IRCTC Par Account Kaise Banaye? How to create an User id on IRCTC in Hindi

by Hindraj Kumar
0 comment

आईआरसीटीसी पर अकाउंट कैसे बनाएं – आज के समय में irctc पर account होना बहुत जरुरी है क्योकि Traveling सभी लोग करते है ऐसे में यदि आपके पास IRCTC पर खाता हो तो आपको टिकेट की लाइन में लग कर टिकेट लेने की जरुरत नहीं है.

ऐसा इस लिए यदि आपके आस IRCTC का Account है तो आप अपने मन मुताबिक अपनी यात्रा कर सकते है आपको जिस दिन जाना है उसी दिन आप IRCTC से टिकेट बुक कर सकते है लेकिन इन सारी चीजो को करने से पहले हमको यह जानना बहुत जरुरी है.

IRCTC क्या है और इसपर अकाउंट कैसे बनायें? क्योकि ऐसा बहुत बार होता है की जब हमको अपनी यात्रा Tatkal में करनी पड़ती है ऐसे में यदि टिकेट न मिले तो हमारे काम का कितना नुकसान होता है जिस जगह हमको जाना होता हा वहा हम पहुच नहीं पाते है.

इन सारी problem को देखते हुए मैंने सोचा क्यों न बताया जाय की IRCTC Par Registration Kaise Kare? क्योकि अगर आपके पास IRCTC का अकाउंट है तो आप ट्रेन की अन्य सुविधा का भी लाभ उठा सकते है जैसे Catering की सुविधा, festival Package की सुविधा, Tourism की सुविधा, आदि.

इसके आलावा और भी सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है तो चलिए जान लेते है की IRCTC Par Account Kaise Banaye?

IRCTC क्या है?

IRCTC यानी की Indian Railway Catering & Tourism जो की Indian public sector के अंतर्गत आता है जिसमे भारतीय रेलवे यात्रियों को Ticket के साथ catering & tourism services की सुविधा देता है यह भारत सरकार के स्वामित्व (Own) के अंतर्गत IRCTC की देख भाल की जाती है.

साथ ही Indian Ministry of Railways के अंतर्गत इसका संचालन किया जाता है किन्तु Indian Ministry of Railways ITCTC का संचालन 2018 तक ही सिमित था 2019 में IRCTC को National Stock Exchange since में सूचीबद्ध कर दिया गया, और IRCTC की पूरी Ownership Indian Government के हाथो में सौप दी गयी.

IRCTC खानपान और पर्यटन के साथ Online Ticket Booking के लिए काफी जाना जाता है जो की Central Indian government की Miniratna कंपनियों में से एक है सुरुआती समय में IRCTC के पास Catering की सुविधा नहीं थी जिससे यात्रियों को काफी परेसनियो का सामना करना पड़ता था.

जिससे हर एक स्टेशन पर यात्रियों को उतर कर खाद्य पदार्थ जैसी वस्तुऐ खरीदनी पड़ती थी यह सभ देखते हुए Railway को कैटरिंग की सुविधा launch करनी पड़ी, और फिर उसके बाद यह IR यानी की Indian Railway से Indian Railway Catering & Tourism ( IRCTC ) में convert हो गया जिससे हर एक भारतीय टिकेट बुक करने के साथ रेलवे की कैटरिंग का भी लाभ उठा सके.

लेकिन उससे पहले आपके पास IRCTC की Website पर IRCTC User ID होना जरुरी है इससे आप तो चलिए जानते है How To Create IRCTC User ID & Password in Hindi

✔ ट्रेन का अविष्कार किसने किया था?

आईआरसीटीसी IRCTC पर अकाउंट कैसे बनाएं?

रेलवे का टिकेट बुक करने के लिए IRCTC New User ID होना बहुत जरुरी है तो चलिए जानते है की IRCTC Par User ID Kaise Banaye? अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे.

1. अपने Device में Google Open करें.

2. IRCTC सर्च करे.

3. खोज परिणामो में से पहले परिणाम पर यानी irctc.co.in पर क्लिक करे.

4. irctc का Home Page ओपन होता है.

5. ऊपर कई मेनू मिल जायेंगे जिनमे से Login के Menu पर क्लिक करें.

6. जिसके अंतर्गत Register की बटन पर क्लिक करे.

7. Register की Button पर Click करने के बाद IRCTC User ID Create करने के लिए 3 form

  • Basic Details
  • Personal Details
  • Residential Address

होते है दिए गए फॉर्म को एक-एक करके Fill up करना होता है तो चलिए करते है.

1. Basic Details

इस फॉर्म में आपको अपनी सामान्य जानकारी भरनी है जिनमे Red Star को जरुर भरना है.

User Name *Rahulxxxx
Password *xxxxxxx
Confirm Passwordxxxxxxx
Preferred Language English , Hindi
Security Question According to your
Security Answer According to your
Cancel Continue ->

उपरोक्त दिए गए सारे column को सही सही भरना है जिसमे User Name में आपका नाम भरा जायेगा, “Password” अपने हिसाब से चुने, “Confirm Password” जो पासवर्ड आपने डाला है उसको उसको दुबारा से कन्फर्म पासवर्ड में डाले.

“Language” में भाषा का चुनाव करे, “Security Question” में कई प्रश्न होते है अपने हिसाब से किसी एक प्रश्न का चुनाव करे,और Security Answer में आप अपने हिसाब से कोई भी Answer भर सकते है.

ध्यान दे Password और Security Answer को लिख कर रख लें सारी Details भरने के बाद Continue की बटन पर क्लिक करें.

2. Personal Details

Name

Basic Details के बाद Personal Details भरनी होती है जिसमे Fist Name के Column में अपना नाम भरना है जिसमे Middle Name और Last Name Optional है चाहे हो आप भर सकते है नहीं तो इन दोनों आप्शन को छोड़ सकते है.

Advertisements

Age & Gender

नाम भरने के बाद Select Occupation चुनना है यानी की आप IRCTC की User ID किसके लिए बनाना चाहते है जैसे Public, Government, Private etc, जिसमे Private को सेलेट करें, फिर Date of Birth में अपनी जन्म तारीख भरे.

नीचे Married या Unmarried पर Tic करे, यदि आपकी शादी हो गयी है तो Married का विकल्प चुने अन्यथा Unmarried को सेलेक्ट करें, फिर कंट्री सेलेक्ट करे Gender का चयन करे यदि आप पुरुष है तो Male पर टिक करे अन्यथा Fimale पर टिक करे.

फिर ईमेल id और अपना Mobile Number और Nationality को सेलेक्ट करना है जिसमे आप India को सेलेक्ट करें last में Continue की Button पर क्लिक करें.

3. Address

अंतिम फॉर्म में आपको अपना स्थाई पता यानी Address भरना है जैसे

  • Flat /Door/ Block No:- इसमें अपना मकान नंबर डालें (जहा आप रहते है वहां का पता )
  • Street/Lane:- इसमें कॉलोनी या रोड का नाम डालें ( यह आप्शन भरना जरुरी नहीं है )
  • Area/Locality:- इस ऑप्शन में अपने आस-पास के क्षेत्र का नाम डालें,जिसका उपयोग आप अपने पोस्टल एड्रेस में भी करते है। ( यह आप्शन भरना जरुरी नहीं है )
  • Pin Code:- इस ऑप्शन में अपने एरिया का पिन कोड डालें.
  • State:- पिन कोड डालते ही आपका राज्य अपने आप ही सिलेक्ट हो जाता है और यदि ऐसा न हो तो आप अपने राज्य को इसमें से मैन्युअली भी सिलेक्ट कर सकते है.
  • City/Town:- यह भी ऑटोमेटिक आ जाता है, अगर नहीं आए तो आप अपने जिले का नाम चुने.
  • Post Office:- इसमें आपके एरिया का पोस्ट ऑफिस के नाम का ऑप्शन आएगा उसे चुने.
  • Phone:- इसमें फिर से आप अपना फ़ोन नंबर या मोबाइल नंबर दाल सकते है.

लास्ट में Captcha का Verification करना है तो I’m not robot पर क्लिक करके वेरीफाई कर लें Verify होने के बाद Register की बटन पर क्लिक करे.

इस तरह से IRCTC का User ID यानी IRCTC Registration प्रकिया पूरी होती है अब अपने irctc user name और password के जरिये IRCTC में Login हो सकते है Ticket Book कर सकते है.

IRCTC Agent क्या है और कैसे बने?

यदि आप रेलवे को लेकर जादा Serious है तो आप रेलवे Apply कर सकते है जिसके लिए निम्नलिखित दस्तावेज की जरुरत है.

  • Name
  • Mobile
  •  Email
  • PAN Number
  • Shop / Business Name
  • Business Name
  • Shop / Business Address
  • City
  • Pincode
  • State 

साथ ही IRCTC का Agent बनाने के लिए 30,000 रुपये की जरुरत भी पड़ती है जिसमे से 20,000 रुपये Security के लिए रख लिया जाता है यदि आप Agent के पद से इस्तीफा देते है तो वह 20,000 रुपये वापस मिल जाते है यदि आप एजेंट बन जाते है.

तो आपको एक अलग ID IRCTC की तरफ से id दी जाती है जिससे जरिये देश के किसी भी कोने से आप टिकेट का कारोबार कर सकते है तो ये था हमारा पोस्ट IRCTC पर खाता कैसे खोले- IRCTC User ID बनाने के स्टेप !

IRCTC का मालिक कौन है?

IRCTC भारतीय रेलवे का स्वामित्व Indian Government के पास है जिसके अंडर में इंडियन रेलवे की देख भाल की जाती है यानी की IRCTC का मालिक भारतीय सरकार है और भारत सरकार के ही अंतर्गत भारतीय रेलवे का संचालन किया जाता है.

IRCTC का फुल फॉर्म क्या है?

IRCTC का फुल फॉर्म है “Indian Railway Catering & Tourism”

IRCTC का फुल फॉर्म हिंदी में “भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन

IRCTC Train Status कैसे चेक करें?

जब IRCTC पर अकाउंट बन जाता है और उसके द्वारा टिकेट बुक करते है तब यात्रा के दौरान Train Ka Status चेक करना मुस्किल हो जाता है क्योकि हमको मालूम नहीं होता है की Tain का Status Mobile में कैसे देखते है? ऐसे में अपने आप एक तरह की परेशानी बनी रहती है.

की ट्रेन कब आएगी अभी तक ट्रेन कहाँ चल रही है ये सारी समस्या लगभग हर यात्री के साथ होती है इसका निवारण बहुत ही आसन है आप किसी भी ट्रेन का Live Status check कर सकते है उसके लिए play store से कुछ Application Download करने की जरुरत है जिनमे है.

  • Rail Yatri
  • Running Status
  • ixigo
  • Make My trip
  • train man
  • Where is my train
  • IRCTC Ticket, Train Live Status

इसके आलावा और भी कई एप है जिनके जरिये ट्रेन स्टेटस देखा जाता है.

IRCTC Master List क्या है?

IRCTC की तरफ से यात्रियों को दी जाने वाली एक प्रकार की सुविधा है यह उन्ही यात्रियों को मिलती है जिनका IRCTC Account होता है इसमें आप पहले से ही यात्रियों की सूचि बनाकर रख सकते है जो की Tatkal Ticket निकालने में काफी जादा मदत करती है.

Master List Add होने से तत्काल टिकेट निकलता है क्योकि यह यात्रियों के नाम भरने के समय को कम कर देता है tatkal ticket book करते समय यात्रियों को master list के जरिये सूचीबद्ध कर सकते है जिससे काफी समय बच जाता है.

✔ railway police की तैयारी कैसे करे?

IRCTC Customer Care Number क्या है?

ये IRCTC के जरिये किसी भी तरह की परेशानी होती है या टिकेट के सन्दर्भ में कोई परेशानी आती है तो आप IRCTC के कस्टमर केयर नंबर के जरिये उनसे बात कर सकते है और अपनी समस्या उनको बता सकते है या वेबसाइट और ईमेल के जरिये भी उनसे संपर्क कर साकते है.

IRCTC Customer Care Number: 0755 661 0661 ( हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में बात कर सकते है )

Next Generation E TicketingI-tickets/e-tickets :care@irctc.co.in
For Cancellation E-tickets : etickets@irctc.co.in

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख IRCTC ID कैसे बनाये आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से IRCTC Agent कैसे बनेपूरी जानकारी हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर How to Create IRCTC Account in Hindi पोस्ट पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करूँगा,

You may also like

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved