Elyments App क्या है? भारत का पहला सोशल मीडिया ऐप “Elyment”

by Hindraj Kumar
0 comment

Alyments App क्या है – क्या आप इस Alyments App के बारे में जानते है अगर नहीं तो आपको इस पोस्ट में Indian Social Media App के बारे में विस्तार से जानेंगे.जी हाँ आपने सही सुना Alyments App भारतीय App है जिसको हाल ही Launch किया गया है जब से India में Chinese App को भारत सरकार द्वारा ban किया गया है

तब से भारतीयों के बीच Chinese App Ban होने की काफी ख़ुशी है और इसके साथ उत्सुकता भी है की इन app के जगह किस app का इस्तेमाल किया जाए, तो इस चीज को देखते हुए भारत के App Developers Made in India App बनाने के लिए अपने काम में जोरो से जुट गए है और बहुत से ऐसे Indian App भी है

जो की Chinese App ban होने के बाद उनके download Million की संख्या पार कर चुके है जिनमे से एक है ” Chingari App” जो की made in India है और same Tiktok की विडियो के जैसे विडियो आप chingari app पर भी बना सकते हो.

और इसी बीच नए “Social Media App Elyments” को लांच किया गया है और सुनने में आया है की यह Facebook और WhatsApp को टक्कर देने वाला है यदि ऐसा हो गया तो “Elyments” भारत का पहला सर्वश्रेष्ठ Super App की श्रेणी में अपनी जगह बना लेगा तो आईये Alymets App के बारे में पूरी जानकारी जानते है की की Elyments App क्या है – What is Elyments App in Hindi

अलिमेंट्स एप क्या है –  What is Elyments App in Hindi

elyment app kya hai

“Alyments” एक भारतीय Social Media Networking App है जो की खास तौर पर भारतीय People को ध्यान में रखकर बनाया गया है इस App को इस तरह से develop किया गया है की users अपनी social media से जुडी सारी जरुरतो को इस एक application के जरिये पूरा कर सकता है

इस app के जरिये आप एक दुसरे के साथ Connect होकर बातचीत कर सकते है. Photo,video,documents ets शेयर कर सकते है. online chat कर सकते है. और इसके साथ आप audio और video call भी कर सकते है यानि की जो सारी चीजे आप facebook और whatsApp में करते थे वह सारी चीजे आप एक Signal App Elyments के साथ भी कर सकते हो.

यानि की यह App सीधे-सीधे facebook और whatsApp को टक्कर देगा ,

Elyments App कितनी भाषाओ को सपोर्ट करता है

Elyments App 8 भाषाओँ में उपलब्ध है इसके साथ इस app को Privacy को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो की हर users के लिए safe और Secure है जिसकी वजह से users का data चोरी होने की कोई संभाना नहीं है जैसा की Chinese App किया करते थे ऐसा सुनने में आया है की Elyments को Social Networking Super App के नाम से जाना जा रहा है

इसके साथ elyments को बेहतर Technology को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो की facabook. WhatsApp. Instagram ऐसे app को टक्कर देने में सफल सावीत हो सकता है

Elyments App कब लांच किया गया था?

Elyments App को 5th July 12 pm को भारत के उपराष्ट्रपति venkaiah naidu ने नए सोशल मीडिया ऐप को लॉन्च किया। और launch होते ही इस app के 10 लाख से जादा Download हो गए,  इसके साथ elyments creator यह कहना है की यह app आपके data को किसी Third Party के साथ झासा नहीं करेगा.

यानि की आपके फ़ोन में जितना भी data है वह safely आपके phone में पड़ा रहेगा. जिससे आपको किसी भी तरह की हानि नहीं होगी अपने data को लेकर. इसके साथ इस नए Made in India App को Android और iOS दोनों PLATFORM पर Launch किया गया है

Elyments App के Founder कौन है

Elyments को  श्री श्री रविशंकर की संस्था के द्वारा बनाया गया है जो की ‘art of living’ का एक हिस्सा है और वाही इस app को Partnership के साथ बनाया गया है जिसका नाम Semeru Software Solution Pvt.Ltd है elyments app को 1000 से भी जादा IT Professional लोगो के द्वारा तैयार किया गया है

एलिमेंट्स अप्प की विशेषताएँ

जैसा की हमने ऊपर जाना elyments app के founder कौन है” अब हम जानेंगे की एलिमेंट्स ऐप की क्या विशेषताएं ( Elyments App Features)

  • elyments आपको Real time chat option देता है
  • यह एक भारतीय app है और इसके सारे server India के है तो इस app में आपका data पूरी तरह से Secure है
  • यह आपको नए friends बनाने की अनुमति देता है उसके साथ आप उनसे video call पर बात भी कर सकते है
  • इस app में In-Build camera software देखने को मिल सकता है
  • इस एप के जरिये आप अनजान लोगो के साथ बाते और अपना personal data share कर सकते है
  • यह users के लिए काफी सारे Filters और AR Support भी देता है जिससे आप एक बढ़िया फोटो click कर सके
  • आगे इस app में और भी feature सामिल हो सकते है
  • यह आपको free video calling की भी सुविधा देता है
  • यहाँ पर आप नए दोस्त बना सकते है
  • यहाँ पर आप unlimited  voice और video call का मजा ले सकते है
  • free chat कर सकते है
  • app पूरी तरह से secure है

और भी ढेर सारे feature आपको elyments देता है

एलिमेंट्स एप कैसे डाउनलोड करे?

elyments easily google playstore पर उपलब्ध है और साथ ही apple play store पर भी . आप इसे इन दोनों जगह से भी डाउनलोड कर सकते है और sign up करके इसका इस्तेमाल कर सकते है आपकी सुविधा के लिए यहाँ पर elyments download का लिंक दे दिया जा रहा है

Elyments app कैसे काम करेगा, क्या यह पूरी तरह से सुरक्षित ऐप है

अगर बात सुरक्षा की आती है तो सुरक्षा को देखते हुए ही chines App को ban किया गया है, और उसके बदले में India social media Super App Elymets को बनाने में Security का विशेष ध्यान दिया गया है इस App के बारे में Developer का कहना है की यह app पूरी तरह से secure और privacy को ध्यान में रखकर बनाया गया है|

इस app को काफी high level पर Develop किया गया है जिसमें आपको कई सारे feature मिल जायेंगे जो की इंडियन users के लिए काफी simpal और secure सवित होंगे. यह भारतीय social media app पूरी तरह से free है इस app का इस्तेमाल करने में users काफी मजा आने वाला है

जिसके कारण launch होते ही million की संख्या को यह aap पार कर चूका है Ministry of Electronics and Information Technology ने यह घोषणा की है की Digital India Aatma Nirbhar Bharat Innovated Challange  app खोजा जा सके. की अन्य palform के लिए Helpful सवित हो सके.

इसके साथ Elyments भारत में बनी पहली सोशल मीडिया सुपर एप है जो की इतने सारे feature को एक साथ support करता है (तो हमने जाना की Elyments App Kya Hai?)

आज हमने क्या सिखा

तो दोस्तों आपको यह लेख एलिमेंट्स एप क्या है (What is Elyments in Hindi) कैसा लगा . मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से “elyments Appकी “पूरी जानकारी देने की कोशिश की है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई गलती रह गयी है या Elyments App Kya Hai पोस्ट पूरा नही है

तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इसको सुधरने की पूरी कोशिश करूँगा. अगर आपको Elyments App क्या ह और यह Facebook और WhatsApp को कैसे टक्कर देगा ? लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर झासा करे | social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , WhatsApp , Twitter और भी दुसरे सोशल मीडिया पर जरुर share करें

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved