UPI क्या है और कैसे काम करता है?

by Hindraj Kumar
0 comment

अगर आप Online Shopping करते है या फिर किसी Hotel /  Restaurant में जाते है तो आपने वहां ये लिखा जरुर देखा होगा की हम UPI Support करते है या फिर Paytm की सुविधा यहाँ पर उपलब्ध है ऐसे में हमारे मन में ये सवाल आया होगा की UPI Kya Hai? यूपीआई कैसे काम करता है? UPI Ka Matlab Kya Hai? क्या हम इसका इस्तेमाल कर सकते है जी हाँ आप इसका इस्तेमाल कर सकते है.

क्योकि आज के समय में Cashless Economy की बहुत ही जादा प्रचलित है इसका अर्थ है की आप किसी भी item का मूल्य नगद न देकर बैंक खाते में डाला जाए. जिसको आप आसान भाषा में Online Payment भी कह सकते है. और आज के समय में Cashless economy को बहुत बढ़ावा दिया जा रहा है. जो की बहुत जरुरी भी है क्योकि आज के समय में सब कुछ Digital होता जा रहा है. क्योकि पहले के मुकाबले अज के समय में Shopping करना बहुत ही जादा आसन हो गया है. बस हमको अपने फ़ोन में कुछ बटन दबाना है.

और आपका बिल का भुक्तान हो जाता है और इसमें पैसे खोने और गुम होने की चिंता नहीं होती है. अगर हम इसको अच्छे से इस्तेमाल करे. अगर आप भी चाहते है Cashless economy को बढ़ावा देना.और सिखाना चाहते है की Online Payment कैसे करें. तो इसके लिए आपको Play store पर भर-भर के Mobile Application मिल जाएँगी. जिसके जरिये आप अपनी मोबाइल से Online Money Transfer कर सकते है.

जैसे की Paytm, Phonepe, Google pay, etc इनके आलावा और भी कई सारे Apps है जो की Online Transaction करनी के अनुमति देते है. इसके आलावा आप Net Banking का भी इस्तेमाल कर सकते है आप इन Application- Bill Pay, Transaction, Online Booking, ये सब कुछ आप कर सकते है ये Matter नहीं रहता है की आज बैंक की छुट्टी है या फिर बैंक का कार्यकाल समाप्त हो चूका है.

आप अपने Transaction कभी भी कही भी किसी भी समय कर सकते है ओ भी अपने फ़ोन से और से सब मुमकिन है यूपीआई के जरिये. तो आईये समझ लेते है की UPI Kya Hota Hai?(What is UPI in Hindi)

UPI क्या है

upi kya hai

UPI का पूरा नाम Unified Payment Interface है यह एक ऐसा तरीका है जिसके मदत आप कभी भी कही भी अपने Bank Account से पैसे Transfer कर सकते हो. यही नहीं अगर आप किसी Grocery Store या Hotel का Billpay करना हो तो आप यूपीआई के जरिये बड़ी हो आसानी से बिल का भुगतान कर सकते है यही तक यह सिमित नहीं है आप इसके जरिये Online जितने भी Transaction होते है.

उन सारे Transaction को आप यूपीआई के जरिये कर सकते है. यूपीआई को Support करने वाले Play store पर ढेर सारे Application मौजूद है जिनका इस्तेमाल करके आप किसी Shop से आप कुछ Item Buy किया है तो आप UPI के जरिये Pay कर सकते है.ओर तो ओर आप इस Apps के जरिये Air Ticket , Train Ticket, Mobile Recharge, online order, DTH Recharge,आदि.

ये सभी तरह का Payment आप यूपीआई के जरिये कर सकते है. और ये सारे Process बहुत ही जल्दी हो जाता है. और जैसे ही ये Process Complete होता है आपके Bank Account से पैसे कट जाता है. UPI , NPCI की पहल है NPIC का पूरा नाम Nation Payment Corporation Of India है ये वो संस्था है .

जो India में सभी बैंक अकाउंट फिलहाल Manage करती है india में सभी Bank के ATMs को और उनके बिच हो रहे Interbank Transaction को , जैसे की मान लीजिये आपके पास SBI का ATM Card है तो आपने Federal Bank के ATM में जाकर पैसे निकलते है तो यहाँ पर हो रहे इन दोनों बैंक के बिच Transaction का ध्यान NPCI (National Payments Corporation of India)

ठीक उसी प्रकार आप अपने बैंक अकाउंट से दुसरे के बैंक अकाउंट में (चाहे कोई भी बैंक हो) पैसे भेज सकते है

Net Banking में High Security Password कैसे लगाये 

> RBI Kya Hai Puri Janakpuri

UPI Full Form क्या है

upi का full form है (Unified Payments Interface,) जिसका हिंदी में मतलब होगा, (एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस)

यूपीआई का इस्तेमाल कैसे करें?

UPI का इस्तेमाल करने के लिए आपके फ़ोन में Apps का होना बहुत जरुरी है जिन Application के जरिये आप यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते है आपको Google Play Store पर ढेर सरे Bank के Application मिल जायेंगे जो की यूपीआई को Support करते है ये आपके बैंक पर निर्भर करता है की आपका कौन सा Bank Account है आपका जिस bank में अकाउंट है उस Bank का UPI apps धुड कर Install कर ले. install के बाद आपको Sign in करने के लिए बोलेगा तो आप अपने बैंक की Detail देकर उस Application पर अपना Account बना लीजिये.

उसके बाद आपको एक Virtual ID Provide की जाएगी. वहा पर आपनी id को Generate कर लीजिये. id में आपका आधार कार्ड का नंबर या फ़ोन नंबर हो सकता है कई बार ऐसा भी होता है की एक gmail की तरह भी id होती है जैसे (HindRaj@sbi) तो कुछ इस तरह की id आपको मिल जाती है बबस ये last process था इसके बाद आपका यूपीआई में अकाउंट बन जाता है.

और आप आसानी से पैसे भेज और पैसे ले सकते है. अगर आपको अपने बैंक का UPI Apps नहीं मिलता है तो ऐसे बहुत से play store पर Apps Available है जो की upi को Support करते है और उसके साथ ही साथ हर बैंक को भी. जैसे की , Paytm, Phonepe, Googlepe, ets इन app के जरिये भी आप पैसे Transfer कर सकते हों.

यूपीआई कैसे काम करता है?

UPI IMPS (Immediate Payment Service, जिसका हिंदी में मतलब है “तत्काल भुगतान सेवा”) पर आधारित है इसका इस्तेमाल Net Banking में किया जाता है या फिर Net Banking के App में पैसे Transfer करते समय, इस Service को आप 24 घंटे इस्तेमाल कर सकते है चाहे बैंक की छुट्टी ही क्यों न हों. हर समय हर वक्त आप IMPS का इस्तेमाल कर सकते है. और IMPS की Service हर बैंक की Same होती है.

अब यहाँ पर सवाल ये उठता है कि जब UPI , IMPS के System पर आधारित है और इसकी सर्विस भी हर बैंक के लिए बराबर है तो इन App की UPI ID अलग-अलग क्यों होती है क्योकि Net Banking में किसी Person को पैसे भेजना होता है तो आपको उस व्यक्ति का Bank Account की पूरी Detail Add करनी होती है.जैस Account Number, IFC code, Branch का नाम इत्यादि.

लेकिन UPI में इन सभ चीजो की जरुरत नहीं पड़ती है अगर आप किसी व्यक्ति को यूपीआई के जरिये पैसे भेजना चाहते है तो उस व्यक्ति की UPI ID डालना है और पैसे भेज सकते है UPI में आपको न ही bank account की डिटेल डालने की जरुरत न ही और न ही ifc code की, बस UPI id डालो और पैसे भेज दो. सामने वाले के Account पैसे तुरंत Credit हो जाते है.

इस चीज की कोई जरुरत नहीं है की सामने वाले का Account कौन सा है उसका IFC Code का क्या है बस UPI Code के जरिये आप पैसे Transfer कर सकते हो, वो भी सुरक्षित है UPI से पैसे भेजने की limit भी है और वो limit है per / Transaction पर 1 लाख इसके साथ कुछ कुछ रुपये Charge के रूप में भी कटते है जो की 50 पैसे से 1 रुपये के बिच की होती है और कुछ इस तरह से आप UPI के जरिये पैसे भेज सकते है और UPI का लाभ उठा सकते है.

कौन से बैंक UPI को Support करते है (List of UPI enable Bank)

निचे आपको जो Bank UPI को Support करते है उनकी list दी गयी है आप उन लिस्ट को देख सकते है,

Bank NameUPI App NameUPI Handle
State Bank of IndiaSBI  PaySbi
ICICI BankiMobileimobile, pockets, ezeepay, eazypay, icici, okicici
HDFC BankHDFC Bank MobileBankinghdfcbank, payzapp, okhdfcbank, rajgovhdfcbank
Andhra BankBHIM Andhra Bank ONEandb
Axis BankBHIM Axis Payaxisgo, axis, pingpay, lime, axisbank, okaxis, abfspay
Bank of BarodaBHIM Baroda Paybarodampay
Bank of IndiaBHIM BOI UPIBoi
Bank of MaharashtraBHIM Maha UPImahb
Canara BankBHIM Canara – eMPowercnrb
Central Bank of IndiaBHIM Cent UPIcentralbank, cbin, cboi
Punjab National BankBHIM PNBpnb
Union Bank of IndiaBHIM Union Bank UPI Appunionbankofindia, unionbank, uboi
HSBCHSBC Simple Payhsbc
IDBI BankBHIM PAyWIZ by IDBI BankIdbi, idbibank
Kotak Mahindra BankBHIM Kotak Paykotak, kaypay, kmb, kmbl
Oriental Bank of CommerceBHIM Oriental Payobc
United Bank of IndiaBHIM United UPI PayUbi, united, utbi
Yes BankBHIM Yes PayYesbank, yesbankltd
Karur Vysya BankBHIM KVB Paykvb, karurvysyabank, kvbank
Jammu and Kashmir BankBHIM JK Bank UPIjkb

UPI(Unified Payments Interface) से सम्बंधित FAQs

1.UPI Kya Hai?

UPI को Unified Payments Interface के नाम से भी जानते है जिसके मदत से हम कभी भी कही भी पैसो का आदान प्रदान कर सकते है इस process के जरिये आप Any time पैसे Transfer कार सकते है ये सारा काम NPIC पर आधारित है.

2.क्या ये जरुरी है कि user अपने बैंक का ही UPI app Download करें?

जी नहीं, यह मायने नहीं रखता है की User अपने ही बैंक का UPI Apps download करें. अगर आप अपने बैंक का upi apps को download करते है या फिर कोई अन्य App को डाउनलोड करते है तो दोनों Same work करने वाले है, इसमें किसी भी तरह का अंतर नहीं है.

3. कौन सा UPI app सही है Download करने के लिए?

आपको google play store पर ढेर सारे UPI app मह्जुद है आपको जो पसंद आता है उसको Download कर सकते है

Advertisements

4.UPI PIN क्या होता है?

यूपीआई पिन (UPI PIN) एकीकृत भुगतान इंटरफेस व्यक्तिगत पहचान संख्या का संक्षिप्त नाम है। यह एक 4 या 6 अंकों का पासकोड है जो यूपीआई ऐप पर पहली बार खुद को पंजीकृत करने पर उपयोगकर्ता सेट करते हैं। यह संख्याओं का एक बहुत ही महत्वपूर्ण सेट है जिसे उपयोगकर्ताओं को हमेशा याद रखना चाहिए। UPI पिन को कभी भी किसी के साथ साझा नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इसका उपयोग सभी बैंक लेनदेन को अधिकृत करने के लिए किया जाता है।

5. अगर मुझे कोई Complain register करनी है तो कैसे करें?

अगर आपको UPI से किसी भी तरह की परेशानी है तो आप UPI app में ही कर सकते है. जिसका option आपको app में मिल जाता है.

6. कैसे UPI Online में pay कर सकते है?

इसके लिए आपको सबसे पहले Merchant Site पर जाना है उसके बाद upi को Choose करना है उसके बाद VPA को enter करना है और इसके बाद UPI PIN को , फिर आप कर सकरे है.

7. क्या कोई user bank Holiday में पैसो का Transfer कर सकता है?

जी हाँ आप UPI के जरिये बैंक की छुट्टी के दिन भी पैसो का अस्थानंत्रण कर सकता है.

8.क्या UPI App के द्वारा किसी user का bank name detect न हो तब क्या करें?

इस स्थिति में आपको ये देखना है की आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है की नहीं अगर अगर ऐसा नहीं है तो कभी भी नहीं Detect हो सकता है. इस स्थिति में आपको अपने अबंक से अपना मोबाइल नंबर लिंक करना होगा.

9. गलती से UPI PIN गलत enter हो गया तो क्या होगा?

ऐसे में आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है आपके Bank Account पर किसी भी तरह का effectiveness नहीं पड़ने वाला है. न ही कोई पैसा कटेगा.

10. अगर मुझे कभी Complain Register करना पड़े, तब मैं कैसे कर सकता हु?

हर UPI App में आपको Complain Register करने का Option मिल जाता है. आप इसके जरिये अपनी Complain कर सकते है.

क्या है UPI की खास बातें?

*IMPS (तुरंत फंड ट्रांसफर) की मदद से किसी अकाउंट में फंड ट्रांसफर. इससे फंड ट्रांसफर में NEFT से कम समय लगता है. डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म होने की वजह से किसी भी समय, छुट्टियों वाले दिन भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

* एक मोबाइल एप्लीकेशन से कई बैंक अकाउंट से ट्रांजेक्शन किया जा सकता है. बैंक द्वारा दिए गए वर्चुअल पेमेंट एड्रेस का इस्तेमाल होता है. IFSC कोड और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रकम ट्रांसफर होता है.

*हर पेमेंट को अधिकृत करने के लिए एम-पिन (मोबाइल पिन) की जरूरत होती है. बिना इंटरनेट कनेक्शन वाले फोन में *99# डायल कर भी सेवा का लाभ उठाया जा सकता है. हर बैंक का UPI प्लेटफ़ॉर्म है, जो मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम (एंड्रॉयड, विंडोज या एपल) के हिसाब से विकसित किया गया है.

*इसमें बिल शेयरिंग फैसिलिटी भी है. बिजली-पानी के बिल पेमेंट, किसी दुकानदार को पेमेंट करने आदि के लिए बहुत सुविधाजनक है. मोबाइल एप से ही शिकायत की जा सकती है.

आज आपने क्या सिखा

तो दोस्तों आपको यह लेख “UPI Kya Hai यूपीआई कैसे काम करता है?” कैसा लगा . मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से  UPI की पूरी जानकारी हिंदी में देने की कोशिश की है फिर भी आपको लगता है

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या यूपीआई क्या है पोस्ट पूरा नही है.तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इसको सुधरने की पूरी कोशिश करूँगा. अगर आपको UPI PIN कहाँ से मिलता है

लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर झासा करे. social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , WhatsApp , Twitter और भी दुसरे सोशल मीडिया पर जरुर share करें

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved