RPF रेलवे की तैयारी कैसे करें – अगर आप भी रेलवे पुलिस में भर्ती होकर रेलवे की सेवा करने का सोच रहे है तो आपके लिए RPF (Railway Protection Force) बहुत ही अच्छा अवसर है क्योकि यही एक ऐसी भर्ती है जो की सबसे जादा आयोजित की जाती है हमारे देश में , लेकिन समस्या यहाँ पर ये आती है की इतने जादा Railway के पद निकलने के बावजूद भी कई युवा रेलवे में भर्ती होने से चुक जाते है.
येसा इस लिए होता है की उनको आरपीऍफ़ रेलवे की तैयारी कैसे करें या फिर RPF रेलवे पुलिस कैसे बनें की Properly जानकारी नहीं रहती है जो उनको Help कर सके और उनका सपना साकार हो सके, तो आप समझ सकते है की किसी भी सरकारी जॉब को पाने के लिए उस जॉब की अच्छी प्रकार से तैयारी होनी चाहिए तभी आप किसी भी सरकारी जॉब एग्जाम को क्रैक कर सकते है.
इसी प्रकार आपको रेलवे सुरक्षा बल के बारे में पूरी जानकारी होनी बहुत जरुरी है जिससे आप RPF Railway job आपको मिल सके, तो इस आर्टिकल में मैं आपको पुरे विस्तार से RPF रेलवे पुलिस की तैयारी कैसे करें जानकरी दूंगा, अगर आपको RPF (Railway Protection Force) की पूरी जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को आखिरी तक जरुर पढ़े.
रेलवे पुलिस RPF क्या है What is RPF in Hindi

RPF जिसे रेलवे कांस्टेबल भी कहते हैं, यह एक रेलवे पुलिस force होती है। इनकी नियुक्ति भारतीय रेलवे की सुरक्षा करने के लिए की जाती है इसके आलावा यात्रियों की सुरक्षा करना और भारतीय रेलवे की सम्पत्तियों की सुरक्षा करना अर्थात किसी भी गतविधियों में रेलवे सुविधाओं में प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं की निगरानी रखना होता है.
और इसके साथ रेलवे की सुरक्षा करना इनका कर्तब्य होता है हमारा भी यह फर्ज बनता है की हम भी भारतीय रेलवे की सुरक्षा करे, यदि आपको स्टेशन पर कोई संदिग्ध वस्तु दिखे तो अप रेलवे पुलिस कर्मियों को सूचित कर रेलवे की सुरक्षा कर सकते है तब रेलवे पुलिस RPF वाले उस संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा दायर कर उसको सजा दिलवाते है.
रेलवे की सुरक्षा को बनाये रखने के लिए विभिन्न क्षेत्रो में भारी संख्या में रेलवे मंत्रालय के द्वारा RPF Constable की भर्ती निकली जाती है और ये भर्ती काफी समय से चली आ रही है RPF रेलवे पुलिस की सेवा सन 1957 में रेलवे सुरक्षा बल सुरु किया था RPF Constable बनने के लिए आपको RPF Railway Police Examination को पास करना होगा.
लेकिन ये इतना आसन नहीं है इस एग्जाम को पास करने के लिए आपको काफी मेहनात करनी होगी क्योकि आपके ही तरह और भी हजारो बच्चे इस एग्जाम के लिए अप्लाई करते है तो इन सबको पीछे छोड़ने के लिए आपको पढाई में मेहनत करनी होगी उसके साथ आपकी Eligibility (योग्यता), Height, Age, और Fitness भी होनी बहुत जरुरी है
RPF से जुड़े शब्दों के फुल फॉर्म
RPF का फुल फॉर्म “Railway Protection Force” जिसको हिंदी में “रेलवे सुरक्षा बल” के नाम से जाना जाता है और इसके साथ RPF से जुड़े ओर भी शब्द है जो की RPF से मिलते जुलते है और उनका फुल फॉर्म भी अलग है इन सारे शब्द का फुल फॉर्म निचे दिया गया है
शब्द | पूरा नाम (Full Form) |
RPSF | Railway Protection Special Force |
ADG | Additional Director General |
PCSC | Principal Chief Security Commissioner |
IG | Inspector General |
ACSC | Additional Chief Security Commissioner |
ASC | Assistant Security Commissioner |
Sr.DSC | Sr. Divisional Security Commissioner |
आरपीएफ की तैयारी कैसे करे – How to Prepare for RPF in Hindi
यदि आप भी RPF Police यानि रेलवे पुलिस की तैयारी करना चाहते है तो आपको इससे संबंधित कुछ जानकारी होनी बेहद ज़रूरी होती है अगर आप में भी आरपीएफ पुलिस में शामिल होने का ज़ज्बा रखते है तो रेलवे के द्वारा हर साल हजारों पदों पर भर्ती होती है आपको समय अनुसार रेलवे आरपीएफ Official website पर जाकर पता करते रहना चाहिए.
जिससे आपको RPF Constable भर्ती की जानकारी मिलती रहती है। जिसके माध्यम से आप रेलवे एग्जाम तैयारी कर सकते है. इसके साथ आपको RPF रेलवे पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए इसकी योग्यता(Eligibility) के बारे में पता होना चाहिए.तभी आप RPF Post के लिए अपना योगदान दे सकते है जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे है तो आइये जानते है की रेलवे पुलिस की तैयारी कैसे करें
Educational Qualifications (शैक्षिक योग्यता)
Railway Police या किसी अन्य सरकारी जॉब के लिए जब हम अप्लाई करते है तो वहा पर हमसे हमारे एजुकेशन क्वालिफिकेशन (शैक्षिक योग्यता) पूछी जाती है और हर एक सरकारी जॉब अपने कैंडिडेट से अलग-अलग एजुकेशन क्वालिफिकेशन की मांग करती है.
ठीक इसी प्रकार RPF (रेलवे पुलिस) भी अपने Candidate के सामने कुछ Education Qualification की मांग करता है अगर आप Vacancy में Indicated Education Qualification के eligible है तो आप उस Vacancy को भर सकते है तो आईये जान लेते है की रेलवे पुलिस RPF के लिए क्या Education Qualification होनी चाहिए.
- परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भारत के नागरिक होने चाहिए
- आयु मानदंड: परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 के बीच होनी चाहिए
- शैक्षणिक योग्यता: परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता यह है कि उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से एसएसएलसी / मैट्रिक पास होना चाहिए
- अन्य मानदंड: परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के पास कुछ शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता होनी चाहिए
1.शैक्षणिक योग्यता
RPF भर्ती रेलवे सुरक्षा बल (रेलवे पुलिस कांस्टेबल) की परीक्षा 2में आवेदन करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना चाहिए. इसके साथ 10th की मार्कशीट पर Valid जन्म तिथि होनी चाहिए क्योकि 10th की मार्कशीट के आधार पर ही आपकी जन्म तिथि मान्य होगी.
2 .Age Limit
RPF में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों न्यूनतम उम्र 18 से 25 के बिच होनी चाहिए, यदि आप SC/ST और OBC के श्रेणी में आते है तो आपको सरकार द्वारा नियम अनुसार छूट दी जाती है.
3.Fitness
आपकी शैक्षिणिक योग्यता और Age limit के साथ शारीरिक स्वस्थ बेहतर होना बहुत जरुरी है क्योकि यह एक फाॅर्स की जॉब है जिसमे शारीरिक स्वस्थ का होना बहुत जरुरी है अगर आपका शारीरिक स्वस्थ ठीक नहीं है तो आप Gym ज्वाइन कर सकते है.
RPF रेलवे पुलिस परीक्षा पैटर्न
RPF की education Qualification के बाद आपको रेलवे पुलिस की परीक्षा की तैयारी करनी होती है RPF भर्ती रेलवे सुरक्षा बल की परीक्षा 4 चरणों में होती है तो आईये जान लेते है की RPF Railway Exam किन-किन चरणों से होकर गुजरता है.
- कंप्यूटर-आधारित परीक्षण / Computer-based test (लिखित परीक्षा)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा / Physical Efficiency Test (PET)
- शारीरिक मापन परीक्षण / Physical Measurement Test (PMT)
- चिकित्सा परिक्षण / Medical Examination
1.लिखित परीक्षा
कंप्यूटर पर आधारित परिक्षण (CBT) आरपीएफ कांस्टेबल का यह पहला चरण होता है और आरपीएफ के द्वारा प्रश्न पत्र सभी भाषाओं उपलब्ध कराये जाते है। जिसमें आपसे सामान्य जागरूकता 50 प्रश्न 50 अंक, अंकगणित 35 प्रश्न 35 अंक, सामान्य बुद्धि और तर्क के प्रश्न 35 प्रश्न 35 अंक के पूछे जाते है इसमें प्रत्येक सही उत्तर का एक अंक मिलता है तथा आरपीएफ पुलिस सीबीटी में प्रत्येक नकारत्मक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाते है। RPF CBT Exam के लिए समय 1 घंटे 30 मिनट दी जाती है.
2.शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में उनकी योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा Physical Efficiency Test (PET) के लिए चयनित किया जाएगा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाए गए उम्मीदवार RRBs/RRCs के खिलाफ SC/ST अधिसूचित पदों की सामुदायिक वार की कुल रिक्ति के 3 गुना होंगे हालांकि, उम्मीदवारों को यह याद रखना चाहिए.
कि रेलवे ने सभी अधिसूचित पदों के लिए पर्याप्त / उचित उम्मीदवारों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पीईटी के लिए इस अनुपात को बढ़ाने / घटाने का अधिकार सुरक्षित रखा है RPF कांस्टेबल परीक्षा के PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) के मानक नीचे दी गई तालिका में दिए गए हैं.
PET Standards | Male | Female |
---|---|---|
1600 meters run | 5 min 45 secs | – |
800 meters run | – | 3 min 40 secs |
Long jump | 14 feet | 9 feet |
High jump | 4 feet | 3 feet |
3. शारीरिक मापन परीक्षण (PMT)
आरपीएफ (RPF) कॉन्स्टेबल परीक्षा के भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित शारीरिक मानकों को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों की आवश्यकता होती है। आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा के पीएमटी (शारीरिक मापन परीक्षण) के मानक नीचे दी गई तालिका में दिए गए हैं.
Category | Height (in cms) | |||
Male | Female | अविस्तृत | विस्तारित | |
UR/OBC | 165 | 157 | 80 | 85 |
SC/ST | 160 | 152 | 76.2 | 81.2 |
गढ़वालियों के लिए, गोरखा, मराठा, डोगरा, कुमाऊँनी, और सरकार द्वारा निर्दिष्ट अन्य श्रेणियाँ। | 163 | 155 | 80 | 85 |
4.चिकित्सा परिक्षण
RPF रेलवे सुरक्षा बल के लिए यह अंतिम और महत्वपूर्ण परीक्षा है वे अभ्यर्थी जो RPF कांस्टेबल और RPF SI चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करते हैं, उन्हें RPF मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है, सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इसके माध्यम से जाने की आवश्यकता होती है आरपीएफ कांस्टेबल / आरपीएफ सब इंस्पेक्टर की रिक्ति के लिए भर्ती होने के लिए परीक्षण करें.
उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र तभी मिलेगा जब वे मेडिकल टेस्ट को सफलतापूर्वक पूरा कर लेंगे यदि उम्मीदवार मेडिकल परीक्षा चयन प्रक्रिया में भी पास हो जाते है तो उसको दस्तावेज़ सत्यापन कर के और सॉर्टलिस्ट के आधार पर रेलवे पुलिस यानि आरपीएफ के लिए चुन लिया जाता है.
RPF Exam Syllabus
1.सामान्य जागरूकता
- सामयिकी
- भारतीय इतिहास, कला संस्कृति
- भूगोल, अर्थशास्त्र
- भारतीय संविधान
- सामान्य ज्ञान, जीव विज्ञान
- खेल, आम संकेतन आदि।
2.सामान्य बुद्धि और तर्क
- सम्पूर्ण संख्याओ की गणना
- एक नाम से दुसरे नाम तक Translate करने की क्षमता
- परिणाम का भाव या कर्म
- संख्या श्रंखला रीजनिंग
- संक्याओ के बिच दशमलव और अंस और संबंध
- विश्लेषण
- उपमा
- समानताएं भेद
- स्थानिक उन्मुखीकरण
- समस्या विश्लेषण
- विजुअल मेमोरी
- अंकगणित तर्क
3.अंकगणित
- लाभ हानि
- क्षेत्रमिति
- समय दूरी
- अनुपात
- संख्या प्रणाली
- दशमलव व अंश
- पूर्ण संख्या
- मौलिक अंकगणित संचालन
- प्रतिशत
- संख्याओं के बीच संबंध
- औसत, ब्याज
- तालिका और रेखांकन का उपयोग
4.सामान्य इंग्लिश
- व्याकरण
- वाक्य सुधार
- प्रिसिस लेखन
- चयनित पैराग्राफ
RPF का काम क्या होता है
RPF जिसका पूरा नाम है Railway Protection Force जो की नाम से अवगत करता है की रेलवे की सुरक्षा के लिए है और रेलवे की इस सुरक्षा को बनाये रखने के लिए रेलवे के अधीन Vacancy निकाली जाती है जिसमे कुछ चुनिन्दा उम्मीदवार चुने जाते है रेलवे की सुरक्षा के लिए.
जिनका कार्य होता है रेलवे की संपत्ति को बनाये रखना, यात्रियों को सुविधा प्रदान करना उनकी परेशानियों को दूर करना इत्यादि रेलवे फाॅर्स के कार्य होते है रेलवे सुरक्षा बल अनुसार Railway की संपत्तियों को सुरक्षा प्रदान करना होता है और रेलवे सुरक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी तथा ट्रेकिंग मुद्दों पर नजर बनाये रखते है तो आरपीएफ बल रेलवे की सुरक्षा के लिए ज़िम्मेदार रहता है.
RPF रेलवे पुलिस की तैयारी कैसे करे
किसी भी जॉब को पाने के लिए उसकी तैयारी होना बहुत जरुरी है तब जाकर आप उस जॉब में प्राप्त कर सकते है रेलवे पुलिस की तैयारी कसे करने पूरी जानकरी आपको निचे दिए गए स्टेप में बताई गयी है.
1.दसवीं उत्तीर्ण करें
RPF exam देने के लिए आपको सबसे पहले जरूरत होगी दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने की, इस एग्जाम को देने के लिए ये मायने नहीं रखता है की आप किस बोर्ड से 10th पास है आपको बस किसी भी बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
2.12वीं कक्षा
रेलवे सुरक्षा बल की परीक्षा आप 12th पास करने के बाद भी दे सकते है ये कोई मायने नही रखता है की RPF के जॉब के लिए 10TH पास ही चाहिए, रही बात सब्जेक्ट की तो आप कोई भी सब्जेक्ट बारहवीं में ले सकते है और RPF रेलवे पुलिस की परीक्षा दे सकते है.
3.Bachelor Degree
बहुत से क्षात्र का सवाल रहता है की क्या मैं स्नातक डिग्री (Bachelor Degree) के बाद RPF का एग्जाम दे सकता हूँ तो इसका जवाब है हाँ आप बिलकुल दे सकते है किन्तु आपको यह मालूम होना चाहिए की RPF उम्मीदवार की योग्यता (Eligibility) क्या होती है ऐसा इस लिए की आप जब स्नातक की पढाई कर रहे होंगे तो पढाई को पूरा करने के लिए आपकी उम्र बहुत जादा हो जाती है.
जो की RPF उम्मीदवार के खिलाफ है जैसा की आपको ऊपर बताया गया है की RPF ज्वाइन करने के लिए आपकी Age 18- 25 के बिच होनी चाहिए अगर आपकी उम्र इतनी है तो आप RPF के लिए Apply कर सकते है.
4.RPF पुलिस परीक्षा
उपर बताये गए तीनो स्टेप को आप पूरा कर लेते है तो अब आपको RPF पुलिस भर्ती आवेदन करना होता है जिसके लिए Online Form अप्लाई करने की जरुरत होती है यह एग्जाम 4 चरणों में होता है लिखित परीक्षा, PMT, PET, Medical examination
5.Written exam
RPF exam का प्रथम चरण लिखित परीक्षा होता है जिसकी जानकरी आपको ऊपर बताई गयी थी.
6.PET
इसके आब आपको PET (Physical Efficiency Test) को पास करना होता है
7.PMT
PET के बाद PMT को उत्तीर्ण करना होगा. अगर आप इन सारे एग्जाम को सफता पूर्वक क्लिकर कर लेते है तब आपका Medical Check up होता है जिसको मेडिकल एग्जामिनेशन के नाम से भी जाना जाता है RPF Exam का यह सबसे अंतिम चरण है इसके बाद आप RPF Police बन जाते है
RPF रेलवे भर्ती परीक्षा शुल्क
RPF रेलवे भर्ती परीक्षा का शुल्क केटेगरी वाइस है
- General Category 500 रूपया है
- बाकि अन्य Category के लिए 25 रूपया है
RPF रेलवे भर्ती परीक्षा ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
जितने भी Government job है उनके सारे आवेदन ऑनलाइन होते है RPF रेलवे भर्ती परीक्षा ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको किसी नजदीकी Cyber cafe या आपको खुद से आवेदन करना होगा इसकी ऑफिसियल वेबसाइट अपर जानकर, जिसका लिंक निचे दिया है. https://indianrailways.gov.in/railwayboard/view_section.jsp?id=0,1,304,366,533
RPF रेलवे पुलिस भर्ती परीक्षा
जब आप रेलवे (रेलवे सुरक्षा बल ) भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देते है उसके कुछ दिनों के बाद परीक्षा की तिथि घोषित होतीहै आपको अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और हमेशा ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करें.
RPF रेलवे सुरक्षा बल की सैलरी
RPF रेलवे सुरक्षा बल की सैलरी उनके पद पर निर्भर होती है RPF Constable Salary 30,000 तक होती है और आपकी कविलियत के अनुसार आपकी सैलरी बढाई जाती है
RPF रेलवे पुलिस कैसे बनें?
तो दोस्तों आपको यह लेख RPF रेलवे पुलिस की तैयारी कैसे करें आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से RPF रेलवे पुलिस तैयारी कैसे करें की पूरी जानकारी हिंदी में दिया है फिर भी आपको लगता है
की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर How to prepare for RPF Railway Police in Hindi पोस्ट पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करूँगा,
आपको लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर झासा करे. social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , WhatsApp , Twitter और भी दुसरे सोशल मीडिया पर जरुर share करें.

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,
3 comments
RpF ki official website pe eski vacncy kha dikhe gi or exam ka result kha aae ga or hme 4 test ek hi din main dene hai hai ya alg alg date ko dene hai or alg alg date ko dene hai to hme us date ka pata kab chale ga kaise chale ga or RPF ki vacncy jab official site pe niklegi to us site pe form kha fill krna hai official website pe bhut se option hai kha jana hai or vncy niklegi jab hme kaise pata chalega or
आपको RPF से जुड़े सारे सवालों का जवाब इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जायेगा आपको Google पर सर्च करना how to find rpf vacancy आपको सबसे पहले वाले लिंक पर क्लिक करना है जहाँ पर आपको RPF से जुड़े सारे सवालों का जवाब मिल जायेगा
Kya hmara interview bhi hoga ya nhi