10th के बाद क्या करे – High School Ke Bad Kya Kare?

by Hindraj Kumar
2 comments

अगर आप 10वीं में है! या 10th पास कर चुके है! और आपको ये तय करने में परेशानी आ रही है.की (10th के बाद क्या करें) 10th के बाद कोन से कोर्स (course)का चुनाव करना चाहिए, जिससे हमको आगे जाकर कोई परेशनी न उठानी पड़े! क्युकी हर क्षात्र (Student) को मालूम है. की पढाई हमारे जीवन का एक अहम् हिस्सा है जो हमको आगे जाकर एक बेहतर जिन्दगी व्यतीत करने के लिए और एक अच्छा नागरिक बनने में सहायता करती है.

लेकिन अक्सर देखा जाता है! की अधिकतर स्टूडेंट दसवीं  के बाद क्या करें? सही चयन नहीं कर पते है! इस स्थिति में हमको कोई बताने वाला भी नहीं रहता है! की तू ये कर आगे जाकर जरुर कामियाब होगा! तो एसे में हम इन्टरनेट का सहारा लेते है! और सर्च करते है 10th ke bad kon sa subject lene chahiye,अगर आप भी इस सारे सवालों को लेकर परेशान है! तो आपकी परेशानी इस पोस्ट में दूर होने वाली है! क्युकी हम आपको बतांगे की 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट लेे?

10th के बाद क्या करें

high school ke bad kya kare

जैसा की आपको मालूम है! की 10वीं तक एक जैसी ही विषय पढाई जाती है लेकिन 10वीं के बाद हमको कंफ्यूजन होती है की हम कोन सा सब्जेक्ट चूने! क्युकी ये आपके जीवन का सवाल रहता है एक गलत फैसला आपके जीवन को ख़राब कर सकता है तो यैसे में हमारे सामने 10th के बाद 3 सब्जेक्ट मिलते है

पहला साइंस (Science)दूसरा कॉमर्स (Commerce)तीसरा आर्ट्स (Arts) 10th से पहले आपने जितने भी सब्जेक्ट पड़े उनसे कुछ आपको लेना नहीं है! आपको इन्ही तीनो में से किसी एक सब्जेक्ट को चुनना होगा !और आगे की पदाई आपको उसी के बैस पर करनी होगी!

10th के बाद किस कोर्स को चूने

जब एक क्षात्र 10वीं पास कर लेता है! तो आगे पड़ने के लिए उसके सामने कोर्स(Course)के तीन विकल्प रहते है! यही पर कई क्षात्र (Student) कन्फ्यूज हो जाते है की कोन से विषय का चयन करे! क्युकी इन्ही विषय के आधार पर हमें कक्षा 11वीं और 12वीं में पाठ्यक्रम किया जाता है तो आईये जान लेते है की कोन सा विषय ले,जिससे हमारी आगे की पडाई सुचारू रूप से चल सके!

10th के बाद कॉमर्स सब्जेक्ट

अगर आपका दिमाक टेक्नोलॉजी (Technology) कंप्यूटर (Computer) ,या फिर बैंक में मैनेजर ,CA(Chartered Accounted) इत्यादि में रूचि रखते है! तो आप कॉमर्स (Commerce) को चुन सकते है!

कॉमर्स में कोन-कोन से सब्जेक्ट मिलेंगे

अगर आप इसी सब्जेक्ट का चुनाव करते है तो आपको जान लेना बेहद जरुरी है! की Commerce में हमको कोन-कोन से सब्जेक्ट पढाये जाते है! जिससे आपको आगे कोई परेशानी न हो ,तो आईये जान लेते है!

  • English:आपको कॉमर्स (Commerce) में इंग्लिश सब्जेक्ट भी पड़ने को मिलेगा!जिसमे आपको जनरल इंग्लिश (General English)पढाई जाती है! जैसे Grammar 
  • Economics: जिसको हिंदी में अर्थशास्त्र कहा जाता है इकोनॉमिक्स में आपको वस्तुयों का उत्पादन विनियम के बारे में जाकारी दी जाती है
  • Accountancy:जैसा की नाम से ही मालूम चलता है! की यह बैंक से रिलेटेड विषय है इसके अंतर्गत आपको आपको टैक्स और ताक्स्सन के बारे में सिखाया जाता है!
  • Mathematics:इस सब्जेक्ट में आपको रीजनिंग और मैथ से मिलते जुलते सवालों को पड़ाया जाता है

 10th के बाद साइंस सब्जेक्ट

अगर आप डॉक्टर (Doctor) साइंटिस्ट (Scientist) मेडिकल लाइन में जाना चाहते है! तो आप इस सब्जेक्ट को चुन सकते है!  साइंस सब्जेक्ट अक्सर ऐसे क्षात्र लेते है जो पड़ने में होसियार हो,science के दो भाग होते है! पहला Bio दूसरा Math अगर आप डॉक्टर बनाना चाहते है! तो आपको Biology साइंस से पडया जाता है

अगरआप इंजिनीअर बनाना पसंद करते है! तो आप साइंस में Math ले सकते है! और साइंस के अंतर्गत कोन-कोन से सब्जेक्ट पढाये जाते है! निचे उनकी जानकारी दी गयी है!

साइंस स्ट्रीम के सब्जेक्ट

  • Physics
  • Chemistry 
  • Biology
  • Mathematics
  • English

10th के आर्ट्स का चुनाव करें

बहुत से ऐसे बच्चे होते है! जो की पढाई में थोडा कमजोर होने के कारन 10th में अच्छे मार्क नहीं ला पाते है! ऐसे बच्चे अक्सर arts सब्जेक्ट ही चुनते है! और तो और बहुत से क्षात्रो के मन में दर रहता है

की आर्ट्स एक ऐसा विषय है! जिसमे हम अपना करिअर नहीं बना सकते है मैं आपको बता दू की ऐसा कुछ नहीं है! आर्ट्स सब्जेक्ट बहुत ही बढ़िया सब्जेक्ट है

करिअर की बात करे तो अगर आप पुरे मन से पढाई करते है! तो आप जरुर सफल होंगे आर्ट्स से आप पड़ते है! तो आप वकील ,कॉलेज प्रोफ़ेसर ,पॉलिटिशियन बन सकते है!

आर्ट्स सब्जेक्ट में कोन-कोन से सब्जेक्ट मिलेंगे

अगर आप आर्ट्स स्ट्रीम से ही पढायी करना चाहते है! तो आपको पता होना चाहिए की आर्ट्स में हमको कोन सी विषय पढाई जाती है अगर आपको नहीं मालूम तो आपको निचे आर्ट्स सब्जेक्ट (subject)के हर विषय की जानकारी दी गयी है!

  • जियोग्राफी
  • हिंदी 
  • साइकोलॉजी 
  • इंग्लिश
  • पोलिटिकल साइंस 
  • संस्कृत
  • फिलोसफी

आप इस पोस्ट को भी जरुर पड़े

10th के बाद आइटीआई करे

अगर आप 10th के बाद कोई दूसरा कोर्स न करने नोकरी या फिर पैसा कमाना चाहते है! तो आप ITI कोर्स कर सकते है! जिसके अंतर्गत आपको कई ट्रेड मिल जाते है.

आपकोजो पसंद आता है उस ट्रेड को चुनकर आप उसको पड़ सकते है! इस कोर्से में आपको एक अच्छी जॉब मिल सकती है! क्युकी यह 1 से 2 साल का कोर्स होता है!

10थ के बाद पोलिटेक्निक करे

पॉलिटेक्निक एक डिप्लोमा कोर्से है! पॉलिटेक्निक 3 साल का कोर्से होता है! आप इसको 10thके बाद कर सकते है! अगर आप इंजिनीअर बनाना चाहते है.

तोआप इस डिप्लोमा पॉलिटेक्निक कोर्से को चुन सकते है! इसमें आपको मकैनिकल इंजिनीअर ,इलेक्ट्रॉनिक इंजिनीअर ,ऑटो मोबाइल ,कंप्यूटर हार्डवेयर, इत्यादि के बारे में पढाया जाता है!

Conclusion:

तो friend आपको ये 10th के बाद के कोन सा सब्जेक्ट चूने आर्टिकल कैसे लगा |हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके अपनी राय जरुर दे| तथा 10th ke bad diploma kare , के बारे में जान कर आपको कैसा लगा.

हमें जरुर बताये, 10वीं के बाद क्या करे आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे, हाई स्कूल के बाद कोन सा कोर्स करे पोस्ट को Social media पर जरुर शेयर करे |

जिससे इस समस्या का Solution के बारे में हर किसी को मालूम चले |हम उम्मीद करते है ! आपको हमारा हर आर्टिकल पसंद आ रहा होगा | तथा हमारे पोस्ट की जानकारी को अपने मोबाइल फोन पाने के लिए HindiSuvidha को Subscribe करे .

और आप की कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट्स करके जरुर पूछे|आप की समस्या को दूर करने में हमें बेहद ख़ुशी मेलेगी !पोस्ट पड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद / आपका दिन शुभ हो ,,,,,,,,,,,,,,

You may also like

2 comments

Rajeev Kumar 05/01/2021 - 10:41 AM

मैं दसवीं के बाद डॉक्टरी कोर्स करना चाहता हूं मुझे क्या करना चाहिए

Reply
Hindraj Kumar 06/01/2021 - 6:06 AM

आपकी सोच बहुत ही सराहानी है डॉक्टर से जुड़े सारे सवालों का जवाब आपको निचे दिए गए लिंक में मिल जायेगा
>>>>>> यहाँ पर क्लिक करे

Reply

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved