Captcha Code क्या है और क्यों उपयोग किया जाता है

by Hindraj Kumar
0 comment

Captcha code एक ऐसा विचित्र नंबर जिससे हर कोई परिचित होगा, क्योंकि यह आज के इंटरनेट के समय में आम बात है जब भी किसी वेबसाइट पर विजिट किया जाता है तो वह वेबसाइट ह्यूमुनिटी को प्रूव करने के लिए Captcha Code का विकल्प उपयोग कर्ता के सामने pरखती है किंतु यह इतना आसान नहीं होता है।

यह नंबर कई बार कन्फ्यूजन का कारण भी बनते है क्योंकि यह कुछ इस प्रकार से उपयोग कर्ता के सामने आते है जिससे लगभग हर व्यक्ति भ्रमित हो जाए जैसे छोटा अक्षर l और नंबर 1 में, बड़ा अक्षर O और नंबर 0 में, कई बार तो यह इतने जटिल होते है जिनको सुलझा पाना मुश्किल हो जाता है और उनको रिफ्रेश करके अन्य Captcha code की तलाश की जाती है जो स्पष्ट हो जिसे पहचाना जा सके, और उपयोग करने में आसानी हो.

captcha code

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की यह Captcha आखिर क्यों आता है इसके आने के पीछे का क्या कारण होता है क्यों उपयोग क्या जाता है और इसको यदि न भरा जाय तो क्या होगा, ऐसे ही बहुत से सवाल है जो की Captcha Code की हर एक कड़ी से कही न कही जुड़े हुए है जिनका होना एक मकसद है आईये जानते है की Captcha के बारे में विस्तार से की कैप्चा कोड क्या है या फिर What is Captcha code in Hindi?

Captcha Code क्या है और क्यों उपयोग क्या जाता है

Captcha Code Programming Language के के माध्यम से बनाया गया एक ऐसा टूल्स है जो यह जांचने के लिए बनाया गया है की उपयोग कर्ता Robot है या मानव है Captcha का उपयोग अधिकतर Government के द्वारा चलाई जा रही वेबसाइट में देखा जाता है इन प्रकार की वेबसाइट में कैप्चा का उपयोग इसलिए किया जाता है जिससे हैकर सरकार की ओर से मिल रही सुविधा का गलत उपयोग न करे, For Example: IRCTC की Website (Indian Railway Catering and tourism Corporation)

CAPTCHA का Full Form है Complete Automated Public Turing Test To Tell Computers and Human Apart, और इसकी खोज या इसको बनाया गया था सन 2000 में Luis Von Ahn, Manuel Blum, Nicholas Hopper और John Langford के द्वारा जो Carnegie Mellon University के professor थे इसका निर्माण करने के पीछे एक ही मकसद था की Spams और Unauthorised Access को रोका जाय.

क्योकि Spams और Unauthorised Access से काफी सारे महत्वपूर्ण जानकारी को चोरी होने से बचाया जा सकता है स्पस्ट और आसान भाषा में कैप्चा कोड कुछ इस प्रकार से टेक्निकल स्क्रीन पर अनचाहे दृश्य प्रकट करता है जिसको समझ पाना और पुनः वापस से उसका सही जवाब भर पाना मानव के लिए ही संभव है न की किसी मशीनरी या रोबोट के लिए.

Captcha Code का क्यों उपयोग क्या जाता है

Captcha Code का उपयोग Spam या Unauthorised Access को रोकने के लिए किया जाता है यह पूरी तरह से Scripted Programming Language के आधार पर प्रतिकिर्या करता है इसको कुछ इस प्रकार से बनाया गया है की जितनी बार कर्ता पेज को Refresh करता है यह उतनी भी बार अलग नंबर, Special Number, Word, Image, Text के साथ आता है जिसके परिणाम स्वरूप एक मशीन को भ्रमित करना काफी आसान हो जाता है इस प्रकार से एक स्पैम को रोका जाता है.

फिर भी आज के इस टेक्नोलॉजी से भरी हुयी और इसमें आगे बढती हुयी दुनिया में काफी सारी वेबसाइट है जिनपर रोजाना स्पैम कमेंट के जरिये एक्सेस करने की कोशिश की जाती है यही कारण है की जितनी भी गवर्मेंट वेबसाइट है उनको सेफ और सिक्योर रखने के लिए उनको Access करने से पहले Captcha Code भरवाया जाता है जिससे Humanity Proof हो सके.

कठिन कैप्चा कोड कैसे भरे

अक्सर ऐसे सवाल इंटरनेट पर पूछे जाते है जो की एक अटपटा सा सवाल है या यु कहे की यह सवाल ही नहीं है ऐसा इसलिए यदि आप यह सवाल किसी अन्य व्यक्ति से पूछते है तो वह हसेगा, क्योकि यदि आपको कैप्चा के बारे में कुछ पता नहीं होता है और आप उसके बारे में सवाल करते है तो यह बात कुछ हद तक समझ में आती है किन्तु कैप्चा कैसे भरे यह तो अपने आप में ही एक हास्य है क्योकि जो आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है वाही आपको भरना है बस यदि कैप्चा समझ में नहीं आता है तो आप पेज को रिफ्रेश कर सकते है इस प्रकार से आपको एक नया Captcha मिल जाता है और आप उसको भर सकते है.

Captcha Code कितने प्रकार के होते है

कई प्रकार के Captcha Code होते है जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है

  • Text based : इस प्रकार के कैप्चा एक पहेली puzzle के रूप में आते है जिनको Solve कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है इसको भरने के बाद ही आप वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है यह कैप्चा इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर देखने को मिल जाता है.
  • Image based: इस प्रकार के कैप्चा कोड में एक चित्र को दिखाया जाता है जिसमे कुछ Designer Image होते है उसको पहचानना होता है और उनपर क्लिक करना होता है इसके बाद यह सोल्व होते है,This Captcha Available on Pixabay
  • Friend based: इस प्रकार के Captcha जो की मानव की आकृति में होते है जो की अक्सर सोशल मीडिया जैसी वेबसाइट पर देखने को मिलते है This Captcha Available on Facebook
  • User based: इस प्रकार के कैप्चा सवाल में आते है जिनको हर करने के बाद आप वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है जैसे 4+8=12

Captcha के फायदे

कैप्चा एक ऐसा सुरक्षा बांध है जो की वेबसाइट को पूरी तरह से सुरक्षित बचाए रखने के लिए इस्तेमाल किया जात है इसके कई तरह के फायदे है जैसे वेबसाइट पर स्पैम को रोकता है, वेबसाइट को हैक होने से यह बचाता है,वेबसाइट को बोट्स से बचाता है, इसके साथ ही ऐसे बहुत से ऑनलाइन घातक अटैक से यह वेबसाइट को बचाने के लिए उपयोग में लाया जाता है.

Recaptcha क्या है

Captcha या Recaptcha दोनों बात एक ही है जब किसी वेबसाइट को एक्सेस किया जाता है तो Security Resume हेतु कैप्चा का विकल्प दिउया हुआ होता है और इसको भरते समय यदि दिए गए Captcha Code के अनुसार गलत Captcha को भर दिया जाता है तो पुनः reCaptcha दिखाया जाता है जिससे यह सुनिश्चित हो सके की वेबसाइट को एक्सेस करने वाला इंसान है या मशीन.

कैप्चा कोड कैसे बनाया जाता है

अगर आप अपने ब्लॉग के लिए कैप्चा बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने WP के Dashboard में जाकर Plugin Install करनी पड़ेगी, फिर वेबसाइट पर कैप्चा का उपयोग सुचारू रूप से किया जा सकता है.

इसके साथ ही आप गूगल के द्वारा दि जाने वाली फ्री सेवा के साथ ही Captcha Code बना सकते है Captcha Code बनाने लेक लिए www.google.com/recaptcha पर जाना है (आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते है)

home page पर क्रिएट ई प्रोजेक्ट की बटन पर क्लिक करना है और अपना कैप्चा कोड बनाना है सबसे पहले अपने ब्लॉग का नाम डाले, फिर सबमिट की बटन पर क्लिक कर दे, फिर एक Secret Key प्राप्त होती है इस Secret Key को Download की हुयी Plugin के Dashboard में डालना है और नीचे की बटन Ok पर क्लिक करना है इस प्रकार से आप Captcha Code बना सकते है.

Captcha में क्या डाले

कुछ वेबसाइट पर पूर्ण रूप से पहुचने के लिए कैप्चा का उपयोग करना पड़ता है यह कैप्चा किसी भी Formate में स्क्रीन पर दिखाया जा सकता है जैसे चित्र, संख्या, अंक, गणित, या पहेली में, इस प्रकार से कैप्चा Device की स्क्रीन पर दिखाया जाता है दिखाए गए चित्र में जिस भी प्रकार का कैप्चा होता है उसको सही-सही Captcha Box में भरना पड़ता है इस तरह से आप कैप्चा डाल सकते है.

क्या कैप्चा को कॉपी किया जा सकता है

जी नहीं कैप्चा को कॉपी नहीं किया जा सकता है.

Captcha का पूरा नाम

कैप्चा का पूरा नाम Complete Automated Public Turing Test To Tell Computers and Human Apart जिसका हिंदी कंप्यूटर और मानव को अलग बताने के लिए पूर्ण स्वचालित सार्वजनिक ट्यूरिंग टेस्ट, होगा.

इसे भी पढ़े..

आज आपने क्या सिखा

Captcha Code क्या है और क्यों उपयोग किया जाता है आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से कैप्चा कैसे भरें हिंदी दी में दि है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई ग़लत रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है.

आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved