क्या आपको मालूम है कि एडमिट कार्ड कैसे निकालते है?क्योंकि अगर आप क्षात्र हैै तो आपको Admit card कि जरूरत कभी न कभी जरूरत पड़ी होगी क्योंकि आज के समय में Graduation के लिए अप्लाई करना हो.
या कोई अन्य Board exam के लिए अप्लाई करना हो तो आप यह सारी चीजे ऑनलाइन कर सकते है जिनमे से आज के समय में 99% student education से जुड़ा कोई भी फॉर्म हो सारे ऑनलाइन हो चुके है ऐसे में जब हम किसी Jan Seva Kendra पर आप जाते है.
तो ऐक Admit card निकालने के लिए काफी चार्ज करता है वैसे में हम स्टूडेंट की हालत ऐसी होती है कि जेब में ऐक भी रुपए नहीं होते है यह प्रक्रिया लगभग हर ऐक क्षात्र के साथ होती है.
यानि कि सब कुछ मिलाकर ऐक छोटे से काम के लिए उनको काफी पैसे देने पड़ते है तो इस चीज को देखते हुए मैंने सोचा कि क्यों न आप लोगो को बताया जाय कि Admit card कैसे डाउनलोड करें? या एडमिट कार्ड कैसे निकाले?
एडमिट कार्ड क्या होता है? What is Admit card in Hindi

एडमिट कार्ड बोर्ड की परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण Documents में से है बोर्ड एग्जाम के दिन Admit card या इसकी कॉपी को साथ ले जाना अनिवार्य है यदि क्षात्र किसी कारण वश एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र में ने जाने से वंचित रह जाता है तो वह बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठ नहीं सकता है.
एडमिट कार्ड क्षात्र कि ऐसी identity होती है जो किसी क्षात्रा या क्षात्र को परीक्षा केंद्र में बैठ कर परीक्षा देने कि अनुमति देता है जिसपर क्षात्र का नाम, बोर्ड के नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम, परीक्षा की तारीख, परीक्षा का दिन, परीक्षा समय, परीक्षा केंद्र जैसे सभी आवश्यक जानकारी होती है.
इसकी महत्वत्ता को ऐक क्षात्र के सिवा कोई अन्य नहीं समझ सकता है एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिन पहले जारी कर दिए जाते है हर स्टूडेंट उसको डाउनलोड कर सकता है इसको प्रवेश पत्र के नाम से भी जाना जाता है यदि आप अपना एडमिट कार्ड खुद से डाउनलोड करना चाहते है तो इस पोस्ट कि अंत तक जरूर पढ़े।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड क्यों जरूरी होता है?
admit card का होना हर बोर्ड परीक्षा या Envercity के एग्जाम के लिए बहुत जरूरी है यदि क्षात्र किसी कारण वश एडमिट कार्ड एग्जाम में ले जाने से चूक जाता है या भूल जाता है तो वह बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता है.
साथ ही क्षात्र का का नाम, बोर्ड का नाम, आदि जानकारी के साथ क्षात्र या क्षात्रा का एडमिट कार्ड पर फोटो भी होनी चाहिए अगर सारी जानकारी होने के बावजूद आपके एडमिट कार्ड पर आपकी फोटो नहीं है तो भी आप परीक्षा से वंचित रह जाते है.
तो आप अब समझ गए होंगे कि बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का होना कितना जरूरी होता है बीना एडमिट कार्ड के क्षात्र बोर्ड एग्जाम या Envercity एग्जाम नहीं दे सकता हैै.
एडमिट कार्ड (Admit card) कैसे निकाले या डाउनलोड करें?
जब बोर्ड परीक्षा या Envercity एग्जाम के लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करते है या फिर आपका आवेदन आपके कॉलेज के द्वारा किया जाता है तो वह पर परीक्षार्थी को ऐक verification code
दिया जाता है यह कॉड को परीक्षा के लिए जो आवेदन करता है उसको दे दिया जाता है जो बताता है कि आपने परीक्षा के लिए अप्लाई किया था और उसके साथ में ऐक I’d भी दी जाती है.
जिसको जिसको प्रवेश पत्र के नाम से जाना जाता है जो यह सुनिश्चित करता है कि आपको परीक्षा में प्रवेश के लिए योग्य पाया गया हैै और आप परीक्षा दे सकते हैै.
ऑनलाइन एडमिट कार्ड कैसे निकाले (डाउनलोड) करें?
आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी device (Mobile, Laptop, Computer) में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है कई बार ऐसा भी होता है की जब एडमिट कार्ड डाउनलोड करने कि तिथि नजदीक आ जाती है.
तो रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS भेजा जाता है जिसमें Admit card download link दिया जाता हैै कई cases में ऐसा होता है किसी technical Essu के कारण SMS register mobile number पर नहीं आते है.
तो इस cases में एडमिट कार्ड ऑनलाइन निकालना या डाउनलोड करना करना होता है तो चलिए जानते है कि किसी भी भर्ती का एडमिट कार्ड कैसे निकाले (डाउनलोड) करें? एडमिट कार्ड निकालने के लिए नीचे दिए गए step को फॉलो करें.
ऑनलाइन एडमिट कार्ड कैसे निकाले (डाऊनलोड)
1.ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. Exam name पर क्लिक करें।
3. क्लिक एडमिट कार्ड (Admit card) डाऊनलोड बटन ।
4. general details भरे ।
5. डाऊनलोड एडमिट कार्ड ।
1. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
जिस भी एग्जाम का एडमिट कार्ड आप डाउनलोड करना चाहते है उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं जहां पर एडमिट कार्ड का विकल्प होगा उस पर क्लिक करना है जितने भी recently Admit card आए होंगे सबकी लिस्ट स्क्रीन पर आ जाती है.
जिसमें से कई recently admit card हो सकते है जैसे RPF Admit Card, Admit Card Of FCI 2021, Admit Card Of AIIMS 2021, DAVV Admit Card 2021, Admit Card Indian Army, Admit Card 2021 CBSE, Admit Card 2021 CET, Admit Card 2021 RRB JE, FCI Watchman Admit Card
उपरोक्त दिए गए एडमिट कार्ड के अलावा भी और भी अन्य एडमिट कार्ड हो सकते है आपने जिस भी वैकेंसी के लिए अप्लाई किया था और उसका एडमिट card चाहते है उस पर क्लिक करके ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
2.Exam name पर क्लिक करें
जायज़ सी बात है website पर ढेर सारे एडमिट कार्ड होंगे आप जिस एडमिट कार्ड को निकाला चाहते है उसको धुडे और exam name पर क्लिक करें.
3.क्लिक एडमिट कार्ड (Admit card) डाऊनलोड बटन
exam name पर क्लिक करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है.
4. General details भरे
download Admit card पर क्लिक करने के बाद ऐक फॉर्म ओपन होता है जिसमें जिसमें स्टूडेंट कि सामान्य जानकारी भरनी होती है जो कुछ इस तरह से होती है Registration Number, Date of birth etc जानकारी भरें.
5. डाऊनलोड एडमिट कार्ड
सारी general details भरने के बाद डाऊनलोड एडमिट कार्ड कि बटन पर क्लिक करे और इस तरह से आपका एडमिट कार्ड निकाल ( डाऊनलोड) हो जाता है फिर इसको PDF या print out मशीन कि मदत से प्रिंट्स भी कर सकते है इस तरह से आपका एडमिट कार्ड आपके हाथों में होता है.
आयिए अलग- अलग vacancy के एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करते है जानते है कुछ एडमिट कार्ड कि जानकारी नीचे दी गई है और कैसे निकाल यह भी बताया गया है.
👉 फ़ेसबुक का आविष्कार किसने किया था?
FCI Watchman Admit Card डाउनलोड कैसे करें?
FCI वॉचमैन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए step को फॉलो करें।
1. Official website पर जाए
सबसे पहले आपको एफसीआई कि official website (http://fci.gov.in/) पर जाना है जहा पर ढेर सारे एडमिट कार्ड कि सूची मिल जाती है.
2. Current Recruitment
जब आप फसीआई के होम पेज पर होते है वहा पर “Current Recruitment” होगा जिसपर आपको क्लिक करना है और Captcha को fillup करना है फिर login कि बटन पर क्लिक करेे.
3. Download Admit Card
Sucessful login करने के बाद आपका एडमिट card device के home screen पर आ जाता है और इसके साथ ही ticket भी मिलता है जिसका स्क्रीन शॉट ले सकते है और इस तरह से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
यही same step FCI Manager admit card को डाउनलोड करने के लिए भी अपना सकते है और एडमिट कार्ड निकाल सकते है इसके आलावा कोई भी एडमिट कार्ड को आप निकाल सकते है सब से लगभग ऐसे ही स्टेप होते है एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए.
एडमिट कार्ड कब आएगा?
यह सवाल लगभग हर क्षात्र का होता है कि एडमिट कार्ड कब और कैसे मिलेगा क्योंकि एडमिट कार्ड एग्जाम देने के लिए बहुत जरूरी होता है यदि नहीं है तो आप एग्जाम नहीं से सकते है.
एडमिट कार्ड कब मिलेगा इसके लिए आप किसी भी एग्जाम या वैकेंसी का फॉर्म भरते है तो उसने अपना मोबाइल नंबर जरूर दाले जब एडमिट कार्ड जारी कर दिए तो क्षात्र को सूचित करने के लिए फॉर्म में दिए गए मोबाइल नंबर पर SMS Send कर दिया जाता है.
जिससे क्षात्र को मालूम हो सके कि एडमिट कार्ड आ गया है और वह उसको प्राप्त करें यदि SMS नहीं आता है तो आप एग्जाम कि official website पर भी चेक कर सकते है और एडमिट कार्ड निकाल सकते है.
रोल नंबर से एडमिट कार्ड कैसे निकाले?
आपको जो भी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है उसकी वेबसाइट पर जाए वेबसाइट के होम स्क्रीन पर जाने के बाद वहां पर कई टैब देखने को मिलते है जिसमे से Admit Card कि tab में जाना है और एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
जहा पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक मिलेगा लिंक पर क्लिक करें.
क्लिक करने के बाद ऐक नया टैब खुलेगा जिसमे ऐक फॉर्म होगा और उस फॉर्म में स्टूडेंट कि generale details Fill up करनी होती है जैसे Registration Number, Roll Number, Date of birth और Password डालना होता है.
उसके बाद डाउनलोड कि बटन पर क्लिक करके एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है या प्रिन्ट आउट भी निकाल सकते है इस तरह से आप Roll Number कि मदत से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
BA 1st Year Admit Card कैसे निकाले?
जिन क्षात्रो ने BA में एडमिशन ले रखा है और BA 1st Year Admit Card Download करना चाहते हैं वह जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले रखा है उस यूनिवर्सिटी कि official website पर Examination link पर क्लिक करे.
अपना course select करे और कुछ general details को fill up करने के बाद डाऊनलोड कि बटन पर क्लिक करें इस तरह से आप है BA 1st Year Admit card download कर सकते हैं.
आज आपने क्या सीखा
तो दोस्तों आपको यह लेख एडमिट कार्ड कैसे निकालें (Who to download admit Card in Hindi) आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से एडमिट कार्ड कैसे डाऊनलोड करें पूरी जानकारी हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है
की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर एडमिट कार्ड कब मिलेगा पोस्ट पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है हम इस आर्टिकल को सुधारने कि पूरी कोशिश करेंगे.

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,
6 comments
Paniyara ka hai up ka
Navodaya ka exam kab hoga
Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection 2021 june 19 को था लेकिन कुछ कारणों के चलते एग्जाम को Postpone कर दिया,
यदि आप नवोदय के कैंडिडेट है तो आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है नवोदय एग्जाम से जुड़े सारे update आपको मिल जायेंगे
03/04/2005
Admit card kho Gaya hai
क्या आपका एडमिट कार्ड CBSC का है