LLB Full Form – एलएलबी कैसे करे?

by Hindraj Kumar
0 comment

“LLB” यह एक पॉपुलर नाम है क्योंकि अधिकांश लोगो द्वारा इस नाम का उच्चारण करते है वही कुछ लोग ऐसे भी है जो एलएलबी में अपना करियर कैसे बनाए? यह जानने की कोशिश करते है क्योंकि उनको एलएलबी की पूर्ण जानकारी मिलने वाली है जिससे आप एलएलबी को अच्छी तरह से समझ सके को एलएलबी क्या होता है और यह कितने साल का होता है एलएलबी कैसे करे, एलएलबी के लिए हमको कौन सी बढ़ाई करनी होती है।

और LLB का Full Form क्या है क्योंकि क़ानूनी दाव पेच जानने के लिए Law करना बहुत जरुरी होता है जिससे आप LLB क्या है इसकी पूरी जानकरी को हासिल कर सके, जिससे आपको क़ानूनी पढाई में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, क्योंकि कई बार ऐसा होता है की हम जो चीज करना चाहते है वह किसी भी तरह से हो जाता है किन्तु पूर्ण जानकारी न होने के कारण हम उस चीज या कोर्स में पारंगत नहीं हो पाते है।

इसके साथ ही LLB से जुड़ा एक सवाल जिसका जवाब अधिकतर लोग जानना चाहते है वह है LLB Full Form, जिनको इसका जवाब पता है उनके लिए यह एक तुक्ष सा सवाल हो सकता है किंतु ऐसे बहुत से लोग है जो LLB FULL FORM IN HINDI, में जानने की चाह रखते है यदि आप भी एलएलबी के फूल फॉर्म के साथ एलएलबी की और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आपको अपने is पढ़ने की प्रक्रिया को आर्टिकल के अंत तक जारी रहना पड़ेगा।

एलएलबी का फुल फॉर्म (LLB Full Form in Hindi)

LLB Full Form in Hindi
LLB का Full Form

एलएलबी की उत्पत्ति लैटिन भाषा से हुई है इसलिए एलएलबी का फुल फॉर्म “Legum Baccalaureus” होता है किंतु यह शब्द लैटिन भाषा की ओर इसरा करता है वही अधिकतर लोग इंग्लिश भाषा में LL.B Full Form ” Bachelor of Law” के नाम से जानते है इसके साथ ही कुछ लोग Bachelor of Legislative Law या Bachelor of Liberal Law से जानते है जिसको हिंदी में “कानून के स्नातक” के रूप में LLB को जाना जाता जाता है।

क्योंकि यह एक कानूनी शिक्षा है जिसको पूर्ण रूप से ग्रहण करने के बाद अभ्यर्थी वकील के नाम से जाना जाता है इस शिक्षा को ग्रहण करते समय एक अभ्यर्थी को कानून से जुड़ी और संविधान में लिखी वह सारी कानूनी बातो को सिखाया जाता है जिससे एक निर्दोस मानव को दंड से बचाया जय और एक मुजरिम को सजा दिलाई जाए।

एलएलबी क्या है और इतिहास

LLB का FULL FORM (Bacholer of Law) है किंतु यह पूर्ण प्रमाणित नहीं है असल में एलएलबी का पूरा नाम Legum Baccalaureus होता है यह एक कानून की पढ़ाई होती है जिसको आप लॉ की डिग्री कह सकते है जो लोग वकील के रूप में अपने करियर को देखते है वह लोग LL.B. (Bachelor of Law) की डिग्री प्राप्त करने के लिए एलएलबी undergraduate law degree का अध्यन करते है।

जिसमे देश के कैनीन कानून और नागरिक कानून के बारे में पूर्ण जानकारी क्षेत्रों को दी जाती है यदि क्षात्र एलएलबी कोर्स को कंप्लीट कर लेता है फिर भी कानून के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो वह Master of Law (LLM) की पढ़ाई कर सकता है जो की एक Post Graduation Degree है जिसमे कानून व्यवस्था को और भी अधिक विस्तार से समझाया जाता है।

सर्वप्रथम एलएलबी स्नातक की डिग्री पेरिस के ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से प्रारंभ हुई, किंतु उस समय यह विश्वविद्यालय कानूनी प्रशिक्षण अभ्यास प्रयाप्त नहीं था इसलिए इसके कारण काफी समस्या न्याय में काफी समस्या आने लगी, इसके कारण वस पहली बार इंग्लैंड में वकीलों को प्रशिक्षित करने का अनुरोध किया गया, फिर इंग्लैंड से एलएलबी की सही का आरंभ हुआ।

यदि बात भारत की करे तो भारत में भारत में लॉ का पहला विश्वविद्यालय 1987 में  बैंगलोर में हुई इसका नाम National Law School of India University (NLSIU) रखा गया, जो की वकालत की पढाई के लिए आज भी काफी ज्यादा प्रचलित विद्यालय है जिसमे हजारो की संख्या में बच्चे Law Education लेने के लिए आते है कितने को तो यहाँ पर एडमिशन तक नहीं मिल पाता है लोग इस कॉलेज में एडमिशन के लिए काफी प्रयास करते है इसकी वजह की यह भारत का बेस्ट लॉ कॉलेज के रूप में जाना जाता है।

एलएलबी कैसे करे

आपको यह बात अच्छी तरह से पता होगी की भारत में डिग्री प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी का 12th कंप्लीट होना चाहिए, ठीक यही प्रावधान एलएलबी में भी काम करता है यदि आप अपना करियर as a Advocate यानी वाली वकील में बनाना चाहते है तो आपका सबसे पहले बारहवीं किसी भी विषय से पूरी होनी चाहिए, अधिकतर लोग वकील बनने के लिए आर्ट या साइंस सब्जेक्ट का चुनाव करते है।

किंतु यह एक आधा अधूरा सच है जैसे हमने आपको बताया है की आप एलएलबी के लिए 12th में किसी भी सब्जेक्ट का चयन कर सकते है और अपना 12th कंप्लीट कर सकते है फिर इसके बाद आपको लॉ एडमिशन टेस्ट या एलएलबी इंट्रेंस एग्जाम देना होता है जिसमे अच्छे नंबर से उर्तीण के बाद आपको LLB का कॉलेज मिलता है जहाँ से आप क़ानूनी पढाई को पूरा कर सकते है जो की पुरे पांच साल का कोर्स होता है और इस पांच की वकालत की पढाई पूरी होने के बाद आपको वकील की मान्यता मिल जाती हिया जिसके बल पर आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कोर्ट में वकालत कर सकते है।

यदि आप 12th के बाद ही वकालत की शिक्षा ग्रहण करना चाहते है तो आप BA.LL.B भी कर सकते है जिसका BALL.B का Full Form “Bachelor of Law Legum Baccalaureus” होता है यह डिग्री उन क्षत्रों के लिए सबसे अच्छी है जो अपना करियर 12th पास करने के बाद ही LL.B “Bachelor of Law” में बनाना चाहते है क्योंकि आप इस कोर्स को काफी सरलता से पास कर सकते है किन्तु यदि आप LLB को लेकर सिरियस है तो आप ऊपर बताये गए चरण का ही पालन करे पहले आप इंट्रेंस एग्जाम को कम्पलीट करे फिर आप llb की तैयारी मान्यता प्राप्त विद्यालय से करे।

एलएलबी कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility)

LLB के Candidate को किसी भी सब्जेक्ट से 12th पूरा होना होना चाहिए, साथ ही उसके 12th में 50% अंक से अधिक होने चाहिए यदि अभ्यर्थी के अंक बारहवीं में 50% से कम है तो वह LLB के इंट्रेंस एग्जाम में बैठ नहीं सकता है यदि अभ्यर्थी के 12th में 50% अंक से अधिक है तो वह किसी भी सरकारी या गैरसरकारी विद्यालय LLB का इंट्रेंस एग्जाम में बैठ सकता है।

LLB Entrance Exam कुछ इस प्रकार के होते है पहला:- CLAT Entrance Exam – इस एग्जाम का पूरा नाम Common Law Admission Test होता है यह एक Central Level का एग्जाम होता है इस एग्जाम में बैठने के लिए अभ्यर्थी को 12th में कम से कम 50% तक होने अनिवार्य है वही दूसरा एंट्रेंस एग्जाम LSAT Entrance Exam है इसका पूरा नाम Low School Admission Test होता है इसके अंतर्गत 85 कॉलेज आते है जिसमे यह Undergraduate और Post Graduate Level के Exam करवाता है जिसमे LLB और LLM सामिल है इसके साथ ही यह 4 वर्गों में परिक्षये करवाता है।

  1. Analytical Reasoning
  2. Logical Reasoning(1)
  3. Logical Reasoning (2)
  4. Reading Comprehension

और अब अंत का LLB Entrance Exam, AILET Entrance Exam – ये एग्जाम National Law University Delhi के द्वारा आयोजित किया जाता है इसका पूरा नाम All India Law Entrance Test होता है। 

एलएलबी में  कितने पाठ्यक्रम होते है (Types of LLB Course)

क्या आपको पता है की LL.B में कई सारे पाठ्यक्रम होते है और यह LLB Course हर एक अन्य कोर्स से एक दम भिन्न होते है जैसे कोर्स समाप्ति की समय अवधि, कोर्स का अध्यन, एक निश्चित वकालत की तरह इशारा करना और भी कई सारी बाते है क्योंकि हर एक कोर्स अपने अलग कानून और प्रावधान के कारण जाने जाते है इसलिए llb में कोर्स का चयन करते समय आपको ध्यान से LL.B. के विषय का चयन करने चाहिए नीचे आपको Type of LL.B. Course in Hindi की सूचि दी जा रही है जिससे आप हर एक कोर्स को सरलता से समझ सकते है।

  1. International Law.
  2. Business Law.
  3. European Law.
  4. Criminal Law.
  5. Legal Studies.
  6. Patent & Intellectual Property Law.
  7. Civil & Private Law.
  8. Public Law.

LLB Syllabus

LL.B. के Syllabus कई Semester में होते है जैसा की आप नीचे देख पा रहे होंगे।

Semester 1

  • Labor Law
  • Family Law
  • Crime
  • Women & Law

Semester 2

  • Family Laws 2
  • Law of Tort & Consumer Protection Act
  • Constitutional Law
  • Professional Ethics

Semester 3

  • Law of Evidence
  • Human Right & International Law
  • Environmental Law
  • Arbitration, Conciliation & Alternative

Semester 4

  • Jurisprudence
  • Practical Training – Legal Aid
  • Property Law including the transfer of Property Act
  • International Economics Law

Semester 5

  • Civil Procedure Code 
  • Interpretation of Statutes
  • Legal Writing
  • Land Laws including ceiling and other local laws
  • Administrative Law

Semester 6

  • Code of Criminal Procedure
  • Company Law
  • Practical Training – Moot Court
  • Practical Training 2 – Drafting
  • Criminology

LLB Optional Subjects

  • Contract
  • Trust
  • Women & Law
  • Criminology
  • International Economic Law

LLB कितने साल का होता है

llb कितने साल का होता है यह एलएलबी कोर्स के ऊपर निर्भर करता है क्योंकि एलएलबी कोर्स अवधि दो प्रकार की होती है पहला कोर्स 5 साल का और दूसरा कोर्स 3 साल का होता है यदि आप 12th पास करने के बाद लॉ करने की सोच रहे है तो आपको 5 साल का कोर्स करना होगा।

भारत में एलएलबी के बेस्ट लॉ कॉलेज

किसी भी काम में यदि एक सही दिशा मिल जाए, तो मंजिल को हासिल करने में अधिक कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता है वही यदि आप वकील यानी की लॉ की पढाई करना चाहते है तो आपके मन में LL.B से जुड़े कई सारे सवाल आते है LL.B Full Form “Bachelor of Legislative Law or Legum Baccalaureus” के साथ अधिकतर लोगो के दिमाक में सबसे पहला सवाल आता है की कौन से कॉलेज में Law की पढाई के लिए हमको Admission लेना चाहिए, आपके इस सवाल का जावाब आपको नीचे लिस्ट में दिया गया है जिसमे Best Law College in India list मिल जाएगी।

Advertisements
लॉ कॉलेज इंडियाजगह
NIRF Rankings 2021
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीबैंगलोर1
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीदिल्ली2
विधि के नलसर विश्वविद्यालयहैदराबाद3
पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालयपश्चिम बंगाल4
IIT Kharagpurपश्चिम बंगाल5
गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीGandhinagar6
जामिया मिलिया इस्लामियादिल्ली7
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुरजोधपुर8
सिम्बायोसिस लॉ स्कूलपुणे9
कलिंग औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थानभुवनेश्वर10

ऊपर दिए गए Law College in india में best LLB Law College है जिसमे आप एडमिशन ले सकते है और अपनी Law की journey को एक नयी दिशा दे सकते है।

BA LLB क्या है?

जैसा कि नाम से पता चलता है, BA LLB का Full Form “Bachelor of Arts or Bachelor of Legislative Law है और यह बीए और एलएलबी डिग्री का मिश्रण है दिलचस्प बात यह है कि बीए एलएलबी पूरा करने वाले छात्रों को दोहरी डिग्री की पेशकश की जाती है, Bachelor of Arts की डिग्री और दूसरी LLB Degree है।

क्या एलएलबी एक डिग्री है?

जी हाँ “LLB एक Degree” है जो भारत में नामचीन कॉलेज में इसका अध्ययन कराया जाता है जो मुख्य रूप से 3 से 5 साल की बैचलर ऑफ़ लॉ डिग्री कोर्स होता है इसके साथ ही LLB में Post Graduate और undergraduate law degree का अध्ययन कराया जाता है।

एलएलबी एडमिशन कब होता है?

LLB Admission प्रक्रिया हर साल जनवरी से जून माह तक होती है Admission eligibility में हर एक उम्मीदवार को 12th में 50% अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए, साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 20 और अधिकतम उम्र 30 होनी चाहिए।

एलएलबी का मतलब क्या होता हैं?

एलएलबी एक अंडरग्रैजुएट डिग्री है और एलएलबी की फूल फॉर्म बैचलर ऑफ लॉ (Bachelor of Law) होता है जिसके अंतर्गत कानून के नियमो के बारे में पढ़ाया जाता है एलएलबी का पाठ्यक्रम पूरे 5 साल का होता है इसके अंतर्गत कानूनी शिक्षा पूर्ण कराई जाती है।

इसे भी पढ़े…

निष्कर्ष….

तो दोस्तों आपको LLB Full Form in Hindi आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से LLB का Full Form, इस Post में कोई गलती रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है।

और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारीष है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सवित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, के साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार..

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved