Domain कैसे खरीदें – BigRock और GoDaddy से पूरी जानकारी हिंदी में

by Hindraj Kumar
0 comment

किसी भी बिजनेस को online ले जाने के लिए वेबसाइट बनानी पड़ती है जिसके लिए डोमेन नाम की जरुरत है यदि आप भी अपने Business या Blog के लिए Domain Name खरीदना चाहते है किन्तु आपको डोमेन कैसे ख़रीदे. पता नहीं है तो आप चिंता न करे क्युकी आपको इस problem का निवारण इस पोस्ट में मिलने वाला है

Blogging आज के समय में Online earning का ऐसा जरिया बन गया है की हर क़स्बे में कोई न कोई Blogger मिल जाता है. और कुछ ऐसे भी New Blogger होते है जो Blog Start तो करना चाहते है.

किन्तु ब्लॉग के लिए डोमेन नाम कहाँ से ख़रीदे. समझ में नहीं आता है ऐसा कुछ हाल How to Buy Domain Name in Hindi को लेकर आपका भी है तो आपकी सारी Confusion इस पोस्ट में दूर होने वाली है जहा पर आपको Domain Kaise Kharide. 2 popular domain name registration के बारे में बताऊंगा.

जिससे इस्तेमाल करने आप अपने ब्लॉग के लिए बड़ी आसानी से डोमेन नाम खरीद सकते है तो चलिए फटाफट समझ लेते है की Domain Name Kaise Banaye 

Domain कहा से ख़रीदे 

नए ब्लॉगर के लिए एक अच्छा डोमेन नाम कहाँ से ख़रीदे. बहुत मुस्किल भरा होता है क्युकी सुरुआत के समय में डोमेन नाम कैसे ख़रीदा जाता है. और कहा से ख़रीदे, समझ में नहीं आता है|

कुछ ऐसी वेबसाइट है जहाँ से आप बहुत ही आसानी से 600 rs के अन्दर में एक साल के लिए डोमेन नाम खरीद सकते है Domain Name खरीदने के लिए आपको Online Pay करना होता है जिससे लिए आपके पास Paytm / Debit card / Bhim upi या Netbankin की जरुरत पड़ेगी. इनके एरिये आप बड़ी आसानी से Domain Name खरीद सकते है|

कुछ ऐसी Trusted Company है जहाँ से आप डोमेन नाम बहुत ही आसानी से खरीद सकते है जब भी आप डोमेन नाम ख़रीदे तो .Com के साथ ही ख़रीदे. यदि आपको अपने ब्लॉग को All World में famous करना है तो , वैसे तो बहुत सारे Domain के Extension है आपको जो Suitable पड़े आप खरीद सकते है

तो आईये अब जानते है की Domain Kaise Kharide पूरी जानकरी 

GoDaddy से डोमेन नाम कैसे ख़रीदे

GoDaddy बहुत ही पुरानी और Trusted Company है यहाँ से आप डोमेन नाम बड़ी आसानी से खरीद सकते है HindiSuvidha.com यानि की मेरा डोमेन नाम भी GoDaddy पर ही Register है और इसके feature भी बहुत अच्छे है

तो चलिए GoDaddy से डोमेन नाम कैसे ख़रीदे जान लेते है, GoDaddy से Domain Name खरीदने के लिए निचे दिए गए Step को Follow करना होगा.

1.GoDaddy Se Domain Kaise Kharide

सबसे पहले आपको Godaddy की Official Website पर जाना है

[1] GoDaddy कीofficial Website www.GoDaddy .com पर जाईये

[2] GoDaddy होम पेज पर search box मिलेगा. आप अपने Domain Name को इस Search Box में Type करे और Search की Button पर Click करें. “डोमेन नाम”  Extension के साथ ही search करे.for example : YourDmain.Com, .in, .Net etc.

[3]आपके  द्वारा Search किया गया Domain Name यदि Available होगा. तो यहाँ पर XYZ डोमेन नाम Available का massage show करेगा.

[4] Doamin के Right side में उसकी Price दी होती है.आप अपने मन मुताबिक Price का चुनाव कर सकते है जैसे आप कितने समय के लिए Domain Name Buy करना कहते है. 1 Month के लिए, 2 Month या 1 Year

[5] इसके बाद Add to Card पर क्लिक करे. अब आपका डोमेन नाम कार्ड में add हो चूका है

[6] अब इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा, जिसमे कई सारी extra चीजे Add होंगी जैसे, Hosting, Profession Email और भी बहुत सारी,तो आप इन सब चीजो को untick कर दीजिये.क्युकी इसके लिए आपको extra पैसे pay करने होंगे . फिर उसके बाद Continue Card की Button पर click करे.

[7] फिर से एक बार आपको Domain Name कितने दिनों के लिए खरीदना चाहते है को Choose करना होगा. यह करके Checkout की Button पर Click करें.

[8] यदि आपका पहले से GoDaddy पर Account है तो आप अपना डोमेननाम खरीद सकते है अगर नहीं है तो New Accounts Create करे. तो आईये जानते है की New Account कैसे Create करे GoDaddy पर.

2. GoDaddy पर अकाउंट बनाये और Pay करे

1.GoDaddy पर अपना नया अकाउंट बनाने के लिए  आप GoDaddy की वेबसाइट पर जाए.वहा पर New Customer window में Create My Account पर Click करे.

2.Create My Account पर Click करने के बाद एक नया Window खुलेगा. जिसमे आपसे आपकी कुछ Personal Information मांगी जाएँगी. जिसमे है: email id, user name, Password, इन तीनो को भरकर Create Account पर क्लिक करे|

godaddy se domain name kaise kaise kharide

3.अब आपका GoDaddy पर अकाउंट बन चूका है आप यहाँ से अपने ब्लॉग के लिए डोमेन खरीद सकते है आपको domain buy करते समय आप एक बात का ध्यान दे की आपके द्वारा चुने हुए, Domain Name के साथ कुछ Extra product जोड़ दिए जाते है. जैसे Domain Privacy & Professional email इनको आप Delete कर दीजिये.

यदि आप इसको Delete नहीं करते है तो आपसे Extra Charges लिए जाते है जिससे आपको जादा Pay करना होता है इसके बाद Check out की Button पर click करे

4. last &final option: अब आपको अपना Domain खरीदने के लिए Pay करना होगा. इसके लिए आपको 5 option मिल जाते है

  1. Credit Card
  2. Debit Card
  3. Net Banking
  4. Wallets
  5. UPI

इन 5  में से आप किसी भी एक विकल्प को चुनकर अपने DOMAIN के लिए Pay कर सकते है इस तरह से आप GoDaddy से सरलता पूर्वक Domain Name खरीद सकते है.

Advertisements

BigRock Se Domain Kaise Kharide?

जिस तरह आप GoDaddy से बड़ी ही आसानी से डोमेन नाम खरीदते है उसी तरह BigRock से डोमेन कैसे ख़रीदे . आसनी पूर्वक से खरीद सकते है. BigRock एक Indian Domain Registration Company है और इसकी और इसकी Service भी बहुत अच्छी है.तो जानते है BigRock Se Domain Name Kaise Kharide (How to Buy Domain Frome BigRock In Hindi)bigrock se domian name kaise kharide

  1. BigRock की Official Website www.bigrock.in जाए.
  2. Search Box में अपना domain search करे.
  3. Go button पर क्लिक करे.
  4. Extension को select करे. जिस extension में आप डोमेन अपना चाहते है जैसे .COM, .IN, .NET, .ORG, .CO, .GOV etc
  5. फिर Check out की button पर click करे.
  6. Next Page में BigRock द्वारा कुछ extra service जोड़ दी जाती है जैस की GoDaddy में होता है. इसको Remove कर दीजिये फिर आप “Proceed to pay payment” की बटन पर क्लिक करे.
  7. अब आपने अपना domain name bigrock से खरीद लिया है Domain Name Buy हुआ है की नहीं यह check करने के लिए BigRock के Account में Login होकर आप अपना डोमेन नाम  देख सकते है

इस तरह से BigRock से डोमेन नाम कैसे ख़रीदे. समस्या कुछ ही मिनटों में दूर हो जाती है. मेरा कहने का मतलव है की आप इन Step को Follow करके अपना डोमेन कुछ ही मिनटों में बड़ी आसानी से खरीद सकते है.

Domain Name kaise Banaye – How to buy Domain in Hindi

तो दोस्तों आपको यह लेख डोमेन कैसे ख़रीदे कैसा लगा . मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से GoDaddy से डोमेन कैसे ख़रीदे पूरी जानकारी देने  की कोशिश की है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई गलती रह गयी है या “GoDaddy से डोमेन नाम कैसे बनाये ” पोस्ट पूरा नही है.

तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इसको सुधरने की पूरी कोशिश करूँगा. अगर आपको Domain Name Selection In Hindi लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर झासा करे | social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , WhatsApp , Twitter और भी दुसरे सोशल मीडिया पर जरुर share करें.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved