error establishing a database connection in Hindi

by Hindraj Kumar
0 comment

नमस्कार दोस्तों आपका हिन्दिसुविधा पर स्वागत है! आज का हमारा विषय है की WordPress me database error ko kaise thik karte hai! अगर आप एक blogger है! या अभी-अभी blogging की दुनिया में कदम रखे है! तो आपके सामने ऐसी बहुत सी परेशानिया आई होंगी! जिनमे से नए blogger को Database की अधिकतर परेशानिया आती है!और इन परेशानियों को दूर न करने के कारण आप बहुत दुखी हो जाते है! लेकिन आपको परेशान होने की बिलकुल जरुरत नहीं है!

आप हम इस पोस्ट के जरिये जानेंगे की Database को किस प्रकार से fix किया जाये! तो चलिए समझ लेते है!की कैसे Database error को ठीक किया जाये !

Database क्या है!

आज से लगभग 20-21 साल पहले जितने भी दस्तावेस होते थे या फिर कहे जितने भी हमारे ऑफिस के कार्य हुआ करते थे| जैसे , ticket बुक करना ,ऑफिस के सारे डाक्यूमेंट्स की अलग-अलग फाइल बनाना ,चिठ्ठी द्वारा सन्देश को एक इन्सान से दुसरे तक पहुचना | ये सारी चीजे पेपर द्वारा होती थी या फिर कहे offline, लेकिन आज के समय में हमारे सारे कार्य ऑनलाइन ही होते है|

और हम अपने डाक्यूमेंट्स को अगल अगल फाइल न बना कर उस डाक्यूमेंट्स को हम कंप्यूटर में work shit( MX Excel) के अन्दर शिट बनाकर अपने सारे डाक्यूमेंट्स रखते है ! उसी तरह WordPress के अन्दर DATABASE होता है !जिसके अन्दर हमारे Blog (website )के सभी Data रहता है |

1)Go To Cpanel

अगर आपकी वेबसाइट (ब्लॉग) पर Database का एरर आता है | तो इस एरर को ठीक करने के लिए आपको अपने Cpanel में जाना है! cpanel में जाने के बाद आपको MySQL Databases पर क्लिक करना है ! और आपके wordpress का पूरा database खुल जाता है ! आपको स्क्रोल करके थोडा निचे जाना है! आपको आपका database दिखेगा !

stablashing a database connection in hindi

go to file manager

अब आपको database से back आना है ! और आपको File manager में जाना है ! आपको फाइल मेनेजर में ढेर सारे फोल्डर दिखेंगे !जिसमे से आपको Public_html पर क्लिक करना है ! आप जैसे ही Public_html के अंदर जाते है ! वहा पर भी कई साड़ी फाइल मिल जाती है! जिसमे से एक फाइल wp-config.php मिलेगी इसपर माउस का कर्सर ले जाकर राईट क्लिक करना है! तो वहा पर आपको Edit का बटन मिलेगा ! आपको एडिट के बटन पर क्लिक करना है !आपकी php फाइल खुल कर आपके सामने आ जाती है!

erros stablashing a database connection hindi

आपको दुबारा My_SQL.Database में जाना है! और आपको जो डेटाबेस php में है! और जो डेटाबेस MySQL में है! दोनों को मिलाना है! अगर डेटाबेस मिसमैच है!तो उसको सैम-सैम दोनों में करना है ! अब अपनी साईट को रिफ्रेश करके देखे आपका एरर फिक्स हो गया होगा! यदि दोनों में सैम-सैम है! तो आप TIPS 2 को फॉलो करे !

2) CHANGE THE PASSWORD

स्टेप १ से अगर आपकी समस्या दूर नही होती है! तो आप अपने DATABASE PASSWORD को बदल सकते है! पासवर्ड को बदने से आपकी DATABASE ERROR की समस्या दूर हो सकती है! क्युकी आस्कर केशो में पाया जाता है! की उनके DATABASE के पासवर्ड मिस्स्मैच होने के कारन DATABASE ERROR की प्रॉब्लम आती है !तो आप अपने DATASABE के PASSWORD को CHANGE करने के लिए MySQL मे जाये ! थोडा स्क्रोल करके निचे जाये ! आपको अपने database का password दिखेगा ! और उसके बगल में Change password का आप्शन रहता है! आपको change पासवर्ड के आप्शन पर क्लिक करना है ! आप जैसे ही क्लिक करते है !पासवर्ड को change करने के लिए एक नया विंडो खुलता है !

और आपको साइड में Generator password के बॉक्स पर क्लिक करेंगे ! तो आपको एक नया पासवर्ड मिल जायेगा ! उस पासवर्ड को कॉपी करे !  ठीक उसके निचे एक चेक मार्क बॉक्स होगा  I have copied this password in a safe place उसको टिक करके! use password पर क्लिक करे  फिर change पासवर्ड पर क्लिक करे ! अब आपका पासवर्ड successfully बदल गया है!

error stablashing a database connection hindi

उसके बाद आपने जो पासवर्ड कॉपी किया था उसको php file में जाकर पासवर्ड को पेस्ट करना है !फिर सेव change पर क्लिक करे ! अब अपनी वेबसाइट को रेफ्रेस करे आपका database error की समस्या चली गयी होगी !

Look table_prefix and change

php file में जाये,php file में जाने के लिए आपको सबसे पहले फाइल मेनेजर में जाना है! फिर उसके बाद Public_html में जाना है! वह पर आपको एक फाइल दिखेगी wp_config.php इसपर राईट क्लिक करके एडिट की बटन पर क्लिक करना है ! एक html फाइल खुलेगी !

आप थोडा स्क्रोल करके निचे जाते है! तो आपको Table prefix करके मिलेगा उसके आगे कुछ 2 ya 4 डिजिट का कोड होगा ! इस कोड को आपको बदन है ! इसको बदलने के लिये हमको ! cpanal के home में जाकर सर्च बॉक्स में phpMy,admin टाइप करे और सर्च करे, जैसे ही खुलता है !आपको phpMyAdmin पर क्लिक करना है ! जैसे ही आप क्लिक करते है !आपकी admin फाइल खुल जाती है! और वहा पर आप अपने table prefix को देख सकते है!

जैसे की मेरा table prefix  wpo4 है! और php file में भी सैम है ! आप ऊपर वाले चित्र में देख सकते है ! यदि आपका मिसमैच है! तो जो आपका php admin file में है ! उसको wp_config.php में लिखे !

Conclusion:

तो friend आपको ये error establishing a database connectionआर्टिकल कैसे लगा |हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके अपनी राय जरुर दे| तथा how to fix database error in wp के बारे में जान कर आपको कैसा लगा हमें जरुर बताये ! database error kya hai आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे | database error ko kaise thik kare को Social media पर जरुर शेयर करे |

जिससे इस समस्या का Solution के बारे में हर किसी को मालूम चले |हम उम्मीद करते है ! आपको हमारा हर आर्टिकल पसंद आ रहा होगा | तथा हमारे पोस्ट की जानकारी को अपने मोबाइल फोन पाने के लिए HindiSuvidha को Subscribe करे |और आप की कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट्स करके जरुर पूछे|आप की समस्या को दूर करने में हमें बेहद ख़ुशी मेलेगी !पोस्ट पड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद / आपका दिन शुभ हो …

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved