JioMart क्या है – देश की नई दुकान WhatsApp पर

by Hindraj Kumar
0 comment

क्या आपको पता है Jio Mart क्या है मुकेश अम्बानी के नेतृत्व में Reliance Industries ने Retail में भी अपना हाथ अजमाने की सोच रहा है जिसकी सुरुआत उसने JioMart के नाम से कर दी है. इस Segment में प्रवेश करने के साथ अपने Competitor, Amazon और Grofers के सामने challenge के रूप में JioMart को खड़ा किया |

जिओमार्ट का मुख्य उद्देश यह है की अपने ग्राहक तक Product की Delivery आसानी से की जाए, जिससे customer को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना हों. jio ने यह बहुत ही अच्छा और बड़ा कार्य चालू किया है इस कार्य में Jio Digital ecosystem का इस्तेमाल कर सकते है , रिलायंस जिओ ने अपने jioMart को Pilot Project के रूप में चालू किया है

जिसका शुभ आरम्भ कुछ इलाको में कर दिया गया है जो इस प्रकार है Navi Mumbai, Thane और Kalyan, जिसमे से यह बताया जा रहा है की पहला Pilot Project 2019 के अंत में Thane में चयनित किया गया था लेकिन अब Reliance Jio ने अपने Business को जिओमार्ट को भारत के सभी राज्यों में पहुचना चाहता है

जिसके लिए JioMart को Retailers की जरुरत पड़ेगी जिससे वह jioMart का बिज़नेस पुरे भारत में पहुच सके, वही यह पूरा business, Online Base पर Depend करेगा, जिससे Customer घर बैठे जरुरत की सामान माँगा सकता है तो आईये जिओ मार्ट क्या है पूरी जानकारी ( jio mart ke liye kaise apply kare?) पूरी जानकारी विस्तार से समझते है !

जिओ मार्ट क्या है- What Is JioMart in Hindi

jiomart kya hai

JioMart एक e-commerce Market Place जो की Retailers को Customers से जोडती है जिओमार्ट किसी भी तरह का Warehouse Maintains नहीं करती है लेकिन यह अपने Local Retailers और Kirana दुकानदारों उनके Product की लिस्ट jio Mart portal में शामिल करने की अनुमति देती है.

इसके साथ जिओमार्ट अपने Customer को logistic payment की भी सुविधा प्रदान करेगी, JioMart को tagline दी गयी है “Desh Ki Nayi Dukan” JioMart एक भारतीय ऑनलाइन grocery delivery service है, जिसे Reliance Retail और Jio Platforms के बीच एक joint venture के रूप में शुरू किया गया है। जिओमार्ट grocery और nearby grocery stores से दैनिक आवश्यक सामान वितरित करता है। 

Jio Mart ये नहीं चाहता है की किसी भी Customer को किसी भी तरह की कोई परेशानी हो. जिससे उसने अपने Platform में 60,000 से जादा दुकान के सामान की list Add करना चाहता है वहीं जिओमार्ट Customer को benefits भी देगा,जिसमे शामिल है

  • product return की प्रकिर्या में आपसे किसी भी तरह का सवाल नहीं पूछा जायेगा
  • Free Home Delivery बिना किसी Minimum Value में
  •  Express delivery का वादा

JioMart की कुछ प्रमुख  Key Feature में शामिल है  Free Home Delivery ,कोई  Minimum order value, express delivery नहीं हैं ,वही कोई Return Policyअधिक नहीं पूछे गए हैं।

हमने जाना कि Jio Mart Kya Hai, जियो मार्ट क्या है (What is Jio Mart in hindi )

JioMart की Tagline क्या है

JioMart की Tagline दी गयी है “Desh Ki Nayi Dukan” 

जिओ मार्ट किस तरह के Product list करेगा

जिओमार्ट ने अभी तक अपने Product की list में बहुत सी ऐसी चीजे है जिनको add करना चाहेगा. jio Mart में वह सारी चीजे मिलेंगी जो किराना के दुकान से मिलती है जैसे “Daily staples  shop(साबुन) shampoos  लेकिन इनके आलावा कुछ नया भी अपनी list में सामिल करेगा. ऐसा सुनाने में आया है जो की Competitors के लिए चुनौती भरा हो सकता है.

जिओ मार्ट के फायदे – Benefit from JioMart in Hindi

Reliance अपने Customer की सुविधा के लिए देश की दुकान यानि की JioMart कई सारे Benefit Add करेगा. तो आईये जानते है की Jio Mart में हमें कौन-कौन से फायदे मिलने वाले है

  • Product की Delivery जल्द करने का वादा , (Express Delivery) 
  • Online और offline की सुविधा
  • 50,000 से जादा Kirana के उत्पाद (Grocery Product) jiomart प्रदान करेगा
  • No Delivery Charge (किसी भी तरह का डिलीवरी का भुक्तान नहीं )
  • WhatsApp के जरिये आप Order कर सकते है
  • यहाँ आपको भरी छूट के साथ Product मिल जायेंगे
  • sbi card के 500Rs तक का Product Buy करने पर 10% की Cashback 
  • Low-cost procurement
  • other store से grocery product buy करने में JioMart से 3,000 तक saving कार सकते है
  • product return में किसी भी तरह का सवाल नही पूछा जायेगा
  • Grocery  store जाने की जरुरत नहीं. whatsapp के जरिये order करें

JioMart App कैसे डाउनलोड करें

अभी तक JioMart App को develop नहीं किया गया है| उम्मीद की जा रही है कि Reliance जल्द ही Android और iOS Device के लिए एक समर्पित JioMart App भी शुरू करेगा। इस बीच, users WhatsApp के माध्यम से JioMart पर एक आदेश रख सकते हैं और तैयार होने पर उन्हें merchant से एकत्र कर सकते हैं।

अगर आप JioMart App को Download करना चाहते है तो आप जिओमार्ट की official Website से download कर सकते है समय के साथ, किन्तु आभी तक jiomart की Application उपलब्ध नहीं है. Google Play store में या Apple Paly store में , लेकिन जल्द ही यह App आपको दोनों Play store पर देखने को मिल सकती है.

jio Mart App डाउनलोड करने के बाद क्या करे

जब आप jiomart app डाउनलोड कर लेते है तब आपको JioMart अपने mobile number से Register होना होगा . जिससे आप जिओमार्ट से आर्डर कर सको.

Jio Mart Online Grocery portal को कैसे रिजिस्टर करे

jioMart ने Consumer और retailer को Dedicated App और Web portal के माध्यम से Grocery product buy करने के लिए काफी आसान बना दिया है चुकी यह नया है और अभी कुछ ही जगहों पर उपलब्ध है जैसे Navi Mumbai, Thane और Kalyan

अगर आप इस place से Belong करते हो तो आप www.Jio.com/jiomart पर जाकर अपना Registration करा सकते है आपको Registration के लिए कुछ चीजो की जरुरत पद सकती है जो निचे दी गयी है

  1. Name 
  2. E-mail Id
  3. Phone Number ( किसी भी कंपनी का)

वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपनी detail को fill up करना है फिर आपके दिए गए Mobile Number पर एक One Time Password(opt) आएगा. जो आपकी identify को conform करेगा . सब कुछ सही होने के बाद आप jiomart के Portal में Registered user बन जायेंगे .और इसी नंबर या email id पर Offer की जानकरी दी जायेगी

आने वाले कुछ दिनों में OPS Machine का भी उपयोग किया जायेगा, Digital Payment के लिए .

JioMart के Popular Product

jiomart की popular categories कौन-कौन सी है जिन्हें यहाँ add किया गया है तो आईये जानते है

  • Fruits & Vegetables
  • Dairy & Bakery
  • Cleaning & Household care 
  • Staples
  • Snacks & Branded Foods
  • Health Drink & Supplement
  • Personal Care product 
  • Baby Care product 
  • Home Care product 

ये साड़ी Categories आपको JioMart पर मिल जायेंग. आभी तक एही है पर आगे ओर Categories जुड़ सकती है

जिओ और फेसबुक डील क्या है?

जहाँ तक Jio और Facebook की डील की बात है तो Facebook ने करीब 9.99 per cent का share ख़रीदा है , और Reliance Industries ,में इन shares की कीमत लगभग $5.7 billion से भी जादा बताई जा रही है जिओ और फेसबुक  की partnership आगे जाकर एक बड़ा रूप लेने वाली है

जिससे जिओमार्ट करोडो लोगो तक आसानी से पहुच सकता है और अपने Business को बड़ा कर सकता है जो की JioMart competitor के लिए एक चिंता का विष हो सकता है और साथ ही साथ Whatsapp pay और jio money एक साथ जुड़कर बेहतर Online shopping experience लोगो को प्रदान करेगी|

jioMart और whatsApp Business collaboration से  millions small देश के लाखों छोटे और मध्यम आकार के businesses को खरीदारी के लिए एक ही मंच प्रदान करके, ग्राहकों के साथ businesses को सीधे जोड़ने और customer को उसी प्लेटफॉर्म का उपयोग करके ऑनलाइन अपने ऑर्डर के भुगतान के लिए मदद कर सकता है।

Facebook का WhatsApp Business क्यों नहीं सफल हुआ

facebook की WhatsApp Business इंडिया में बहुत समय से चल रही है लेकिन यह सफल नहीं है क्युकी Facebook का WhatsApp Business आम लोगो से बहुत भिन्न है जिसके करण फेसबुक का व्हात्सप्प बिज़नस सफल नहीं हो सका India में,

लेकिन इसके जगह पर WhatsApp Messenger को काफी सफलता मिली है बीते पिछले कुछ सालो में WhatsApp Messenger ने काफी सफलता अपने नाम की है लेकिन facebook और jio का Collaboration business के क्षेत्र में एक मिसाल सवित होती नजर आ रही है, क्युकी jioMart के जरिये

Advertisements

छोटे Business Man को सहायता होगी. और इंडिया के सारे व्यापारियों को एक Platform मिल जायेगा, जिससे jio इन  merchant के जरिये देश के कोने-कोने तक जिओमार्ट बिज़नस  को फैला सकता है इसके साथ business को और जादा सरल बनाने के लिए WhatsApp के द्वरा Online Order की भी  arrangement है जो की Cusytomer को काफी मदत प्रदान करेगी.

क्या अन्य Platform को  चिंता करनी चाहिए

 हमारे देश में बहुत से e-Commerce Platfor उपलब्ध हैं। जिनमे BigBasket, Grofers और Amazon प्रमुख है और lockdown  के कारण Groceries or daily जैसी आवश्यक वस्तुओं की मांग में वृद्धि को देखते हुए, कई कंपनियों जैसे कि Zomato, swiggy,uber जैसी कंपनिया kirane की सामान को Home Delivery करने लगे.

वहीं देखने की बात यह है की Jio और Whatsapp की Collaboration अन्य platform के लिए खतरा बन सकती है क्युकी Jio और WhatsApp में एक साथ 750 Billion से अधिक Costumer हैं. अभी के लिए, हमें यह देखने के लिए इंतजार करना होगा कि फेसबुक और Jio JioMart E-commerce एक साथ कैसे सुरु करेंगे ,

JioMart के Offer & Deals

internet पर ऐसी बहुत से e-commerce वेबसाइट है जो की अपने Product में Discount देती है और कुछ ऐसा ही आपको Jio Mart में भी product देखने को मिल जायेंगे,जिन पर discount रहता है जिनमे शामिल है

  1. Flash Sale
  2. Super Saver
  3. Deals Of The Day
  4. Under 99 Store

discount या फिर Promo code बहुत ही अच्छा जरीया है अपने Product Sale करने का , जो की बहुत सी e-commerce वेबसाइट करती है

जिओ मार्ट के प्रोमो कोड्स

jiomart एक Offline और Online इन दोनों तरीको को अपनाती है यह ऑफलाइन में Shopkeeper के जरिये Customer को एक साथ Connect करती है जिओमार्ट पर आपको रोजाना दैनिक जीवन में इस्तेमाल किये जाने वाले product रखती है

अगर आप JioMart के Promo Code की तलाश में है तो अभी तक JioMart का किसी भी तरह का Promo Code Launch नहीं किया गया . लेकिन कुछ समय बाद आपको JioMart Ke Promo Code Internet पर मिल जायेंगे

जिओमार्ट के Stock पर कैसे Invest करें

चुकी Jio Mart Reliance का एक हिस्सा है अगर आप invest करना चाहते है तो Reliance के stock पर कर सकते है

क्या Bangalore में JioMart उपलब्ध है

जिओमार्ट की सेवा अभी तक मुंबई के कुछ ईलाको में ही उपलब्ध है जिनमे है Navi Mumbai, Thane, और Kalyan, जहाँ पर jiomart की job उपलब्ध है लेकिन JioMart ki job बंगलोर में अभी तक नहीं उपलब्ध है

क्या Jio Mart को Noida में Launch किया जायेगा

जिओ मार्ट कहाँ पर launch किया जायेगा इसकी कोई खबर नहीं है लेकिन जल्दी ऐसा भी हो सकता है और Noida में  Launch हो सके. ऐसा सुनाने में आ रहा है लेकिन अभी तक JioMart को Mumbai के कुछ इलाको में ही launch किया गया है . जिनमे है Navi mumbai. thane,kalyan.

JioMart – कंपनी के हाईलाइट

Platform Name JioMart
Sector Online Grocery, Ecommerce
Founder Mukesh Ambani
Founded May 2020
Parent Organization Reliance Retail Limited
Website jiomart.com

JioMart शुरू करने के पीछे आइडिया

jioMart सुरु करने के Mukesh Ambani का आइडिया था. क्युकी उन्होंने देखा की market में e-commerce segment की अत्यधिक मांग है जो की कुछ company’s कर रही है लेकिन उन्होंने सोचा की क्योंन e-commerce कुछ सुधार लाया जाय, जिससे customer की किसी भी तरह की परेशानी न हो,

इसीलिए उन्होने JioMart (देश की नयी दुकान ) की सुरुआत की , यह मानना है की यह 2021 तक $1.2 Trillion dollor तक बाद सकती है क्युकी reliance jio पहले से ही एक अच्छा brand है जो की brick-and-mortar model पर कार्य करता है

जिओमार्ट की स्थापना 2019 के अंत में मुकेश अंबानी द्वारा हो चुकी थी.जो की Amazon, Flikard , Zomato, swiggy,uber;  e- commerce website के लिए तिस्पर्धा से कम नहीं है ऐसा सुनाने में आ रहा है 

JioMart से Customer को क्या फायदा होगा

जिओमार्ट से Customers को बहुत Benefit होने वाला है क्युकी बड़े पैमाने के Economies से Benefit के लिए manufacturers से थोक रेट पर Product खरीदेगा, और उन्हें jiomart के सहारे local retailers बेचेगा,  जिससे Product के Tax कम होंगे और Customers का फायदा होगा,

जिओ मार्ट क्या है

मुझे उम्मीद है की आपको यह लेख, जिओ मार्ट क्या है (What is JioMart In Hidni) जरुर पसंद आया होगा . मेरी हमेशा अपने तरफ से यही कोशिश रहती है की Readers को JioMart क्या है पूरी जानकरी हिंदी में और सही दी जाए ,जिससे उनको किसी भी तरह का कोई Doubt न रह जाए , और उनको लेख अच्छे से समझ में आये!

अगर फिर भी आपको post जिओमार्ट क्या है को लेकर Doubt है या आपको लगता है की इस article में सुधार होना चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर Comment लिख सकते है हम इसको सुधारे की पूरी कोशिश करेंगे !

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो अप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे , Social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , Whatsapp , इत्यादि पर झासा करे !

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved