Neeva Search Engine क्या है Google को कैसे टक्कर देगा?

by Hindraj Kumar
0 comment

Neeva Search Engine क्या है – सर्च इंजन की बात आती है तो हमारे मस्तिष्क में google की Picture सबसे पहले आती है , और क्यों नहीं आएगी, क्युकी Google है ही इतना बड़ा सर्च इंजन, लोगो को अगर कुछ भी Search करना होता है तो पहला नम्बर Google का ही इस्तेमाल करते है और उनके सवालों का जवाब मिल जाता है !

google Launched के काल अवधि दौरान Google टक्कर देने के लिए बहुत से Search Engine को Launch किया गया. जैसे Bing , Yahoo , Baidu , Ask.Com, AOL , etc लेकिन यह सभी सर्च इंजन google को चुनौती देने में सक्षम नहीं हुए, और Google के सामने सारे Search Engine ने हार गए |

अब हाल ही में नयी Neeva Search Engine को Launch किया गया है और सुनने में आया है की यह Google को अच्छी चुनौती देने में सक्षम हो सकता है | देखते है, की Neeva , google को पछाड़ सकता है की नहीं . लेकिन उससे पहले  नीवा सर्च इंजन के बारे में जान लेना ज़रूरी है , क्युकी neeva एक नया सर्च इंजन है ,

और ऐसे बहुत से लोगो को नीवा सर्च इंजन के विषय में पूरी जानकारी नहीं है , इसलिए मैंने सोचा की क्यों न नीवा सर्च इंजन की जानकारी आप लोगो को दी जाए , तो चलिए बिना समय को गवाए जान लेते है की नीवा सर्च इंजन क्या है यह Google को कैसे टक्कर देगा?

नीवा सर्च इंजन क्या है – What Is Neeva In Hindi

Neeva Search Engine kya hai

Neeva एक Search Engine है जो की दुसरे Search Engine के तरह ही इन्टरनेट पर User द्वारा सर्च किये गए Information को खोजता है, इसके साथ ही ये आपकी Personal file (Document)  को भी खोजता है

आप की जानकारी के लिए बता दूँ की गूगल व्यवसाय के पूर्व प्रमुख Sridhar Ramaswamy (जिन्होंने 2018 में google को छोड़ दिया था) और उनके Teem द्वारा neeva को विकसित किया गया है , इस खोज इंजन की खास बात यह है Advertisements नहीं दिखाई जाएगीं , और इसके साथ ही साथ आपके Data को भी Collect नहीं करता है, लेकिन यह सब चीजे Google करता है 

अगर आप नीवा का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए बात दूँ की Neeva की service subscription based होने वाली है Google की तरह आप इस सर्च इंजन को Free में नहीं use कर सकते है Users को इस Neeva Search Engine का इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैसो का भुकतान करना पड़ सकता है ,

अगर इसकी Actual Search Ranking या Scratch की बात करे तो. इसकी Search ranking को Microsoft Bing के द्वारा  Powered किया गया है , यही Weather की Information भी इसी के द्वारा ली गयी है | और Stock Data (Intrinio) से लिया गया है वही Maps को Apple से लिया गया है 

जब User एक साथ Google , Microsoft Office या  Dropbox Account को एक साथ Link करते है तब Neeva सही उत्तरों के लिए व्यक्तिगत फाइलों के साथ-साथ सार्वजनिक इंटरनेट पर भी sifts हो जाता है। जिससे सही उत्तर और खोज परिणाम के साथ साथ अधिक personalised हो जायेंगे. आप विबिन्न प्रकार की नयी Information से भी रूबरू होते रहेंगे !

साथ ही साथ आपको यह बताता रहेगा की आपने किन retailer से अपनी चीजो का Oder किया है , और आप कौन से News publication से news प्राप्त करते है उनके अपडेट आपको देता है , नीवा द्वारा यह भी सुनने में आया है की Ads free Service होने के कारण हमरे पास Search Result का कोई साबूत नहीं होगा ,

जो की एक कंपनी के लिए चिनौती भरा हो सकता है जिसके परिणाम स्वरूप Neeva ने यह फैसला किया, की यह वर्ष के अंत तक uses को free service देगा, नीवा का कहना है की वह अपने users को प्रत्येक माह का Subscription fee $10 Dollar से कम देना होगा. तो हमने जाना की Neeva Search Engine क्या है यह Google को कैसे टक्कर देगा?

Neeva और Google Search Engine में क्या अंतर है?

Neeva और Google के Search Engine में सबसे बड़ा अंतर है वो ये है की नीवा में आपको कभी ads देखने को नहीं मिलेगी , जिस तरह से हमें Google में ads देखने को मिलती है | इसके बारे में यह भी कह सकते है की नीवा का सर्च इंजन पूरी तरह से फ्री होने वाली है जो की Neeva के Founder Sridhar Ramaswamy का कहना है |

नीवा की Subscription Service का यह मतलब है की यह Ads Free होगा. और इसके साथ साथ Subscription-Support होने के कारण यह Users के Data को track नहीं करेगा. और काफी हद तक Personalized होगा |

अगर Neeva को Google से Compared करे तो नीवा को चलने के किये मेह्जुद Data Source और Content का उपयोग किया गया है और इसके पास तीन Search engine की अपनी ताकत होगी. जैसे Bing Search Result Apple Map Weather.com और दूसरे data source. Neeva आपके personal file और local data को भी search करेगा.web के साथ |

लेकिन google में ऐसा नहीं होता है google में आप कुछ भी search करते है तो आपको सबसे ऊपर top result में ads दिखने जाते है और अच्छे Content को पीछे कर दिया जाता है , neeva उन लोगो के लिए हो सकता है जो चाहते है की उनकी Personal data किसी के हाथ न लगे | Neeva में 25 कर्मचारियों का योगदान माना जा रहा है Neeva के Founder sridhar Ramaswamy के साथ .

Neeva Search Engine की जरुरत क्यों पड़ी , इसके सुरु करने के क्या कारण है

Neeva Search Engine  की शुरुवात Google executive श्रीधर रामास्वामी के नेत्रित्व में की गयी है. जो की कभी google के साथ कार्यरत थे. लेकिन उनको google से job छोडनी पड़ी ,और उन्होंने एक नया search engine नीवा सर्च इंजन की सुरुवात की. इसकी सुरुआत के पीछे उनका यह मनाना हो सकता है की वह अपने users यानि Neeva users को एक अच्छा और सही Search result दे सके .

जो की google इस चीज से पूरा विपरीत है google में पहले ads के रिजल्ट दिखाए जात है और एक अच्छे Search Result को,जो user चाहता है उस search Result को नीचे धकेल दिया जाता है जिससे users को एक सही information के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है और user की privacy का भी खतरा बना रहता है. जो की Neeva नहीं चाहता है !

क्या Neeva की  Service इस्तेमाल करने के लिए Free होगी 

जी हाँ Neeva साल के last तक Users को free service देगा. फिर इसके बाद प्रति माह $10 के हिसाब से इसकी Fees होगी , लेकिन नीवा के बढ़ाते users कर्म को देखते हुए ,इसकी fees में गिरावट आ सकती है

क्या Neeva Google को टक्कर देने में सफल बन सकता है

देखिये यह Neeva की Service पर निर्भर करता है वैसे माने तो नीव की service pad होने के कारण सफल होना मुस्कील भरा हो सकता है क्युकी जादातर लोग Free Service का इस्तेमाल करना पसंद करते है ऐसे में एक नए Search engine का Subscription Service के साथ सफल होना कुछ कहाँ नहीं जा सकता है

क्युकी जो service general users को चाहिए. वह google से प्राप्त कर लेता है तो वह भला क्यों किसी Subscription service का इस्तेमाल करेगा,और neeva के जो भी background है वह खुद भी google के सामने सफल नहीं है जैसे bing , Microsoft का Resource होने के बाद भी Popular नहीं हुआ !

नीवा ने अब तक कितने पैसे इक्कठा कर लिए है

किसी भी नए search engine को खड़ा करने में Investment करना जरुर पड़ता है और Neeba ने भी यही किया है neeva ने Greylock , Sequoia Capital से – google के सुरुआती दिनों में ये दोनों इसकी early investor रह चुके है ! अब तक Neeva ने $37.5 million की धन राशि इक्कठा कर ली है ,

Neeva का Future Plan क्या है

Neeva के future के बहुत सारे Plan है जिसको लेकर Google- ex Sridhar Ramaswamy काफी Sirius है आने वाले दिनों में नीवा अपने Feature में ढेर सारे plan ला सकता है , जिसमे Neeva की Search quality पर जादा जोर दिया जा रहा है . इसी को देखते हुए इस साल नीवा ने अपने plan को users को free में देने का फैसला किया है

नीवा को समझने के लिए Loyal following का भी होना जरुरी है , अच्छी following के लिए technology search influence से neeva को promote करने की जरूरत है जिससे नीवा की जानकरी अधिक लोगो तक पहुचाया जाय ,

Neeva Teem को जादा मेहनत करने की जरुरत है यदि वें अपना Subscription Based plan को सही तरीके से बेचना चाहते है तो , जिससे अधिक लोग नीवा सर्विस का उपयोग कर सके, लेकिन यह सुरुआत के समय में थोडा मुस्किल हो सकता है ,क्युकी किसी भी तरह का कोई भी Network हो या Online Business हो .

उसको आगे बढानें के लिए User base को Develop करना बहुत जरुरी है सायद इसीलिए नीवा ने सुरुआती समय में Neeva service को users को free देने का फैसला किया जिससे उनकी user based Develop हो सके !

Advertisements

Neeva Search Engine क्या है ?

मुझे उम्मीद है की आप लोगो को नीवा सर्च इंजन क्या है यह जानकारी पसंद आई होगी , मेरी हमेशा अपने तरफ से यही कोशिश रहती है की Readers को Neeva In Hindi की जानकारी पूरी और सही दी जाए ,जिससे उनको किसी भी तरह का कोई Doubt न रह जाए , और उनको लेख अच्छे से समझ में आये!

अगर फिर भी आपको आर्टिकल Neeva Search Engine क्या है यह Google को कैसे टक्कर देगा? को लेकर Doubt है या आपको लगता है की इस article में सुधार होना चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर Comment लिख सकते है हम इसको सुधारे की पूरी कोशिश करेंगे !

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो अप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे , Social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , Whatsapp , इत्यादि पर झासा करे !

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved