Mobile Se Blog Kaise Banaye – मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें पूरी जानकारी

by Hindraj Kumar
6 comments

क्या आपको मालूम है कि Mobile Se Blog कैसे बनाये आज के समय में Mobile Se Blogging Kaise Karen इंटरनेट पर बहुत तेजी के साथ search किया जा रहा है.जैसा कि सबको मालूम है कि पैसा जिंदगी जिने के लिए पैसा बहुत जरूरी है जिसके लिए हर व्यक्ति दिन रात ऐक करके अपना परिवार चलाने के लिए पैसे इक्कठा करता है.

जिसमें काफी मेहनत करनी पड़ती है और पैसे कमाने का ऐसा सिलसिला बीते कई वर्षों से चला आ रहा है लेकिन आज के समय में India technology के मामले में बहुत आगे निकल चुका है.जिसको Digital india के नाम से भी अब जाना  जा रहा है रही बात पैसे कमाने कि तो आपको Hard Work करने की जरूरत नहीं है.

क्युकी इंटरनेट पर ऐसे बहुत से Information Available है.जो कि आपको online paisa कमाने का जरिया बताती है जिनमे से ऐक है “Blogging” पैसा कमाने का ऐक ऐसा जरिया है जो कि आज के समय में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है.तो आप समझ सकते है कि लोग मांग उसी चीज की करते है जो उनके हित में हो.

ब्लॉगिंग पैसा कमाने का ऐक ऐसा जरिया है जिसके सहारे आप आपने Knowledge को दुनिया के सामने रख सकते है.और पैसे कमा सकते है लेकिन ब्लॉग सुरु करने के लिए हमको ऐक Laptop कि जरूरत पड़ती है जब बात laptop कि आती है तो हमारा Motivation Lavel गिर जाता हैं.

ऐसे बहुत से लोग है जिनका Laptop buy करने का Budget नहीं है क्युकी ऐक लैपटॉप कितना भी low processer का क्यों न हो twenty thousand rupees से कम का नहीं मिलता है.ऐसी स्थिति में ऐक क्षात्र या लड़का ब्लॉग सुरु करने कि सोच भी नहीं सकता, ये बात नहीं है कि वह ऐक Blog चाहता , ब्लॉग बनाना चाहता है किन्तु उसके पास laptop नहीं है.

जिसके कारण वह blog नहीं बना सकता है इस दुविधा भारी स्थिति में मोबाइल से फ्री ब्लॉग बनाया जाय तो कितना अच्छा होगा. बहुत से लोगो का सवाल होगा कि Kya Mobile Se Blogging Kar Sakte Hai?

तो मेरा मेरा जवाब होगा जी हां आप बिल्कुल “मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है ” मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की आप मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करे या “मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए पूरी जानकारी हिंदी में”

Mobile Se Blog Kaise Banaye / Mobile Se Blogging kaise karen?

Moblie Se Blogging थोड़ा मुश्किल हो सकता है. लेेेकिन आपके अंदर blog को लेेेकर जुनुनियत है तो आप मोबाइल से ब्लॉग बना सकते है. नीचे आपको स्टेप के द्वारा समझाया गया है कि मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए.

1. Google पर जाए

आपको अपने फोन या लैपटॉप में Google open करना है और Blogger search करना है.

2.Blogger के लिंक पर क्लिक करे

जब आप गूगल पर ब्लॉगर सर्च करते है तो आपके सामने ऐक नया पेज खुलेगा । जिसमें आपको blogger का लिंक मिल जाता है जो कि Blogger.com करके होगा. इसपर क्लिक करना है

3.Sign in पर क्लिक करे

Blogger.com पर जाने के बाद आपको Sing in का option मिलेगा. अगर आपका ब्लॉगर पर पहले से Account है तो create a Blog का option मिलेगा. आप अपने हिसाब से विकल्प का चयन करके क्लिक करे.

4.Blogger पर लॉगिन करे

अगर आपका पहले से ब्लॉगर पत अकाउंट नहीं है तो आपको अपनी Gmail id से login करना होगा. अगर अकाउंट है तो आप automatic Home Page पर Redirect हो जाएंगे. New Account के लिए Email I’d पूछी जाएगी. आपको अपनी Email id इंटर करनी है और Next कि बटन पर क्लिक करे.

5. Create a Blog

जब आप nest कि button पर क्लिक करते है तो ब्लॉगर के होम पेज पर आप पहुंच जाएंगे. जिसमें आपको अपने ब्लॉग से जुड़ी Detail Filup करनी होती है जिनमे है

  1. Title 
  2. Address 
  3. Theme

Title

Title के विकल्प में आपको अपने ब्लॉग का नाम डालना है जो भी आपके ब्लॉग का नाम है उसको डालिए.

Address

इसमें आपको अपने ब्लॉग का Address डालना है जो की कुछ इस तरह का होता है; www.xyzblogspot.com

Theme

Theme के Option में आपको कई सारी Free theme मिल जाती है आपको जो अच्छी लगे उस थीम को अपने ब्लॉग के लिए Select करे. फिर Create a blog की बटन पर क्लिक करे.

mobile se blog kaise banaye

आब आपका फ्री ब्लॉग बन चुका है आप यहां पर article publish कर सकते है ब्लॉग को customized कर सकते है.और ब्लॉग से पैसे कमा सकते है

मोबाइल से ब्लॉगिंग (Blogging) कैसे करें?

Mobile se blogging करने के दो तरीके है

  1. Google Chrome
  2. Mobile Application

Google Chrome

Mobile Se Blogging करने के लिए आप google chrome का इस्तेमाल कर सकते है जो कि एक अच्छा उपाय है आप क्रोम के द्वारा मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है और पोस्ट लिख सकते है.

Mobile Application

यदि आप Chrome Browser के द्वारा ब्लॉगिंग नहीं करना चाहते है तो App का इस्तेमाल कर सकते है जिसका नाम “Bloggeroid for blogger” यह आपको playstor पर easily मिल जाएगा. वहा से इसको डाउनलोड करें और इसका मोबाइल से ब्लोग्गिग करने में उपयोग करें.

इसमें आपको कई सारे Feature मिल जाते है जैसा की आप लैपटॉप में देखते है. इसकी सहायता से आप किसी भी Text को Blod, Italic, Under line , लिंक Add करना, और भी बहुत कुछ आप इसकी मदत से कर सकते है. यानि की ये पूरी तरह से मोबाइल से ब्लॉग बनाने में आसान बनता है.

> डोमेन नाम कैसे खरीदे ।

WordPress app

वैसे तो आप WordPress को BROWSER में भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन यदि आप चाहते है इसका इस्तेमाल App के द्वारा किया जाए तो कर सकते है. आप Google play stor से WordPress की App को Download करके ओ सारे काम इसमें कर सकते है जो आप एक Browser में करते थे.

> ब्लॉग के लिए बेस्ट डोमेन कैसे चूने 

Blogger App

blogger Google का ही Product है जो की बहुत ही Popular है नए Blogger जदा तर अपने ब्लॉग ब्लॉगर पर ही बनते है. क्योंकि यह फ्री है और Beginner को life में कुछ नया करने का मौका देता है. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसका interface बहुत ही simple है.

Advertisements

और भी अच्छी तरह से इसका इस्तेमाल करने के लिए Google Play Stor पर इसका App भी मौजूद है जो कि नए ब्लॉगर के लिए बहुत अच्छा है. आप Blogger App का भी इस्तेमाल कर सकते है. मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए.

> Hosting क्या है कहां से खरीदे 

अपना ब्लॉग कैसे सुरु करें

तो दोस्तों आपको यह लेख “मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये” कैसा लगा . मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से मोबाइल से ब्लॉग कैसे सुरु करें पूरी जानकारी देने  की कोशिश की है फिर भी आपको लगता है

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या “ मोबाइल से ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए ” पोस्ट पूरा नही है.तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इसको सुधरने की पूरी कोशिश करूँगा. अगर आपको ब्लॉग क्या है

लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर झासा करे. social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , WhatsApp , Twitter और भी दुसरे सोशल मीडिया पर जरुर share करें.

You may also like

6 comments

Ramesh Bahade 23/07/2021 - 10:33 AM

Bahut achi jankari di hai aapne.plugin ka use Theme,image kaise lagate hai.detail janakari milti jo bigginer ko aasan ho samjaneme.

Reply
Hindraj Kumar 23/07/2021 - 2:53 PM

Question Number 1: Plugin Ka Use
Answer : Click Plugin >>Add New and Install Plugin
Question Number 2: Theme
Answer: Appearance>>Theme and Theme Customize
Question 3: Image कैसे लगाते है?
Answer: Go to Post Click Add New And Click + icon click Image Then Upload Image

Reply
Khushi 17/01/2022 - 5:54 AM

Thnku for more information about blogging ❤️

Reply
Kamal 27/04/2022 - 7:08 AM

Aap kis topic par blog likhte hai

Reply
Hindraj Kumar 27/04/2022 - 3:26 PM

अपने शायद हिंदी सुविधा को सही से नहीं पढ़ा है इसीलिए ऐसा सवाल पूछ रहे है फिलहाल आपने जिस ब्लॉग नीच पर ब्लॉगिंग शुरू की है उसी से जुड़े हुए यानी वैसे ही टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखे

Reply
Kamal 27/04/2022 - 7:09 AM

Main bhi blog likhna seekh Raha hu

Reply

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved