आपके ब्लॉग से Sponsor करने के लिए कहेगी.

इसके साथ ही अगर आप चाहते है की कोई ऐसी कंपनी हो जहाँ से मुझको खुद ब खुद स्पांसरशिप मिले तो ऐसी एक वेबसाइट है जहाँ से आप Sponsor Post प्राप्त कर सकते है जिसका नाम है Flyut यहाँ से आप Sponsor ship बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग के लिए ले सकते है जिसके लिए आपको बस इतना करना है की इस वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए आपका यहाँ पर अकाउंट होना अतिआवश्यक है इसके बाद आपके वेबसाइट पर महिना का 6,000 – 10,000 का Traffic होना चाहिए, यदि आप यह criteria को पूरा करते है तो कुछ ही दिनों में आपको इस वेबसाइट से अप्रूवल मिल जाता है.

फिर आपको यहाँ से स्पोंसर शिप ले सकते है इसके लिए आपको किसी भी तहर के अलग से कोई भी Amount Pay करने की जरुरत नहीं है approval मिलने के बाद आपका इस वेबसाइट पर खुद का एक Dashboard मिल जाता है जहाँ पर कई सारी कंपनी देख सकते है जिस भी कंपनी का Sponsorship आपको सही लगे उस कंपनी से आप Contact कर सकते है और उनसे बात करके Sponsorship ले सकते है इस प्रकार से आप Blogging Se Paise Kama Sakte Hai.

Ezoic से ब्लॉग मोनेटाइज करके पैसे कमाए

एजॉइक एक ऐसा Ads Running Platform है जो की गूगल एडसेंस के मुकाबले काफी अच्छी CPC प्रदान करता है गूगल एडसेंस की तरह यह भी काम करता है जहां पर आप अपने ब्लॉग को (Any Languages Support) Monetize करके पैसा कमा सकते है।

लेकिन इसमें एक चीज की रिकॉर्मेंट है की आपकी वेबसाइट पर मंथली 10,000 का ट्रैफिक होना चाहिए, तब आप यहां पर अपना एडसेंस अकाउंट बना सकते है और जिस प्रकार से गूगल एडसेंस को अपनी इनकम का कुछ हिस्सा गूगल को देते है ठीक उसी प्रकार से इसके द्वारा प्राप्त CPC का कुछ हिस्सा इसको देना पड़ता है CPC Cutting की यह प्रक्रिया हमेशा नही की जाएगी, जैसे जैसे आप इसके लेवल को पूर्ण करते जायेंगे वैसे वैसे CPC की कटौती काम होती जाएगी, फिर एक समय आएगा जब 100% CPC आपको मिलने लगेगा।

Media.Net का उपयोग करके पैसे कमाए

Google AdSense की तरह ही यह advertising network Company है जो की Google AdSense के तरह ही वेबसाइट पर Advertising देने का काम करती है यदि आपका Google AdSense Account किन्ही कारणों वस् Disable कर दिया जाता है तो आप Media.net का सहारा ले सकते है और अपने वेबसाइट पर दूसरा से Media.net के Ads को लगा सकते है और ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है.

Guest Post के द्वारा ब्लॉग से पैसे कमाए

ऐसे ब्लॉग से ब्लॉग है जो की अपने ब्लॉग से गेस्ट पोस्टिंग के द्वारा पैसे कमाते है जी हाँ ऐसे कुछ ब्लॉग है जो यह ऑफर करते है की अगर आपको हमारे वेबसाइट से Backlink चाहिए तो आपको हम Guest Posting के द्वारा यह मौका दे सकते है किन्त बदले में हम आपके पोस्ट को अपने ब्लॉग पर पब्लिश करने के लिए कुछ Charge करते है, Paid Guest Posting होने के बावजूद भी बहुत से ब्लॉगर उन ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करते है क्योकि गूगल की नजर में उन ब्लॉग की Reputation High होती है.

जिसके कारण वेबसाइट का DA & PA काफी अधिक होता है परिणाम स्वरूप उस वेबसाइट के हर ब्लॉग पोस्ट अच्छी पोजीशन पर रैंक करते है ऐसे में यदि कोई ब्लॉगर इन ब्लॉग पर अपने ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करता है तो उसको वहां से बहुत ही बढ़िया एक High Quality Backlink मिल जाती है और साथ ही साथ ट्रैफिक भी जिससे उसको ब्लॉगर को काफी ज्यादा फायदा होता है तो अब आप समझ गए होंगे की Paid Guest Posting होने के कारण भी क्यों ब्लॉगर पैसे देकर Guest Posting करते है.

अगर आपके ब्लॉग पर भी अच्छा ट्रैफिक आता है तो आप भी अपने ब्लॉग पर गेस्ट पोस्टिंग शुरू करके पैसे कमा सकते है लेकिन उससे पहले आपको अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी है और अपने ब्लॉग को एक अच्छा ब्लॉग बनाना होगा, जिससे आपके ब्लॉग का DA-PA Increase हो, और आपके अधिक से अधिक पोस्ट अच्छी पोजीशन पर रैंक कर रहे हो, तब कही आप अपने ब्लॉग से गेस्ट पोस्टिंग करके ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है.

जैसा की आपको मालूम होगा की अपने ब्लॉग से पैसे हर एक ब्लॉगर कमाना चाहता है लेकिन उससे पहले उसको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लेकर आना पड़ता है और ब्लॉग पर genuine ट्रैफिक लाने के लिए ब्लॉग का हाई DA PA इसके साथ ब्लॉग पर अच्छी Backlink का होना जरुरी है जिससे गूगल की नजर में आपके ब्लॉग की Reputations एक अच्छे ब्लॉग के रूप में हो, और यह तभी संभव है जब ब्लॉग का high DA & PA & High Quality Backlink होगी, वह सारी चीजे होने के बाद आपके ब्लॉग पात्र काफी सारा ट्रैफिक गूगल भेजता है.

तो आप समझ गए होंगे की ब्लॉग परर ट्रैफिक लेन के लिए अच्छी Backlink का होना बहुत जरुरी है जितना Backlink का महत्व आपको अपने ब्लॉग के लिए लगता है उतना ही हर ब्लॉगर को Backlink का महत्व अपने ब्लॉग के लिए होता है वह चाहता है की किस प्रकार से अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी वेबसाइट या ब्लॉग से Backlink बनायीं जाए, जब वह Backlink Create नहीं कर पाता है तो ऐसे में उसके पास एक ही जरिया बचाता है की वह अब ब्लॉग के लिए Backlinks पैसे देकर ख़रीदे, और ऐसा कई सारे ब्लॉगर करते भी है.

अगर आपका ब्लॉग अच्छा जिसकी Domain Authority and Page Authority High है तो आप भी अपने ब्लॉग से Google AdSense के द्वारा पैसे कमाने के साथ-साथ अपने ब्लॉग से Backlinks बेचकर भी पैसे कमा सकते है जो की आपकी यह एक Side Income रहेगी इस प्रकार आप Backlinks Sell करके भी अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है.

ब्लॉगिंग कोर्स बनाकर पैसे कमाए

ऐसे बहुत से New Youth है जो की ब्लॉग्गिंग में अपना Creer बनाना चाहते है लेकिन उनको ब्लॉग्गिंग के बारे में कुछ भी नहीं पता होता है की अपना ब्लॉग कैसे शुरू करे? ब्लॉग पोस्ट लिखा जाता है ब्लॉग के लिए बेस्ट टूल्स क्या होते है, Successful Blogging की शुरुआत कैसे की जाती है, ब्लॉग को कैसे ऑप्टिमाइज़ किया जाता है ब्लॉग मेनू कैसे बनाते है इसके साथ और भी ब्लॉग्गिंग से जुड़े कई सारे सवाल होते है जो उनके दीमक में हमेशा घुमाते रहते है जवाब न मिलने के कारण वह गूगल पर Best Blogging Tips सर्च करने लगते है जिससे उनको ब्लॉग्गिंग के बारे में कुछ जानकारी वहां से प्राप्त हो जाती है.

परिणाम स्वरूप वह ब्लॉग्गिंग में सक्सेस नहीं हो पाते है ऐसे में यदि आप अपने ब्लॉग के द्वारा अपने Blogging Knowledge को शेयर Paid Blogging Course के रूप में शेयर करते है तो काफी ब्लॉगर आपके जिनको ब्लॉग्गिंग के बारे में अधिक जानकारी चाहिए होती है वह आपके ब्लॉगिंग कोर्स को जरुर Buy करते है यदि आपका कोर्स उनके लिए लाभदायक सावित होता है तो वह आपके कोर्स को आगे अन्य नए ब्लॉगर के साथ झासा करते है जिससे आपके ब्लॉग्गिंग कोर्स की अधिक से अधिक बिक्री होने लगती है इसी तरह से Blogging Paid Course बनाकर भी Blogging Se Paise Kama Sakte hai |

Advertisements

e-book Sell करके पैसे कमाए

E-Book जिसको छुआ न जाए, इसको उपयोग करने के लिए ऑनलाइन वेब ब्राउज़र के द्वारा क्लाउड में स्टोरेज डाटा की मदद से एक्सेस किया जा सकता है सरल भाषा में एक ऐसी किताब जो किताब तो है लेकन उसको न तो आप छु सकते है न ही महसूस कर सकते है और आज के समय में ऐसी ही किताबो का भी बोल बाला है और आने वाले समय में भी रहेगा, अगर आपको किसी एक विशेष category के बारे में आपको सब कुछ मालूम है तो आप अपने इस नॉलेज को ई-बुक में कांवोर्ट करके पैसे कमा सकते है.

e-book लिखने के लिए आपको अपने लैपटॉप में MS-Word Office को Open कर लेना है और अब आप एक अच्छे तरीके से E-Book लिखना शुरू करें, आपकी बुक Complete होने के बाद अच्छी तरह से जाँच ले की कही किसी शब्द में मिस्टैक तो नहीं है सभ कुछ सही होने के बाद आप अपने द्वारा तैयार की गई E-Book को PDF-Formate में Convert कर ले, अब आपकी e-book बन कर तैयार है बस आपको इस बुक का कवर तैयार करना है जिसके लिए आप Crello या Canva जैसी बड़ी वेबसाइट का सहारा ले सकते है एक अच्छा बुक कवर तैयार कर सकते है अब आपकी E-Book पूर्ण रूप से बिकने के लिए तैयार है आप अपने ब्लॉग पर अपलोड करके बुक का एक निश्चित राशी का चुनाव करके बेच सकते है इस प्रकार से आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है.

आज कल यह बहुत ही ट्रेंड में चल रहा है जिससे वेबसाइट के मालिक को काफी ज्यादा फायदा भी होता है ऐसा तो कोई होगा नहीं जो की आज के समय में इंटरनेट पर न्यूज़ न पढ़े, आपने भी जरुर न्यूज़ वेबसाइट को जरुर ओपन किया होगा उस वेबसाइट पर आपने देखा होगा की काफी सारे बैनर ऐड देखने को मिल जाते है जो की गूगल के नहीं होते है वह किसी फेमस कंपनी, या हॉस्पिटल के होते है लेकिन आपने काफी यह सोचा है की गूगल के ऐड न होकर किसी अन्य कंपनी का ऐड इस वेबसाइट पर क्यों दिखाया जा रहा है और अन्य वेबसाइट पर यह ऐड देखने को मिलता है.

ऐसा इस लिए यह जरिया डायरेक्ट कंपनी के प्रोडक्ट को Promote करने सबसे बेस्ट तरीका है इसमें कंपनी के ओनर और वेबसाइट के ओनर के बिच डील होती है और इस डील में वेबसाइट का ओनर कंपनी के ऐड को अपने वेबसाइट पर देखने के लिए एक बढ़िया चार्ज करता है क्योकि उसके वेबसाइट पर काफी ट्रैफिक होता है जिससे उस कंपनी को भी काफी फायदा होता है यही कारण है की इस प्रकार के ऐड हर एक वेबसाइट पर नहीं दिखाई देते है जिनपर काफी अच्छा ट्रैफिक होता है उन्ही पर अक्सर देखने को मिलते है इस तरह से भी वेबसाइट के ओनर पैसे कमाते है और ब्लॉगिंग से अच्छा पैसा कमाते है.

फेमस ब्लॉगर का इंटरव्यू लेकर पैसे कमाए

ऐसे बहुत से ब्लॉगर है जो की अन्य फेमस ब्लॉगर का इंटर व्यू अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते है क्योकि जिन ब्लॉगर के वह पोस्ट इंटर व्यू के रूप में अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते है वह एक प्रसिध्द ब्लॉगर होते है जिनको हर एक ब्लॉगर बहुत ही अच्छी तरह से जनता है यदि आप ऐसे ब्लॉगर का इंटर व्यू अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते है तो ऐसे में आपको काफी ज्यादा गूगल की तरफ से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक देखने को मिल सकता है परिणाम स्वरूप आपको गूगल AdSense से काफी अच्छी कमाई होती है.

इसके साथ ही आपके ब्लॉग के जरिये उस ब्लॉग पर भी ट्रैफिक जाता है जिससे यदि आपसे कोई गलती भी हो जाती है तो वह ब्लॉगर जिसका इंटर व्यू आपने अपने ब्लॉग पर पब्लिश किया हुआ होता है वह आपके ब्लॉग के प्रति किसी भी तरह का ख़राब कदम नहीं उठता है जिससे आपको डरने की भी जरुरत नहीं, लेकिन आपको उनके बारे में जो सही बाते है वाही दुनिया के सामने रखनी है उनके बारे में आपको कुछ गलत सलत नहीं लिखना है इसके साथ आप छोटे-छोटे ब्लॉगर से भी संपर्क करके उनका भी इंटर व्यू आपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते है जिससे वह आपका ब्लॉग पोस्ट अन्य लोगो के साथ झासा करते है इस तरह से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बना रहता है और आप ब्लॉग से पैसे कमाते रहते है.

यूआरएल शोर्टनर वेबसाइट के जरिये पैसे कमाए

URL Shortener एक प्रकार का Tool’s है जो लम्बे URL को छोटा करने के लिए जाना जाता है यह World Wide Web तकनीकी है जिसमे Uniform Resource Locator वेब पेज को निर्देशित किया जाता है जिसके अंतर्गत Long URL को Short बनाया जाता है shortener Website के जरिये बनाये गए लिंक को जब share किया जाता है और उन लिंक पर जब भी कोई आगंतुक क्लिक करता है तो Shorteners Website से बनाया गया लिंक 5 Second रुक कर खुलता है और Original link पर Redirect हो जाता है यूआरएल शोर्टनर वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीजे होनी चाहिए.

  • खुद की वेबसाइट होनी चाहिए.
  • वेबसाइट का डिजाईन अच्छा होना चलिए.
  • सबसे जरुरी बात URL Shortener Website पर अकाउंट होना चलिए.
  • या उन वेबसाइट का Affiliated Program Join होना चाहिए.

तो उपरोक्त चीजे आपके पास है तो आप Shortner website पर अपना Account बना सकते है और उस वेबसाइट के जरिये किसी भी url को छोटा करके उस url को share कर सकते है Share किये गए URL पर जब कोई Visitor क्लिक करता है 5 Second Wait करके Open होकर Original Website पर Redirect हो जाता है इस बीच जितनी भी प्रक्रिया होती है इन्ही के पैसे Shortener Website अपने Joiner को देती है आपके द्वारा झासा किये गए लिंक पर जितने भी क्लिक होते है और हर क्लिक पर कितने Doller Sortner Website देती है.

सब कुछ Shortener Website के Dashboard में Note होता रहता है और इसी Dashboard के जरिये ही लिंक को Customize यानी की Short किया जाता है Link को शार्ट करने के लिए Shortener Website के Dashboard में विकल्प दिया होता है जहा से किसी भी Link’s को Short करके share शेयर किया जाता है जिससे आपको पैसे मिलते है इन प्रकार से आप Blogging Se Paise kama sakte ho.

प्राइवेट फॉर्म बनाकर पैसे कमाए

परिशानी तो हर एक व्यक्ति के पास होती है चाहे वह आज का समय हो या फी आज से 30 साल पहले का, लेकिन आज का समय पहले के मूताबिक काफी ज्यादा बदल गया है आपकी आपकी परेशानी का 99% हल Internet पर मिल जाता है अगर आपके पास भी कोई ऐसी स्किल है जिससे लोगो की आप मदद कर सकें, तो आपकी यह स्किल आज के समय में आपको लाखो कमा कतर दे सकती है यहाँ पर आपको बस एक वेबसाइट की जरुरत है जिसमे आपका काफी कम Investment होता है और आपकी वेबसाइट बन जाती है.

अब आपको एक फॉर्म को Add करना है और अपनी वेबसाइट को लोगो के बिच में किसी भी तरह से लेकर जाना है जिससे आपकी स्किल और आपके वेबसाइट के बारे में लोगो को जानकारी हो सके और एक बार जब लोगो को आपके बारे में जानकारी हो जाती है आपनी समस्या को लेकर आपकी वेबसाइट पर जायेंगे और और उस फॉर्म के जरिये आपसे संपर्क करेंगे, बदले में आप उनसे अपना कुछ चार्ज ले सकते है आपका काम बड़े लावेल पर हो जाए तो आप एक अपनी खुद की टीम भी हायर कर सकते है और इस प्रकार से आप एक वेबसाइट के जरिये लाखो रुपये कमा सकते है.

Service Provide करके पैसे कमाए

ऐसे बहुत से ब्लॉगर है जिनको ब्लॉगिंग के बारे में पूरी तरह से मालूम नही है अगर आप जिस कैटिगरी पर अपना ब्लॉग बनाया हुआ है इसके बारे में आपको पूरी तरह से जानकारी है तो आप लोगो को शुल्क सर्विस देके पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर एक अलग से पेज बनाना होगा जिसमे आपके द्वारा दी गई सर्विस की संपूर्ण जानकारी होगी ।

आपके ब्लॉग पर आने वाले विजिटर को आपकी यह सर्विस पसंद आती है तो वह आपसे जरूर संपर्क करेंगे इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग से शुल्क सर्विस के द्वारा पैसे कमा सकते है इससे आपका दो फायदा होगा पहला आपकी सर्विस से और दूसरा गूगल एडसेंस से क्योंकि ट्रैफिक तो blog पर बराबर बना ही रहेगा ।

प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमाए

अगर आपने अपनी वेबसाइट सोनदरता के नीच पर बनाई है और आपके अधिकतर ब्लॉग पोस्ट ब्यूटी के ऊपर ही लिखे है और उनकी रैंकिंग भी सर्च इंजन पर काफी अच्छी है कास्मेटिक कंपनी के प्रोडक्ट को आप अपने ब्लॉग पर के द्वारा बेच सकते है बदले आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट को आपके द्वारा बेचे जाने पर अच्छा कमीशन मिलता है इस प्रकार से आप Blogging से पैसे कमा सकते है.

ब्लॉग से डिजिटल प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए

डिजिटल प्रोडक्ट की बात करे तो इसमें काफी सारे प्रोडक्ट आ जाते है और आज के इस बदलते समय में इन प्रोडक्ट की काफी डिमांड है ऐसे में यदि आप अपने ब्लॉग के द्वारा Wp-Plugins , Mouse, Theme, Blogging Gadget etc बेचते है तो आपको यहाँ से कई ज्यादा मुनाफा होने वाला है क्योकि आज के समय में ऐसे प्रोडक्ट की मांग दिन प्रति दिन पढ़ती जा रही है और आने वाले दिनों में भी बढती रहेगी, अगर आप अभी से अपने ब्लॉग को कुछ इस प्रकार का डिजाईन करते है जहाँ पर आप उस ब्लॉग के द्वारा डिजिटल प्रोडक्ट की ही सेल्लिंग करते है तो आने वाए दिनों में आपको वह ब्लॉग आपको काफी पैसा देने वाला है.

Freelance Service से पैसे कमाए

आज के समय में फ्रीलान्स सर्विस एक बहुत ही बढ़िया बिज़नस है जो की आप अपने घर बैठे पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको कुछ पॉइंट्स को बारीकी से समझाना जरुरी है और जब आप समझ जायेंगे, तो आप फ्रीलान्स की सर्विस लोगो को देकर काफी सारा पैसा कमा सकते है कुछ फ्रीलान्स सर्विस का नाम आपको निचे दिया जा रहा है जो की अपने घर बैठ कर पैसे कमा सकते है.

  • Web Design
  • Web Development
  • Freelance Blogger
  • Business Coaching
  • Social Media Coordinator
  • Marketing Service
  • Blog Posting
  • Editing

तो ये है कुछ फ्रीलान्स सर्विस जिनको आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है इनके आलावा और भी फ्रीलान्स सर्विसेस है जिनको आप घर बैठ कर पैसे कमा सकते है.

Donation के द्वारा पैसे कमाए

यहाँ पर डोनेशन के द्वारा पैसे कमाने का मेरा यह मतलब नहीं है की आप लोगो के द्वारा डोनेट किये गए पैसो का लगत इस्तेमाल करे, अगर आप कोई ऐसी संस्था चलते है जिनमे आप कई सारे गरीब बच्चो की देख भाल करते है और उनको एक अच्छा जीवन प्रदान करते है तो इस नेक काम के लिए आप लोगो से डोनेशन की मांग कर सकते है जिससे उनको और भी अच्छी सुविधा आप दे सके, ऐसे बहुत से लोग है जो की पैसे तो डोनेट करना चाहते है लेकिन उनको सही रास्ता नहीं पता होता ही की वह अपने पैसे कहाँ पर डोनेट करे जिससे उनके पैसो का सही उपयोग हो,

यदि आप ऐसा नेक काम करते है तो आप यह डोनेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते है जिसमे आपको एक वेबसाइट की जरुरत पड़ती है जिसमे आप जो की संस्था आप चाहते है लोक कल्याण के लिए उसकी पूरी Photo और Video अपनी वेबसाइट पर अपलोड करे जिससे लोगो को भरोसा हो की यह किसी भी तरह का स्कैम नहीं और अप जो भी पैसे ले रहे है इन बच्चो की भलाई के लिए ही ले रहे है अपना मोबाइल नंबर भी अपने वेबसाइट पर जरुर डाले.

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए इससे जुड़े ब्लॉगर के कुछ प्रश्न

Blogging Se Paise Kaise Kamaye इससे जुड़े काफी सारे प्रश्न ब्लॉगर के दीमक में आते रहते है जिनका उत्तर देना अतिआवश्यक है जो की निम्नलिखित है.

[प्रश्न 1] गूगल से पैसे कैसे कमाए?

गूगल से पैसे कमाने के काफी तरीके है जिनका उपयोग करके एक मनुष्य पैसे कमा सकता है जैसे Blogpost.com के द्वारा, Google AdSense के द्वारा , AdMob के द्वारा, गूगल प्ले स्टोर के द्वारा इसके आलावा ओर भी कई सारे जरिये है जिनका इस्तेमाल करके गूगल से पैसे कमाया जा सकता है.

[प्रश्न 2] ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?

ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है यह ब्लॉग की ट्रैफिक पर निर्भर करता है और ब्लॉग की भाषा पर निर्भर करता है यदि ब्लॉग इंग्लिश भाषा में है तो अधिक CPC यदि ब्लॉग हिंदी भाषा में है तो कम CPC मिलता है उदाहरण के लिए हिंदी ब्लॉग से CPC  0.01 से लेकर 0.15 $ तक सुर इंग्लिश ब्लॉग में  0.07 से लेकर 0.70 $ तक

[प्रश्न 3] ब्लॉग कैसे शुरू करे और पैसे कमाए?

ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है ब्लॉग बनाने के लिए आपको Web Hosting & Domain Name की आवश्कता पड़ती है ब्लॉग बनाने के बाद ब्लॉग पर क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करना पड़ता है और जब ब्लॉग पर कई सारे पोस्ट हो जाए, तो आप ब्लॉग को गूगल adsense के साथ जोड़कर पैसे कमा सकते है.

[प्रश्न 4] Google AdSense Account से पैसे कब निकाल सकते है?

जब Google AdSense Account में 100$ Complete हो जाते है तब इन पैसो को Withdraw किया जा सकता है उससे पहले आप इन पैसो को नहीं निकाल सकते है.

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?

आपको यह लेख How to Make Money Blogging in hindi आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए हिंदी में दी है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई ग़लत रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved