Keyword Density in SEO in Hindi (Best Ranking Factor)

by Hindraj Kumar
0 comment

Blogging में सबसे महत्पूर्ण फैक्टर SEO (Search engine Optimization) क्योकि यह ब्लोगिंग की आधारशिला होती है और यह तब संभव होता है जब जब seo के हर एक फैक्टर को सही से ब्लॉग्गिंग पर अप्लाई करते है जिनमे से एक सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है वह है Keyword Density यह ब्लोगिंग के लिए काफी महत्वपूर्ण फैक्टर के रूप में जाना जाता है यहां पर कीवर्ड घनत्व को ब्लॉगिंग में इतना अधिक महत्व इसलिए दिया गया है.

keyword density in hindi

क्योंकि कीवर्ड घनत्व खोज इंजन को यह सूचना देता है की इस पेज पर लागू किए गए कीवर्ड SEO के अनुकूल है और SEO रणनीति को अच्छी तरह से मनाते है जिनके कारण यह खोज इंजन में अधिक से अधिक ऊपरी पृष्ट पर देखें जाते है इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की Keywords Density Successful blogger के लिए कितना अधिक जरूरी होता है आइए इसको विस्तार से समझते है जिसमे आपको जानने को मिलेगा की Keyword Density क्या है और कैसे उपयोग करे?

Keyword Density क्या है

Keywords Density या कीवर्ड घनत्व seo के लिए ऐसा सिग्नल होता है जो बताता है की मौजूदा वेब पेज में मुख्य कीवर्ड का उपयोग कितनी बार किया गया है जिसके आधार पर सर्च इंजन उस वेब पेज को महत्व देता है और उनको खोज परिणाम में एक अच्छी Position बनाये रखता है यही कारण है की Keyword Density SEO के लिए काफी महत्वपूर्ण सावित होता है आईये कीवर्ड घनत्व को एक उदाहारण के द्वारा समझते है.

यदि कोई ब्लॉग पोस्ट जो 1,000 शब्दों को मिलाकर लिखा गया है तो उसमे मुख्य कीवर्ड का उपयोग कितनी बार किया गया है ब्लॉग पोस्ट में उपयोग किये गए कीवर्ड की संख्या को ही कीवर्ड घनत्व (Keyword Density) कहाँ जाता है मान लीजिए इन 1,000 शब्दों के ब्लॉग पोस्ट में मुख्य कीवर्ड का उपयोग 10 बार किया गया है तो इस प्रकार से आप Keyword Density Calculate कर सकते है 10/1000=0.01 इस केस में आप यदि 100 से Multiply करते है तो आपका Keyword Density Calculate 1% होगा.

Keyword Density Calculate कैसे करें

कीवर्ड डेंसिटी कैलकुलेट यह बताता है की ब्लॉग में मुख्य कीवर्ड का कितना प्रतिशत उपयोग किया जाय जिससे वह रैंकिंग को प्रभावित न करे, और वह रैंकिंग फैक्टर का पालन कर सके, किन्तु यह जितना लगता है उतना संभव नहीं है क्योकि कीवर्ड की सही-सही गणना थोडा मुश्किल है इसके लिए और भी कई अन्य महत्वपूर्ण चीजो की जानकारी होना जरुरी है जिससे सही से Keywords Density Calculate की जा सके, वह जानकारी जो कीवर्ड गणना को पूर्ण बनती है उसको नीचे बताया गया है.

  • कीवर्ड
  • ब्लॉग पृष्ठ में कुल शब्दों की संख्या
  • इसके बाद अपनी कीवर्ड की संख्या को पेज की कुल शब्द की संख्या से विभाजित करें और फिर रिजल्ट को 100 से गुणा करें।

जैसा की आपको उपर्युक्त उदाहरण में समझाया गया है इस प्रकार से सरलता पूर्वक कीवर्ड डेंसिटी की गणना कर सकते है इसके साथ ही कुछ टूल्स की मदद से भी कीवर्ड घनत्व की गणना की जा सकती है जो की Keyword Density Calculate को काफी हद तक सरल बना देते है जिनमे से कुछ उपयोगी टूल्स के नाम नीचे दिए है आप इस नाम पर क्लिक करके ब्लॉग पोस्ट में कीवर्ड डेंसिटी की गणना कर सकते है.

ऊपर बताये गए टूल्स की मदद से आप कीवर्ड डेंसिटी की गणना आसानी से कर सकते है इसके साथ सबसे लास्ट में Yoast SEO के जरिये फ्री में अपने ब्लॉग पोस्ट Focus Keyphrase के जरिये कीवर्ड डेंसिटी को जाँच सकते है.

Keyword Stuffing क्या है

Keyword Stuffing जो की Black Hat SEO के अंतर्गत आती है यह रातनीति गूगल अल्गोरिथम को न मानते हुए गैरकानूनी तरीके से रैंकिंग को प्रभावित करती है और न चाहते हुए भी ब्लॉग पोस्ट को खोज परिणाम के पहले पेज पर रैंक करने का दावा करती है इस रणनीति का उपयोग हिंदी ब्लॉग्गिंग के शुरुआती समय में अधिक देखने को मिलता था क्योंकि उस समय गूगल के अल्गोरिथम इतने ज्यादा शक्त नहीं थे किन्तु आज के समय में गूगल अल्गोरिथम काफी ज्यादा शक्त हो चुके है.

और जब भी आज के समय में गूगल सर्च इंजन किसी ऐसे ब्लॉग को देखता है जो Keyword Stuffing का उपयोग करके रैंकिंग लाने का प्रयास करते है उनको यह कड़ी सजा के रूप में Quality Guideline का पालन न करने के विरुद्ध में सर्च इंजन पेनालिटी लगा देता है जिससे ब्लॉग पोस्ट SERP’s पेज से हटा दिया जाता है जिससे ब्लॉग रैंकिंग काफी प्रभावित हो सकती है इसलिए आप ब्लॉग में Keyword Stuffing करने से बचे, इसके लिए निम्लिखित गाइडलाइन को ब्लॉग पर अप्लाई कर सकते है.

  • Title tag में (टाइटल के शुरुआत में)
  • permalink में
  • H1 और H2 tag में
  • आर्टिकल के शुरुआत में
  • आर्टिकल के अंत में
  • Meta description में
  • Image के alt tag में उपयोग करें

कीवर्ड स्तुफ्फिंग को आसान भाषा में समझा जाय तो यह अधिक कीवर्ड का उपयोग के विरुद्ध कार्य करता है यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट को नंबर एक पेज पर रैंक करवाना चाहते है तो आप High Keyword density का उपयोग न करे तो यह बेहरत होगा इससे user experience भी बना रहता है तो आप समझ गए होंगे की कीवर्ड डेंसिटी का सही ज्ञान होना ब्लॉगर के लिए कितना जरुरी है.

Keyword Density कितनी Percent होनी चाहिए

कीवर्ड घनत्व पृष्ठ पर कुल शब्दों की संख्या की तुलना में वेब पेज पर प्रकट होना का प्रतिशत है और कीवर्ड डेंसिटी कितने प्रतिशत का समर्थन करती है जिससे ब्लॉग पृष्ठ को सुचारू रूप से रैंक किया जा सके, क्योकि रैंकिंग का पूरा खेल कीवर्ड घनत्व पर निर्भर करता है यदि ब्लॉग पृष्ठ में कीवर्ड घनत्व Percentage की मात्रा सही है और कीवर्ड डेंसिटी का पालन करती है तो ब्लॉग पृष्ठ SERP’s में नंबर एक पर रैंक होता है.

इसलिए जब Keyword Density के लिए कितना Percentage का कीवर्ड का उपयोग सही है तो मैं यह सुझाव दे सकता है की आप 100 शब्द में मुख्य कीवर्ड का उपयोग 1% ही करे जिससे आप कीवर्ड घनत्व से बच सकते है.

Keyword Density का उपयोग कैसे करे (जिससे पोस्ट रैंक हो)

keyword density (कीवर्ड घनत्व) का उपयोग ब्लॉग पोस्ट में जितना कम किया जाय, उतना ही अधिक रैंकिंग के लिए यह उपयोगी शावित होता है क्योकि सर्च इंजन इस बात की इजाज़त नहीं देता है की किसी अन्य तरीके का उपयोग करके ब्लॉग पर ट्रैफिक लाया जाय, अगर आपको लगता है की ब्लॉग पोस्ट में अधिक कीवर्ड का उपयोग करने से अधिक रैंकिंग मिलती है तो आप बिलकुल गलत है ऐसा बिलकुल नहीं होता है.

अब बात आती है की कैसे Keyword Density का पालन करते हुए कीवर्ड का उपयोग किया जाय जिससे ब्लॉग पोस्ट रैंक हो सके, इसके लिए आप नीचे दी गई गाइडलाइन को फॉलो कर सकते है.

लम्बी पूंछ वाले कीवर्ड का उपयोग करे

एक नई वेबसाइट की रैंकिंग बढाने के लिए यह तरीका काफी कारगार सावित है क्योकि एक लम्बी पूंछ वाले कीवर्ड पर काफी कम कम्पटीशन देखने को मिलता है जबकि एक छोटे पूंछ वाले कीवर्ड अधिक यातायात के साथ कम्पटीशन भी अधिक होता है जिससे एक नई वेबसाइट को ऐसे कीवर्ड पर रैंक पर पाना काफी मुश्किल होता है इसलिए Long Tails Keyword का ही उपयोग करे.

मुख्य कीवर्ड का उपयोग बार-बार न करे

ऐसा देखा गया है की जब एक नया ब्लॉगर ब्लॉग बनता है तो वह मुख्य कीवर्ड का अधिक उपयोग करता है शायद उसको लगता है की ऐसे मैं अपने ब्लॉग पोस्ट को बेहतर तरीके से गूगल में रैंक कर सकता हूँ, लेकिन वह नहीं जनता है की गूगल अल्गोरिथम ऐसी रणनीति का पूर्ण विरोध करता है और ब्लॉग रैंकिंग को कम करता है इसलिए अपने मुख्य कीवर्ड का उपयोग 100 शब्द में एक ही बार करे, जो कीवर्ड डेंसिटी का पालन करता है.

कम प्रतियोगिता वाले कीवर्ड का उपयोग करे

शुरूआती समय में ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए Low Competition Keyword का उपयोग कर सकते है जिससे ब्लॉग पर थोडा बहुत ट्रैफिक मिल सकता है.

अधिक खोजे जाने वाले कीवर्ड का उपयोग करे

ब्लॉग की रैंकिंग के लिए सही कीवर्ड का होना बहुत जरुरी है क्योकि इसके जरिये ही ट्रैफिक को ब्लॉग पर लाया जा सकता है आपको थोड़ी सी मेहनत करके बस इस बात का पता लगाना है की कौन से ऐसे कीवर्ड है जिनके अधिक सर्च किया जा रहा है और उन पर कितना कम्पटीशन है यदि कम्पटीशन कम होता है तो आप उस कीवर्ड पर ब्लॉग पोस्ट जरुर लिखे, और ब्लॉग की ट्रैफिक बढाए.

मिलते जुलते कीवर्ड का उपयोग करे

एक पूर्ण ब्लॉग पोस्ट बहुत सारी रणनीति को फॉलो करके बनता है जिनमे कीवर्ड का काफी योगदान रहता है और इसको अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए मुख्य कीवर्ड से मिलते कीवर्ड का उपयोग ब्लॉग पोस्ट में करना एक मुनाफे का सौदा होता है क्योकि यह एक गुणवक्ता ब्लॉग पोस्ट की ओर इशारा करता है जिससे एक अच्छा ट्रैफिक मिलता है.

आपको यह पसंद आ सकता है

Keyword Density SEO in Hindi

आपको यह लेख Keyword Density Kya Hai आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से Keyword Density in Hindi दि है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई ग़लत रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है.

आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved