High Quality Backlinks Kaise Banaye 2022

by Hindraj Kumar
0 comment

High Quality Backlinks Kaise Banaye? यह हर एक नए ब्लॉगर की समस्या है यही तक सिमित नहीं है ऐसे भी लोग है जिनको Backlinks क्या है? इसकी भी जानकारी नहीं होती है यह आम बात है आदमी किसी भी काम को जब करता है तो शुरूआती समय में उसको मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन ऐसा अधिक दिनों तक नहीं होता है.

धीरे-धीरे वह अपने करियर के क्षेत्र में काम करने के लिए जितनी भी चीजों की जरुरत होती है उन सारी चीजों की जानकारी उनको होने लगती है क्योकि उसके अन्दर अपने काम के प्रति एक लगन होती है जो उसको काम करने के लिए मजबूर कर देती है ठीक यहीं फार्मूला हर करियर के क्षेत्र में अपनाया जाता है ठीक उसी प्रकार ब्लॉग में भी, ब्लॉगर के लिए Website पर Backlink का होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है.

Backlink आपके ब्लॉग के लिए या ब्लॉग के आर्टिकल के लिए SEO का काम करती है अगर आपने अपने ब्लॉग के लिए अच्छी वेबसाइट से Backlink लेकर रखी है जिसकी DA, PA / 70-80 के आस पास है तो वह आपने वेबसाइट ब्लॉग को Google पर रन करने के लिए मजबूर कर देता है क्योकि Google का algorithm कुछ इस तरह से काम करता है.

की जितने भी Quality Content है और हाई क्वालिटी बैकलिंक से जुड़े हुए आर्टिकल है उन सबको गूगल नंबर टॉप 10 की Position में रैंक करने लगता है आप समझ गए होंगे की High Quality Backlink पोस्ट या फिर ब्लॉग के लिए कितने मायने रखते है और आज का हमारा टॉपिक भी यही जिसमे हम जानेंगे की अपने ब्लॉग के लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक कैसे बनाते है?

अनुक्रम दिखाएँ

Backlink Kya Hai? – What is Backlinks in Hindi

high quality backlinks

किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसके बारे में पूर्ण जानकारी का होना बहुत जरुरी है जिससे आपको उस काम को करने में किसी भी प्रकार की बाधा न आये, ठीक उसी प्रकार Backlink भी होती है हमको अपने ब्लॉग के लिए High Quality Backlink बनाने से पहले Backlink क्या होती है इसके बारे में जानना बहुत जरुरी है.

Backlink वेबसाइट का एक ऐसा लिंक होता है जो किसी अन्य वेबसाइट पर स्थापित होता है जिसपर क्लिक करने पर वह Main वेबसाइट पर Redirect कर देता है सरल शब्दों में कहें तो किसी अन्य वेबसाइट से आया हुआ लिंक्स बैकलिंक कहलाता हैं जो seo के दृष्टि कोड से बैकलिंक्स बहुत ही ज्यादा जरूरी है website के लिए,

Backlink को आप दो भागों में देख सकते है एक तो Backlink और दूसरा हाई क्वालिटी बैकलिंक देखे तो ये दोनों एक लिंक है जो क्लिक करने पर दूसरी वेबसाइट पर Redirect कर देती है यहाँ पर तो इसका काम एक ही जैसा है किन्तु Backlink की अपेक्षा High Quality Backlink SEO को दर्शाती है जो एक वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी होती है.

एक तरह से Backlink वाली वेबसाइट पर उपस्थित अन्य वेबसाइट के लिंक को Vote करती है और सर्च इंजन यानी की गूगल को पता चलता है.

और वह उस वेबसाइट को धीरे धीरे रैंक करने लगता है Backlink को तीन से चार नामों के साथ जाना जाता है जिनका निम्नलिखित विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया है.

1. Do-foolow links

do -follow Link एक तरह का Default Links होता है जो की No-Follow Links का विल्कुल विपरीत होता है जब कोई वेबसाइट किसी अन्य वेबसाइट के साथ लिंक झासा करती है तो उसको Do-Follow Links कहते है.

2. No-follow Links

No-Follow Links वेब पेज को बूस्ट करने में किसी भी तरह का योगदान नहीं देती है जिसकी वजह से किसी भी तरह का वेब का SERPs नहीं बढ़ता है और न ही वेब पेज को सर्च इंजन में रैंक करने में मदत करती है.

3. Do-follow Links

do -follow Link एक तरह का Default Links होता है जो की No-Follow Links का विल्कुल विपरीत होता है जब कोई वेबसाइट किसी अन्य वेबसाइट के साथ लिंक झासा करती है तो उसको Do-Follow Links कहते है.

4. No-follow Links

No-Follow Links वेब पेज को बूस्ट करने में किसी भी तरह का योगदान नहीं देती है जिसकी वजह से किसी भी तरह का वेब का SERPs नहीं बढ़ता है और न ही वेब पेज को सर्च इंजन में रैंक करने में मदत करती है.

5. Link Juice

seo की दुनिया में Link Juice बहुत ही मायने रखता है जो वेब पेज पर उपस्थित Do-Follow Link जो लिंक Pass करता है उसको Link Juice कहते है जो की किसी अन्य वेबसाइट पर उपस्थित hyperlinks जो सर्च इंजन को अन्य साईट seo के लिए Vote करता है.

6. Internal Links

इस लिंक को navigate Link के रूप में भी जाना जाता है जो की एक ही Domain Name के अलग-अलग web page पर जाते है.

7. External Links

यह एक ऐसा लिंक होता है जो किसी Domain को किसी अन्य के साथ जोड़ता है यानी की External Link उस Link को कहते है जो की अन्य साईट के लिंक को अपने साईट पर Add करते है.

8. Low Quality Links

कम गुणवक्ता के जितने भी लिंक होते है वह सारे के सारे Spammy Site से आते है इनकी seo में किसी भी तरह की भूमिका नहीं रही है.

ये उस साईट के लिंक होते है जिनके unique content नहीं होते है जो की Low Quality के Content के साथ चलना पसंद करते है Low Quality के Backlink बनाना अपनी साईट के लिए एक बहुत ही बड़ा खतरा सावित हो सकता है.

9. Anchor Text

यह एक तरह का टेस्ट लिंक होता है जो की Clickable होता है जिस पर क्लिक करने के उपरांत यह मैन वेबसाइट पर REDIRECT कर देता है SEO की दृष्टी से यह Ranking को Improve सहायक है.

10. Linking Root Domain

जब कोई वेबसाइट Search Engine Optimization (SEO) में एक से अधिक बार Link करती है तो उस साईट को  linking root domain के नाम से जाना जाता है यह Linking root domain का Plural है जो की एक से अधिक बार किसी साईट को या एक से अधिक नंबर की साईट को लिंक करने की अनुमति देता है.

High Quality Backlink Kya Hai?

हाई क्वालिटी बैकलिंक एक वेबसाइट के लिए Search Ranking Factor का Most Important Points है जब किसी वेबसाइट पर हाई क्वालिटी बैकलिंक Link करती है.

तो वह search engine crawlers को positive signals भेजती है कुल मिलकर हाई क्वालिटी बैकलिंक सर्च इंजन को लिंक की गई वेबसाइट का एक Good Signal send करती है.

जिससे लिंक की गई वेबसाइट के Searches में काफी जादा बदलाव देखने को मिलते है जिसके परिणाम स्वरूप वेबसाइट धीरे-धीरे सर्च रिजल्ट में आना शुरू हो जाती है.

हाई क्वालिटी बैकलिंक अन्य Backlinks के मुकाबले seo में इनका most important योगदान होता है क्योकि यह Google को एक Happy और Good Signal भेजती है.

High Quality Backlink के लाभ क्या है?

अपने ब्लॉग पर हाई क्वालिटी बैकलिंक का होना बहुत जरुरी है क्योकि यह SEO की दृष्टी से एक वेबसाइट के लिए बहुत ही ज्यादा मायने रखता है.

यदि एक नए ब्लॉग को हाई क्वालिटी बैकलिंक के साथ Links कर दिया जाए तो व कुछ ही दिनों के भीतर सर्च रिजल्ट के Top #1 की List में आने लगेगा.

Advertisements

इसके साथ ही यह आपने ब्लोग को एक  Build Brand Authority बना देती है जो की एक ब्लॉग के ओनर के लिए बहुत बड़ी बात है क्योकि जब एक बार कोई वेबसाइट एक Brand में बदल जाती है.

तो उस वेबसाइट से वह काफी सारा Revenue Generate कर सकता है इसके साथ ही यह ऐसी Backlinks होती है जो की ब्लॉग पर लम्बे समय तक बनी रहती है और वेबसाइट की काफी ज्यादा सहायता करती है क्वालिटी बैकलिंक वेबसाइट के लिए बहुत ही ज्यादा मायने रखती है इसको 2 शब्दों में बाया नहीं किया जा सकता है आईये हाई क्वालिटी बैकलिंक को विस्तार से समझे ,

1.आपकी Search Ranking को Improve करता है

हाई क्वालिटी बैकलिंक Search Ranking को Improve करने में काफी मदत करती है जिससे आपकी वेबसाइट गूगल पर अच्छा प्रदर्शन करती है.

2. Referral Traffic को Boost करता है

Referral Traffic उस Traffic को कहते है जो Search Result से नहीं आता है यह किसी अन्य वेबसाइट पर उपस्थित Clickable Links के Thru आता है जिससे ब्लॉग की रैंकिंग में बढ़ोतरी देखने को मिलती है.

3. सर्च इंजन आपके साइट को Fast Index और बेहतर Crawl करते है

यदि आपके ब्लॉग पर Backlink है तो आपके ब्लॉग पर जितने भी वेब पेज होते है या जितने भी नए वेब पेज है उनको सब को सर्च कंसोल में Index करने में यह मदत करती है Quality Backlink के जरिये वह उस वेब पृष्ठ को Fast Index करती है और जब पेज Fast Index और Crawl हो जाता है तो इससे Google को एक अच्छा Points Massage भेजती है.

जिससे गूगल को मालूम चलता है की इस वेब पृष्ठ पर किसी भी तरह का Issue नहीं है जिसके परिणाम स्वरूप गूगल उस वेब पृष्ठ को Top #10 की लिस्ट में सामिल कर देता है.

4. Blog को Brand बनाने में मदत करता है?

जी हाँ हाई क्वालिटी बैकलिंक आपके ब्लॉग को ब्रांड बनाने में काफी ज्यादा Help करता है seo के क्षेत्र में, और धीरे-धीरे जब आपका ब्लॉग एक ब्रांड बन जाता है तो वह ब्लॉग आपको काफी ज्यादा इनकम करके देता है.

5. Blog Quality Improve करता है

अच्छी backlink का होना किसी भी वेबसाइट के लिए good option है क्योंकि जब आपके ब्लॉग पर अच्छी बैकलिंक्स होंगी जिसके परिणाम स्वरूप आपके क्वालिटी अथार्टी में इंप्रूवमेंट होगी.

Backlinks को Monitor कैसे करें

आपको आपके ब्लॉग पर कितने backlinks है उनमें से कितने बैकलिंस हाई क्वालिटी के है और कितने लो क्वालिटी के इसकी जानकारी आपको आपके पास होनी जरूरी है जिससे आपको भी पता चले कौन सी backlinks को रिमूव करना है.

और कौन सी को नही, यह जानने के लिए बहुत से paid tools आते है जिनकी मदत से आप बहुत ही आसानी से किसी भी वेबसाइट को Analysis कर सकते है.

किन्तु नए ब्लॉगर के लिए यह तरीका थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योकि यह फ्री नहीं है और जितने भी नए ब्लॉगर होते है उनके पास इतने ज्यादा Sources नहीं होते है की वह वह उस Tools को Buy कर सके.

लेकिन आपको इसमें किसी भी बात की चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योकि मैं आपको कुछ ऐसे Backlinks Analysis Tools के बारे में बताऊंगा जो की Paid होने के साथ-साथ फ्री भी है.

जिनका इस्तेमाल करके आप Backlink को बहुत ही आसानी से Analysis कर सकते है और अपने ब्लॉग पर कितनी Backlinks है और कौन-कौन सी Backlinks आपके ब्लॉग के लिए सही है यह सारी जानकारी आपको मिल जाएँगी तो आईये जानते है.

Ahref Backlink Checker

यह बहुत ही बढ़िया Backlinks Checker Tools है इस टूल्स की मदत से एक वेबसाइट में काफी सारी चीजो को Analysis किया जा सकता है जिनमे है.

  • Competitive Analysis
  • Keyword Research
  • Backlink Research
  • Content Research
  • Rank Tracking
  • Web Monitoring

अगर इस Tools का Subscription लेते है तो उपरोक्त बताये गए Feature के अ लावा और भी Most Important Feature मिल जाते है जिससे आप अपने ब्लॉग के SEO के प्रति क्या-क्या कमिया है.

और उसमे सुधार कैसे किया जाए ये सब कुछ आप कर सकते है बता दे की यह Tools Most Powerful Backlink Checker में पहले स्थान पर आता है.

SEMrush

SEMrush एक ऐसा seo checker Tools है जो एक वेबसाइट के SEO Improved करने में मदत करता है इस Tools में अपने COMPETITIVE RESEARCH कर सकते है.

ब्लॉग का Domain Overview कितना है अपने Blog का Traffic Analysis कर सकते है इसके साथ ही साथ आप ब्लॉग के Keyword Gap, Backlink Gap, Keyword Overview, blog Position Tracking, Organic Research,

Keyword Magic Tools इसके आलावा और भी कई सारे फीचर है जिनका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग के SEO को Improved करने के लिए कर सकते हो, किन्तु आपको इसमें Limitation मिल जाती है.

अगर आप इसके सारे फीचर का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इसका Monthly Subscription लेना पड़ेगा जिसका प्रीमियम वर्शन $ 99.95/month है जो की एक नए ब्लॉगर के लिए बहुत ही जादा है नए है तो आप फ्री में ही इसका उपयोग करें.

SEOquake

यह एक Free SEO Chrome Extensions है जो seo की दृष्टी से एक अच्छा Extension है जो यह अनुमति देता है Keyword Density, Report, Internal/External Link analysis कर सकते हैं.

SEOptimer

यह एक Seo Audit Tools है जिसमे आप अपने ब्लॉग का URL डालकर पता कर सकते है की आपके ब्लॉग में क्या क्या कमियां है और उनको आप सुधारे, जब आप इसके सर्च बॉक्स में ब्लॉग का url डालते है.

कुछ समय लोड का लेता है फिर ब्लॉग का सारा का सारा डाटा सामने होता है जिसमे आप अपने ब्लॉग के पेज, Backlinks, Domain Athourity, website Speed आदि चैक कर सकते है.

Serpstat

इस टूल्स की मदत से आप वेबसाइट की Backlink, Page Authority, Competitor, Ranking, Keywords Tracking, आदि सारी जानकारी आप इस टूल्स की मदत से जान सकते हो और उसमे सुधार कर सकते हो.

Alexa Traffic🚦Rank

यह एक Chrome extension हैं इस टूल्स से आप किसी भी वेबसाइट के Ranking Keywords, Search Analysis, Side linking, Speed Load Time, Alexa traffic rank, etc देख सकते है.

Moz Link Explorer

यह एक Paid Tools है किंतु आप इस टूल्स का free Version limited features के साथ इस्तेमाल कर सकते है यह Best Seo Analysis Tools है जो आपको हेल्प करता है Site Analysis, Keywords Tracking, Anchor Text, Spam score, Linking Domain,

Neilpatel’s Backlinks

यह Neilpatel का Official Tools है जिसकी मदत से अप पाने ब्लॉग की Backlink, Referring Domain, Domain Authority, Organic Monthly Traffic,

इसके साथ ही आप Anchor Text, Links को पहचानने के लिए Filter का विकल्प मिल जाता है जिसकी मदत से आप किसी भी वेबसाइट के URL को बहुत ही आसानी से filter कर उसको Analysis कर सकते है.

Majestic

इस Tools की मदत से आप Website पर कैसे कैसे लिंक है इनकी जानकारी आप इस Tools के जरिये देख सकते है इस Tools को आज के समय में काफी ज्यादा Blogger के द्वारा पसंद किया जाता है इसका Site Explorer और Analysis Feature के जरिये आप किसी भी वेबसाइट के Backlink की जानकारी को हासिल कर सकते है.

High Quality Backlink Kaise Banaye

एक ब्लॉग के लिए High Quality Backlink का होना बहुत जरुरी है क्योकि Backlinks SEO का एक ऐसा हिस्सा है जो की Blog Website को Puss करता है Ranking Factor में,

लेकिन यह नए ब्लॉगर के लिए इतनी आसन बात नहीं है Blogging बनाने के लिए आपको कुछ strategies के साथ चलाना होगा तब जाकर आप ब्लॉग के लिए अच्छी Backlink बना सकते है हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाने के लिए मैंने नीचे कुछ strategies बताई है जिनको यदि आप Follow करते है तो आप अपने ब्लॉग के लिए Backlink बना सकते है.

High Quality Content Publish करे

इसको बनाने से पहले आपको अपने ब्लॉग पर Quality Content लिखने की जरूरत है क्योकि जब तक आप अपने ब्लॉग पर High Quality के Content नहीं लिखेंगे तब तक आपका अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक बनाने का कोई फायदा नहीं है जब आपका Content Quality होता है यानी की उसकी Length अच्छी है.

पोस्ट में Keyword में Keyword का इस्तेमाल सही ढंग से किया गया है तो उस पोस्ट की Ranking काफी ज्यादा increase हो जाती है इससे यह फायदा होता है की दुसरे ब्लॉग के Author आपके पोस्ट के साथ अपना पोस्ट लिंक करने की चेष्टा करते है.

और यह अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए Do Follow Backlinks बनाने का सबसे आसन तरीका है और दूसरी बात यह है की आपके पोस्ट पर Visitor की संख्या बढ़ने लगती है लेकिन उससे पहले आपको यह जानना बहुत जरुरी है की Quality Contents कैसे लिखा जाता है यह जानने के लिए आपको नीचे दी गई जानकारी को आप फॉलो कर सकते है.

  • पोस्ट के लिए Keyword का Research करें.
  • keyword Research करने के लिए आप Ubersuggest को use कर सकते है
  • लम्बा आर्टिकल लिखे
  • जादा High Competition के Keyword पर पोस्ट न लिखे
  • अपने टॉपिक से जुड़े हुए कंटेंट को दुसरे के कंटेंट के साथ Analysis करें
  • अब आपने जो कंटेंट को Analysis किया है उससे बेहतर पोस्ट लिखने की कोशिश करें

> SEO क्या है अपने ब्लॉग के लिए SEO कैसे करें?

competitive content लिखें

अक्सर आप अपने कंटेंट को दूसरो के साथ Competitive करें और धीरे-धीरे Content कैसे लिखा जाता है यह सिखाने की कोशिश करें ऐसा करने से आपके साथ दुसरे ब्लॉगर Links करने कोशिश करेंगे.

आप अपने सामग्री को कुछ इस प्रकार से बनाये जिससे दुसरे ब्लॉगर आपके सामग्री के साथ लिंक करना चाहे, यदि आपका पोस्ट लिंक करने के लायक नहीं है तो कोई भी नहीं चाहेगा की वह आपने सामग्री के साथ लिंक करें.

Popular Blog पर Guest Post Publish करें

Backlink बनाने का यह बहुत ही बढ़िया तरीका है आपको बह कुछ ऐसे Popular Blog को ढूढना जो Guest Post को Accept करता हो, इसके लिए आप Index Text का उपयोग कर सकते है.

जो कुछ इस प्रकार का होता है Like आपको गूगल पर सर्च करना है “Guest Post”, “Submit Guest Post Blogger” ऐसे आपको सर्च करना है जब आपको वह ब्लॉग मिल जाएँ.

जो Guest Post को अपने ब्लॉग वेबसाइट पर Accept करता हो उस ब्लॉग की Niche को और अपने ब्लॉग की Niche को मिलाये, क्योकि आपका ब्लॉग जिस niche पर है.

उसी NICHE पर आपको Guest Post करना है लेकिन अगर आप अपने Niche से किसी भिन्न Niche वाले ब्लॉग पर Guest Post पब्लिश करते है तो आपको उस किये गए गेस्ट पोस्ट का आपको अधिक लाभ नहीं होगा, तो Blog Niche का विशेष ध्यान रखे.

फिर उसके बाद आपको उस ब्लॉग का ( जिस ब्लॉग पर आप गेस्ट पोस्ट करने वाले है) DA, PA अधिक हो, यह सारी जानकारी इक्कठा करने के बाद आप एक बहुत ही अच्छा सा पोस्ट लिखे और उसको उस ब्लॉग पब्लिश करें.

अगर वाही आपके द्वारा लिखा गया पोस्ट अच्छा नहीं है तो Guest Post Blog Owner (जिस ब्लॉग पर आप गेस्ट पोस्ट करने वाले है) आपके पोस्ट को अपने ब्लॉग पर Publish करने से मना कर देगा, तो इस लिए आप एक अच्छा पोस्ट लिखे..

Popular Blog के विषय में लिखें

Do Follow Backlinks बनाने का यह बहुत ही शानदार तरीका है, इसके आपको बस कुछ ऐसे Blog को तरासना है जो बहुत ही Popular हो, उसके बाद आपको उस ब्लॉग के बारे में अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखना है.

ऐसे में आप जिस ब्लॉग के बारे Article लिख रहे है उस ब्लॉग का Owner आपसे जरुर संपर्क करेगा, और ऐसे में हो सकता है की वह आपको अपने Blog से एक do-follow Backlinks दे दे.

यह Backlinks बनाने का बहुत ही सरल जरिया है बस आपको Popular Blog के ऊपर एक बढ़िया सा Article लिखना है और उसको अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर देना है.

अपनी वेबसाइट पर भी दूसरो के वेबसाइट के Links को डालें

ऐसा नहीं है की बस आपको दूसरो से अपने ब्लॉग के लिए Backlinks लें, दूसरो के ब्लॉग के लिंक को आप अपने ब्लॉग पर झासा करें, ऐसे में आपके और दुसरे ब्लॉग के Owner के बिच एक गहरा सम्बन्ध बन जाता है.

और वह आपकी अच्छाई को दुसरे अन्य ब्लॉगर के साथ झासा करता है ऐसे में वह आपको एक Backlinks के बदले में तीन से चार do-fllow Backlinks दे देता है.

6. Popular Blog पर Comments करें

Backlink बनाने का यह एक सस्ता और आसान तरीका है कुछ चुनिंदा प्रासंगिक ब्लॉग वेबसाइट को तरसना है और उसका कोई एक आर्टिकल को खोलकर उस पर एक अच्छी से टिप्पणी करना है.

ध्यान दे किये गए Comments में आपके ब्लॉग का लिंक होना चाहिए, जब उस ब्लॉग का ओनर (जिस ब्लॉग पर आपने Commnets) किया है वह आपके Comments को देखता है.

और उसको वह कमेंट्स पसंद आता है तो वह आपके द्वारा किये गए टिप्पणी को मंजूरी दे देता है ऐसे में आपको उस ब्लॉग से Do-Follow Backlinks मिल जाती है जो की आपके ब्लॉग के लिए अच्छी बात है.

7. Social Platform से जुड़े रहना

हर ब्लॉगर का Backlink बनाने का एक ही मकसद होता है की उसका ब्लॉग का पृष्ठ सर्च इंजन में टॉप पर रैंक करें, यदि आप रैंकिंग को लेकर भभूक है तो आपको Social Platform का जरिया इसके लिए Best है.

आपका जिस नाम से ब्लॉग है उसी नाम से Social Platform पर भी एकाउंट्स बनाये और उस पर अपने नए ब्लॉग पोस्ट को शेयर करे इससे आपको ब्लॉग पर ट्रैफिक आने के चांसेस बढ़ जाते है.

और कई ब्लॉगर ऐसे भी होते है जो की आपके पोस्ट ( जो गूगल पर पर नंबर एक पर रैंक कर रहा है) ठीक उसकी कॉपी करते है और और उनको लगता है की किसी भी प्रकार की परेशानी न हो,

उनके लिए इसलिए वह आपके ब्लॉग पोस्ट के साथ आपके ब्लॉग पृष्ठ का लिंक भी डाल देते है ऐसे में आपको एक Backlinks मिल जाती है traffic और Backlinks बनाने का यह बहुत ही सरल तरीका है.

8. wiki पर अपने पृष्ठ का Links डालें

wikipedia ऐसी वेबसाइट है जिसमे आप हाई क्वालिटी बैकलिंक बना सकते है क्योकि सबको मालूम है की इस साईट का DA, PA 81-89 तक है जो की Backlinks के नजरिये से यह बहुत ही बढ़िया है.

विकी पर आप अपने ब्लॉग के किसी भी पृष्ठ का Links डालने के लिए स्वतंत्र है बस आपका इस पर एक Accounts होना चाहिए इसके बाद आप इस वेबसाइट पर अपने ब्लॉग का Links Share कर सकते है.

9. अपने आर्टिकल को E-Book Website पर Submit करें

हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाने का यह बहुत ही अच्छा जरिया है यह एक ऐसी वेबसाइट होती है जिसको Electronic Book के नाम से भी जाना जाता है.

इस तरह की वेबसाइट पर आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल को सबमिट कर सकते है जिससे अन्य पाठको को अपने द्वारा शेयर किये गए पोस्ट से लाभ हो, बदले में आपको उस वेबसाइट से हाई क्वालिटी बैकलिंक मिल जाती है.

10. Quora पर अपने पोस्ट झासा करें

वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के साथ-साथ आप Quora से Backlinks भी बना सकते है इसके लिए आपका Quora पर एक अकाउंट होना चाहिए,

इसके बाद आप Quora पर अपने ब्लॉग के पोस्ट शेयर करने के लिए मान्य है दूसरी बात यह है की आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक और बैकलिंक बनाने के साथ- साथ Quora से पैसे भी कमा सकते है.

11. Internal Linking करें

इंटरनल लिंकिंग का मतलब होता है की एक ही वेबसाइट के डोमेन के पृष्ठ के साथ आप उनको एक दुसरे से लिंक कर सकते है जिसको Internal Linking के नाम से जाना जाता है.

इससे यह फायदा होगा की आपने वेबसाइट कका पेज व्यू बढ़ जायेगा जिससे ब्लॉग वेबसाइट का Bounce Rate कम हो जायेगा, जो की Revenue Generate करने के लिए एक अच्छा तरीका है और साथ-साथ आपके पुराने पेज जिनपर व्यूज नहीं आता है उन पर भी व्यूज आ जाते है.

12. Broken Link Method से बैकलिंक बनाएं?

बैकलिंक बनाने का यह बहुत ही अच्छा जरिया है इस मैथड के जरिए आप किसी भी वेबसाइट से अपने वेबसाइट के लिए लिंक्स बना सकते है.

लेकिन आप जिस वेबसाइट से बैकलिंक बनाना चाहते हैं उस पर कितने ब्रोकन लिंक है यह पता करना होगा, जिसके लिए आपको Google Extension का उपयोग करना होगा, ऐसे कुछ गूगल एक्सटेंशन है जो बताते है की साइट पर कितने टूटे हुए लिंक है.

उसके बाद आपको उस वेबसाइट पर जितने टूटे हुए लिंक है उनको लिख लेना है फिर उस वेबसाइट के लिए एक नया पोस्ट लिखना है जिसमे आप अपने ब्लॉग का लिंक्स भी डाल सकते है इस तरह से आपको उस ब्लॉग से do follow backlink मिल जाती है.

13. अपने ब्लॉग को Web directories में submit करें

हाई क्वालिटी बैकलिंक बनाने का यह बहुत ही Easy तरीका है लेकिन ऐसी वेबसाइट को ढूढना थोडा मुश्किल हो सकता है लेकिन एक बार जब आप एक अच्छी Directories को Find कर लेते है तो आपके ब्लॉग के लिए यह Best सावित हो सकता है.

Backlink क्या है कैसे बनायें पूरी जानकारी हिंदी में

अपने ब्लॉग के लिए Backlinks बनाना बहुत जरुरी है यदि आप अपने ब्लॉग की रैंकिंग को सुधारना चाहते है तो उसके लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक का होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है.

और उससे भी ज्यादा जरुरी है की आपको Backlinks के बारे में पूरी जानकरी का होना जरुरी है अगर आप ब्लोगिंग को लेकर गंभीर है तो आईये जानते है की Backlinks से जुड़े कुछ प्रशन,

क्या ब्लॉग के लिए Backlinks बनाना जरुरी है?

जी हाँ ब्लॉग के लिए बैकलिंक का होना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योकि Backlink seo के लिए 87% काम करती है अगर वाही आपके ब्लॉग पर Quality Backlink है और भी ज्यादा अच्छा है.

Backlinks कैसे बनाये?

अपने ब्लॉग के लिए Backlink कैसे बनाये इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको उपरोक्त Heading में दी गई है जिसको आप फॉलो करके बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग के लिए Backlink बना सकते है.

कौन सी Backlinks सबसे अच्छी होती है?

do-follow Backlinks सबसे महत्वपूर्ण Backlinks होती है ये बैकलिंक seo के दृष्टी कोड से सबसे ज्यादा Help full सवित होती है जो की किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को Search engine में Rank करने मे मदत करती है.

Backlink की परिभाषा क्या है?

किसी वेबसाइट पर उपस्थित पृष्ठ Links पर क्लीक करने पर किसी अन्य वेबसाइट पर Redirect हो जाना इस प्रकिया को Backlink के नाम से को जाना जाता है जिनको Incoming Link भी कहते है.

High Quality Backlink क्या है?

एक ऐसी वेबसाइट से Redirect होकर आया हुआ लिंक जिसकी Domain Authority, Page Authority, DA&PA हाई है उसको हाई क्वालिटी बैकलिंक के नाम से जाना जाता है.

बैकलिंक और हाई क्वालिटी बैकलिंक में क्या अंतर है?

Backinks आप किसी भी साईट से बना सकते हों, किन्तु ऐसी वेबसाइट जिसका DA, PA हाई हो यानी ज्यादा हो ऐसी वेबसाइट से बनाया गया Backlink हाई क्वालिटी बैकलिंक कहलाता है.

वाही किसी Low Authority के website से बनाये गए लिंक को केवल Backlinks के नाम से जाना जाता है.

High Quality Backlink कहा से खरीदें?

जहा तक मुझको मालूम है जो ओरिजनल बैकलिंक होती है वह आपके कठोर परिश्रम पर निर्भर करती है और रही बात Backlink खरीदने की तो आप Fiverr.com से अपने लिए बैकलिंक खरीद सकते है.

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख High Quality Backlink Kaise Banaye (How to build High Quality Backlink in Hindi) आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से हाई क्वालिटी बैकलिंक कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में  दि है फिर भी आपको लगता है.

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved