Upstox-Pro// बीते कुछ वर्षो में Online Trading में ऐसा मोड़ देखने को मिला है जो उससे पहले कभी देखने को नहीं मिला, इस दरमियाँ हर कोई अपना एक ट्रेडिंग खाता (Trading Account) खोलने में लगा था.
और क्यों न करे, इस बदलती दुनिया में कुछ नया करना एक सक्सेसफुल आदमी की पहचान है लेकिनं कुछ लोग ऐसे भी है जो की अपना Trading Account Open तो करना चाहते है.
लेकिन उनको पता नहीं है की Trading Account कैसे ओपन करते है और एक ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए किन-किन दस्तावेजो की जरुरत पड़ती है यदि आपका भी यही सवाल है ओर आप भी खोलना चाहते है.
Trading Account तो आप एक सही आर्टिकल पढ़ रहे है जहाँ आप सीखेंगे की Upstox पर अकाउंट कैसे बनाये तो आईये ज्यादा समय न लेते हुए सिखाते है की ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोले और ट्रेडिंग के बारे में बहुत कुछ जानकारी हिंदी में.
Upstox क्या है

यह एक लोकप्रिय डिस्काउंट ब्रोकर प्लेटफार्म है जो NSC & BSC Equity में अधिकतर उपयोग किया जाता है इसकी शुरुआत सन 2009 में Raghu Kumar and Mr. Shrini Viswanath ने की थी.
और तब से आज तक इसमें बहुत ही अच्छे Momentum देखे गए है और आज के समय में Upstox भारत में सर्वाधिक उपयोग किये जाने वाला Broker Platform बन गया है.
जो की आज के समय में Number 2 पर आता है शुरुआत के समय में यह best broker trading platform top 10 list में नंबर 8 पर आता था किन्तु आज के समय में यह नंबर 2 पर है इसके मुख्यतः 2 कारण है.
पहला की इसका User base बहुत ही आसान है और इसके साथ ही इसमें कई अच्छे फीचर है जो की इसको ओरो से अलग बनाते है और दूसरा मुख्य कारण है की Upstox को खुद Ratan TATA ने प्रमोट किया है
अपस्टॉक्स (Upstox) पर खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज़
जिस प्रकार एक बैंक अकाउंट खोलने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है ठीक उसी प्रकार से यहाँ पर भी खाता खोलने के लिए कुछ जरुरी Document की जरुरत पड़ती है जिनकी जानकारी निम्लिखित है//
- AADHAAR CARDT ( आधार कार्ड )
- PAN CARD ( पैन कार्ड )
- CANCELLE CHEQUE ( कैंसल चेक ) या 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
- आपकी एक फोटो ( PHOTO )
- SINGNATURE ( हस्ताक्षर )
- BANK ACCOUNT Number ( बैंक खाता कर्मांक ) और बैंक IFC CODE
Upstox पर अकाउंट कैसे खोले / बनाएं
अपस्टॉक्स पर ट्रेडिंग अकाउंट बनाना बहुत ही आसन है और तो और बस कुछ ही दिनों में आप यहाँ से अपना एक डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट बना सकते है और उसका उपयोग कर सकते है Upstox Tading Account Open करने के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें.
1. Upstox की वेबसाइट पर जाए
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में या आप जो भी devise का उपयोग कर रहे है उसके गूगल या क्रोम को ओपन करके Upstox की वेबसाइट पर जाए, नीचे दिए गए लिंक पर आप क्लीक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते है.
UPSTOX OPEN NEW ACCOUNT LINK
उपरोक्त लिंक पर आप क्लिक करके वेबसाइट पर सरलता पूर्वक पहुच जायेंगे ,
2. Mobile Number Inter करे?

link पर क्लिक करते ही आप एक ने विंडो पेज पर Redirect हो जायेंगे, जहाँ पर आपको Upstox New Account Sign up के लिए अपना 10 Digit का मोबाइल नंबर इंटर करना होगा, इसके बार नीचे दी गयी Sign up with mobile number की बटन पर क्लिक करें.
चुकी आपने अपना मोबाइल नंबर डाल दिया है तो अब आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर अपर एक On Time Password (OTP) VERIFIVCATION के लिए भेजा जायेगा.
3. Inter the pan and date of birth
जैसे ही OTP UPSTOX की टीम की तरफ से सत्यापित हो जाता है तो आपको अगले पड़ाव में अपनी जानकारी भरने के लिए एक फॉर्म मिलता है जिसमे आपको जिसमे दो जानकारी मांगी जाती है पहली आपकी जन्म तारीख और दूसरी आपका पैन नंबर,
4. Fill UP The Personal Information
उपरोक्त जानकारी देने के बाद Next की Button पर क्लिक करें, अब आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको अपनी नीजी जानकारी भरनी होती है जैसे, Gender, Martial Status, Annul Income, Trading experience, ( Politically exposed इसमें आपको No Select करना है यदि आप राजनीती में है तो YES ही रखे )
5. Select the country
उसके आपको अपने देश का चुनाव करना है इसके बाद कुछ ओर बेसिक आप्शन होंगे जैसे Equity, of, currency इसका चुनाव करे और Next की Button पर क्लिक करके आगे बड़े.
6. Inter Your Bank Details
अगले पेज में आपको अपने अकाउंट की जानकारी बहरनी होती है जैसे Account Number, IFC Code, Account Type etc, सारी जानकारी बहरने के बाद Nest की Button पर क्लिक करें.
7. Upload Banking Info & Signature & Photo
इस पेज में आपको अपने Banking से जुडी Info और Photo, and Signature को Upload करना होगा, ध्यान रहे आपको अपने ही जानकारी को यहाँ पर अपलोड करना है यदि आप किसी अन्य Person की जानकारी को Upload करते है तो ऐसे में आपका Upstox का फॉर्म Reject कर दिया जायेगा.
8. Complete Upstox New Account Opening Processes
अब तक Upstox account खोलने की प्रकिर्या पूर्ण हो गयी है यदि आपने सब सही -सही भरा है तो अकाउंट 2 से 4 दिन के भीतर में Upstox की टीम की तरफ से अपने जीमेल पर मेल आएगा जिसमे Upstox Account को एक्सेस करने के लिए User ID & Password होगा,
जिसकी मदत से आप बहुत ही आसानी से आप Uptox को एक्सेस कर पाएंगे, और Trading कर सकेंगे,
Upstox पर Trading कैसे करें
अब आप सिख चुके है की यहाँ पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है अब हम सीखेंगे की इस पर ट्रेडिंग कैसे कर सकते है Upstox पर ट्रेडिंग करना यानी शेयर खरीदना या बेचना.
शेयर जिसको स्टॉक भी कहते है इनको खरीदने के लिए सबसे पहले आपको अपने Upstox Account में Fund Add करने होंगे जिससे आप किसी भी शेयर को खरीद सकें.
Fund को ऐड करने के लिए आपको अपने upstox app को open करना है जिसके नीचले हिस्से में आपको 3 से 4 बटन देखने को मिल जाते है जिसमे से Fund वाले Button पर क्लिक करना है.
नीचे आपको दो बटन मिलेंगी पहली Withdraw और दूसरा Add Fund, add fund पर क्लिक करे, फण्ड को ऐड करने के लिए आप यहाँ पर तीन Method का इस्तेमाल कर सकते है Google pay, UPI, Net Banking इनमे से आप किसी भी आप्शन का चयन करके फण्ड को ऐड कर सकते है.
फण्ड ऐड होने के बाद आप शेयर खरीद या बेच सकते है इस प्रकार से आप ट्रेडिंग कर पाएंगे.
आज आपने क्या सीखा
तो दोस्तों आपको यह लेख How create Upstox account in hindi आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा.
मैंने अपनी तरफ से Upstox पर अकाउंट कैसे बनाये हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई ग़लत रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे.
अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

मैं हिन्दराज हिंदीसुविधा ब्लॉग का Founder हूँ. मुझको टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना और उनके बारे में शोध करना बेहद पसंद है. और इसको आगे बढ़ाते हुए मैं इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी और नए अपडेट से जुड़े लेख प्रकाशित करता हूँ निचे दिए गए लिंक के द्वारा आप इनको Follow कर सकते है,