RAS Full Form – Rajasthan Administrative Service क्या है

by Hindraj Kumar
0 comment

राजस्थान एक ऐसी जगह जो अपने संस्कृति और पौराणिक महल और ऐतिहासिक पहाड़ी किलो के लिए जाना जाता है यदि आप राजस्थान के निवासी है तो इन सब बातों को भली भांति से जानते होंगे, वही gara छात्रों की बात करे तो राजस्थान में इस समय RAS (Rajasthan Administrative Service) करने की होड़ में लगे हुए है।

ras full form

यदि आप भी आरएएस यानी सिविल परीक्षा की तैयारी करने की सोच रहे हो, तो आपको इसके बारे में विस्तार से जानना होगा, जिससे आगे जाकर आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, तो इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम RAS Ki Full Form से आरएएस क्या है और इसकी तैयारी कैसे करे, विस्तार से समझेंगे।

RAS Full Form in Hindi

राजस्थान प्रशासनिक सेवा “RAS” का हिंदी में पूर्ण नाम है जिसको इंग्लिश में “Rajasthan Administrative Service” के नाम से जाना जाता है यह राजस्थान सिविल सेवा पद है जो की यह स्टेट लेवल की सबसे पड़ी पोस्ट के अंदर में गिनी जाती है क्योंकि IAS Post के बाद RAS सबसे पावरफुल पोस्ट मानी जाती है।

RAS क्या है, What is RAS officer in Hindi

यह एक राजस्थान की सिबिल सेवा है जिसको IAS के बाद आपसे पॉवर फुल पोस्ट माना जाता है इसकी शुरुआत राजस्थान में 1950 में की गई थी और आज तक अपने सासन और प्रक्षिषण के बाल पर आयाम है इसमें कुल 1050 सदस्य होते हैं जिनमे से 700 केवल अधिकारी होते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह केवल राजस्थान के युवाओं के लिए है क्योंकि पूरे भारत में राजस्थान के सरकार के द्वारा ही इस सिविन सेवा का चयन किया गया है बाकी किसी अन्य स्टेट में इसको लागू नहीं किया गया है यदि आप भी आरएएस में जुड़कर अपनें स्टेट की सेवा करना चाहते है तो उसके लिए आपको काफी मेहनत परिश्रम करने की जरूरत है चुकी यह एक सिविल सर्विस है तो इसके लिए आपको हर एक चरण के लिए तैयार रहना होगा।

RAS Exam का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा किया जाता है इस आयोजन में राजस्थान का हर एक अभ्यर्थी भाग ले सकता है और अपनी प्रतिभा प्रशिक्षण के बल पर ras exam में उत्तीर्ण कर सकता है

RAS की विशेषता

  • 1050 सदस्य (700 अधिकारी आरपीएससी द्वारा सीधे भर्ती किए गए और 350 अधिकारी तहसीलदार से पदोन्नत)
  • IAS के बाद दूसरी सबसे पावर फुल पोस्ट है।
  • यदि आपकी उम्र 21 साल है तो तब भी आप ras join कर सकते है।
  • यह एक कानूनी व्यक्तित्व सेवा के अंतर्गत आती है।
  • राजस्थान के युवाओं के लिए यह बहुत बढ़िया अवसर है अपनी प्रतिभा को दिखाने का,
परीक्षा का नामRAS
RAS full FormRajasthan Administrative Service
RAS परीक्षा के संचालकराजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
परीक्षा मोडलिखित परीक्षा
RAS चयन प्रक्रियाप्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू
परीक्षा के लिए माध्यम भाषासभी भाषाएं
परीक्षा का पैटर्नबहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://rpsc.rajasthan.

Rajasthan Administrative Service (RAS) कैसे बने?

आरएएस बनने के लिए सबसे पहले आपका ग्रेजुएशन होना कंप्लेसरी है इसके बाद आपको आरएएस की तैयारी करने के लिए एनसीईआरटी और आरबीएससी स्कूल की किताबे पढ़नी चाहिए, जिससे आपको आरएएस परीक्षा उत्तीर्ण करने में काफी मदद मिलेगी।

इसके बाद आप पता करे की आरएएस की vacansy कब निकलती है ऐसे ही पता चले आप आरएएस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र दाखिल कर दे,, फिर आपका एडमिट कार्ड आएगा इसके बाद आप आरएएस के एग्जाम में बैठ सकते है।

RAS officers बनने के लिए योग्यता

एक आरएसएस ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार में निम्लिखित योग्यता होनी चाहिए ।

  • चुकी यह राजस्थान की सिविल सर्विस है इसलिए इसको केवल राजस्थान के युवा की आरएएस के लिए योग्य है।
  • अभ्यर्थी कि उम्र 21 से 39 के बीच में होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थी का ग्रेजुएशन कंपीलाइट होना चाहिए, ( मान्यता प्राप्त विद्यालय से )
  • आरपीएससी आरएएस भर्ती 2023 के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
  • वे उम्मीदवार जो वर्तमान में अपनी अंतिम परीक्षा दे रहे हैं या परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते कि वे आरएएस मुख्य परीक्षा से पहले अपनी डिग्री प्राप्त कर लें।
  • आरएएस 2023 के लिए निचली आयु सीमा 21 वर्ष है, और 1 जनवरी 2024 तक ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष है।

आरएएस एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए प्रमुख दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक की डिग्री
  • और सबसे जरूरी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए

RAS Age Limit क्या है

आरएएस आवेदन कर्ता की आयु 21 से 40 के बीच होनी चाहिए, किंतु आयु सीमा के तहत कास्ट के अनुसार आयु में छूट है पूरा विवरण नीचे तकिया में दिया गया है।

Category (Caste)RAS Age आयु में छूट
General Category0 वर्ष
OBC Category5 वर्ष
OBC Category (Female)10 वर्ष
SC/ST Category5 वर्ष
SC/ST Category (Female)10 वर्ष
General Disability Category10 वर्ष
OBC Disability Category13 वर्ष
SC/ST Disability Category15 वर्ष
RAS ki full form

RAS के लिए आवेदन कैसे करें?

साल में एक बार आरएएस की वेकैंसी राजस्थान स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा निकाली जाती है जिसकी सूचना राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा निर्मित आधिकारिक वेबसाइट rpsc.Rajasthan.gov.In जाना है जहां पर आपको आरपीएससी के द्वारा आरएएस की नोटिफिकेशन होम पेज पर दिख जायेगी, ( यदि वेकैंसी राजस्थान स्टेट गवर्नमेंट के द्वारा आउट की गई होगी तो)

अब आप यहां से फॉर्म ऑनलाइन फिलअप कर सकते है।

आरएएस चयन प्रक्रिया

आरएएस का एग्जाम क्लियर करने के लिए सबसे पहले RPSC Preliminary Exam को क्लियर करना होगा, यह प्रश्न पत्र कुल 200 अंको का होता है यह सारे प्रश्न माइनस मार्किंग के साथ होते है इसलिए ध्यान से प्रश्न का जवाब लिखे।

RPSC Preliminary Exam clear करने के बाद RPSC Main Exam को क्लियर करना होगा, जिनकी कुल चार प्रश्न पत्र में विभाजित होता है हर एक प्रश्न पत्र 200 अंको के साथ मिलेगा, इसको सफलता पूर्वक करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

RPSC Interview में कई सारे प्रश्न पूछे जाते हैं जिसको आपको बिना किसी हिचकिचाहट के बताना होता है यह लास्ट स्टेज है इंटरव्यू पास करने के बाद आप आरएएस ऑफिसर बन जाते है।

RAS Officers की सैलरी

ऐसे बहुत से उम्मीदवार ras की सैलरी को लेकर काफी असमंजस में रहते है उनकी जानकारी के लिए से की आर. ए. एस ऑफिसर की सैलरी शुरुआती दिनों में 56000 रुपए के आस पास होती है, जैसे जैसे रैंकिंग बढ़ती है सैलरी में भी बढ़ोतरी होती है रांकके अनुसार 1500000 सैलरी हो सकती है।

RAS Syllabus क्या है

RAS के मुख्य सिलेबस निम्नलिखित है।

  • राजस्थान अर्थव्यवस्था
  • राजस्थान का इतिहास
  • संविधान एवं राजनीति
  • सामान्य गणित

उपरोक्त दिए गए 4 सब्जेक्ट के अनुसार ही आरएएस का सिलेबस तैयार किया जाता है जिसमे कक्षा 8 से लेकर 12th तक के किताबो से सारे प्रश्नों के तैयार किया जाता है जिसमे कुछ सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी होते है।

आर. ए. एस का तैयारी कैसे करे (How To Prepare For RAS Exam in Hindi)

यदि आप अपना आरएएस का एग्जाम क्लियर करना चाहते है तो नीचे दिए गए दिशा निर्देशको ध्यान से पढ़े।

1. पिछले साल के क्वेश्चन पेपर का विश्लेषण करे

आरएएस के स्टूडेंट के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है यदि आप आरएएस की तैयारी कर रहे है तो आपको अपने उन दोस्तो को पकड़ना है जिन्होने आरएएस का एग्जाम पिछले साल दिया हो, उनसे आप क्वेश्चन पेपर मांगे और उसको ध्यान से देखे की किस प्रकार से आरएएस के एग्जाम में प्रश्न आते है यह करने से आपको अपनी तैयारी में कुछ हद तक सहायता हो सकती है।

2. RAS exam पाठ्यकर्म को समझे

मान लिए आपके द्वारा आरएएस परीक्षा 2023 के लिए आपने आवेदन किया है जिसकी आपको अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है इस बीच आपको 2021 Pre Syllabus को आधार मानकर 2023 RAS EXAM के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

RAS FAQ

आरएएस में कितने पेपर होते है?

आरएएस की मुख्य परीक्षा में कुल चार प्रश्न होते है जिनमे से पहला सामान्य अध्ययन I दूसरा सामान्य अध्ययन II और तीसरा सामान्य अध्ययन, सामान्य हिंदी चौथा सामान्य अंग्रेजी,

RAS pre कितने नंबर का होता है?

आरएएस प्री में 2 विषय से प्रश्न पूछे जाते है सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान जो की RAS Pre Exam कुल 200 नंबर का होता है।

RAS में इंटरव्यू कितने नंबर का होता है?

यह पूरे 100 अंको का होता है उम्मीदवार का साक्षात्कार एक बोर्ड द्वारा होगा जिसके सामने उम्मीदवार के परिचयवृत का अभिलेख होगा।

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved