JioMeet क्या है – जिओ मीट की पूरी जानकरी हिन्दी में

by Hindraj Kumar
0 comment

Reliance Jio में पिछले कुछ साल से Market में अपना दबदबा बना कर रखा है कुछ न कुछ जिओ अपने Gadget को launch करता रहता है और इसी दौरान जिओ ने  Zoom को टक्कर देने की सोची है JioMeet को launch किया है बहुत से लोग जिओ मीट के बारे में जानते नहीं होंगे  की JioMeet क्या है?

Reliance jio के द्वारा JioMeet को हाल ही में Release किया गया है हाल ही में Release होने के कारण JioMeet की जानकरी अधिक लोगो को नहीं है की Jio Meet क्या है और कैसे Zoom कैसे टक्कर देगा ? April के माह में भारत सरकार द्वारा अपने सरकारी कर्मचारियों को Zoom का इस्तेमाल करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है

और उसके साथ सरकार ने Local Companies को Zoom से जादा बेहतर और Secure Video Conferencing App बनाने को कहा है Zoom का इस्तेमाल करने पर प्रतिबन्ध को देखते हुए Indian Telecom Operator Reliance Jio ने अपनी नयी पेशकश जिओ मीट को Launch

की कैसे jioMeet अन्य Video Conferencing App को सक्षम होता है जैसे Zoom , Google Hangouts, Join Me, Google Meet ; इन सारे विषय पर हम आगे चर्चा करेंगे , और जानेंगे JioMeet App के बारे में पूरी जानकारी और साथ ही क्या jioMeet इन सारे Video Conferencing Application को टक्कर दे सकेगा.

जिओ मीट क्या है – What is JioMeet in Hindi

जिओ मीट क्या है

JioMeet एक Free Video Conferencing App है जिसको Indian Telecom operator Reliance Jio द्वारा Launch किया गया है jiomeet अन्य Video Conferencing App से थोडा अलग है जिओ मीट को users को ध्यान में रखकर बनाया गया है यह एक ऐसा video conferencing app है

जो अच्छे Feature के साथ users को free service भी देता है जो की अन्य video conferencing app नहीं देते है जैसे: Zoom , अगर आपने zoom का इस्तेमाल किया होगा तो आपको मालूम होगा की Zoom Video Conferencing के कुछ charge करता है लेकिन आप jiomeet को free में इस्तेमाल कर पाएंगे. नए feature के साथ जैसे: Scheduling, meeting, etc

अगर इसकी Release की बात करे तो beta users के लिए JioMeet ( HD Video Conferencing App) को एक महीने पहले Testing के लिए Release किया गया था. लेकिन अभी जल्दी में इसको Android, iOS users के लिए launch किया गया है अगर बात आती है jiomeet को computer में Access करने की तो आप इस Application को Mozilla, Google Chrome, Firefox के द्वारा आप इसको Access कर सकते है

JioMeet कौन से Platform को Access करने की अनुमति प्रदान करता है

जिओ मीट सभी Platform को Access करने के लिए अनुकूल है jioMeet Video Conferencing Application Android , iOS से लेकर Web को access करने की अनुमति देता है आप इन सारे Platform में Jiomeet को बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है बिना किसी परेशानी के,  इसके साथ आप इस app के जरिये एक साथ 90-100 person participant कर सकते है

JioMeet की सुरुआत कब की गयी थी

Reliance Jio द्वारा jioMeet Service को 30 April 2020 को Announce कर दिया गया था किन्तु उस समय JioMeet users के लिए उपलब्ध नहीं था 30 April 2020 से केवल इसका इस्तेमाल Beta Users Texting के लिए करते थे जब इसको रिलीज़ किया गया तो jiomeet के कुछ ही दिनों में Million Download हो गए थे

JioMeet App के Competitor कौन-कौन है

जिओ मीट के launch होते ही कई ऐसी Video Conferencing App है जिनकी चिंता बढ़ गयी है क्युकी JioMeet अपने users को अच्छे feature के साथ free service भी दे रही है जिससे लोग फ्री में लोग घर बैठे Webinar कर सकते है और एक से जादा लोग Meeting Attend कर सकते है तो आईये जानते है वह कौन से App है जिनको jiomeet टक्कर देगा |

  • Zoom
  • JOIN Me
  • Google Meet 

JioMeet Download कैसे करें

जिओ मीट आज के समय में हर जगह पर उपलब्ध है आप JioMeet को Google Play Store या Apple Play Store पर search करके Download कर सकते है

jiomeet पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसन है आपको जिओ मीत पर account बनाने के लिए बस mobile number की जरुरत पड़ती है आपको जिओ मीट की तरफ से एक otp भेजा जायेगा जिसको Verify करेंगे और आपका account बन जाएगा.

JioMeet App का इस्तेमाल कैसे करें

jiomeet का इस्तेमाल करना बहुत ही आसन है और आप अपने Company Domain का इस्तेमाल कर. तो आईये समझते है की इस्तेमाल कैसे करे

  • Visit JioMeet Website
  • Sign in पेज पर जाए 
  • click “Company Domain” आप्शन
  • Inter The Domain Id & Full email id
  • यदि आपको Domain Id नहीं पता है तो आप “I don’t know my company Domain” option पर click करे. फिर पूरा email भरे|
  • and last option “Continue की बटन पर क्लिक करें.

इस तरह से आप कुछ Simple Step का इस्तेमाल करके आप JioMeet का पेज बना सकते है जिसके जरिये JioMeet का इस्तेमाल कर सकते है

जिओ मीट की सुविधाएँ

  1. Jiomeet में आपको Advance Schedule का option मिलता है जिससे एक साथ 100 लोग meeting Attained कर सकते है जिसके लिए आपको अपने id और Password का use करना होगा
  2. यदि आपको host ने Invite किया है तो आपको app download करने की जरुरत नहीं है आप jiomeet Invite link के जरिये किसी भी Device से Meeting में जुड़ सकते है.
  3. Jiomeet में आपको hd Video, Audio call की Quality मिलती है
  4. jiomeet को high level की Security के साथ बनाया गया है जो की Secure  password के साथ encrypted किया गया है
  5. इस lock down के दौरान student के Jiomeet बहुत ही उपयोगी सावित होना वाला है क्युकी क्षात्र free में JioMeet के जरिये घर बैठे Class Attained कर सकते है
  6. Jiomeet किसी भी तरह का restrictions apply नहीं करता है आप इससे 24 Hours Conference से बात कर सकते है जो की Zoom यह Facility नहीं देता है

जिओ मीट किस Device को Support करता है

जिओ मीट क्या है और भी हमने jiomeet के बारे में बहुत से जानकरी हासिल की अब हम जानेंगे की jiomeet कौन सी Device को Support करता है

  • Android Device को Support करता है
  • Window को भी support करता है .
  • Mac device को भी जिओ मीट सपोर्ट करता है
  • इसके साथ ही iOS Device में भी jiomeet का support है

जिओ मीट क्या है

तो दोस्तों आपको मेरा यह लेख जिओ मीट क्या है ( What is JioMeet in Hindi )  कैसा लगा . मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा. मैंने अपनी तरफ से Video Conferencing JioMeet App In Hindi पूरी जानकरी देने की कोशिश की है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई गलती रह गयी है या jioMeet Kya Hai पोस्ट पूरा नही है

तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इसको सुधरने की पूरी कोशिश करूँगा. अगर आपको JioMeet क्या है जिओ मीट की पूरी जानकरी हिंदी में  लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर झासा करे | social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , WhatsApp , Twitter और भी दुसरे सोशल मीडिया पर जरुर share करें

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved