मोबाइल में नेटवर्क कैसे लायें ?

by Hindraj Kumar
0 comment

कई बार ऐसा होता है की हमारे मोबाइल में नेटवर्क की प्रोब्लम आ जाती है जिससे हमको काफी समस्या का सामना करना पड़ता है क्योकि जरुरत पड़ने पर यदि हमारे मोबाइल फ़ोन में नेटवर्क नहीं रहे है और हमको जरुरी Call करना पड़े तो आप समझ सकते है की कितनी जादा परेशानी उठानी पड़ती है.

क्योकि बिना Network का Mobile एक डिब्बे से कम नहीं है क्योकि न तो हम उस मोबाइल फ़ोन से किसी को कॉल कर सकते है और न ही कोई जरुरी काम अपने फ़ोन से Online नहीं कर सकते है अगर आप अधिक Traveling करती है तो आपको मालूम होगा की यात्रा के दौरान Mobile में Network नहीं रहता है अगर आप मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूज रहे है.

तो ये आर्टिकल आपके लिए है जिसमे हम जानेंगे की Mobile Me Network Kaise Laye और हमको क्या करना चाहिए जिससे हमारा मोबाइल बरावर वर्क करे और हमारे नेटवर्क की समस्या दूर हो जाए तो जादा समय न लेते हुए जान लेते है की मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है तो क्या करे?

मोबाइल में नेटवर्क न होने के कारण

आज भी ऐसी बहुत ही जगह है जहाँ पर यदि आप चले जाते है तो आपको अपने फ़ोन में नेटवर्क समस्या का सामना करना पड़ता है ऐसे में यदि आपको बहुत ही जरुरी कॉल करनी हो और आपको अपने फ़ोन में नेटवर्क लाने के लिए आपके दिमाक में जितनी भी युक्तियाँ आती है आप एक-एक करके सबका इस्तेमाल करते है किन्तु आपको असफलता के अलावा और कुछ नहीं मिलता है किन्तु आप हमारे द्वारा बताये गए कुछ जरुरी युक्तियो का उपयोग करने अपने फ़ोन में नेटवर्क को वापस ला सकते है.

मोबाइल में नेटवर्क कैसे लाये
मोबाइल में नेटवर्क कैसे लाए

कुछ General Problem भी होने के कारण मोबाइल में नेटवर्क नहीं आते है जो की निम्नलिखित है

मोबाइल में नेटवर्क कैसे लाए

1. Cell Phone में Signal Frequency के कारण

Signal Frequency के कारण भी मोबाइल के नेटवर्क में समस्या देखने को मिलती है ऐसा इसलिए क्योकि मोबाइल का नेटवर्क कोशकीय प्रणाली के जैसा होता है जहा पर एक कोशिका दुसरे कोशिका के साथ जुडी हुयी होती है ठीक ऐसा ही नेटवर्क फ्रीक्वेंसी भी कार्य करती है.

जब कई लोग एक साथ एक ही नेटवर्क पर जुड़े हुए होते है उस समय नेटवर्क की प्रॉब्लम होती है और यह बात मोबाइल पर भी निर्भर करती है इसमें सेल्युलर नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते है इसके कई फायदे हैं जैसे बढ़ी हुई क्षमता, कम बिजली का उपयोग, बड़ा कवरेज क्षेत्र, अन्य संकेतों से कम हस्तक्षेप आदि |

✔ बिना बिजली के मोबाइल चार्ज कैसे करे?

2. FDMA and CDMA Systems

यह एक Access methods multiplexing techniques है जो की Multiple user को Wireless संचार सेवा प्रदान करता है इसको (FDMA) और कोड डिवीज़न Multiple Access (CDMA) को कई अलग-अलग ट्रांसमीटरों से संकेतों को अलग करने के लिए विकसित किया गया था FDM में जितने भी सेल ग्राहकों के लिए उपयोग किये जाते है साड़ी frequencies दुसरे cell से भिन्न होती है.

जबकि CDMA fdma से बहुत जटिल होता है इसमें विपरीत ट्रांसमीटर एक सेल का चयन करते हा और उसको सुन सकते है एक ही सेल के कवरेज क्षेत्र के भीतर कई चैनल देने के लिए FDMA या CDMA के साथ संयोजन में टाइम डिवीजन मल्टीपल एक्सेस का उपयोग किया जाता हैअगर इनमे एक साथ मल्टीप्ल एक्सेस नहीं किया जाए तब वहा नेटवर्क की समस्या देखने को मिलती है.

3. जब हम कॉल करते हैं तो क्या होता है?

जब हम मोबाइल फ़ोन पर बात करते है Control Channel SID को Connect करता है जो की एक प्रकार की Frequency से फ़ोन कान्नेक्ट होता है अगर इस दौरान Control Channel Weak पड़ जाता है तो NO SERVICE MESSAES प्रदर्शित करता है और इसी Control Control Channel SID के कारन Network की समस्या आती है.

मोबाइल में नेटवर्क कैसे लाए

ऊपर आपको जितने भी नेटवर्क न आने के कारण बताये गए है वह कम्पनी के error है उसमे हम और आप कुछ नहीं कर सकते है वह कम्पनी के द्वारा ही ठीक किया जा सकता है लेकिन आप सोच रहे है की क्या हम खुद से मोबाइल नेटवर्क की समस्या को दूर कर सकते है तो उसके लिए आपको कुछ Tips को फॉलो करना होगा जो की निम्नलिखित है.

✔ Doctor कैसे बने?

1. मोबाइल स्विच ऑफ करे

किसी भी मोबाइल को 5-8 Hours तक लगातार इस्तेमाल करने के कारण ऐसा होता है क्योकि उस समय मोबाइल के सारे सिस्टम वर्क कर रहे होते है और ऐसे में मोबाइल Network Range से थोडा भी इधर उधर होता है तो मोबाइल के सिस्टम पर दुस्प्रभाव पड़ता है इस दुस्प्रभाव को रोकने के लिए मोबाइल में उपस्थित SID ऑटोमेटिकनेटवर्क से Disconnect हो जाते है.

डाटा का अधिक इस्तेमाल करने से मोबाइल फ़ोन की Battery भी Hit हो जाती है इस स्थिति में मोबाइल को 5-10 के लिए स्विच ऑफ करके पुनः खोले आप देखेंगे की Network problem solve हो जाएगी|

2. मोबाइल की सेटिंग में बदलाव करें

कई बार ऐसा होता है की मोबाइल की सेटिंग में ही कुछ बदलाव होने के कारन फ़ोन में नेटवर्क की समस्या देखने को मिलती है यदि आपके साथ भी ऐसा है तो एक बार अपने फ़ोन की सेटिंग की जाचं जरुर करे, उसके लिए निचे के स्टेप को फॉलो करे.

  • मोबाइल की सेटिंग्स में जाए और Wireless व Network Setting पर क्लिक करें।
  • मोबाइल Network Option को Select करें।
  • 3. अब Network operator पर टैप करके Automatic को सैलेट करें।
  • अब नेटवर्क की समस्या का निवारण हो जायेगा |

3. मोबाइल कवर रिमूव करे

Mobile का नेटवर्क Weak करने में Mobile Cover का भी बहुत बड़ा हाथ होता है क्योकि कई ऐसे मोबाइल यूजर होते है जो की अपने मोबाइल फ़ोन की सेफ्टी के लिए बहुत ही मोटे साइज़ का कवर इस्तेमाल करते है जिससे मोबाइल का एंटीना बांड्स ब्लोक हो जाता है और नेटवर्क की समस्या आने लगती है तो आप अपने फोन का कवर एक बार रिमूव करके जरुर देखे परिणाम आपके सामने होगा|

4. मोबाइल को अपडेट करे

आप अपना मोबाइल फ़ोन हमेसा फ्री रखे जिसके लिए आपको अपने फ़ोन सिस्टम को Update करना पड़ेगा Phone system को Update करने के लिए मोबाइल की सेटिंग के जाए जहाँ पर आप देखेंगे System Update का विकल्प यदि वहा पर update करने के लिए दिखा रहा है तो उसको जरुर अपडेट करे.

और मोबाइल में उपस्थित Apps को भी Play store में जाकर जितने भी App Update करने के लिए मौजूद है उन सब App को जरुर अपडेट करे, यह अपडेट प्रकिर्या मोबाइल कम्पनी के द्वारा की जाती है जिससे मोबाइल फ़ोन सुचारू रूप से अपना काम करे और इसमें किसी भी तरह का issue न आये|

5. मोबाइल फ़ोन को रिसेट करे

जब हम मोबाइल खरीदते है और उसका इस्तेमाल करना सुरु कर देते है जैसे-जैसे मोबाइल फ़ोन पुराना होता जाता है वैसे-वैसे फ़ोन में नयी -नयी कमिया भी उत्पन्न होने लगती है और हमारा मोबाइल फ़ोन बराबर वर्क नहीं करता है जिसके फलस्वरूप मोबाइल फ़ोन Hang करने लगता है.

Mobile Hanging Problem के पीछे सबसे बड़ा हाथ हमारा ही होता है क्योकि हम फ़ोन को बस इस्तेमाल करते है उसकी General Security पर जादा ध्यान नहीं देते है जैसे की समय-समय पर मोबाइल सिस्टम को अपडेट करना, Mobile में उपस्थित Application को Update करना इत्यादि.

करनवास फ़ोन में Virus आ जाते है जिससे पूरा फ़ोन का सिस्टम Damage होने का खतरा बना रहता है और इन सब अपडेट का फर्क मोबाइल नेटवर्क पर भी पड़ता है इन सब समस्या से छुटकारा पाने के लिए Mobile Factory को Reset जरुर करें जिससे इन सारी समस्या का निवारण हो सके |

6. मोबाइल रेडिया सिंग्नल टेस्ट करें

Mobile Rediya signal इस प्रक्रिया में हम मोबाइल हार्डवेयर की समस्या के बारे में जान सकते है जिसके लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना है

  1. *#*#4636#*#* डायल करें।
  2. फोन का Information Option सेलेट करें।
  3. Ping Text को Run करें।
  4. Mobile phone को Restart करें |

7. मोबाइल सिम कार्ड बदले

उपरोक्त बताये गए जितने भी टिप्स यदि वर्क नहीं करते है तो आखरी उपाय यही है की Mobile Sim को Change कर दे और Latest Sim Card को मोबाइल में Insert करे |

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है अपनाये ये तरीका आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से मोबाइल में नेटवर्क कैसे लाये पूरी जानकारी  हिंदी में दिया है फिर भी आपको लगता है

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर Mobile Network Solution in Hindi  पोस्ट पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करूँगा,

Advertisements

आपको लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर झासा करे. social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , WhatsApp , Twitter और भी दुसरे सोशल मीडिया पर जरुर share करें.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved