Medhasoft क्या है बिहार बोर्ड मेट्रिक, Medhasoft.bih.inc.in

by Hindraj Kumar
0 comment

Medhasoft, बिहार सरकार के द्वारा बनाया गया एक ऑनलाइन e-portal है यह एक तरह का रिकार्ड बैंकर का काम करता है यानी इस पोर्टल पर बिहार के सभी विधार्थी का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।

इस पोर्टल को सुरू करने के पीछे का उद्देश यह की ऐसे बहुत से छात्र और छात्राएं है जो की पढ़ने में बहुत ही अच्छी है किंतु किसी कारण वस या घर की स्थिति ठीक न होने के कारण अपनी पढ़ाई आगे नही कर पाती है उनको आगे पढ़ने के लिए बिहार सरकार को ओर से मदद की जाती है।

साथ ही इस डाटा के जरिए एक होनहार और काबिल छात्रा या छात्र का देता बिहार सरकार की नजर में रहता है जिसको बिहार सरकार के द्वारा एक अच्छी मदद ( और पोस्ट दी जाती है यह सब उसको काबिलियत और इंटरव्यू के जरिए पूर्ण होता है।

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की बिहार मैट्रिक बोर्ड मेडहासॉफ्ट क्या है Medhasoft पर अकाउंट कैसे बनाएं, और स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कैसे करे?

Medhasoft ई-लाभार्थी पोर्टल क्या है

Medhasoft

Medhasoft स्टूडेंट के लिए एक ऐसा इ-पोर्टल है जो उनकी हर तरह से सहायता करता है खाश कर यह पोर्टल Student Scholarship के लिए जाना जाता है इसके जरिये बिहार का हर एक स्टूडेंट ऑनलाइन अपनी स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकता है, किन्तु उससे पहले अभ्यर्थी खुद को इस पोर्टल से नामांकित करे इसके बाद ही वह आगे की प्रक्रिया कर सकता है.

Medhasoft.bin.nic का संक्षिप्त विवरण (2023)

संबंधित राज्यबिहार
विभागबिहार शिक्षा विभाग
पोर्टल का नाममेधा सॉफ्ट e-लाभार्थी
पोर्टल कब लांच किया गयानवंबर 2019
पोर्टल किसके द्वारा लांच किया गयाबिहार राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
मेधा सॉफ्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट Click Hear

Medhasoft Scholarship के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए (2023)

यदि आपने अभी तक अपनी स्कालरशिप के लिए मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर अप्लाई नहीं किया है और आप अप्लाई करना चाहते है तो तुरंत तैयार हो जाये क्योंकि, Medhasoft Scholarship Portal जल्द ही खुलने वाला है जिसके जरिये आप अपनी स्कालरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है किन्तु उससे पहले Medhasoft Scholarship अप्लाई करने के लिए कुछ अरुरी दस्तावेज का होना तय है जिनकी लिस्ट नीचे दी है .

  1. छात्र का नाम, उसके माता , पिता का नाम, जन्म तिथि , जीले का नाम, डेविसन, (Including 10th school) कास्ट, मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी और जेंडर.
  2. यह पोर्टल केवन BSEB 2023 से 10th ) पास के लिए खुलेगा.
  3. इसके साथ विज्ञापन के अनुसार पात्र छात्र और छात्राए ही छात्रवृति के लिए आवेदन कर पाएंगे.
  4. स्कालरशिप के लिए आवेदन करते समय छात्र छात्रा का नाम आवेदक से मेल खाना चाहिए.
  5. मोबाइल नंबर में एक नंबर और जोड़ा जा सकता है जिससे कांटेक्ट में किसी भी तरह की समस्या न आये.
  6. स्टूडेंट नाम के साथ उसने 10th में कितने मार्क्स है और माता पिता के नाम के साथ बैंक अकाउंट डिटेल भी स्कालरशिप फॉर्म में भरना अनिवार्य है.
  7. आपने द्वारा छात्रवृति के लिए आवेदन किया गया फॉर्म सत्यापन(Verification) के लिए जायेगा, यह सत्यापन 15-20 दिन तक का हो सकता है यदि इसके बिच आपके ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर BSEB की ओर से किसी भी तरह का मैसेज नहीं आता है तो आप Gate User ID की बटन पर क्लिक करके अपनी फॉर्म की स्थिति की जाँच करे.
  8. फॉर्म को मिल जाने के बाद उस फॉर्म को पोर्टल पर जमा करे और भविष्य के लिए फॉर्म की एक प्रति अपने पास रख ले.

कुछ इस प्रकार के डॉक्यूमेंट बिहार छात्रवृति फॉर्म के लिए लगेंगे.

Medhasoft Login कैसे करें?

मेधा सॉफ्ट को लॉगिन करना एक आसान प्रक्रिया है क्योंकि इस वेबसाइट इसका इंटरफेस इतना आसान है की इसको बहुत ही आराम से लोगों किया जा सकता है किंतु नए लोगो को इसको लॉगिन करना थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है लेकिन नीचे दिए गए स्टेप के जरिए आसानी से Medhasoft Login किया जा सकता है [Step Follow]

  • अपने फोन में किसी एक ब्राउजर को खोले और सर्च बार में www.medhasoft.bih.nic.in टाइप करके सर्च करे।
  • वेबसाइट पर कई सारे hyper link मिल जायेंगे, Schoole Details Entry of Class 1 to 12th पर क्लिक करे।
  • आप एक नए पेज पर रिडिरेक्ट हो जायेंगे, चुकी यह बिहार गवर्नमेंडेंड साइट है तो हो सकता है पेज पर कुछ **IMPORTANT NITICE** देखने को मिल सकता है इसको अबॉइड करे।
  • ऊपर के लेफ्ट साइड में कुछ menu देखेंगे ( आप मोबाइल का उपयोग कर रहे है तो menu आइकॉन पर क्लिक करना होगा) जिनमे School Login पर क्लिक करे।
  • अब हम एक दुसरे पेज पर आ जायेंगे जिसमे एक तीन कॉलम वाला लॉगिन फॉर्म दिया होगा, जिसमे पहले में DISE Code ( District Information System for Education) दूसरे में Mobile Number और तीसरे में otp भरना है, साथ वेरिफिकेशन के लिए captcha code भरना है।
  • अब लॉगिन की बटन पर क्लिक करे।
  • दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा,
  • एक बार दुबारा otp भरे और लॉगिन की बटन पर क्लिक करे, अब आप medhasoft school Login e-portal में लॉगिन हो जायेंगे।

Bihar Medhasoft 10th Pass Scholarship Apply Online- ऐसे करे बिहार स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन

Medhasoft के द्वारा बिहार के 10th Student के लिए स्कॉलरशिप का आवेदन करना एक सारण प्रक्रिया है आइए जानते है की आप खुद अपने मोबाइल के द्वारा घर बैठे ऑनलाइन बिहार स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते है।

1. मेधासॉफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए

बिहार के 10th के छात्र और छात्रा अपने स्कॉलरशिप के ऑनलाइन आवेदन के लिए बिहार सरकार के देख रेख में बनाई गई medhasoft की वेबसाइट पर जाए ( वेबसाइट पर जाने के लिए हियर बटन पर क्लिक करे, Click Here)

2. पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करें

अभ्यर्थी का नाम माता का नाम, पिता का नाम, और भी अधिक जानकारी के साथ खुद को छात्रवृत्ति के लिए पंजिकृत करे। ( यह स्टेप उन छात्र या छात्रा के लिए है जिनका स्कॉलरशिप की सूची में नाम नहीं है यदि आपका नाम है तो इसको स्किप करे)

3. गाइडलाइन को पढ़े और आगे बढ़े

स्टेप 1 दिए गए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे, जहां पर स्कॉलरशिप से जुड़ी कुछ इंपोर्टेंट गाइडलाइन पढ़ने को मिल जाती है साथ ही उनके आगे ✅ चेक बॉक्स भी रहता है, दी हुई गाइडलाइन के ध्यान से पढ़े और फिर चेक बॉक्स को चेक करके नीचे दी गई कंटिन्यू.. की बटन पर click करे।

4. फॉर्म भरें

इसके बाद एक फॉर्म आएगा जिसमे स्टूडेंट से जुड़ी छात्रवृत्ति के लिए कुछ जानकारी भरने के लिए दी गई होती है इस फॉर्म को अच्छे से पढ़े फिर भरे, फॉर्म भरते समय में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी दर्ज करने का विकल्प होगा।

यह सब भरने के बाद आपके Mobile Number और रजिस्टर ईमेल अड्रेस पर एक वन टाइम पासवर्ड (otp) आएगा जिसको भरने के बाद आपका बिहार छात्रवृति क्लास 10th का फॉर्म सफलता पूर्वक छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई हो चुका है।

Bihar Medhasoft 10th Pass Scholarship 2023- किनको कितना मिलेगा स्कालरशिप

क्रम स.योजना का नामलाभुक छात्र/छात्रा की कोटिअहर्ताप्रोत्साहन राशी
01मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजनासमान्य एवं पिछड़ा (बी0सी0-2) वर्ग की बालिकाप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
02मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनाउच्च जाति (अल्पसंख्यक सहित) बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वर्षी पारिवारिक आय रु.1,50,000/- (एक लाख पचास हजार)तक होRs. 10,000
03मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजनाअल्पसंख्यक सामुदाय(मुस्लिम ,ईसाईं, सिख , बौद्ध , जैन ,पारसी) /भाषाई अल्पसंख्यक (बंगला) के छात्र/छात्राओं के लिएप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
04मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजनापिछड़ा वर्ग कोटि बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण ,जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय रु. 1,50,000/- (एक लाख पचास हजार)तक होRs. 10,000
05मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजनाअत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के बालिका/बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णताRs. 10,000
06मुख्यमंत्री अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति मेधावृति योजनाअनु0 जाति एवं अनु0 जनजति कोटि के बालिका/ बालकप्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता

द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्णता
Rs. 10,000

Rs. 8,000

Bihar Medhasoft 10th Pass Scholarship 2023- ऑनलाइन आवेदन में लगने वाले दस्तावेज

  • Adhaar Card
  • 10th Marksheet
  • 10th Registration No
  • Cast Certificate
  • Annual Income Certificates
  • Bank Passbook, Account Number
  • Bank IFSC Code
  • Mobile Number

Medhasoft Bihar New Student Entry कैसे करें?

medhasoft पर न्यू छात्र को प्रवेश करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट मेधासॉफ्ट पर जाना है और मेनू में School Login के मेनू पर क्लिक करे, अब एक फॉर्म आएगा जिसको Dise Code, Mobile Number और ओटीपी भरने का कॉलम होगा।

इसको भरने के बाद captcha भरके साइन इन की बटन पर क्लिक करे, पुनः एक फॉर्म आएगा, जिसमे छात्र से जुड़ी कई सारी जानकारी भरने होगी, यह फॉर्म भरने के बाद न्यू स्टूडेंट ऑनलाइन एंट्री प्रक्रिया पूर्ण होगी।

FAQs of Medhasoft

1. Medhasoft Portal किसने लॉन्च किया?

medhasoft.bih.nic.in बिहार में शिक्षा की विभिन्न कक्षाओं (10वीं, 12वीं, स्नातक) में पढ़ रहे बिहार के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन बिहार छात्रवृत्ति पोर्टल है।

2. Medhasoft Portal क्या है?

Medhasoft पोर्टल बिहार में शिक्षा के विभिन्न स्तरों पर पढ़ रहे छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया एक छात्रवृत्ति पोर्टल है।

3. Medhasoft Helpline Number क्या है

यदि आपको मेधा सॉफ्ट पर कोई तकनीकी समस्या का सामना कर रहे है तो आप अपनी समस्या को दूर करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते है आपकी समस्या जरूर सुनी जाएगी।

Raj Kumar –
 +91-7004360147
2. Kumar Indrajeet –
  +91-8986294256
4. IP Phone (For NIC) –
  23323
5. Rajnish Gupta –

medhasoft

 +91-9097751443
6. Sanu kumar –

medhasoft

 +91-7481967794

1.इसे भी पढ़े…

निष्कर्ष…

हम आशा करते है मेडहासॉफ से जुड़े आपके सारे सवालों का जवाब इस आर्टिकल में मिल गया होगा, यदि फिर भी मेडहासॉफ्ट क्या है इससे।जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमे कॉमेंट सेक्शन के जरिए पूछ सकते है आपके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब हम जरूर देंगे, आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे, यहां तक आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका दिल से शुक्रिया…….

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved