आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करे?

by Hindraj Kumar
0 comment

Aadhaar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare-आधार कार्ड इसकी अवश्कता और उपयोगिता से आप भली भाती परिचित होंगे, क्योंकि यह Government के द्वारा issue किया अतिआवस्यक तस्तावेज है जो भारत के हर एक नागरिक को कानूनी और पर भारतीय होने का सत्यापन देता है इसलिए इसकी उपयोगिता अत्यधिक है हर एक सरकारी कामों में इसका उपयोग किया जाता है यदि वही गलती से भी आपके आधार कार्ड में आपके विवरण से जुड़ी किसी भी तरह की त्रुटि हो जाती है जिसके लिए हमारे कई सारे सरकारी काम रुक जाते है।

आधार कार्ड के एक सर्वे के अनुसार यह पाया गया है की भारतीय नागरिक के आधार कार्ड में बहुत सी त्रुटियां सामिल है जैसे, Aadhar Card Name Mistake, Surname Mistake, Date of Birth Mistake, Father Name Mistake, Address Mistake & Mobile Number Mistake, एक आधार कार्ड में ऊपर बताई गई है एक चीज बहुत ही ज्यादा मायने रखती है किंतु इनमे से सबसे अधिक महत्वपूर्ण आधार कार्ड मोबाइल नम्बर है इसकी उपयोगिता हमको तब समझ में आती है जब किसी सरकारी काम में आधार कार्ड के जरिए, OTP का जिक्र होता है।

किंतु किसी कारण वस मोबाइल नम्बर आधार कार्ड में न होने के कारण वर्तमान समय में OTP नही आता है क्योंकि वह one time password आधार कार्ड से जुड़े पुराने मोबाइल नम्बर पर जाता है जो की वर्तमान समय में उपयोग में नही है उस समय हमको आधार कार्ड की उपयोगिता समझ में आती है और हमको तब लगता है कि आधार कार्ड का हर एक पार्ट बहुत ही ज्यादा मायने रखता है इसलिए आधार कार्ड की हर एक जानकारी हमेशा सही होनी चाहिए, चाहें बात Aadhar Card Mobile Number Check करने की ही क्यों न हो।

अनुक्रम दिखाएँ

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जांच हेतु सर्वप्रथान सरकारी वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना है जहां पर 3 सेक्शन मौजूद है सेक्शन (१) Gate Aadhaar, section (२) Update Aadhaar सेक्शन, (३) Aadhaar Service, आधार सर्विस के अंतर्गत Verify an Aadhaar Number के लिंक पर क्लिक करे,

आधार नंबर कैसे देखे के अगले चरण में एक फॉर्म आएगा जिसमे Aadhaar Number और Captcha को भरे इसके उपरांत नीचे Procced And Verify Aadhaar की बटन पर क्लिक करे, अब आपने आधार कार्ड में जो मोबाइल नम्बर लगा हुआ है वह आपके सामने होगा, इस प्रकार से आप आधार कार्ड के मोबाइल नंबर की जांच कर सकते है।

Aadhaar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare

2.आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है कैसे चेक करे

आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लगा हुआ है यह उपरोक्त मैथॉट से आप सरलता से जांच सकते है यदि फिर भी आपको ऊपर बताए गए मैथॉट में समझ में नहीं आता है तो आप mAadhaar App से मोबाइल नंबर का सत्यापन कर सकते है जिसकी जानकारी नीचे दी हुई है।

  1. गूगल प्ले स्टोर पर जाए।
  2. सर्च बॉक्स में M Aadhaar लिखे।
  3. पहले आए परिणाम पर क्लिक करे।
  4. और M Aadhaar Mobile Application को इंस्टॉल करे।
  5. मोबाइल में M Aadhaar App को खोले, और आधार सर्विस के सेक्शन में जाकर वेरिफाई आधार पर क्लिक करे।
  6. अब captcha भरे, और सबमिट की बटन पर क्लिक करें।
  7. अब आपने आधार कार्ड में लगा मोबाइल नंबर आपके सामने होगा।

आधार कार्ड में कौन सा नंबर लिंक है कैसे पता करे

आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है यह जानने ले लिए हम दूसरे तरीके को अपनाते है दूसरे तरीके को अपनाने का यह तत्यपर है की आप इस तरीके का उपयोग करके आधार कार्ड में कौन सा फोन नंबर लिंक है यह जानने के साथ आप आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे, इसको भी सिख सकते है तो आइए जानते है आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे पता करे?

  1. गूगल पर जाए और सर्च करे, https://uidai.gov.in/ और खोज परिणाम में आई पहली वेबसाइट को खोले.
  2. अब आप आधार कार्ड की सरकारी वेबसाइट पर आ चुके है, वेबसाइट के सबसे ऊपर की तरफ में Gate Aadhaar सेक्शन के अंतर्गत Download Aadhaar के मेनू पर क्लिक करे.
  3. Next Window में आधार कार्ड के कई सारे सेक्शन मौजूद होंगे जिनमे से Download Aadhaar के सेक्शन पर क्लिक करे.
  4. आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए 3 विकल्प सामने होंगे जैसे (1) Aadhaar Number(2) Enrollment ID (3) Virtual ID इनमे से जो आपके पास है उस पर टिक करे जैसे मैंने यहाँ पर आधार कार्ड को टिक किया है.
  5. अपना Aadhaar Card Number डाले और Captcha को भरे, फिर Send OTP की बटन पर क्लिक करे.
  6. आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा,
  7. अब आप otp को भर कर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
Aadhaar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare

इस प्रकार से आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है इसके साथ आपको यह भी पता चल जायेगा की आपके आधार कार्ड में कौन सा फ़ोन नंबर लगा हुआ है यदि आपके मोबाइल में आधार कार्ड में लगा हुआ, मोबाइल नंबर चालु है तो फ़ोन पर One time password जायेगा, यदि नहीं है तो वह OTP आपके फ़ोन पर नहीं जायेगा, इस प्रकार से आप आधार कार्ड डाउनलोड करने के साथ आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है इसकी जाँच भी कर सकते है.

आधार कार्ड में नंबर लिंक कैसे करें

आप अपने आप से ही अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन मोबाइल नंबर लिंक नहीं कर सकते है आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को लिंक करने के लिए आपको नजदीकी  पंजीकरण केंद्र या ऐसी पोस्ट ऑफिस पर जाना होगा जहाँ पर आधार कार्ड संसोधन किया जाता हो, वहा पर पहुचने के बाद आपको एक आधार कार्ड अपडेट करने के लिए एक फॉर्म भरना पड़ेगा, यह आपको तय करना है की आप अपने आधार कार्ड में क्या बदलाव करना चाहते है.

जैसे आप अपने आधार कार्ड में लगे मोबाइल नंबर को बदलना चाहते है तो आप Update Mobile Number को सेलेक्ट करे, और फॉर्म को भरकर वहां पर जमा करे, आपको वहां पर उपस्थित अधिकारी के द्वारा एक स्लिप दी आयेगी, जिससे आप trace कर सकते है की आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदला है की नहीं, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर Change की प्रकिया को कम से कम 1 – 2 हप्ते लगते है इसकी जानकारी आप आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक स्टेट्स UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी जान सकते हैं.

आधार नंबर बैंक खाते से लिंक है या नहीं, कैसे चेक करेें

आपके बैंक अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर लिंक है की नहीं इसकी जानकारी के लिए आपको सबसे Aadhaar Card की सरकारी वेबसाइट https://uidai.gov.in/ जाये, और My Aadhaar >> Aadhaar Services >> Check Aadhaar/Bank Linking Status लिंक पर क्लिक करें, दुसरे विंडो में आपको अपना आधार नंबर और Security Captcha को भरना है फिर Send OTP पर क्लिक करना है आपके फ़ोन पर एक otp जायेगा , OTP डालकर लॉग-इन बटन पर क्लिक करें अब आप देख सकते है की आपके अकाउंट नंबर में आधार कार्ड लिंक हा इकी नहीं.

Aadhaar Card Mobile Number FAQ in Hindi

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर से जुड़े ऐसे बहुत से सवाल है जो लोगों के द्वारा अक्सर गूगल पर सर्च किए जाते है जिनमे से हमने कुछ सवालों के जवाब देने की कोशिश की है वह आपको नीचे देखने को मिल जायेंगे।

क्या आधार कार्ड में 2 मोबाइल नंबर जोड़े जा सकते है?

जी नहीं आप आधार कार्ड में केवल एक ही नंबर को जोड़ सकते है एक से अधिक मोबाइल नंबर को नही जोड़ा जा सकता है किंतु यह संभव है की एक मोबाइल नंबर अन्य कई आधर कार्ड में जोड़े जा सकते है।

क्या आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ना जरूरी है?

जी हां आधार में मोबाइल नंबर जोड़ना अतिआवस्यक है जिसके जरिए आप secure online authentication को OTP ke जरिए पूर्ण कर सकते है।

क्या मैं आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदल सकता हूं?

जी नहीं आप ऑनलाइन Aadhar Card में Mobile Number Update नही नकार सकतें है इसके लिए आपको नजदीकी Aadhaar enrolment centre या Aadhaar Seva Kendra पर जाना होगा, तब आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदल सकते हो।

आधार में कौन सा मोबाइल नंबर है?

Aadhaar Card में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है यह जानने के लिए आप https://uidai.gov.in/ पर जाए और MY AADHAAR सेक्शन के अंतर्गत आधार सर्विस में Verify an Aadhaar Number पर क्लिक करे, अब आप देख सकते है की आधार में कौन सा मोबाइल नंबर है।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऐड करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट लगाते है?

आधार कार्ड में बदलाव के लिए किसी भी प्रकार के दस्तावेज की जरूरत नहीं है बस आपको Aadhaar card update form को भरना है और 30 शुल्क को देखकर फॉर्म को जमा कर देना है कुछ ही दिनों के अंदर में आपके द्वारा आधार बदलाव शक्षम हो जायेगा।

आधार कार्ड से अपनी ई-मेल आईडी को ऑनलाइन कैसे रजिस्टर करें?

UIDAI द्वारा आधार से ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने की सुविधा बंद कर दी गई है इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको आधार एनरोलमेंट केंद्र पर जाना होगा।

यदि किसी उपयोगकर्ता को उसके रजिस्टर फोन नंबर पर आधार OTP प्राप्त नहीं हो रहा है तो क्या करे?

यादिबापको बार बार प्रयास करने के बाद भी ऑटो नही प्राप्त हो रहा है तो आप आधार कार्ड में लगे मोबाइल। की जांच करे जिसके लिए आपको UIDAI ki वेबसाइट में Verify an Aadhaar Number के विकल्प में जाना है।

क्या दो आधार कार्ड को एक ही मोबाइल नंबर से लिंक किया जा सकता है?

जी हां आप या इससे अधिक आधार कार्ड में एक ही मोबाइल नंबर को लिंक करा सकते है।

क्या हम खुद से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है?

नही आप खुद से आधार में लिंक मोबाइल नंबर को चेंज नहीं कर सकते है इसके लिए आपको नजदीकी एनरोलमेंट केंद्र पर जाना होगा।

क्या मैं खुद से आधार कार्ड में अपने नाम को चेंज कर सकता हूं?

हां, यह आधार कार्ड में अपने नाम को बदले या अपडेट करने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी है तभी आप खुद से ऑनलाइन आधार कार्ड में नाम बदल सकते है।

इसे भी पढ़े….

निष्कर्ष…

अब आप समझ गए होंगे की आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करे? क्योंकि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक करने की प्रक्रिया को काफी सरल बनाती है Government के द्वारा बनाई गई सरकारी वेबसाइट UIDAI जहां से हम Veeify an Aadhaar Number के विकल्प के जरिए मोबाइल नंबर की जांच कर सकते है यदि आपको आधार में मोबाइल नंबर चेक करने में फिर भी किसी तरह को समस्या आती है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिए अपने सवाल को पुंछ सकते है।

हम आपके सवाल का जरूर जवाब देंगे, और Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare की प्रकिया को सरल से सरल शब्दों में इसका जवाब देने की कोशिश करेंगे, किंतु यदि आप इस आर्टिकल से संतुष्ट है तो आपसे विनती है कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो, सगे संबंधियों के फोन पर Send करे, जिससे आपके साथ वह भी इस जानकारी तक आपके द्वारा पहुंच सके, यहां तक पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत आभार.

Advertisements

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved