Blogging Kaise Kare (15 Best Blogging Tips)

by Hindraj Kumar
0 comment

आज के समय में Blogging की तरफ बहुत ही ज्यादा स्टूडेंट और नए लोगो का झुकाव देखने को मिल रहा है लोग सिखाना चाहिए है की Blogging कैसे करे, सिखाना ही जीवन का असली उद्देश्य है कई लोग इसको करते भी है किन्तु कुछ समय Blogging करने के बाद ब्लॉगिंग को छोड़ देते है क्योंकि Blogging करने के पीछे Objective रहता है की ब्लॉगिंग से कैसे पैसे कमाए जाय, क्योंकि Internet पर ऐसे बहुत से ब्लॉग पोस्ट Viral blog post है जिसमे कुछ ब्लॉगर के द्वारा बताया गया है की ब्लॉगिंग करके बहुत अधिक पैसे कमा सकते है.

BLOGGING KAISE KAR E
Blogging Kaise Kare

ज की सच भी है लेकिन इस काम के पीछे कितनी मेहनत होती है या वो लोग करते है इसके बारे में वह नहीं बताते, यही कारण है की अक्सर लोग Blogging Kaise Kare यह सिख नहीं पाते है ब्लॉग्गिंग को शुरू करने के पीछे उनका बस एक ही मकसद रहता है की हम भी एक ब्लॉग शुरू करेंगे और उससे महीनो के लाखो रुपये कमाएंगे,

अगर आप Blogging को लेकर Serious है और वकाही में Blog shuru kaise kare जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल में 20 Blogging Hindi Pro Tips and Blogging Tips for Beginners in Hindi में बताया गया है जिसको यदि आप अंत तक पढ़ते है तो आप सिख सकते है की खुद से ब्लॉगिंग कैसे करे, तो आईये ज्यादा समय न लेते हुए अपने टॉपिक की ओर चलते है और जानते है फ्री में ब्लॉग्गिंग कैसे करे?

Blogging Kaise Kare

एक सक्सेसफुल ब्लॉगर आप तभी बन सकते है जब आपको ब्लॉग्गिंग कैसे काम करती है और ब्लॉग्गिंग से जुड़े हर एक पहलू पर आपकी बराबर पकड़ हो, तब्ब जाकर काफी आप एक Successful ब्लॉगर बन पाते है नीचे ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे, इसकी Tips आपको बताई जा रही है जिसको फॉलो करने आप एक अच्छे ब्लॉगर बन सकते है तो आईये जानते है की Blogging kaise karte hai?

1.ब्लॉग बनाये

blogging करने के लिए सबसे पहले आपको एक ब्लॉग आवश्कता पड़ती है आप फ्री का ब्लॉग भी बना सकते है जिससे आप ब्लॉग्गिंग कैसे करते है इसके Common Rules को समझ सके, एक नया ब्लॉग बनाने के लिए 2 Platform काफी ज्यादा पोपुलर है जिनमे से पहला है WordPress और दूसरा है Blogger, आप इनमे से किसी एक का चुनाव कर सकते है और अपनी Blogging journey शुरू कर सकते है.

अगर आप ब्लॉग्गिंग सिख रहे है तो मेरी सलाह यही रहेगी की आप Blogger यानी Blogspot पर जाए, क्योंकि यह गूगल के द्वारा प्रोवाइड किये जाने वाला online content management system है जहाँ पर आपको सब कुछ फ्री में मिल जाता है जिससे आप अपना एक नया ब्लॉग बना सकते है और ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है किन्तु यदि आप शुरूआती समय में WordPress से Bogging की शुरुआत करते है तो आपका इनमे कम से कम 4 से 5 हज़ार रुपये लग सकते है जो Hosting, Domain Name, and Theme का Cost होता है.. अधिक जानकरी के लिए यहाँ एक गाइड है मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनायें?

2.Blog Search Console में Submit करे

Blogging kaise kare इसमें सेकेंड नंबर पर आता है की आप अपने ब्लॉग को सर्च कंसोल में सबमिट करना, जिससे गूगल को आपके ब्लॉग के इन्टरनेट पर मौजूदी का पता चलता है जब ब्लॉग Success fully Search console में Submit हो जाता है तब आप अपने ब्लॉग पोस्ट के हर एक URL को यहाँ पर सबमिट कर सकते है और आप गूगल को सूचना दे सकते है.

3.Blog का Sitemap create करे

ब्लॉग बनाने के बाद आपको अपने ब्लॉग का Sitemap Submit करना है Sitemap submit करने के लिए आप अपने गूगल सर्च कंसोल में जाए,इसके बाद आपको सर्च कंसोल के डैशबोर्ड के बाई ओर कई सारे मेनू के विकप्ल होंगे जिनमे से एक Sitemap का विकल्प होगा आपको Sitemap के विकल्प पर क्लिक करना है.

जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे वह आपसे Add a new sitemap सबमिट करने के लिए मेसेज दिखेगा और ठीक उसके निचे आपको अपने ब्लॉग sitemap सबमिट करना होगा, sitemap सबमिट करने के लिए आपको अपने ब्लॉग का URL के साथ sitemap_index_xml टाइप करना है कुछ इस तरह से ( https://your blogURL.com/sitemp_index_xml)

4.Blog Design करे

एक ब्लॉग बनाने के बाद दूसरा काम यह होता है की ब्लॉग की डिजाईन करना है बहुत से लोग ब्लॉग को पूरी तरह से सजा देते है जो की SEO या Google Search Ranging को प्रभावित करता है फलस्वरूप आप अपने ब्लॉग को सिंपल ही रखे तो बेहतर होगा, ब्लॉग कैसे डिजाईन करते है यह आपको समझ में नहीं आ रहा है तो इसका सबसे अच्छा जरिया यह की की आप दूसरो के ब्लॉग को देख सकते है.

की उनका ब्लॉग कैसा है जहाँ पर आपको अधिकतर ब्लॉग साधारण ही मिलेंगे, वह इसलिए क्योंकि एक ब्लॉग वेबसाइट का काम होता है अपने विजिटर को एक सही और अच्छी जानकारी देना, यह आपको ध्यान देना चाहिए की कोई भी विजिटर जब ब्लॉग पर विजिट करता है तो वह ब्लॉग की डिजाईन को नहीं देखता है उसको जानकारी से मतलब होता है इसलिए ब्लॉग की डिजाईन के पीछे न भागे.

5.Blog को Mobile Friendly बनायें

आप भी जब अपनी किसी Query को Google पर सर्च करते है तो अपने मोबाइल फ़ोन का अधिक उपयोग करते होंगे, क्योंकि मोबाइल हमारे साथ 24 घंटे रहता है जो की Laptop या Computer पर यह संभव नहीं है दूसरी बात यह की ब्लॉग का मोबाइल फ्रेंडली न होना, ब्लॉग की रैंकिंग को दूषित करता है आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है की नहीं आप Mobile Texting Tools की मदद ले सकते है जहाँ पर आप अपने ब्लॉग को देख सकते है की यह मोबाइल फ्रेंडली है की नहीं.

6.Off Page SEO पर काम करें

Online की दुनिया में Ranking के लिए SEO बहुत ही ज्यादा Important होता है जिससे अपने ब्लॉग गूगल पर अच्छी तरह से रैंक हो सके, ब्लॉग की Off Page SEO में Blog की अन्दुरुनी चीजो को Customize किया जाता है ऑफ़-पेज एसईओ” (जिसे “ऑफ-साइट एसईओ” भी कहा जाता है) खोज इंजन परिणाम पृष्ठों (SERPs) के भीतर आपकी रैंकिंग को प्रभावित करने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट के बाहर की गई कार्रवाइयों को संदर्भित करता है। ऑन-पेज एसईओ के साथ, इनमें बेसिक एसईओ के कई कारक शामिल हैं जो किसी साइट को रैंक करने में मदद करते हैं।

7.Multi Topic Blog न बनाये

जब भी आप अपना ब्लॉग बनाये तो ब्लॉग नीच का जरुर से ध्यान दें क्योंकि एक Multi Topic Blog Create करने से वह जल्दी गूगल में रैंक नहीं हो पाता है इसलिए आप किसी एक ही टॉपिक का चयन करके अपने ब्लॉग क्रिएट करे.

8.Blog Post लिखना सीखे

आप किसी भी उम्र में सिख सकते है और जिसके अंदर सिखाने की कला विराजमान है वह किसी भी काम में पीछे नहीं रहता है और हमेशा आगे रहता है Blogging Kaise Kare इसका बहुत ही Important Part है Blog Post कैसे लिखा जाता है क्योंकि आपको जब तक लिखने की स्किल्स के बारे में नहीं पता होगा तब तक आप ब्लॉग्गिंग में कुछ भी नहीं कर सकते है.

क्योंकि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा, ऐसा इसलिए ब्लॉग लिखने की स्किल्स का लगाव SEO से जुड़ा होता है अपनी लिखने की Skills में सुधार करने के लिए आपको रोजाना ब्लॉग पोस्ट लिखना होगा, जिससे आपकी लिखने की स्किल में सुधार होगा जो आपको एक नई दिशा की ओर इशारा करता है ब्लॉग लिखना शुरूआती समय में थोडा मुश्किल हो सकता है किन्तु किसी भी काम को लगातार करने से वह काम आ जाता है.

9.On Page SEO पर काम करे

on page जो वेबसाइट की रैंकिंग के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिससे ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन में टॉप पोजिशन पर रैंक करता है On Page SEO में निम्नलिखित बातो का ज्ञान होना चाहिए।

  1. SEO Friendly Blog Post Title का उपयोग करे।
  2. Post URL में सुधार करे।
  3. Keyword Stuffing से बचे।
  4. Keyword research करे।
  5. Post में एक इमेज जरूर ऐड करे I
  6. इमेज में Alt Tag का उपयोग करे I
  7. 2000 शब्द से अधिक का पोस्ट लिखे।
  8. Post Paragraph की एक निश्चित दुरी बनाये रखे I
  9. Blog में बाहरी और आंतरिक URL को Add करे I
  10. Post Meta Description Add करे I

10.Daily Blog Post Publish करे

blogging kaise kare इसकी जानकारी होने के साथ-साथ आपको एक सफल ब्लॉगर भी बनाना है जिससे आप ब्लॉग्गिंग से एअर्निंग कर सके, इसलिए आपको अपने ब्लॉग पर रोजाना एक ब्लॉग पोस्ट ज़रूर पब्लिश करना है शुरूआती समय में यह थोडा मुश्किल हो सकता है लेकिन अगर आप ब्लॉग्गिंग को लेकर Serious है तो आपके लिए यह कुछ भी नहीं होगा, आप चाहे तो ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने का काम 2 Hours में ही निपटा सकते है इसलिए रोजाना ब्लॉग पोस्ट ज़रूर पब्लिश करे.

11.Quality Content Publish करे

जैसा की ऊपर बताया गया है की आपको अपने ब्लॉग पर रोजाना ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करना है इसका यह मतलब नहीं है की आप कुछ भी ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करें, आपको अपने ब्लॉग पर क्वालिटी से भरे हुए ही ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करना है ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने की होड़ में अलाब सनब पोस्ट पब्लिश न करने लगे.

यदि आप ऐसा करते है तो आपको किसी भी तरह का कोई भी Response Blogging की तरह से देखने को नहीं मिलेगा फलस्वरूप आपको बस निराशा ही मिलेगी, जो आपको Depression की ओर लेकर जाएगी, और आपका ब्लॉग्गिंग की तरफ से मन धीरे-धीरे हटने लगेगा, आपके ऐसा न हो इसलिए आप क्वालिटी कंटेंट को पब्लिश करे, क्योंकि इससे आपके ब्लॉग पर तर्फ्फिक आएगा और आप मोटीवेट बने रहेंगे.

12.अपने ब्लॉग के लिए High Quality Backlink Create करे

backlinks और High Quality Backlinks में बहुत अंतर होता है एक अच्छी Backlinks आपने ब्लॉग पोस्ट के लिए एक best Links Juice Create करती है जिसकी वजह से ब्लॉग पोस्ट Boost होता है और ब्लॉग का ट्रैफिक बना रहता है जब Backlinks की बात आती है तो बहुत से ब्लॉगर किसी भी साईट से Backlink को ले लेते है उनको यह ध्यान नहीं रहता है की जिस वेबसाइट से हम अपनी वेबसाइट के लिए Backlink बना रहे है उसकी Reputation क्या है.

ऐसा इसलिए क्योंकि एक Bad Quality Backlinks आपके ब्लॉग पोस्ट की रैंकिंग को डाउन करने में किसी भी तरह की कसर को नहीं छोड़ती है आपके लिए अच्छा यही होगा की blog पर कम Backlinks हो चलेगा किन्तु जो भी backlinks हो वह सब की सब High Qaulity की होनी चाहिए, जिससे आपको आगे जाकर अपनी ब्लॉग की रैंकिंग को खोना न पड़े.

13.blog loading speed ठीक करे

ब्लॉग की लोडिंग स्पीड का बहुत ज्यादा मायने होता है जिस ब्लॉग की लोडिंग स्पीड ठीक नहीं होती है उस पर ट्रैफिक बहुत ही ज्यादा कम होता है क्योंकि जब भी कोई विजिटर आपके ब्लॉग के लिंक क्लिक करके उसको ओपन करता है तो इस बिच ब्लॉग लोडिंग काफी स्लो होती है जिसके कारण वह विजिटर वहां से Back हो जाता है.

और किसी दुसरे ब्लॉग पर चला जाता इससे गूगल आपके ब्लॉग के बारे में Negative सूचना जाती है और तब गूगल आपके ब्लॉग को धीरे-धीरे नीचे करने लगता है इसलिए आप अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को जरुर से ठीक करे, आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड सही है की नहीं यह जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करे.

14.Blog से Bad Link को remove करे

ब्लॉग पर Bad Link का होना seo के लिए Negative Signal का काम करता है यह आपके ब्लॉग की रैंकिंग को डाउन करती है यह ब्लॉग वेबसाइट के लिए काफी हानिकारक होते है इसलिए आप अपने ब्लॉग वेबसाइट से Bad Link को Remove कर दे, आपके ब्लॉग पर कैसे कैसे लिंक है यह जानने के लिए आप AhrefSEMrush का उपयोग कर सकते हो और देख सकते हो की आपको ब्लॉग पर कैसे लिंक है और कैसे हटाने है.

15.image size compress करे

अक्सर हम छोटी-छोटी चीजो पर ध्यान नहीं देते है जो की आगे जाकर एक बड़ा रूप ले लेती है और कही न कही Blogging Kaise Kare यह बात यहाँ पर भी लागु होती है जब भी हम अपने ब्लॉग पर किसी नए आर्टिकल को लिखते है तो उसमे On Page SEO के लिए एक छवि का उपयोग जरुर करते है जो की सही भी है लेकिन यह छवि का ध्यान नहीं देते है.

Advertisements

जो की एक बड़ी बड़ी साइज़ की इमेज को हम अपने ब्लॉग पर अपलोड करते है जिसके कारण यह Share Hosting Server बहुत ज्यादा लोड लेता है परिणाम स्वरूप ब्लॉग की लोडिंग स्पीड को धीमा कर देता है इसलिए आप जब भी कोई इमेज को अपने ब्लॉग पोस्ट में इंडीकेट करते है तो उस इमेज की साइज़ को एक बार जरुर से देख ले, यदि साइज़ अधिक है तो अप उसको Compress करने के बाद ही उपलोड करे जिससे ब्लॉग की लोडिंग स्पीड बनी रहती है.

16.Blog का Backup ले

Blogging Kaise Kare इसका सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है की आप अपने ब्लॉग का Backup जरुर लेकर रखे, क्योंकि कब आपके साथ क्या हो जायेगा यह आपको भी नहीं पता होता है कई बार देखने को मिलता है की Beginners की Website को Hack कर लिया जाता है और वह असे सारे ब्लॉग पोस्ट को डिलीट कर दिया जाता है ऐसे में आप कुछ भी नहीं कर सकते है.

लेकिन यदि आपके पास आपके ब्लॉग का Backup होता है तो आप दुबारा से अपने ब्लॉग के वह सारे के सारे ब्लॉग पोस्ट को दुबारा से अपने ब्लॉग पर ला सकते है जो आपने पहले से अपलोड किये थे क्योंकि आपका Backup ऑनलाइन सर्वर पर सेव रहता है जिसको आपके सिवा और कोई दूसरा डिलीट नहीं कर सकता है अपने ब्लॉग पर Backup लेने के लिए आप  UpdraftPlus  का उपयोग कर सकते है जो की बहुत ही अच्छी Plugin है और फ्री है.

Blogging Kaise Kare in Hindi Quick Tips

  • अपना ब्लॉग बनाये
  • ब्लॉग को सर्च कंसोल में सबमिट करे
  • sitemap create करे
  • ब्लॉग डिजाईन करे
  • ब्लॉग ओ मोबाइल फ्रेंडली बनाये
  • ऑफ पेज SEO पर काम करे
  • Multi Topic Blog न बनाये
  • लम्बा ब्लॉग पोस्ट लिखे
  • On Page SEO पर काम करे
  • रोजाना ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करे
  • Quality Content Publish करे
  • High Quality Backlink Create करे
  • ब्लॉग की लोडिंग स्पीड ठीक करे
  • Blog से Bad Link को remove करे
  • इमेज कॉम्प्रेस करे
  • ब्लॉग का बैकअप ले कर रखे

आपको यह पसंद आ सकता है..

  1. BAD BOTS को BLOCK कैसे करें-WEBSITE SECURITY में इसका महत्व
  2. ALEXA RANK क्या है
  3. KEYWORD DENSITY IN SEO
  4. SUCCESSFUL BLOGGER कैसे बने-एक प्रसिद्ध ब्लॉगर कैसे बने?
  5. BLOGGING SE PAISE KAISE KAMAYE 
  6. BLOG KI DOMAIN AUTHORITY KAISE BADHAYE
  7. WORDPRESS ME MENU CREATE कैसे करें – ब्लॉग में मेनू कैसे बनाए?
  8. YOAST SEO PLUGIN SETUP कैसे करें
  9. ROBOTS.TXT FILE KAISE BANAYE 
  10. WEBSITE KE LIYE XML SITEMAP KAISE

निष्कर्ष..

आपको यह लेख Blogging Kaise Kare आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से Blogging Kaise Kare Hindi Me इस Post में कोई गलती रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है.

आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved