BSC Kya Hai – BSC Course Ki Jankari -बीएससी कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में

by Hindraj Kumar
0 comment

(BSC kya hai) हर स्टूडेंट का अपना सपना होता है बड़ा होकर मुझको क्या करना है! क्या बनाना है और इसी के हिसाब से वे क्षात्र 12वीं और 10वीं में सब्जेक्ट का चुनाव कर लेते है! जिससे उनको आगे की पढाई में कोई परेशानी न आये, वाही कुछ ऐसे भी क्षात्र है!जो बीएससी कोर्स करना बेहद पसंद करने है| और यही कारन है!की भारत में आज के समय में बीएससी कोर्स करने वाले क्षात्रो की संख्या दिनपे दिन बढती जा रही है!

क्युकी बीएससी करने के बाद आपको जॉब के लिए जादा भटकना नहीं पड़ता !यदि आप भी BSC कोर्स करना चाहते है !लेकिन आपको BSC कोर्स के बारे में जादा कुछ मालूम नहीं है!तो आप बीएससी COURSE करने से पहले जानना चाहते है की BSC क्या है ,बीएससी कोर्स कैसे करे, बीएससी में कितने सब्जेक्ट होते है,बीएससी कितने साल का कोर्स होता है, BSC का फुल फॉर्म क्या होता है ? इन सारे शावालो का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है

बीएससी (BSC) क्या है

अगर आप 12th पास कर लिए है और इसके बाद बीएससी करना चाहते है तो आपको बीएससी के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरुरी है जिससे आप बीएससी कोर्स करने में कोई परेशानी नहीं होगी, तो आईये समझ लेते है की बीएससी क्या है 

बीएससी का फुल फॉर्म यानि पूरा नाम ,बैचलर ऑफ़ साइंस (BSC)है बीएससी तीन साल का कोर्स होता है बीएससी में आपको बहुत सारी कटेगरी मिल जाती है जिसमे आप अपने पसिंदिदा कोर्स को चुनकर बीएससी कर सकते है बीएससी करने के बाद आपको जॉब अप्लाई करने के लिए बहुत सारे विकल्प मिल जाते है

बीएससी कोर्स करने के लिए शैक्षिक योग्यता

बीएससी कोर्स करने के लिए शैक्षित योग्यता (EDUCATIONAL QUALIFICATION FOR B.SC COURSE), बहुत से स्टूडेंट है जिनको ये डाउट रहता है की BSC कोर्स करने के लिए शैक्षित योग्यता क्या होनी चाहिए,तो आप का डाउट हम क्लियर कर देते है BSC करने के लिए आपको +2 यानि 12th पास की शैक्षित योग्यता होनी चाहिए तभी आप bsc कर सकते है

बीएससी के कुछ महत्वपूर्ण कोर्स(Some main courses of BSC)

वैसे तो BSC कोर्स में अनेक विषय होते है क्षात्र अपने  इच्छानुसार जो उनको पड़ने में अच्छा लगता है उसके हिसाव से कोर्स को चुनते है और बीएससी  की तयारी करते है निचे आपको कुछ BSC कोर्स की लिस्ट दी जा रही है उम्मीद है की आपकी परेशानी को हम दूर कर पाएंगे

bsc kya hai

  1. बैचलर ऑफ़ साइंस( B.SC, फिजिक्स )
  2. बैचलर ऑफ़ साइंस (B.SC, IT)
  3. बैचलर ऑफ़ साइंस( B.SC, कंप्यूटर साइंस )
  4. बैचलर ऑफ़ साइंस( B.SC,होनोर्स )
  5. बैचलर ऑफ़ साइंस (B.SC, बायोलॉजी)
  6. बैचलर ऑफ़ साइंस (B.SC, बॉटनी)
  7. बैचलर ऑफ़ साइंस (B.SC, केमिस्ट्री)
  8. बैचलर ऑफ़ साइंस (BSC, कंप्यूटर साइंस)
  9. बैचलर ऑफ़ साइंस (B.SC, इकोनॉमिक्स)
  10. बैचलर ऑफ़ साइंस (B.SC, इलेक्ट्रॉनिक्स& कम्युनिकेशन )
  11. बैचलर ऑफ़ साइंस (B.SC,लाइफ साइंसेज)
  12. बैचलर ऑफ़ साइंस (BSC, नॉटिकल साइंस )
  13. बैचलर ऑफ़ साइंस (B.SC, सोशल साइंसेज)

बीएससी करने के फायदे

यदि आप BSC कोर्स जो आपने चुना है और उसको सफलता कर लेते है तो बीएससी  करने के आपको अनेको फायदे होते है क्युकी BSC एक ऐसा कोर्स है जिसमे आपको जॉब के लिए जादा भटकना नहीं पड़ता, बीएससी कोर्स में जॉब के अच्छे स्कोप मिल जाते है जैसे सिविल सर्विस ,टेक्नोलॉजी ,कंप्यूटर , बैंक  इत्यादि , सायद यही कारन है की BSC जादातर स्टूडेंट करना पसंद करते है

बीएससी करने के बाद जॉब और सैलरी

जैसा की आपको ऊपर बताया गया है की बीएससी कोर्स में आपको अनेको केटेगरी यानि विषय मिल जाती है अगर अपने IT ,(B.SC) से BSC की है तो आपको वेब डेवेलपर,सॉफ्टवेर डेवेलपर& इंजीनिअर ,कंप्यूटर ओपरेटर,आदि से जुडी जॉब मिल सकती है

अगर आप BSC स्टूडेंट के जॉब सैलरी की बात करे तो उसकी जॉब पर यह निर्भर करता है जैसे सरकारी जॉब है तो 40,000-90,000 सुरुआती दौर में महीने का मिल सकता है अगर वाही प्राइवेट जॉब है तो 20,000-30,000 महीने का मिल सकता है

निष्कर्ष:

तो मेरे प्यारे क्षात्र आपको हमारा बीएससी क्या है(What is BSC Course) पोस्ट कैसा लगा ,हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके अपनी राय जरुर दे, बीएससी कैसे करे ,आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |BSC का फुल फॉर्म क्या होता है पोस्ट आपको पसंद आया तो इसको Social media पर जरुर शेयर करे |

अगर आपको इस पोस्ट बीएससी क्या है, कोई डाउट है तो आप हमको कमेंट करने हमको बता सकते है! हम पूरी कोशिस करेंगे की अपने डाउट को क्लियर किया जाये ,पोस्ट को पड़ने के लिए आपका धन्यवाद ,आपका दिन शुभ हो ………..

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved