Google Question Hub क्या हैं What is Qhub Tools in Hindi

by Hindraj Kumar
0 comment

एक Unique और Valuevable Post लिखने के लिए यह जानना सबसे ज्यादा जरूरी है की यूजर के द्वारा इंटरनेट पर सबसे अधिक क्या सर्च किए जा रहे है जो की संभव है Google Questions Hub के द्वारा, जो बताता है की यूजर के द्वारा सर्च इंजन पर सबसे ज्यादा कौन सा टॉपिक खोजा जा रहा हैं.

और उसमे किन किन बिंदुओं को अंकित किया जा सकता है यह सारी जानकारी यदि एक ब्लॉगर के पास हुई तो उसको एक यूनिक ब्लॉग पोस्ट लिखने से कोई नहीं रोक सकता है वही अगर आप एक नए ब्लॉगर है और गूगल क्वेश्चन हब क्या हैं और यह कैसे काम करता है इसके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है यदि आप ब्लॉगिंग को लेकर गंभीर है.

क्योंकि एक ऐसा फ्री टूल्स जो नए ब्लॉगर को भी ब्लॉगिंग के बारे में काफी कुछ सीखा सकता है तो इससे बढ़िया ब्लॉगिंग के लिए क्या हो सकता है इस टूल्स को सबसे पहले English Version में Launch किया गया था बाद में जब हिंदी भाषा में News Websites और भी कई सारी वेबसाईट हिंदी भाषा में सामने आने लगी.

तो हिंदी Language को इंटरनेट पर बढ़ावा देने के लिए Google Questions Hub को हिंदी में लाया गया, इतना ही नहीं हिंदी ब्लॉगर्स को प्रोत्साहित करने के लिए Google के द्वारा इवेंट भी आयोजित किया गया था जो की Delhi के Pullman Hotels में था इस Events में कई Hindi Blogger को आमंत्रित किया गया था.

जिसमे गूगल के द्वारा गूगल क्वेश्चन हब टूल्स को launch (2019)में किया इसके साथ Lavlekha को भी लॉन्च किया और उसमे क्या नया मिलेगा और यह कैसे काम करता है इस पर चर्चा की गई अंत में हिंदी ब्लॉगर को पुरुस्कृत भी किया गया, तो फिलहाल आइए जानते है कि QHub tools की पूरी जानकारी हिंदी में।

क्वेश्चन हब क्या है (What is Google Question Hub in Hindi)

गूगल क्वेश्चन हब गूगल के द्वारा बनाया गया एक ऐसा टूल्स है जिसका उपयोग करके search engine पर अत्यधिक सर्च किए जा रहे टॉपिक को आसानी से Blogger और Publisher पता कर सकते है और उस टॉपिक पर एक Uniqe Content लिख सकें, क्योंकि ऐसा पाया गया है.

की अधिकतर ब्लॉगर जो New होते है उनको Blog Post लिखने में काफी ज्यादा परेशानी होती है क्योंकि उनको समझ में नहीं आता है की ब्लॉग पोस्ट किस Topic पर लिखे, लेकिन वही अगर वह GQH Tools का उपयोग करते है तो उनकी आधे से ज्यादा परेशानी दूर हो जाती है.

उदाहरण के लिए जब कोई Content Creator या Blogger Google Question Hub Tools का इस्तेमाल Topic ढूंढने के लिए करता है तो उसको QH Tools के सर्च बॉक्स में अपने Topic को डालना होता है और सर्च की बटन पर क्लिक कर देना है उस Topic से जुड़े हुए जितने भी Searches Google पर किये जा रहे है.

वह सारे के सारे आपके सामने आ जाते है जिससे यह सही-सही अनुमान लगाया जा सकता है की लोगो के द्वारा अधिकतर सर्च इंजन पर क्या सर्च किया जा है, एक सर्वे के अनुसार गूगल ने पाया है की English Content के मुकाबले Hindi Content Google पर काफी कम है.

वहीं Hindi User की तदात दिन प्रति दिन बढती जा रही है और हिंदी कंटेंट .1% ही है तो कंटेंट को सर्च इंजन पर बढाने के लिए गूगल क्वेश्चन हब हिंदी में Launch किया गया तो ये था Question Hub क्या है और यह कैसे काम करता है आईये जानते है.

Question Hub कैसे काम करता है?

question hub

इसका उपयोग करना बहुत आसान है इसका Interface User के ध्यान में रखकर बनाया गया है जो की एक नया ब्लॉगर भी इसका इस्तेमाल बहुत ही सरलता पूर्वक कर सकता है जब भी कोई ब्लॉगर G Question Hub पर कोई भी टॉपिक को सर्च करता है.

तो QHub Tools गूगल पर खोजे जा रहे उस Topic से Related जितने भी Question है और जो नए है जो अधिक सर्च किये जा रहे है वह सारे के सारे QHub tools प्रॉपर तरीके से बता देता है जिससे ब्लॉगर या कंटेंट पब्लिशर के द्वारा सर्च किये गए Topic पर वह यहाँ आये Question का इस्तेमाल अपने ब्लॉग पोस्ट में करते है.

तो उनका पोस्ट गूगल में नंबर एक की पोजीशन में आने के लिए तैयार है जिसको कहते है Unique Content, इस तरह से एक नया ब्लॉगर भी इसका उपयोग करके एक बेहतरीन कंटेंट लिख सकता है और उसको Publish कर सकता है.

या यु कहे ही क्वेश्चन हब ब्लॉगर और क्रिएटर को उन सवालों का भी जवाब बताता है जो की आज के समय में इंटरनेट पर नहीं है जिससे Blogger or Content Publisher एक Unique Blog Post लिख सकें, जैसा की यदि आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपको मालूम होगा.

की रोजाना कितने ऐसे Searches होते है जिनका जवाब Google पर आपको मिलेगा ही नहीं, कारण यह है की उस Topic पर आज तक किसे ने ब्लॉग पोस्ट ही Publish नहीं किया जिसके कारण Search किये जा रहे Topic अक्सर नहीं मिलते है तो आप समझ गए होंगे की यह Tools कैसे काम करता है.

इसके साथ ही यह टूल्स Category Wise सवालों को अपने प्लेटफार्म पर ऐड कर लेता है जिससे जब की कोई Blogger या Content Publisher इस टूल्स पर आये ओर इसका इसका उपयोग करें तो उसको एक सही और सटीक सवाल मिलना चाहिए, आप चाहे तो सवाल को केटेगरी वाइज भी ढूढ़ सकते है.

Google Question Hub Tools Option की जानकारी

इस टूल्स की मुख्य विशेषता यह है की किसी भी Topic को Search करने से उस Topic से जुड़े हुए जितने भी सवाल होते है वह सारे के सारे आप सरलता पूर्वक देख सकते है और उनका उपयोग अपने आर्टिकल में कर सकते है जिससे आपके द्वारा लिखा गया आर्टिकल सर्च इंजन पर उपस्थित अन्य आर्टिकल के मुकाबले बेहतर हो.

तो आईये इस टूल्स में कुछ ऐसे भी Option है जिनके बारे में एक Blogger और Content Publisher को जान लेना अतिअवास्यक है जिससे वह इस Tools को भलीभांति समझ सकें, जानने के लिए नीचे के पैराग्राफ को पढ़े,

1. Questions

Qhub के इस सेक्शन की मदत से यूजर बहुत ही आसानी से किसी भी प्रश्न को देख सकता है यदि उसको प्रसन का उत्तर पता है तो वह उसका उत्तर भी दे सकता है जिससे अन्य ब्लॉगर की मदद हो सकें, साथ ही उन प्रश्नों को ऐड भी कर सकता है.

Question को Add करने के लिए Add Question नमक एक बटन होगी जिस पर क्लिक करके किसी भी Question को Add किया जा सकता है वहीं आप एक बार में केवल 5 Question को ही Add कर सकते है यदि Content Publisher इससे ज्यादा सवाल को ऐड करना चाहता है.

तो उसको दुसरे बार में Questions को Add करना होता है साथ ही अगर आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर कोई ऐसा ब्लॉग पोस्ट लिखा है और उस Topic से जुड़ा प्रश्न Question Hub पर मिल जाए तो आप अपने ब्लॉग पोस्ट का Link भी Submit कर सकते है परिणाम स्वरूप आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढेगा.

2. History

इस आप्शन में आपके द्वारा जो की प्रतिक्रिया Qhub पर की गई है वह सारी प्रतिक्रिया दे सकते है यदि आप उनको Delete करना चाहते है तो वह भी कर सकते है जैसे की आपके द्वारा जो भी सवाल का जवाब दिया गया है वह, या जो भी आपके द्वारा रिजेक्ट किया गया है यह सब कुछ आप देख सकते है.

3. Topic

इस Section के द्वारा यूजर Topic Wise अपने Question को चुन सकता है और उनका जवाब भी दे सकता है जैसे की यदि आपको कोई ऐसा सवाल चाहिए Fashion से जुड़ा हो, तो आपको सर्च बॉक्स में वह ढूढ़ने किकोई जुरत नहीं है बस आपको Fashion वाले Topic में जाना है.

Advertisements

और वहां पर आपको Fashion से जुड़े हुए सारे Question मिल जायेंगे, जो भी सवाल आपकी Topic से जुड़ा हुआ है उसको Add की बटन पर क्लिक करके Add कर लें, यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह की user एक बार में 25 Questions को ही Add कर सकता है इससे ज्यादा वह नहीं कर सकता है.

4. Starred

इस Section की मदद से user किसी भी Question को Starred कर सकता है इसके लिए User को Star वाले चिन्ह पर क्लिक करना पड़ता है और क्वेश्चन Starred Section में Add हो जाता है जिसका जवाब आप पर निर्भर करता है की Starred की गए saval का जवाब कब देना है.

5. Settings

क्योकि यह Tools User vase पर बनाया गया टूल्स है इस लिए सेटिंग के Section के द्वारा User qhub के किसी भी सेक्शन की Setting कर सकता है तो आईये जानते है की User किन-किन सेक्शन की Setting कर सकता है.

Display Language

इस सेक्शन इ मदद से यूजर Display Language को चुन सकता है जो वह अपने Display पर चाहता है जैसे की English या Hindi

Delete Your Activity and Account

गूगल क्वेश्चन हब की इस सेटिंग के द्वारा User अपनी पुराणी Activity जो उसके द्वारा QHub Toola ओअर सर्च की गई हो, या फिर किसी Saval का जवाब दिया गया हो, इन सब को Delete Your activity section के जरिये डिलीट कर सकता है और इसके साथ वह चाहे तो अपना अकाउंट भी डिलीट कर सकता है.

Export Your Data

इस विकल्प का इस्तेमाल करके User अपने Data को अपने कंपूटर या अपने निजी फाइल में Export कर सकता है या यु कहे की Save कर सकता है.

6.Send Feedback

इस विकल्प के द्वारा User Direct qhub के टीम से संपर्क कर सकता है यदि किसी भी तरह की परेशानी या इसको इस्तेमाल करने में कोई त्रुटी आती है तो आप Send Feedback इ मदद से Gqhub की टीम से संपर्क कर सकते है और उनको अपनी समस्या को बता सकते है उनकी टीम के द्वारा आपकी समस्या पर तुरंत Action लिया जायेगा.

7. See Question

इस सेक्शन की मदद से User अपने द्वारा Question पर Action लिए गए सारी प्रतिकिर्याओ को देख सकता है जिसका User ने उत्तर दिया हो या जिस सवाल को उसके द्वारा ऐड किया गया हो.

8. Question Count

USER के द्वारा जितने भी Question ADD किये गए है उनको वह Count कर सकता है.

उपरोक्त बताई गई सारी सेटिंग Old Question Hub पर लागु होती है वही नए qhub beta Version में या सारे आप्शन नहीं मिलेंगे न्यू वर्शन में MY Hub, Saved, Performance है जिनके अपने अलग-अलग कार्य है

Question Hub में Questions के Answer कैसे देते हैं?

यदि आप क्वेश्चन हब का इस्तेमाल पहली बार कर रहे है तो आप के दिमाक में यह सवाल जरुर आया होगा की Google Question Hub पर Questions के Answer कैसे देते है यह जान कर आपको आश्चर्य होगा की Question का Answer देना काफी ज्यादा आसान है जैसे की Whatsapp पर Message send करना, तो आईये जानते है कैसे

1. सबसे पहले आपको Chrome या Google को अपने Phone या Computer में Open कर लेना है फिर questionhub.google.com पर जाना है और Login हो जाना है.

2. आप होम पेज पर पहुच जायेंगे जहाँ पर आपको एक सर्च बॉक्स मिलेगा जिसमे आपके द्वारा कोई भी कीवर्ड या सवाल को सर्च कर सकते है खोज परिणाम में जो भी सवाल आपको पसंद आये, उसके सामने Tick करें, फिर ऊपर एक Follow का बटन मिलेगा जिस पर क्लिक करके उस सवाल को ऐड कर लें .

3. इस प्रकार से वह सवाल आपके Qhub Tools में Add हो जाता है और ठीक उस क्वेश्चन के नीचे 2 Button होते है Save और Submit का आप Submit की Button पर क्लिक करके उस सवाल का जवाब दे सकते है इसके साथ ही आप वहां पर अपने ब्लॉग पोस्ट का Link भी डाल सकते है.

4. इस तरह से आपके ब्लॉग पर Indirect Traffic बढ़ सकता है ध्यान दे आप एक बार में केवल 5 Question को ही Add कर सकते है ओर टोटल 100 Question को Add किय जा सकता है.

Question Hub को Join कैसे करे?

यदि आप Google Question Hub Tools का उपयोग करना चाहते है तो आपको इसको JOIN करना होगा क्योकि बिना ज्वाइन किये कोई भी इसको Proper तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सकता है वहीं इसको ज्वाइन करने के लिए या क्वेश्चन हब पर अकाउंट क्रिएट कैसे करें?

इसको आप Direct Join नहीं सकते है इसके लिए आपको कुछ Step को Follow करना पड़ेगा, जो की निम्नलिखित विस्तार पूर्वक बताया गया है तो आईये जानते है.

सबसे पहले आपको इसकी Official Website; questionhub.google.com पर जाना है इसके Home Page पर 2 Option दिखेंगे पहला LOG IN और दूसरा Sing up तो आईये इनको समझते है.

आपको इस पर अकाउंट बनाना है तो दुसरे विकल्प का चयन करें यानी Sign Up ठीक इसके सामने ही कुछ ऐसा लिखा आएगा Express your interest to use Question Hub here और इसके सामने क्लिक का बटन होगा, इस पर आप क्लिक कर दीजिये.

button पर क्लिक के बाद एक Email Send करने का Popup Page खुलेगा जिसमे आपको अपना Full Name, Email , Website Link Add कर देना है फिर Question Hub के Email पते पर Send कर देना है इसके बाद आपके द्वारा भेजा गया Email Google Question Hub Team को मिलता है.

और उनकी तरफ से यह एक प्रकार का Manual Process होता है जिसमे समय भी लग सकता है “और कई ब्लॉगर के साथ ऐसा हुआ भी है” सब कुछ सही हुआ तो आप इस पर अकाउंट बना सकते है अकाउंट बनाने के लिए इनकी टीम की तरफ से आपके ईमेल पर एक ईमेल भेजा जतेगा.

जिसमे QHub को Access करने के लिए Sign up का एक Link होगा जिसके जरिये आप इस टूल्स पर Sign Up कर सकते है और इस तरह से आपका Google Question Hub पर अकाउंट बन जाता है.

Question Hub Tool को उपयोग करने के फायदे

Blogger और Content Publisher के लिए यह Tools बहुत ही जरुरी है क्योंकि इनके लिए यह टूल्स बहुत ही फायदे भरा है पहली बात तो यह टूल्स बिलकुल फ्री है जिसको हर एक ब्लॉगर और कंटेंट पब्लिशर्स उपयोग में ला सकता है तो आईये बिना किसी देरी के जानते है Google Question Hub Advantages in Hindi

Bloggers की काफी Help हो जाती है

एक Successful Bloggers बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है की Content का क्योंकि आपको भी पता होगा की Content is King कंटेंट को ही राजा कहाँ जाता है अगर एक नए ब्लॉगर को अच्छे तरीके से कंटेंट लिखना आ जाए तो वह कम समय में एक सक्सेसफुल ब्लॉगर की लिस्ट में Add हो सकता है.

और यह टूल्स कंटेंट की हर एक जड़ को बहुत ही बारीकी से ब्लॉगर को बताता की Internet पर कौन सा टॉपिक सबसे अधिक सर्च किया जा रहा है और इससे जुड़े ओर कौन से सवाल को लोग खोज रहे है यह सारी जानकरी एक Unique Blog Post लिखने के लिए काफी है.

एक Fresh or Unique Article लिख सकते है

Ranking के लिए एक Unique blog post का होना अतिआवश्यक होता है क्योंकि एक यूनिक ब्लॉग पोस्ट , आर्टिकल गूगल पर अच्छी रैंकिंग प्राप्त कर सकता है जो की हर एक ब्लॉगर की इच्छा होती है Question Hub Tools के द्बारा Blogger बड़ी सरलता से जान जाता है की पोस्ट को इस प्रकार से लिखा जाए की वह गूगल पर भलीभांति रैंक कर सकें.

एक नए Topic पर लिख सकते है

जब कोई टॉपिक अचानक में ट्रेंडिंग में आता है तो हमको समझ में नहीं आता है की इस Topic पर कैसे लिखा जाए की यह Google पर एक अच्छी रैंकिंग ला सकें, लेकिन Google Question उस नए टॉपिक को इस प्रकार से कवर करता है की मानो उसके बारे में काफी महीनों से गूगल पर खोजा जा रहा है.

Blog की Traffic बढ़ा सकते है

इस टूल्स मी मदद से ब्लॉगर बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग की ट्रैफिक को बढ़ा सकता है और अपने ब्लॉग पर एक अच्छी ट्रैफिक ला कर कम समय में अच्छी इनकम को बना सकता है.

Content Quality बढ़ा सकते है

एक क्वालिटी कंटेंट का होना बहुत ही जरुरी है क्योंकि क्योंकि क्वालिटी कंटेंट की गूगल पर अक्सर रैंक करते है और Content की Quality को आप क्वेश्चन हब के जरिये बढ़ा सकते है.

तो यह था Question Hub क्या है और कैसे काम करता है? तो आईये बस कुछ ऐसे सवालों के बारे जानते है जो bloggers के द्वारा अक्सर पूछे जाते है जिनको निम्नलिखित अंकित किया गया है.

क्या गूगल क्वेश्चन हब के प्रश्नों के उत्तर के लिए एक ब्लॉग बनाया जा सकता है?

जी हाँ बिलकुल यदि आप इसका उपयोग करके एक ब्लॉग पोस्ट बनाते है तो आपको गूगल पर आप जल्दी रैंक कर पाएंगे क्योंकि यह आपको बताता की कौन-कौन से प्रश्न सबसे ज्यादा गूगल पर यूजर के द्वारा सर्च किये जा रहें है जो की एक बेहरत ब्लॉग पोस्ट बनाने में ब्लॉगर की काफी मदद करते है.

Google Question Hub का उपयोग कैसे करें?

गूगल क्वेश्चन हब का उपयोग करने के लिए आपका इस पर अकाउंट होना जरुरी है जिससे आप इसका उपयोग कर सकें, Account कैसे बनाया जाता है उपरोक्त बताया गया है एक बार अकाउंट क्रिएट होने के बाद आप इसका उपयोग कर सकते है.

Google Question Hub Event कब और कहाँ पर हुई थी ?

Google की Question Hub Event December 14 2018 में, Delhi की Pullman Hotel, Aerocity में सफलतापूर्वक सफल हुआ था.

Question Hub को कब Launch किया गया था?

क्वेश्चन हब को 2019 में Launch किया था इसके साथ ही एक टूल्स को और लांच किया जिसका नाम था Lavlekha ,

Question Hub in Hindi में

तो दोस्तों आपको यह लेख What is google question hub tools in hindi आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा.

मैंने अपनी तरफ से गूगल क्वेश्चन हब हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई ग़लत रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे.

अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved