वेब होस्टिंग क्या है? ये सवाल आपके दिमाक में तब आया होगा! जब आपने किसी न किसी को वेब होस्टिंग के बारे में बात करते सुना होगा! और आपके भी दिमाक में ये आया होगा की आखिर में Web Hosting क्या है? वेब होस्टिग से जुड़े सारे सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है!
आपने इन्टरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट देखी होगी ! आप में से कई सारे लोगो के दिमाक में ये जरुर आया होगा की इन सारी वेबसाइट को मेंटेन कोन करता है! क्या इन सारी वेबसाइट को कोई एक आदमी (Person) अपने काबू में रखता है अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे है! तो आप गलत है ऐसा बिलकुल नहीं होता,हर वेबसाइट का कोई न कोई एक ओनर होता है! आप सोच रहे होंगे की मुझको तो वेब होस्टिंग के बारे में जानना है इसका वेबसाइट से ताल्लुकात है! वेबसाइट और होस्टिंग से ताल्लुकात है !अगर आप भी एक ब्लॉग या फिर एक वेबसाइट बनाना चाहते है! तो आपको Web Hosting की जरूरत जरुर पड़ेगी,
क्युकी आपने ब्लॉग/वेबसाइट तो बना लिया लेकिन अपने वेबसाइट को दुनिया के सामने लाने के लिए आपको वेब होस्टिंग की जरुरत पड़ती है! होस्टिंग का सीधा मतलब एक प्रकार सर्वर होता है! जो आपकी वेबसाइट को 24वें घंटे एलेक्ट्रिकसिटी कनेक्ट करके रखता है! इससे ये होता है! की कोई भी व्यक्ति कभी भी कही भी आपकी वेबसाइट को ओपन करके देख सकता है!
Share Hosting एक किराये के घर जैसा है! जैसा आप किसी दुसरे के घर में रहने के लिए पैसा पे करते हो उसी प्रकार आपको अपने ब्लॉग/वेबसाइट को 24वें घंटे सर्वर से जुड़े रहने के लिए होस्टिंग कंपनी को पैसा पे (Pay) करने पड़ते है!
Web Hosting क्या है
किसी भी बिज़नस को ऑनलाइन ले जाने के लिए हमको एक वेबसाइट या फिर कहे Blog की जरुरत पड़ती है जिसको हम Domain Nmae और Hosting के साथ Connect करके अपने वेबसाइट को दुनिया के सामने Viewable कर सकते है जिसके हमारे ब्लॉग के बारे में लोगो को पता चलता है.
Hosting को हम एक प्रकार का Computer मान सकते है जो की 24 Hours Electricity से जुड़ा हुआ होता है और वेबसाइट को Online ले के जाने के काफी हद तक Hosting की जरुरत होती है जो की वेबसाइट को 24 घंटा Electricity से Connect करके रखता है और होस्टिंग के कई प्रकार होते है तो आईये जानते है hosting के प्रकार कितने होते है .
Web Hosting Kitane Prakar Ki Hoti Hai-What is the type of web hosting
Web Hosting 4 प्रकार की होती है
- Share Web Hosting
- Virtual Private Server (VPS) Hosting
- Cloud Web Hosting
- Dedicated Hosting
शेयर वेब होस्टिंग
शेयर होस्टिंग उस सर्वर का नाम है! जिससे कई सारे ब्लॉग और वेबसाइट जुड़े हुए होते है यानि की एक सर्वर कर एक से अधिक ब्लॉग या वेबसाइट का होना Share Web Hosting कहलाता है !
उदहारण के लिए : आप होस्टल का नाम तो सुना ही होगा आप में से कई लोग होस्टल में रहते भी होंगे! तो आपके एक कमरे में 3 से 4 क्षात्र या आपके दोस्त रहते है! ठीक उसी प्रकार Share Web Hosting भी है! जो की एक ही सर्वर पर कई सारी वेबसाइट/ब्लोक जुड़े हुए होते है !
शेयर वेब होस्टिंग किन लोगो के लिए बना है !
Share Web Hosting का उपयोग नए ब्लॉगर करते है! अगर आप भी ब्लॉग बनाना चाहते है या फिर वेबसाइट बनाना चाहते है! तो Share Web Hosting का ही इस्तेमाल करे, क्युकी शेयर वेब होस्टिंग आपको बहुत ही Cheap (सस्ती ) मिल जाती है! Share Web Hosting रोजाना के 1,000-2,000 तक विजिटर (Visitor) को झेल सकती है!
- Share Wen Hosting बहुत ही कम पैसे में मिल जाती है!
- इसका सेटअप (Setup) बहुत ही आसन है !
- अगर आप एक नया ब्लॉग सुरु करना चाहते है! तो आप शेयर Hosting ही चुनिए |
- इसके आपको ram लिमिटेड ही मिलता है !
- जो आपका वेब सर्वर है किसी दुसरे का भी सैम वाही है तो उसके ब्लॉग पर अधिक लोड आने के कारन आपका भी ब्लॉग श्लो होनी की आशंका है
- जैस अकी आपको मालूम है की ये शेयर होस्टिंग है! तो इसकी सिक्यूरिटी भी कुछ ख़ास नहीं होती है!
VPS (Virtual Private Server) Kya Hoti Hai-इसके फायदे और नुकशान
VPS Hosting
वर्चुअल प्राइवेट सर्वर का दूसरा नाम Virtual Dedicated Server है !कई लोग इसको इस नाम से भी जानते है!इस सर्वर को आप होटल के रूम के जैसा समझ सकते है! यानि की जब तक आप उस रूम में है! कोई दूसरा नहीं आ सकता,ये शेयर होस्टिंग का विल्कुल उल्टा होता है! VPS होस्टिंग में VISUALIZATION TECHNOLOGY का इस्तेमाल किया जाता है! जिससे आपके सर्वर की स्कुरिटी और भी बड जाती है और शेयर न होने के कारन आपके ब्लॉग/वेबसाइट की परफॉरमेंस काफी अच्छी हो जाती है
VPS Hosting Ke Fayade Kya Hai-What are the benefits of VPS hosting
VPS होस्टिंग के फायदे
- वर्चुअल प्राइवेट सर्वर होस्टिंग में आपके ब्लॉग की लोडिंग क्षमता काफी अच्छी होती है!
- VPS में सर्वर में किसी तरह का झासा (SHARE) नहीं है!
- इसकी चीजो को आप काफी हद तक बदल भी सकते है! जैसे Bandwidth,memory इत्यादि
- इसमें आपको सिक्यूरिटी भी अच्छी प्रदान की जाती है!
VPS Hosting Ke Nuksan
- अगर आप नए ब्लॉगर है! तो इसका उपयोग न करे!
- share hosting तुलना में इसको use करना थोडा मुस्किल है!
- share hosting के तुलना में इसकी प्राइस अधिक होती है
Cloud Web Hosting Kya Hai-क्लाउड होस्टिंग के फायदे और नुकसान
क्लाउड वेब होस्टिंग
यह Hosting कस्टमर को काफी लोड संतुलित सर्वर प्रदान करती है! क्लाउड सर्वर पर होस्ट की गयी वेबसाइट काफी विश्वसनीय होती है! इसमें सिक्यूरिटी का विशेस ध्यान दिया जाता है!जिससे आपके ब्लॉग वेबसाइट को Secure रखा जाता है इसमें सारे हार्डवेयर रिसोर्सेज विर्तुअली मजूद होते है
Cloud Web Hosting Ke Kya Fayade Hai
- ये hosting अन्य के मुकाबले काफी अच्छी है
- इसमें बड़े ट्राफिक को सँभालने की काफी अच्छी क्षमता रहती है
- इसके सर्वर डाउन होने के बहुत कम चांसेस होते है!
Cloud Web Hosting Ke Nuksan
- VPS और share hosting के मुताबिक जादा महंगा है!
- इस होस्टिंग में सर्वर में Root को Access करने की सुविधा प्रदान नहीं की जाती है
Dedicated Hosting Kya Hoti Hai- इसके फायदे और नुकसान
डेडिकेटेड होस्टिंग share hosting का विल्कुल उल्टा होता है! शेयर होस्टिंग में सर्वर को शेयर किये जाते है! लेकिन इसमें नहीं किये जाते है! इसमें किसी एक कस्टमर को पूरा का पूरा सर्वर दे दिया जाता है!और उसी व्यक्ति की फाइल डेडिकेटेड सर्वर पर अपलोड रहती है किसी अन्य की नहीं, एक सर्डेवर होने के कारण इसकी सिक्यूरिटी और लोडिंग की क्षमता बहुत ही जादा अच्छी है डेडिकेटेड होस्टिंग का इस्तेमाल बड़े ब्लॉगर करते है! क्युकी उनके ब्लॉग पर काफी जादा ट्राफिक रहता है! जो की डेडिकेटेड hosting बड़े ही आराम से झेल लेती है
Dedicated Hosting Kya Fayade Hai
- इस पर आपका फुल कण्ट्रोल रहता है
- इस सर्वर को आप कैसे चाहे तैसे हैडल कर सकते है
- स्कुरिटी की बात करे तो इसमें सिक्यूरिटी को लेकर कोई परेशानी की बात नहीं है .
- इस सर्वर की आप खुद ही देख भाल कर सकते है
Dedicated Hosting Ke Kya Nuksan Hai
- खुद का एक सर्वर होने के कारन ये होस्टिंग काफी महँगी होती है
- अगर कुछ खराबी आती है सिक्यूरिटी को लेकर तो इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे
- इसको इस्तेमाल करने के लिए आपके पास काफी नॉलेज होना चाहिए
Web Hosting Kaha Se Kharide
आपने तो वेब hosting के बारे में बहुत कुछ जान लिया, अब आपके दिमाक में ये होगा की web hosting काहा से खरिगे! देखिये वैसे तो कयी सारी कंपनिया hosting प्रोवाइड कराती है लेकिन अब बात ये आती है की कोण सी hosting कैसे ख़रीदे , सबसे बेस्ट तरीका hosting खरीदने का आप अपने कंट्री से चुन सकते है!
अगर आप इंडिया से है तो आपको इंडिया का ही सर्वर लेना चाहिए क्युकी आपके जादातर विजिटर इंडिया से ही होंगे तो ऐसे में उनको आपकी वेबसाइट तक पहुचने में जादा परेशानी नहीं होगी ,क्युकी आपका वेब सर्वर इंडिया से है तो आपका ब्लॉग का पेज जल्दी ही लोड हो जाता है! लेकिन अगर आप इंडिया में रहते है और Hosting का सर्वर (USA) का लेलेते है तो आपके विजिटर को जादा परेशानी उठानी पड़ती है क्युकी अगर कोई भी इंडिया का विजिटर आपके ब्लॉग को इंडिया से विजिट करेगा तो आपका सर्वर United States of America (usa)जायेगा फिर वहा से इंडिया को आएगा , तो ऐसे में आपके ब्लॉग की लोडिंग क्षमता काफी कम हो जाती है
होस्टिंग को खरीदने के लिए आप ATM Card या Net Banking को use कर सकते है निचे आपको हम कुछ बेहतरीन Hosting प्रोवाइड कंपनी का नाम दे रहे है जिनकी सर्विस बहुत ही अच्छी है
- HOST GATOR
- GO daddy
- Big Rock
- BLUE HOST
ऊपर जो 4 Hosting के नाम दिए गए है ये काफी अच्छी सर्विस आपको देते है अगर मैं बात अपने ब्लॉग की करू तो हमारा ब्लॉग HostGator के सर्वर पर चल रहा है इनकी सर्विस बहुत अच्छी है अगर आपको कोई परेशानी आती है तो अप इनसे हिंदी में भी बात कर सकते है! बाकि ये 3 भी अच्छी है आपका जो मन करे आप ले सकते है
Hosting Lete Samay Hamko Kya Dhyan Dena Chahiye
HOSTING लेते समय हमको 3 चीजे बहुत जरुरी है जो हमको इसको देख कर ही लेना चाहिए
- Disk Space
- Bandwidth
- Customer Service
Diskspace
हमको Hosting लेते समय ले देख लेना चाहिए की उसकी Ram कितनी है उसके Space कितना मिलेगा, आप उसमे कितनी फाइल को स्टोर कर सकते है
Bandwidth
एक सेकेंड में डाटा एक्सेस करने की क्षमता को Bandwidth कहते है अगर आपके होस्टिंग में Bandwidth कम है तो आपके ब्लॉग को डाउन होने के जादा चांसेस रहते है इसीलिए Hosting में Bandwidth देखकर ले
Customer Service
Hosting ल्लेते समय ये जरुर देख लेना चाहए की उसकी कस्टमर सर्विस कैसी है आपको 24घंटे कस्टमर सर्विस दे रहा है की नहीं , आपको किसी भी होस्टिंग कंपनी के कस्टमर केयर से बात करने के लिए पैसे नहीं पे करने पड़ते ,
Conclusion:
तो friend होस्टिंग क्या है आर्टिकल कैसे लगा |हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके अपनी राय जरुर दे| हम उम्मीद करते है की आपको हमारे सरे पोस्ट कुछ न कुछ जानकारी जरुर मिलती होगी ,अगर आपको Hoting kya hai, होस्टिंग कैसे ख़रीदे पोस्ट अच्छा लगा तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे ,
अगर आपको लगता है की ये पोस्ट आधा अधुरा है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है हम इस पोस्ट को सुधरने की पूरी कोशिश करेंगे,हम उम्मीद करते है ! आपको हमारा हर आर्टिकल पसंद आ रहा होगा | तथा हमारे पोस्ट की जानकारी को अपने मोबाइल फोन पाने के लिए HindiSuvidha को Subscribe करे |और आप की कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट्स करके जरुर पूछे|आप की समस्या को दूर करने में हमें बेहद ख़ुशी मेलेगी,पोस्ट पड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद | आपका दिन शुभ हो …..

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,
1 comment
Hi i am kavin, its my first time to commenting anywhere, when i read
this article i thought i could also create comment due to this good
paragraph.