Post Graduate in Hindi और Post Graduate क्या होता है

by Hindraj Kumar
0 comment

Post Graduate क्या है या Post Graduate Meaning in Hindi के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे की यह कौन सी शिक्षा होती है क्या Post Graduate एक डिग्री है और भी कई सारे सवाल Post Graduate के बारे में आपके हो सकते है तो आईये जानते है.

post graduate in hindi

Post Graduate क्या है Post Graduate in Hindi

Post Graduate यानी स्नातकोत्तर उसको कहते है जो किसी एक विषय में पहली डिग्री को पूरी कर लेता है और इसके बाद वह दूसरें पाठ्यक्रम का अनुसरण करता है और यह किसी भी क्षेत्र में हो सकता है यह एक डिप्लोमा या डिग्री का पाठ्यक्रम है और दुसरे शब्दों में Post Graduate हिंदी में स्नातकोत्तर बोलते है जो किसी एक कोर्स में Master Degree प्राप्त कर लेता है.

जब हम कोई डिग्री करते है जैसे B.com, BBA, B.A, BSC, BCA, B.Tech, Be, BESc, BSE, BASc, B.Tech etc, इनको हम डिग्री बोलते है और जब हम इनमें से किसी एक को पूरा कर लेते है तो Graduate (स्नातक) कहलाते है और जब इस कोर्स में Master Degree हासिल कर लेते है तो वह Post Graduate कहलाते है.

Post Graduate से उपाधि प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को सरकारी नोकरी बहुत आसानी से मिल जाती है जिसके लिए सरकार की ओर से Entrance exam आयोजित किये जाते है और उस एग्जाम को क्लियर करने के बाद आप सरकारी जॉब कर सकते है जिनमे से पोस्ट ग्रेजुएट का चुनाव बैंकिंग सेक्टर सबसे पहले करता है.

ग्रेजुएट क्या है What is Graduate in Hindi

Graduate उसको बोलते है जब कोई व्यक्ति किसी महाविद्यालय या कॉलेज से किसी एक विषय की डिग्री में महारथ हासिल की हो, अज के समय में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट का जॉब के क्षेत्र में काफी ज्यादा प्रचालन देखा जा रहा है क्योंकि यदि आपको एक अच्छी जॉब करनी है तो आपका किसी एक विषय में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है इस लिए लोग B.tech Graduate MBA या Software Engineer कोर्स को करना पसंद करते है और उनको उसमे ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट होना पसंद करते है जिससे उनको एक अच्छी जॉब मिल सके.

ग्रेजुएशन डिग्री की पूरी जानकरी हिंदी में

जैसा की हमने ऊपर जाना है की किसी कोर्स में मास्टर डिग्री हासिल करना ग्रेजुएट कहलाता है और इसको हर एक क्षात्र 12th पास करने के बाद कर सकता है जिसकी अवधि 4 से 5 साल तक की होती है जिसमे Engineering शामिल है जो 4 साल का कोर्स होता है Medical 5 साल कोर्स है LLB 5 साल का कोर्स है इस सब कोर्स को हम किसी भी University या College से कर सकते है

किन्तु आपको कॉलेज या यूनिवर्सिटी में Admission लेते समय AICTE Approved (All India Council of Technical Education) है की नहीं, यह मडिकल में ग्रेजुएट होने के लिए Percutaneous coronary intervention (PCI) को उपयुक्त माना जाता है यदि आप LLB के कोर्स में Graduate या Post Graduate होना चाहते है तो Bar Council of India (BCI) के Recognized कॉलेज या यूनिवर्सिटी होनी चाहिए जिससे आपको आगे जाकर किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.

यदि आप ( UGC) University Grants Commission of India के Update के बारे में अधिक जानकरी हासिल करना चाहते है तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसकी जाँच कर सकते है जहाँ से आपको पूर्ण जानकारी बहुत ही सरलता से मिल जाएगी.

ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट में क्या अंतर है

ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट में निम्लिखित अंतर है.

Graduate: एक स्नातक की डिग्री या स्नातक तीन से छह साल तक चलने वाले अध्ययन के पाठ्यक्रम के पूरा होने पर कॉलेजों और विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की जाने वाली एक स्नातक शैक्षणिक डिग्री है। दो सबसे आम स्नातक डिग्री कला स्नातक और विज्ञान स्नातक हैं जैसे B.A. (Bachelor of Arts) B.Com. (Bachelor of commerce) B.Ed (Bachelor of education) B.A.-B.Ed. Integrated Course, B.Sc.-B.Ed. Integrated Course

Post Graduate: एक मास्टर डिग्री एक academic degree है जो विश्वविद्यालयों या कॉलेजों द्वारा अध्ययन के एक कोर्स के पूरा होने पर महारत हासिल करने या अध्ययन के एक विशिष्ट क्षेत्र या पेशेवर अभ्यास के क्षेत्र के उच्च-क्रम के Observation के बाद प्रदान की जाती है जैसे,

  • Master of Arts (MA)
  • Master of Science (MS, MSc)
  • Master of Research (MRes)
  • Master by Research (MPhil)
  • Master of Studies (MSt)
  • Master of Business Administration (MBA)
  • Master of Library Science (MLS, MLIS, MSLS)
  • Master of Public Administration (MPA)

Post Graduate Meaning in Hindi

स्नातकोत्तर शिक्षा (Post Graduate education) में अकादमिक या व्यावसायिक डिग्री, अकादमिक या व्यावसायिक प्रमाणपत्र, अकादमिक या पेशेवर डिप्लोमा, या अन्य योग्यताएं जिसके लिए आम तौर पर पहली या स्नातक की डिग्री की आवश्यकता होती है, के लिए सीखना और अध्ययन करना शामिल है, और इसे आमतौर पर उच्च शिक्षा का हिस्सा माना जाता है.

पीजी का क्या मतलब है

Post Graduate का यह Short Form है P [Post] G [Graduate]= Post Graduate जिसको हिंदी में स्नातकोत्तर कहते है अगर कोई BA के MA करता है तो वह PG पीजी कहलाता है यानी पोस्ट ग्रेजुएट.

पोस्ट ग्रेजुएट हिंदी में क्या कहते हैं

पोस्ट ग्रेजुएट को हिंदी में स्नातकोत्त कहते है Post Graduate Meaning in Hindi (स्नातकोत्तर), जिसको मास्टर डिग्री भी कहते है.

PG करने के लिए कितने परसेंट चाहिए

PG यानी Post Graduate के लिए बैचलर डिग्री में कम से कम 50% परसेंट अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए,

Post Graduate in Hindi

Post Graduate का हिंदी में मतलब होगा स्नातकोत्तर जो की किसी एक विषय में मास्टर डिग्री को हासिल करने से मिलती है.

आपको यह भी पढ़ना चाहिए….

निष्कर्ष:

आपको यह लेख Post Graduate क्या है आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से Post Graduate in Hindi, इस Post में कोई गलती रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है.

आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved