Blog Ki Domain Authority Kaise Badhaye

by Hindraj Kumar
0 comment

ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक करने के लिए Blog की Domain Authority का काफी योगदान रहता है इस लिए अक्सर ब्लॉगर अपने Blog Domain Athority कैसे बढ़ाये, इस विषय को लेकर चिंतित रहते है और सोचते रहते है की किस प्रकार से ब्लॉग की अथॉरिटी को इनक्रीस किया जाए जिससे हमारे भी ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो.

वाही कुछ लोगो का मानना होता है की Blog Post को Rank करने के लिए On Page SEO का होना जरुरी होता है किन्तु यह बात कुछ हद तक सही है ऐसा इस लिए की एक Article को Rank करने के पीछे कई सारे Ranking Factor काम कर रहे होते है.

आपने देखा होगा की आप बहुत ही अच्छी प्रकार से पोस्ट लिखकर उसका On Page SEO करके, Backlink Create करके, यानी की On Page SEO का वह सारा काम करते है जो एक Blog Post के लिए होना चाहिए, लेकिन Search engine में वह ब्लॉग पोस्ट #1 Position पर रहते है जिनका Domain Authority & Page Authority (DA&PA) High होता है.

क्योकि Ranking Factor का यह सबसे महत्पूर्ण हिस्सा होता है जो की एक पोस्ट को Google के First Page पर Rank करने में काफी मदद करता है तो आईये जानते है की Domain Authority Increase कैसे करें?

Domain Authority (DA) क्या है

किसी वेबसाइट या ब्लॉग की Domain Authority उस वेबसाइट की High Performance का वर्णन करता है जिसको Ranking Factor Analysis MOZ के द्वारा Develop किया गया है यह वेबसाइट का DA 1 से लेकर 100 की गिनती में Count करता है जिस वेबसाइट की जितनी अधिक DA (Domain Authority) उसकी रैंकिंग रणनीति उतनी अधिक होती है.

जैसे की Search Engine में एक अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने के लिए एक ब्लॉग का DA कम से कम 40 या उससे अधिक होना चाहिए, तब वह ब्लॉग सर्च इंजन में एक अच्छी रैंकिंग ले सकता है अन्यथा नहीं.

Page Authority (PA) क्या है

Domain Authority & Page Authority में ज्यादा Different नहीं है यह दोनों ही सर्च इंजन और SERPs के अनुकूल ही काम करते है बस यह वेबसाइट के किसी एक पेज को Target करते है जिससे Search Engine Organic खोज परिणामो में इसको सर्वश्रेस्ट स्थान दिला सकें, जिससे उस पेज की गुणवक्ता बनी रहती है.

Blog की Domain Authority & Page Authority (DA&PA) कैसे चेक करें

अपने वेबसाइट ब्लॉग की Domain Authority को जांचना काफी जरुरी होता है जिससे पता चल सके की वर्तमान समय में ब्लॉग की Domain Authority कितनी है जिससे आप इसको इनक्रीस करने के लिए इस पर काम कर सकें.

ऐसे बहुत से टूल्स है जो फ्री में ही वेबसाइट अथॉरिटी को जांचने की काम करते है जिनमे से MOZ को ही ले लेते है इसके SERPs Analysis Section की मदद से वेबसाइट की Current Status को जांचने में मदद करता है तो आईये देख लेते है की प्रकार से है Blog की Domain Authority को Check किया जाता है.

  • MOZ
  • websiteseochecker Tools
  • Small SEO Tools

उपरोक्त बताये गए टूल्स की मदद से आप अपने ब्लॉग वेबसाइट की Domain Authority को जाँच सकते है यह तीनों टूल्स वेब की डोमेन अथॉरिटी चेक करने के लिए बिलकुल फ्री है यदि आप इसका Premium Version Try करते है तो doआपको उसमे और भी ज्यादा Feature इस्तेमाल करने के लिए मिल जाते है तो आईये अब जानते है की वेबसाइट की Domain Authority कैसे बढ़ाये?

Blog Ki Domain Authority Kaise Badhaye

यदि आप वाकई में अपनेBlog की Domain Authority Increase करना चाहते है तो आपको Patience की सबसे पहले जरुरत पड़ेगी, क्योकि ऐसा कोई Tools & strategy नहीं है जिससे आप अचानक से ही अपने ब्लॉग वेबसाइट की Domain Authority (DA) को बढ़ा सकें.

Website का DA बढाने के लिए Daily High Quality Content Publish करना होगा, Website के लिए Backlinks बनानी होंगी,यह सारी बाते पुराने डोमेन पर लागु होती है यदि डोमेन नया है तो इसका काम करना थोडा मुश्किल हो सकता है इसके लिए आपको Wait करना पड़ेगा वेबसाइट को पुराना होने का, नीचे कुछ तरीके बताये गए है इसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग की Domain Authority Increase कर सकते है.

Quality Content Publish करें

हर एक ब्लॉगर को ये तो जरुर पता होगा की Content is King, यह जानते हुए भी कंटेंट राजा फिर भी वह गलतिया करते है कुछ भी आर्टिकल अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते है उनको विएवेर्स से कुछ लेना देना नहीं होता है की उनको आपके द्वारा लिखा गया लेख अच्छा लग रहा है की नहीं और लिखते जाते है कुछ भी, ऐसा नहीं है की आप आर्टिकल न लिखे आप लिखे.

आप लिखे किन्तु आपके द्वारा लिखा गया कंटेंट unique होना चाहिए काफी से भी या किसी ब्लॉग से कॉपी मटेरियल नहीं होना चाहिए बिलकुल फ्रेस और यूनिक आपका कंटेंट होना चाहिए और उसके साथ ही साथ आप आर्टिकल पूर्ण आर्टिकल होना चाहिए और उनकी Length जयादा होनी चाहिए.

कम से कम 2,000 word का आपका आर्टिकल होना चाहिए तब जानकर आपका आर्टिकल टॉप 10 की लिस्ट में सामिल हो सकता है एक बात का आपको विशेष ध्यान देना है की आर्टिकल की लेंग्थ बढ़ने के चक्कर में आपको कुछ भी बेकार सी बाते नहीं लिखनी है अपने आर्टिकल में यूनिक कंटेंट ही आपो लिखना है.

Blog Title Attractive बनाये

ब्लॉग पोस्ट की जो टाइटल होती है उसको आकर्षक बनाना बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है जो की आपके ब्लॉग पृष्ठ की CTR और User engagement बढ़ने में काफी मदत करती है इसके साथ ही साथ आकर्षक टाइटल On Page SEO का भी काम करती है जब भी कोई यूजर सर्च इंजन पर किसी भी टॉपिक पर सर्च करता है तो उसको ढेर सारे रिजल्ट मिलते है.

यदि उन्ही सर्च रिजल्ट में से आपके ब्लॉग का भी URL आ जाता है तो आपके URL पर यूजर जरुर क्लिक करेगा क्योकि वह आपकी Catchy Title की तरफ Attractive हो जाता है attractive title बनाना बहुत ही आसान है आपके टाइटल में कुछ इस तरह की खूबिया होनी चाहिए जिससे टाइटल आकर्षक बनती है.

  • 1.अपनी टाइटल की लम्बाई 55 अक्षर तक ही होनी चाहिए,
  • 2. टाइटल में कीवर्ड का होना बहुत जरुरी होता है
  • 3. आपकी टाइटल में Alphabet के साथ-साथ नंबर भी होना चाहिए ,
  • 4. कब , क्यों, किन्तु. परन्तु जैसे शब्दों का अपने टाइटल में उपयोग करें.

Permalink SEO Friendly बनाये

पोस्ट का Permalink SEO Friendly ही रखे, अधिकतर ब्लॉगर (Beginner) पोस्ट के पर्मालिंक की गलती करते है आपकी तो टाइटल है वहीं आप अपना पर्मालिंक भी रखे कुछ अलग से उसमे ऐड न करें, जब तब आपका Permalink Structure SEO Friendly नहीं बनता तब तक आपका पोस्ट सर्च रिजल्ट में नहीं आता है seo के लिए पोस्ट का पर्मालिंक बहुत ही मायने रखता है. एक seo friendly permalink में कुछ तरह की खासियत होनी चाहिए है.

  • एक्स्ट्रा शब्द न जोड़े
  • पर्मालिंक ज्यादा लम्बा न करें
  • हिंदी शब्द का उपयोग पर्मालिंक में न करें
  • Permalink में Target Keyword का होना जरुरी है

Author Archives के लिए Noindex सेट करें

अगर आपके ब्लॉग पर कोई और Author नहीं है यानी की Single Author Blog है तो आप अपने Author Archives को Disable ही रखे यदि आप इसको इनेबल करके रखते है तो आप Duplicate Content का शिकार हो सकते है जो की विजिटर को भ्रमित करेगा, यह एक गाइड है NoIndex कैसे किया जाता है.

On-Page SEO करें

Domain Authority (DA) Score बढाने के लिए On Page की रणनीति को समझा और उसको अपने ब्लॉग पर अप्लाई करना अतिअवास्यक है On Page seo के अन्दर कुछ ऐसे Factor आते है जिनकी जानकारी यदि आपको है तो एक On Page SEO Blog Post बहुत ही आसानी से लिख सकते है On Page SEO निम्नलिखित Factor अपने साथ लेकर चलता है.

  • Add The Main Keyword in the Title: title में मुख्य कीवर्ड का होना काफी जरुरी है इसलिए अपने Title में Main keyword को जरुर Add करे.
  • Add the Target Keyword in Post: blog post में Target Keyword को जरुरी डाले.
  • Permalink Structure: अपने ब्लॉग पोस्ट का URL बहुत ही Simple और Short रखे,
  • Optimize the blog post image and video: अपने ब्लॉग पोस्ट में जितनी भी चित्र और चलचित्र को जोड़ते है उनमें Alt Tag का उपयोग करें.
  • Optimize the meta description: blog post का Meta Description में मुख्य कीवर्ड को जरुर जोड़े.
  • Avoid Keyword Density: blog post में अत्यधिक कीवर्ड को न डाले यह पोस्ट पर दुष्प्रभाव डालता है.

ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाये

अपने ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली जरुर बनाये, यदि ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा क्योकि गूगल आपके ब्लॉग को Analysis करता है और अनालिसिस करने के बाद जब वह पाता है की ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है तो वह आपके ब्लॉग की रैंकिंग को डाउन कर देता है और seo के लिए भी ब्लॉग का मोबाइल फ्रेंडली होना बहुत जरुरी है.

एक सर्वे के अनुसार यह पाया गया है की 70% लोग इंटरनेट पर सर्च मोबाइल के द्वारा की करते है तो ऐसे में आपका ब्लॉग एक बहुत ही बड़ा ट्रैफिक खो सकता है यदि आप जानना चाहते है की हमारा ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है की नहीं तो आप Mobile Testing Tools का उपयोग कर सकते है और देख सकते है की ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है की नहीं.

Domain Authority के लिए Heading Tag का उपयोग करें

WordPress के Dashboard के Post Section में एक पोस्ट को सुचारूप से लिखने के लिए जितनी चीजो की जरुरत पड़ती है वह सारी की सारी आपको वहां पर मिल जाती है जिसमे से Heading भी एक होती है जो की एक पोस्ट को एक अच्छा रूप देने के लिए उपयोग किया जाता है.

वही तक नहीं हैडिंग का On Page SEO में भी विशेष योगदान रहता है इसलिए आप जब भी कोई पोस्ट लिखे तो उसमे हैडिंग टैग का उपयोग जरुर करे जिससे Reader को भी आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट के बारे में अच्छे से समझ आये.

> Pen का अविष्कार किसने किया था?

High Quality Backlinks बनाये

Domain Authority के लिए वेबसाइट पर High Quality Backlinks का होना जरुरी है क्योकि एक अच्छी Backlinks Link Juice Create करती है यह Website Authority के लिए काफी फायदे मंद होता है लेकिन यह जितना सुनाने में आसान लग रहा है उतना है नहीं,

Advertisements

वही ब्लॉगर जल्दीबाजी में गलत तरीके से Backlinks बनाने का तरीका अपनाते है जिससे वह Backlinks लेकिन वह कुछ ही समय तक के लिए रहती है या तो ब्लॉग पर कई सारे error उस Backlinks के चलते आ जाते है इसलिए कभी भी Backlink न ख़रीदे, और जब भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Backlink बनाये तो Reputed Website से ही Backlink बनाये,

High Quality Backlink बनाने के लिए आप Quora,wikipedia जैसी वेबसाइट या किसी अन्य Reputed जैसी वेबसाइट पर कमेंट करके प्राप्त कर सकते है यहाँ एक गाइड है > High Quality Backlink कैसे बनायें?

ब्लॉग से bad link को Remove करे

bad link या Toxic link एक वेबसाइट के लिए काफी दुष्प्रभावित सावित होती है जो वेबसाइट की Ranking और Domain Authority हानिकारक होते है यदि वेबसाइट पर अधिक Bad link मौजूद है तो आप Blog से Remove करे, इसके लिए आप LINK PETROL, SEMrsh, hfresh का उपयोग करें.

यदि Bad Backlink पर ध्यान नहीं दिया जाय तो वेबसाइट की SERPs Ranking दिन प्रति दिन घटती जाती है इस लिए अपने वेबसाइट को हमेशा Clean 7 Simple रखे जिससे SERP Ranking भी बनी रहे और Blog Domain Authority भी बनी रहे.

SSL Certificate (HTTPS) Install करें

यह मायने नहीं रखता है की ब्लॉग का URL कितना Short है या कितना Long है मायने यह रखता ही की ब्लॉग का URL Secure है की नहीं, URL ecure का मतलब URL पर लॉक का निशान है की नहीं, जब तक आपके ब्लॉग के आगे HTTP है तब तक ब्लॉग सिक्योर नहीं है.

अगर वही ब्लॉग के आगे HTTPS ( Hypertext Transfer Protocol Secure ) तो वह सिक्योर है ब्लॉग के लिए SSL Certificate आप फ्री में ही ले सकते है बहुत सी ऐसी कंपनिया है जो की फ्री में ही SSL Certificate देती है और अब तो आपको Hosting Company भी SSL Certificate free of cost देती है.

Website Loading Speed Increase करे

एक वेबसाइट की Loading Speed को ठीक करने के पीछे कई सारे Factor होते है जैसे Image Optimize करना, do not use more plugin on wp-dashboard, use cache plugin, Minimize the Redirect URL, Deleted Unwanted Media File आदि Factor, Blog Ranking Boost करने में कार्य करते है.

अगर वेबसाइट की Loading Speed अच्छी न हो तो वेबसाइट के लिए यह विष का काम करती है क्योकि जब भी कोई user ब्लॉग के लिंक पर क्लिक करता है वह वह ब्लॉग ओपन होने में समय लेता है तो अगर इस बिच यूजर आपकी वेबसाइट से Back जाता है तो वह Domain Authority को प्रभावित करता है यहाँ एक गाइड है Blog Loading Speed कैसे Increase करे?

Quality & Usable Article Publish करे

यह एक ब्लॉग केलिए काफी फायदेमंद होता है यदि आप User की बातो को ध्यान में रखकर की User क्या चाहता है उसको किस प्रकार के आर्टिकल पसंद आ रहे है तो यह आपकी आदत पुरे ब्लॉग के लिए अमृत का काम करती है इससे ब्लॉग की Domain Authority Increase होती है.

रैंकिंग में सुधार होता है, आर्टिकल अच्छे होने के कारण अन्य ब्लॉगर आपके आर्टिकल को अपने ब्लॉग से साथ लिंक भी करते है जिससे आपको बैठे बिठाये Backlink भी मिल जाती है जिसको Do-follow Backlink के नाम से जाना जाता है और एक High quality की Backlink Blog Domain Authority बढाने में काफी मदद करता है.

इसलिए हमेशा ब्लॉग पर क्वालिटी और valuable Content ही Publish करे, इतना ही नहीं ब्लॉग की Length पर भी आपका Focus होना चाहिए कम से कम एक ब्लॉग पोस्ट की लम्बाई 2600 Word तक की होनी चाहिए.

Domain Authority Increase करने के लिए Domain को पुराना होने दे

Domain Authority के लिए Timing काफी ज्यादा मायने रखती है यदि ब्लॉग पर Quality Post मौजूद है और वह 3 से 4 साल पुरानीं है तो ऐसे में उसकी Domain Authority (DA Score) 20 या 30 तक होती है वही नए डोमेन का da इतना नहीं होता है इसलिए जल्दीबाजी न करे, इस बिच आप नियमित रूप से अपने ब्लॉग पर गुणवत्ता पूर्ण पोस्ट पब्लिश करते रहे और अपने ब्लॉग को पुराना होने दे.

Lengthy Article Publish करे

एक Quality article तब कहलाता है जब वह पोस्ट पूर्ण हो उसमे वह सारी हो जो उस पोस्ट को एक पूर्ण पोस्ट बनाता हो, जिससे आपका वह आर्टिकल क्वालिटी आर्टिकल की केटेगरी में आ जाता है और यही से Domain Authority भी Increase होता है ऐसे बहुत से ब्लॉगर है जो पोस्ट की लम्बाई बढ़ने के चक्कर में बकवाश भरी बाते पोस्ट में Add कर देते है जो की बिलकुल सही नहीं, एक सर्वे के अनुसार एक पूर्ण पोस्ट और रैंकिंग पोस्ट की लम्बाई कम से कम 2,600 तक की होनी चाहिए, तह वह पोस्ट #1 Position पर Rank करता है.

Sitemap Submit करें

ब्लॉग बनाने के बाद आपको अपने ब्लॉग का Sitemap Submit करना है Sitemap submit करने के लिए आप अपने गूगल सर्च कंसोल में जाए,इसके बाद आपको सर्च कंसोल के डैशबोर्ड के बाई ओर कई सारे मेनू के विकप्ल होंगे जिनमे से एक Sitemap का विकल्प होगा आपको Sitemap के विकल्प पर क्लिक करना है.

जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे वह आपसे Add a new sitemap सबमिट करने के लिए मेसेज दिखेगा और ठीक उसके निचे आपको अपने ब्लॉग sitemap सबमिट करना होगा, sitemap सबमिट करने के लिए आपको अपने ब्लॉग का URL के साथ sitemap_index_xml टाइप करना है कुछ इस तरह से ( https://your blogURL.com/sitemp_index_xml)

domain authority kaise badhaye

कुछ इस तरह से आपको टाइप करना है आप उपरोक्त चित्र में भी देख सकते है फिर उसके बाद Submit की बटन पर क्लिक करने, इस तरह से आपका sitemap submit हो जाता है.

Target Keyword पर ध्यान दें

आपको मालूम होना चाहिए की आपके पोस्ट का टारगेट कीवर्ड क्या है यदि आप उसको ध्यान में रख कर काम करते है तो वह जरुर ही ब्लॉग पोस्ट रैंक करेगा, अपने ब्लॉग पोस्ट में 100 Word के बाद Main Keyword को add करना काफी जरुरी है इससे रैंकिंग भी बढ़ेगी और Domain Authority Increase होती है.

Keyword Density का खास ख्याल रखें

Keyword Density Blog Domain Authority काफी मायने रखती है कीवर्ड डेंसिटी का मतलब की कीवर्ड का इस्तेमाल कितने शब्दों के बाद किया जा रहा है सिंपल तरीके से आप कुछ इस प्रकार से माप सकते है keyword word * 1+100 यानी की 100 Keyword में एक बार मुख्य कीवर्ड को आना चाहिए, इससे अधिक बार कीवर्ड को दोहराना seo रणनीति के खिलाफ है.

internal Linking करें

Web Internal Link Domain Authority Increase करने में काफी मदद करता है blog Bounce Rate को कम करता है इसके साथ ही Search engine Boats कुछ इस प्रकार से Optimize करता है की वह वेब कंटेंट को बेहतर तरीके से Crawl करे, Internal Linking करते समय आपको एक बात का खास ध्यान रखना है की Create की गई Internal link Do-Follow होनी चाहिए.

रोजाना नए ब्लॉग पोस्ट Publish करे

साईट पर Daily नए ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने चाहिए क्योकि Google उन साईट को अधिकतर Target करता है जो Website रोजाना नए ब्लॉग पोस्ट के साथ सर्च इंजन पर आती है इससे वेबसाइट की ट्रैफिक में सुधार होता है और समय से साथ Website Domain Authority में भी.

Authority Score Backlinks create करे

अगर आप चाहते है की ब्लॉग पर कम समय में ही ब्लॉग की Domain Authority बढ़ जाए तो आपको उसके लिए अपने ब्लॉग को उस ऐसे चुनिन्दा वेबसाइट के साथ Link करना पड़ेगा जिनका DA& PA काफी ज्यादा हो, तब वेबसाइट में कुछ हद तक के Changes देखने को मिल सकते है.

Website Domain Authority कैसे बढायें

तो दोस्तों आपको यह लेख How to Increase Blog Domain Authority in hindi आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से Domain Authority कैसे बढायें हिंदी में दी है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई ग़लत रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है.

आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved