Mobile Se Blogging Kaise Kare एक नए ब्लॉगर के लिए यह सवाल बहुत ही मायने रखता है क्योकि अक्सर यह देखने को मिलता है की जब भी कोई भी बाँदा अपना खुद का कोई काम शुरू करता है चाहे वह Off Line Marketing हो या Online कोई Business हो सुरुआती समय में परेशानिया आती ही आती है ठीक उसी प्रकार से ब्लॉग्गिंग की दुनिया में भी है.
ऐसे बहुत से लड़के है जो ब्लॉग बनाना तो चाहते है किन्तु उनके पास Blogging से जुड़े Gadget नहीं होते है जिससे कई लोगो को लगता है की Blogging तो हमारे लिए बनी ही नहीं है हम ब्लॉग्गिंग नहीं कर सकते है वाही पर कुछ लोग इन सारे Negative Thought को Side में रखकर इसका उपाय ढूढ़ने में लग जाते है और वाही लोग कामियाब होते है तो आपकी इस सारी परेसनियो को देखते हुए.

आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की Mobile Se Blogging Kaise Karen? क्योकि मैं भी एक ब्लॉगर हूँ और मैंने भी जब अपना ब्लॉग शुरू किया था तो मेरे पास कुछ ज्यादा Gadget नहीं थे जिनसे मैं ब्लोगिंग कर पाता, उस समय मेरे पास एक मोबाइल फ़ोन था जिसके जरिये मैंने Blogging करियर की शुरुआत की तो मैं किस तरह से मोबाइल से ब्लोगिंग करता था यह सारी जानकारी को इस पोस्ट में मिलने वाली है.
Blogging Kya Hai- What is blogging in Hindi
blogging एक तरह का Online Knowledge Generate का एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको ज्ञान से जुडी सारी चीजे बिलकुल फ्री में पढ़ने को मिल जाती है ब्लॉग एक तरह की वेबसाइट होती है जिसमे रोजाना Updates होते रहते है यहाँ पर नई-नई जानकारी आती रहती है ब्लॉग्गिंग में यादी आप किसी Particular aria को बदलना चाहते है
तो आप Plugin का सहारा ले सकते है इसमें सारे पप्लगइन आपको फ्री ऑफ़ कास्ट मिल जाती है बिना किसी को एक रूपया दिए आप WordPress के Dashboard से Plugin को इनस्टॉल कर सकते है.
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाए
मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास ब्लॉग होना जरूरी है चुकी आप beginners है तो मैं आपको यह सलाह नही दूंगा की आप शुरू में ही ब्लॉगिंग के लिए पैसे खर्च करे आप आप बिना पैसे को लगाए ही ब्लॉगिंग कर सकते और इसको सिख सकते है जब आप ब्लॉगिंग सिख जाते है.
तब आप आप अपने domain name को रजिस्टर करवाले और होस्टिंग लेले, फिलहाल के लिए जब तक आप ब्लॉगिंग सीखते हो तब तक आप www.Google.blogspot.com/ से फ्री की वेबसाइट बना कर, ब्लॉगिंग के उस है एक पहलू को सिख सकते है जो एक सक्सेसफुल ब्लॉगर के लिए आवश्यक होता है तो आइए जानते है की फ्री में ब्लॉग कैसे बनाए?
1. Google पर जाए
आपको अपने फोन या लैपटॉप में Google open करना है और Blogger search करना है.
2.Mobile से Blogging करने के लिए Blogger के लिंक पर क्लिक करे
जब आप गूगल पर ब्लॉगर सर्च करते है तो आपके सामने ऐक नया पेज खुलेगा । जिसमें आपको blogger का लिंक मिल जाता है जो कि Blogger.com करके होगा. इसपर क्लिक करना है
3.Sign in पर क्लिक करे
Blogger.com पर जाने के बाद आपको Sing in का option मिलेगा. अगर आपका ब्लॉगर पर पहले से Account है तो create a Blog का option मिलेगा. आप अपने हिसाब से विकल्प का चयन करके क्लिक करे.
4.Blogger पर लॉगिन करे
अगर आपका पहले से ब्लॉगर पत अकाउंट नहीं है तो आपको अपनी Gmail id से login करना होगा. अगर अकाउंट है तो आप automatic Home Page पर Redirect हो जाएंगे. New Account के लिए Email I’d पूछी जाएगी. आपको अपनी Email id इंटर करनी है और Next कि बटन पर क्लिक करे.
5. Create a Blog
जब आप nest कि button पर क्लिक करते है तो ब्लॉगर के होम पेज पर आप पहुंच जाएंगे. जिसमें आपको अपने ब्लॉग से जुड़ी Detail Filup करनी होती है जिनमे है
- Title
- Address
- Theme
Title
Title के विकल्प में आपको अपने ब्लॉग का नाम डालना है जो भी आपके ब्लॉग का नाम है उसको डालिए.
Address
इसमें आपको अपने ब्लॉग का Address डालना है जो की कुछ इस तरह का होता है; www.xyzblogspot.com
Theme
Theme के Option में आपको कई सारी Free theme मिल जाती है आपको जो अच्छी लगे उस थीम को अपने ब्लॉग के लिए Select करे. फिर Create a blog की बटन पर क्लिक करे.

आब आपका फ्री ब्लॉग बन चुका है आप यहां पर article publish कर सकते है ब्लॉग को customized कर सकते है.और ब्लॉग से पैसे कमा सकते है
Mobile Se Blogging Kaise Kare
Mobile se blogging करने के दो तरीके है
- Google Chrome
- Mobile Application
Google Chrome का उपयोग करें
Mobile Se Blogging करने के लिए आप google chrome का इस्तेमाल कर सकते है जो कि एक अच्छा उपाय है आप क्रोम के द्वारा मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते है और पोस्ट लिख सकते है.
Google Chrome Browser से Blogging करने के लिए आपको बस आपने मोबाइल फ़ोन में Google Chrome को खोलना है और उसको आप Dasktop site पर कर ले,
फिर अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड में अपना USER NAME & Password डालकर लॉग इन करें, और फिर आप बहुत ही आसानी से मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते है.
Mobile Se blogging करने के लिए Application
यदि आप Chrome Browser के द्वारा ब्लॉगिंग नहीं करना चाहते है तो App का इस्तेमाल कर सकते है जिसका नाम “Bloggeroid for blogger” यह आपको playstor पर easily मिल जाएगा. वहा से इसको डाउनलोड करें और इसका मोबाइल से ब्लोग्गिग करने में उपयोग करें.
इसमें आपको कई सारे Feature मिल जाते है जैसा की आप लैपटॉप में देखते है. इसकी सहायता से आप किसी भी Text को Blod, Italic, Under line , लिंक Add करना, और भी बहुत कुछ आप इसकी मदत से कर सकते है. यानि की ये पूरी तरह से मोबाइल से ब्लॉग बनाने में आसान बनता है.
WordPress app का उपयोग करें
वैसे तो आप WordPress को BROWSER में भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन यदि आप चाहते है इसका इस्तेमाल App के द्वारा किया जाए तो कर सकते है.
आप Google play store से WordPress की App को Download करके ओ सारे काम इसमें कर सकते है जो आप एक Browser में करते है मोबाइल से ब्लॉग्गिंग के लिए WordPress Blog का Feature बहुत ही अच्छा है.
Blogger App का उपयोग करें
blogger Google का ही Product है जो की बहुत ही Popular है नए Blogger जदा तर अपने ब्लॉग ब्लॉगर पर ही बनते है. क्योंकि यह फ्री है और Beginner को life में कुछ नया करने का मौका देता है. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसका interface बहुत ही simple है.
और भी अच्छी तरह से इसका इस्तेमाल करने के लिए Google Play Stor पर इसका App भी मौजूद है जो कि नए ब्लॉगर के लिए बहुत अच्छा है. आप Blogger App का भी इस्तेमाल कर सकते है. मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए.
क्या Mobile Se Blogging कर सकते है?
जी हाँ आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन से ब्लोगिंग कर सकते है लैपटॉप के मुकाबले मोबाइल से आपको थोड़ी सी परेशानी हो सकती है किन्तु आप जो सारी चीजे एक लैपटॉप के जरिये करते है अपने ब्लॉग के लिए वह सारी चीजे आप मोबाइल के जरिये भी कर सकते है.
मोबाइल Blogging के क्या फायदे है?
दिखिए यदि आप ब्लोगिंग के क्षेत्र में अभी नए है तो आपको मोबाइल से ही ब्लोगिंग करनी चाहिए न की किसी बड़े गैजेट से, क्योकि शुरूआती समय में आप money afford नहीं कर पाएंगे.
क्योकि एक साधारण सा लैपटॉप भी 20 Thousand से 25 thousand के करीब आता है इसलिए आप ब्लॉग्गिंग के शुरूआती समय में मोबाइल से ही ब्लॉग्गिंग करना आपके लिए बेस्ट जरिया है.
किसी भी मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते है?
जी हाँ आप किसी भी मोबाइल से ब्लोगिंग कर सकते है बस जिस भी मोबाइल फ़ोन से ब्लॉग्गिंग करना चाहते है वह मोबाइल फ़ोन आप Android phone होना चाहिए, बिना एंड्राइड फ़ोन में आप ब्लॉग्गिंग नहीं कर सकते है.
मोबाइल से ब्लॉग के लिए SEO कैसे करें?
जब आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करते है तो आपको SEO की भी जरुरत पड़ती है जिसके लिए आप अपने फ़ोन का इस्तेमाल seo के लिए कर सकते है.
किसी भी तरह की कोई भी परेशानी आपको आपके ब्लॉग के प्रति नहीं आने वाली है आप SEO का सारा काम अपने मोबाइल के जरिये ही कर सकते है फर्क बस इतना है की आपको स्क्रीन थोड़ी छोटी मिलेगी लैपटॉप के मुकाबले.
यह आपको पसंद आ सकता है…
- MOBILE SE BLOGGING KARNE KE LIYE 18 BEST APPLICATION APPS
- Keywords density in seo
- ब्लॉग की लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं
- एलेक्सा रैंक क्या है
आज आपने क्या सीखा
तो दोस्तों आपको यह लेख Mobile Se Blogging Kaise Kare? आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से मोबाइल से ब्लोगिंग करने की पूरी जानकारी हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है.
की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,