Apne Blog Ke Liye Best Domain Name कैसे चुने?

by Hindraj Kumar
0 comment

अपने ब्लॉग के लिए Domain name kaise chune आज के समय में अधिक Revenue generate करने केलिए Online Best जरिया है. क्योकि ऑनलाइन के जरिये हम किसी भी Business को boost कर सकते है

लेकिन Business को Online ले जाने के लिए हमको एक ब्लॉग / वेबसाइट की जरुरत पड़ती है जिससे हम अपने Business को दुनिया सामने रख सके है. और हमारा Business Popular हो जिससे हम अधिक Revenue Generate कर सके. इन सारी चीजो को करने से पहले एक business का एक अच्छा नाम होना जरुरी है|

ठीक उसी प्रकार Blog भी एक प्रकार का बिज़नस है और ब्लॉग के जरिये बहुत से लोग अच्छी Income generate कर रहे यदि आप भी ब्लॉग के जरिये पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा Domain Name Select करना होगा.( ब्लॉग का नाम ) जिससे आप ब्लॉग से कम समय में अधिक पैसा कमा सके.

लेकिन अगर आपने Blog Ka Doman Name अच्छा नहीं चुना. तो आपका डोमेन नाम कभी भी Search Result में नहीं आ सकता है चुकी यह Blog Start करने की पहली शिडी तो आपको थोडा सोच समझ कर ब्लॉग का डोमेन चुनना होगा. जिससे Blog Career अच्छा बना सके. और आप ब्लॉग से अधिक पैसे कमा सके.

यदि आप भी अपना ब्लॉग सुरु करने की सोच रहे है और आप अपने ब्लॉग के लिए बेस्ट डोमेन नाम कैसे चुने?  इस प्रश्न का उत्तर चाहते है तो मैं आपको इस पोस्ट How to Find Best Domain Name For Blog in Hindi के विषय में पूरी जानकारी से विस्तार जानेंगे |

डोमेन नाम क्या है

apne blog ke liye best domain name kaise chune

Google पर हम जब भी इसी वेबसाइट का नाम Search करते है तो उस Website के नाम को हम Domain Name कहते है हर डोमेन नाम का अपना एक IP Address होता है या फिर IPv4 भी कहते है.

IP Address कुछ इस प्रकार का होता है 312.89.024.14 हर वेबसाइट का अपना हर वेबसाइट का अपना एक अलग IP Address होता है इन ip address के जरिये हम वेबसाइट पर Visit कर सकते है पर इस तरह Number में वेबसाइट का नाम याद नहीं किया जा सकता.

तो इस लिए इन IP Address को Domain Name में Convert कर दिया जिससे याद करने में आसानी हो सके. Domain Name के कई सारे Extension होते है जैसे ( .com, .net, .org, .in, .pk, etc ) वाही डोमेन नाम Internet को Access करने के लिए http (Hyper Text Transfer protocol) के Rules को Follow करता है.

Domain name का अपना एक Format होता है और एक Domain Name 4 Format को मिलकर बनता है इन चारो format के अपने अलग फुल फॉर्म होते है कुछ इस तरह से, For Example: http//www.Hindisuvidha.com

  • http: Hyper Text Transfer protocol
  • www: World Wide Web
  • Hindisuvidha: Domain Name
  • .com : Extension

IPv4 क्या है

IPv4 Internet Protocol का 4 Version है यह इन्टरनेट में core protocols पर आधारित विधियों के मुख्या Protocol में से एक है IPv4 को सन 1983 में ARPANET में बनाया गया पहला Version था

डोमेन नाम कैसा होना चाहिए

यदि आपको Blogging में लम्बे समय तक रहना है इसके लिए एक अच्छे Domain Name का होना अतिआवश्यक है ब्लॉग के लिए बेस्ट डोमेन कैसे चुने इसके कुछ Tips आपको निचे मिल जायेंगे. जो की आपको एक बेहतर Domain Name Select करने में काफी मदत करेंगे.

1. आपका मुख्य विषय

domain name buy करने से पहले आपको यह सोच लेना है की आप किस Topic पर blog start करना चाहते है अपखोस आपको जिस Field में जादा Interest है आप उसी topic पर अपना ब्लॉग Start करेंगे जैस Technology, Fashion, News, Health, Cooking, Travel, Food, Beauty, etc. आपको इन में से जिसके बारे में सबसे जादा Knowledge है उसी Topic को चुने.

उदहारण के लिए : मेरा Blog Technology से जुडा है और हिंदी में है. और इन्ही से मिलता जुलता मेरा डोमेन नाम भी है “Hindisuvidha” जिसमे हिंदी भी आता है. ऐसे बहुत से हिंदी ब्लॉग  है जिनके Domain Name में Hindi जरुर है.

अगर आप भी Technology से जुड़े Hindi Me ब्लॉग Start करना चाहते है तो आप भी कुछ ऐसे Domain Name का Selection करे. जिसमे हिंदी  जरुर आये. ऐसे में अगर आपको ऐसा Domain Name मिल जाए. तो आपका ब्लॉग Search Result मे जल्दी आने की संभावना रहती है|

2. लोकप्रिय डोमेन की कॉपी न करें

कुछ ऐसे New Blogger होते है जो की Popular blog की Copy करते है यदि आपके भी मन में है की मैं अपने ब्लॉग के लिए किसी Popular Blog की Copy करूँगा. जिससे मेरा भी Blog Popular हो जायेगा. असिलियत में ऐसा बिलकुल नहीं होता है.

क्योकि आपके ब्लॉग की Domain Authority कम होती है जिससे आपका उस ब्लॉग के जैसा पोपुलर नहीं हो पता है. हाँ “Domain Name” Same होने के कारण थोडा बहुत आपके ब्लॉग पर एक समय के लिए Effect पड़ता है

अगर आप सच में चाहते है की मेरे ब्लॉग का डोमेन नाम पोपुलर हो. तो आपको एक अलग पहचान बनानी होगी. इसके साथ आपको अपने Blog पर Dally Article डालने होंगे, जिससे आपकी एक नयी पहचान बन सके और पोपुलर हो सके.

3. बोलने में आसान हों

यहाँ पर अक्सर नए Blogger यह गलती करते है की जल्दबाजी में किसी भी तरह का “Domain Name Select” कर लेते है आपको ऐसा बिलकुल नहीं करना है. आपको अपने Blog के लिए ऐसा डोमेन नाम  चुनना है जो की बोलने में आसन हो.

और उसको आसानी से याद किया जा सके. जिससे आपके ब्लॉग पर कोई New Person Visit करेगा. और उसको आपका Article अच्छा लगेगा. तो वह आपके ब्लॉग पर दुबारा जरुर आएगा. और उसको आपका ब्लॉग Google में Search करने के लिए कई परेशानी नहीं होगी. क्योकि उसको आपके Blog का “डोमेन नाम” याद है.

लेकिन वाही आपने कोई ऐसा Domain Name Select कर लिया जो की आसानी से पड़ा भी न जा सके. तो आपके ब्लॉग पर कोई भी Visitor दौबारा नहीं आएगा.

4. डोमेन नाम छोटा और अच्छा रखे

कई बार देकहने में आया है की Blog के Domain Name बहुत ही बड़े होते है.  आप ऐसी गलती न करे, डोमेन नाम 12 word से जादा का नहीं रखे.अगर आप जादा का रखते भी है तो ऐसा रखे जिसको आसानी से याद किया जा सके.

5. डोमेन नाम के लिए गूगल का इस्तेमाल करें

यदि आपको अपने Blog के लिए डोमेन नाम ढूढने में परेशानी हो रही है. तो इस Situation में आप google का इस्तेमाल कर सकते है,आपका Blog जिस Topic पर है |

उस Topic को आप गूगल पर search करे,आपके टॉपिक से जुड़े जितने भी Blog है Google के Search Result में आ जायेंगे. जिससे आपको अपने ब्लॉग के लिए Domain Name कैसा चुनना है. Idea मिल जाता है जिससे आपको domain name selac tion में काफी मदत मिलती है.

गूगल पर आपको ऐसी वेबसाइट मिल जाएँगी जो की डोमेन नाम कैसे चुने? में बहुत मदत करती है आप उन वेबसाइट पर जाकर अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नाम सेलेक्ट कर सकते है अधिक जानकरी के लिए निचे दी गयी Video को देखे |

https://youtu.be/YM0mAW7jgUc

Advertisements

6. हमेशा Top Level Domain Name ही ख़रीदे

Top Lavel Domain Name यह फायदा होयता है की आपका Blog Search Result में जल्दी आने की संभाना रहती है और याद करने में भी आसन रहता है. Top Level Domain Name .COM है यह एक Best Domain Name है All World में, अगर आप अपना ब्लॉग start करते है तो .Com में ही ख़रीदे ||

अगर आपको अपने ब्लॉग को एक नयी पहचान देनी है तो आप अपने Blog का Extension .com ही रखे. वैसे आप अपना Blog Country में रखना चाहते है तो आप Author Extension का चुनाव कर सकते है

जैसे .in, .uk, .us, etc इस तरह के extension Popular नहीं होते है .Com Best है डोमेन के लिए .Com ही चुने |

7. डोमेन नाम जल्बाजी में नहीं चुने

Domain Name के Selection में जल्दबाजी न करे. ऐसा नहीं की जो भी Domain Name आपके दीमक में आया फटाफट उस डोमेन नाम को खरीद ले. Domain Name Buy करने से पहले अच्छी प्रकार से सोच लेना चाहिए.

जिससे आपको आगे जाकर किसी भी तरह की समस्या न हो, वाही अगर आपका डोमेन नाम best Category का है तो आगे जाकर आपका ब्लॉग एक Famous की List में आ जायेगा .

यदि Domain Name Selection में फिर भी problem आती है तो आप Internet से Knowledge ले सकते है

आज आपने क्या सिखा?

तो दोस्तों आपको यह लेख ब्लॉग के लिए “डोमेन नाम कैसे चुने”  (How to Find Domain Name in Hindi) कैसा लगा . मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से “Domain Name“की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई गलती रह गयी है या डोमेन नाम क्या है  पोस्ट पूरा नही है

तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इसको सुधरने की पूरी कोशिश करूँगा. अगर आपको Domain Name Selection In Hindi लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर झासा करे | social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , WhatsApp , Twitter और भी दुसरे सोशल मीडिया पर जरुर share करें |

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved