Railway Station Master kaise bane – How to become Station Master in Hindi

by Hindraj Kumar
0 comment

Railway Station Master Kaise Bane – आज के समय में हमारे भारत में बेरोजगारी चरम सीमा पर है भारत के आधे से ज्यादा बच्चे ग्रेजुएशन कंप्लीट करके घर पर ही बैठे है ऐसे में सरकार के द्वारा जो भी सरकारी नौकरी का आयोजन किया जाता है.

जिनमे से अधिकतर रोकरियां pausepon हो जाती है वही भारतीय रेलवे की तरफ से हर साल लाखों पदो पर वेकेंसी का आयोजन रेलवे के द्वारा किया जाता है और यह एक ऐसी वेकेंसी है जिसका न तो pausepon होता है और न ही इसके दिनांक को आगे बढ़ाया जाता हैं.

रेलवे की नौकरी में प्रतिष्ठित पदो मे से Railway station master का पद एक है जो की अधिकतर युवा रेलवे के इस पद को काफी पसंद करते है और तो बहुत से लोगो का तो सपना भी होता है रेलवे में स्टेशन मास्टर की जॉब करना.

या आप Railway Station Master की तैयारी करना चाहते है लेकिन आपको रेलवे मास्टर क्या है रेलवे मास्टर बनने के लिए कितनी योग्यता की जरूरत होती है रेलवे मास्टर की परीक्षा कैसे होती है, रेलवे मास्टर की सैलरी होती है.

Railway Station Master से जुड़ी सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है जिसको पढ़ने के बाद Railway Station Master से जुड़े सारे Doubt वह सारे के सारे क्लियर हो जायेंगे, तो आईये जानते है Railway Station Master Kaise Bane?

रेलवे स्टेशन मास्टर क्या होता है? What is Railway Station Master in Hindi

station master kaise bane
Railway Station Master

Railway Station Master जिसका पद रेलवे में सबसे उचा होता है और इसकी गिनती रेलवे के प्रमुख अधिकारी के रूप में होती है जो की रेलवे स्टेशन पर उपस्थित कार्य विधि की जानकारी का लेखा जोखा रखता है.

जिसके परमिशन के बिना रेलवे स्टेशन पर खाद्य पदार्थ तक नहीं बेच सकता है इसलिए स्टेशन मास्टर का पद रेलवे के अन्य कर्मचारी के मुकाबले ज्यादा होता है.

स्टेशन मास्टर का काम होता है की वह स्टेशन की सुरक्षा की निगरानी सही से करें, स्टेशन में बने meal की जाँच सही से करें, जिससे यात्री गण को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, स्टेशन में हो रहे हर काम का जिम्मेदार स्टेशन मास्टर होता है.

Railway Station Master Kaise Bane? How to Become Station Master in Hindi

Station Master बनने के लिए आपके पास स्नातक की डिग्री होनी जरुरी है स्नातक की डिग्री आप किसी भी विषय से कर सकते है, Railway Board के द्वारा हर साल स्टेशन मास्टर की Vacancy जरुरत के अनुसार निकाली जाती है.

जिसमे इच्छुक अभ्यर्थी Station Mater Vacancy को Online के जरिये भरते है उसके बाद अभ्यर्थी की परीक्षा रेलवे चयन बोर्ड के द्वारा ली जाती है जहाँ पर अभ्यर्थी को काफी कठिन सवालों के साथ से गुजरना पड़ता है.

क्योकि रेलवे मास्टर की परीक्षा काफी कठिन होती है जिनमे से आधे से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में अव्वल नहीं हो पाते है इसलिए आप यदि रेलवे स्टेशन मास्टर का पद प्राप्त करना चाहते है तो आप आज से ही कड़ी मेहनत करना शुरू कर दें.

सुरुआती परीक्षा आपकी कंप्यूटर पर होती है यानी की यह परीक्षा आपकी ऑनलाइन तरीके से होगी, फिर उसके बाद आपको लिखित परीक्षा देनी होती है जो दो चरण में होती है पहला चरण ‘प्रारंभिक परीक्षा’ दूसरा चरण ‘अंतिम परीक्षा’.

और सबसे आखरी में आपका Interview और आपके दस्तावेज को जांचा जाता है बता दे की आपकी प्रारंभिक परीक्षा में 4 विषय शामिल होती है 1. arithmetic, 2. General Knowledge, 3. Common sense, 4. Common English ( Optional)

यह सारे के सरे बहुविकल्पिय प्रशन के साथ होते है जो की पुरे 100 Marks के होते है और इन प्रश्नों को हल करने का समय 90 मिनट मिलता है इस बिच में आपको बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करना होता है.

इस परीक्षा (प्रारंभिक परीक्षा) में उत्तीर्ण क्षात्रो को कुछ दिनों के बाद मुख्या परीक्षा के लिए बुलाया जाता है जिसके समाप्त होने के बाद परीक्षा में उत्तीर्ण  हुए अभ्यर्थी को रेलवे चयन बोर्ड के द्वारा प्रशिक्षण (Training) के लिए बुलाया जाता है.

Railway Station Master के लिए योग्यता (Qualification for Station Master in Hindi)

Station Master बनने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, यदि अभ्यर्थी का ग्रेजुएशन कंप्लीट नही है तो वह स्टेशन मास्टर नही बन सकता है.

यदि आपकी रेलवे स्टेशन मास्टर बनाना है तो किसी भी सब्जेक्ट से आपका ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए, जिसके लिए आपको कड़ी मेहनत करके पढ़ाई करनी पड़ेगी, और जब आपके पास स्नातक की डिग्री आ जाती है तो आप Railway Station Master Job के लिए apply कर सकते है.

स्टेशन मास्टर एग्जाम की तैयारी कैसे करें? How to Prepare for Station Master in Hindi

जैसा की आपने ऊपर ही जान लिया है की Railway Station Master की जॉब के लिए इसका एग्जाम बहुत ही हार्ड होता है Railway station Master के एग्जाम में, Reasoning, Math, GK, Hindi, General English, आदि से जुड़े Question पूछे जाते है.

इसके पश्चात आपका इंटरव्यू भी होता है इस लिए यदि आप स्टेशन मास्टर बनाना चाहते है तो आपको कठोर परिश्रम करने की जरुरत है जिससे आप आगे जाकर अपनी मंजिल को हासिल कर सकें.

जिसके लिए आपको पढ़ने के लिए एक अलग से टाइम टेबल बनाना पड़ेगा और बने हुए टाइम टेबल के अनुसार आप पढाई करते है तो आपकी सफलता निश्चित है.

यदि आपको ऐसा लगता है की मेरा Math कमजोर है या Reasoning कमजोर है तो उसके लिए आप उस विषय की अलग से कोचिंग ज्वाइन करें, और उस सब्जेक्ट पर ज्यादा फोकास करें जिसमे आप कमजोर है.

Station Master के Exam में दूसरा सबसे अधिक आने वाला सवाल, Current Affairs और GK से आता है तो इसकी तैयारी करने के लिए आपको न्यूज़, टीवी , समाचार पत्र, और इंटरनेट के जरिये यह सारी चीजे आप सिख सकते है.

इसके साथ ही आपको अपनी सेहत पर भी ध्यान देना है क्योकि एक टेस्ट आपकी फिटनेस का भी होता है इसलिए आपको अपनी सेहत और अपने Mind को शांत करके अपना पूरा ध्यान परीक्षा की तैयारी पर लगाना है.

रेलवे स्टेशन मास्टर चयन प्रक्रिया, Station Master Selection Process

स्टेशन मास्टर की चयन प्रकिया परीक्षा के दौरान ही शुरू हो जाती है जिसमे अभ्यर्थी को मुख्या रूप से 3 परीक्षाओ से होकर गुजरना पड़ता है जिसमे पहले चरण में Computer के आधार पर ऑनलाइन परीक्षा होती है.

और दूसरी आपकी लिखित परीक्षा होती है जो की दो चरणों में विभाजित होती है पहला चरण ”प्रारंभिक परीक्षा” और दूसरा चरण ”अंतिम परीक्षा ” उपरोक्त दिए गए रेलवे स्टेशन मास्टर परीक्षा सारणी निम्नलिखित दी गई है.

Computer Base Examination: इसमें अभ्यर्थी की परीक्षा कंप्यूटर से जुडी हुई होती है जैसे: कंप्यूटर आधारित टेस्ट, टाइपिंग स्किल टेस्ट, कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट ,

Advertisements

प्रारंभिक परीक्षा (written based): प्रारंभिक परीक्षा में प्रश्न पत्र पूर्णांक कुल 100 अंक का होता है जिसमे सामान्य ज्ञान, अंक गणित,तर्क शक्ति, सामान्य अंग्रेजी , पर आधारित प्रश्न पूछे जाते है.

जिसको पूर्ण करने का अंतिम समय अभ्यर्थी के पास 90 मिनट का होता है इस बीच प्रश्न पत्रिका में दिए गए सवालों का जवाब लिखना होता है इसके साथ ही यदि अभ्यर्थी एक भी प्रश्न का जवाब गलत लिखता है तो रेलवे एग्जामिनेशन बोर्ड के अनुसार 1/3 अंक काट दिए जाते है.

मुख्य परीक्षा (written based): जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होते है Railway Board Examination के द्वारा प्रारंभिक परीक्षा के लिए बुलाया जाता है.

जिसमे अभ्यर्थी को हल करने के लिए कुछ इस तरह के सवाल प्रश्न पुस्तिका में दिए होते है सामान्य बुद्धि, सामान्य जागरूकता, सामान्य इंग्लिश, सामान्य हिंदी से जुड़े हुए प्रश्न होते है.

जो की 120 पूर्णांक के साथ आते है जिनको 90 मिनट के अंतराल में हल करना होता है प्रारंभिक परीक्षा के अनुसार इसमें भी Minus Marking होती है इसलिए प्रश्न पत्र को बहुत ही सोच समझ के हल करें.

यदि अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा को भी सफलता पूर्वक उत्तीर्ण कर लेता है तो उनके दस्तावेज को सत्यापित किया जाता है यह सारी प्रकिर्या पूर्ण होने के बाद Railway के द्वारा Training के लिए बुलाया जाता है जिसके उपरांत अभ्यर्थी एक पूर्ण रेलवे स्टेशन मास्टर के पद को संभालता है.

Railway Station Master Vacancy Apply करने के लिए अभ्यर्थी की आयु (age) कितनी होनी चाहिए

रेलवे स्टेशन मास्टर वेकेंसी को अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 32 के बीच में होनी चाहिए जिसमे से Reserved Category (आरक्षित वर्ग) के लिए अत्यधिक छूट है जिसमे ओबीसी के लिए 3 साल, SC/ST वर्ग के लिए 5 साल OBC के लिए 13 साल तक की छूट है.

यानी की अगर आपकी उम्र 18 है या उससे अधिक है तो आप रेलवे स्टेशन मास्टर के पोस्ट के लिए apply कर सकते है लेकिन इस पोस्ट को आपको पाना है तो आपको Railway Examination Board के द्वारा आयोजित परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा.

Railway Station Master का काम क्या होते है

Railway Station Master (RSM) जो कि स्टेशन से ट्रेनों की आवागमन का जिम्मेदार रहता है की उसके स्टेशन से कितनी ट्रेन गई है और कितनी जाने वाली है इसके साथ ही वह जांचता है की ट्रेन नियम के अजुसार ट्रैक पर चल रही है की नही यह सारी जानकारी स्टेशन मास्टर के पास होती है.

स्टेशन पर यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह सब एक स्टेशन मास्टर को देखना पड़ता है स्टेशन की साफ सफाई अच्छिनपकर से की गई है की नही, स्टेशन पर उपस्थित पार्सल की जिम्मेदारी, यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

और स्टेशन पर यदि किसी भी तरह की दुर्घटना होती है तो स्टेशन मास्टर की जिम्मेदारी होती है की दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को बचाए और शांति बनाए रखे.

Railway Station Master की वैनेसी/भर्ती कब निकलेगी 2021

इंडियन रेलवे एग्जामिनेशन चयन बोर्ड के द्वारा अभी तक किसी भी तरह की स्टेशन मास्टर की वेकेंसी को लेकर घोषणा नही की गई है जैसे ही इसके द्वारा घोषणा होती है Sarkariresult.com की वेबसाइट से आप पता कर सकते है और ऑनलाइन आवेदन स्टेशन मास्टर के लिए कर सकते है.

रेलवे स्टेशन मास्टर वेतन (Railway Station Master Salary)

स्टेशन मास्टर चुकी एक बहुत ही अच्छी सरकारी जॉब है और रेलवे में ग्रेड के अनुसार वेतन का भुक्तान किया जाता है रेलवे स्टेशन मास्टर की सैलरी 5200 से 20,200 होती है जो की Pay scale के अंतर्गत आती है.

और वाही Basic Pay (Avr) की सैलरी 8560/- रु और Grade Pay में 2800 तक payment दी जाती है कुल वेतन आयोग को मिलाकर एक स्टेशन मास्टर की सैलरी 38,000-40,000 तक होती है.

क्या रेलवे स्टेशन मास्टर की जॉब के लिए इंटरव्यू भी देना होता है.

जी हां यदि अभ्यर्थी Station Master exam को सफलता पूर्वक उत्तीर्ण कर लेता है तो रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा क्वालिफिकेशन करने वालो को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसके बाद अभ्यर्थी का psychological test और medical test के लिए बुलाया जाता हैं.

इसे भी पढ़ें

एक छोटा सा निवेदन है की यदि आपकी यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसको शेयर करना ना भूले

आज़ आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख Railway Station Master Kaise Bane आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा.

मैंने अपनी तरफ से रेलवे स्टेशन मास्टर की तैयारी कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई गलती रह गयी है.

या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved