Blogger Kaise Bane – Successful Blogger कैसे बने?

by Hindraj Kumar
0 comment

आज के समय में एक स्टूडेंट एक Successful Blogger कैसे बनें? इस सवाल के जवाब की उत्सुकता काफी देखने को मिलती है हर कोई Blogger बनाना पसंद करता है.

लेकिन ब्लॉगर क्या होता है और कैसे बने इसका ज्ञान बहुत ही कम ब्लॉगर को है क्योकि आज के समय में Hindi Blogging में भी बहुत Competition है जिसकी वजह से नए ब्लॉगर को आगे निकाना थोडा मुश्किल है.

क्योकि जितने भी नए ब्लॉगर है उनको कोई Blogging Guide करने वाला नहीं है जिससे वह ब्लॉग्गिंग की सही Direction को नहीं पकड़ पाते है जिसकी वजह से वह एक Successful Blogger नहीं बन पाते है परिणाम स्वरूप कुछ दिनों के भीतर ही वह Blogging को पूरी तरह से छोट देते है.

लेकिन आपको निराश होने की जरुरत नहीं है क्योकि ब्लोगिंग एक तरह का बिज़नस है और बिज़नस कभी Up तो कभी Down होता रहता है इस बिच आपके सामने कई सारी Blogging से Related परेशानियाँ भी आ सकती है.

लेकिन उस सभी परेशानियों को और दिक्कतों से परेशान न होकर उनका सामना करते हुए आपको आगे बढ़ाना है वैसे भी मैं आपको इस पोस्ट में एक बेहतर ब्लॉगर कैसे बनें इसके बारे में पूरी जानकारी आपको देने वाला हूँ, तो चलिए Blogger Kaise Bane जान लेते है.

अनुक्रम दिखाएँ

Blogging क्या है

Blogging एक www (Word Wide Web) पर प्रकाशित हुई सुचात्मक वेबसाइट है जिसके अंतर्गत अनौपचारिक डायरी पाठ्य जिसको एक सर्वर पर स्टोर किया जाता है जिसकी वजह से उस वेबसाइट को किसी भी Device के अन्दर ऑनलाइन देखा जाता है.

blogging को आप एक ऑनलाइन लेख लिखने की डायरी भी बोल सकते है जिसमे आय दिन एक नए लेख प्रकाशित किये जाते है ये लेख किसी भी केटेगरी से जुड़े हुए हो सकते है.

आज के समय में ब्लॉग्गिंग करके ऐसे कुछ लोग है जो क लाखो रुपये कमा रहे है यह काम आप भी कर सकते है और उनके जैसे महीने के लाखो रुपये कमा सकते है लेकिन उससे पहले आपको समझा होगा की Blogging क्या होती है और कैसे की जाती है.

क्योकि जब तक आपको उस चीज के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी जिसे आप करना चाहते है तो ऐसे में आप उस बिज़नस को अधिक दिनों तक नहीं कर सकते है तो आईये जानते है की एक Successful Blogger कैसे बनें और ब्लॉग से पैसे कैसे कमायें?

Blogger कैसे बनें

ऐसे बहुत से न्यू ब्लॉगर है जो How to become a Successful Blogger in Hindi बनाना चाहते है लेकिन उनमे से कुछ ही लोग Blogger बन पाते है कारण बहुत ही सिंपल है.

क्योकि वह ब्लॉग्गिंग को एक Money Plant के नजरिये से देखते है और उनका पूरा फोकास बस पैसो के ऊपर रहता है ऐसे में उनके मन में बस एक ही ख्याल रहता है की हम अपने ब्लॉग से कितनी जल्दी पैसे कमाना शुरू कर दें.

ऐसे में वह अपने Adsense Account में इल्लीगल तरीके का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग पर ads Click करवाते है या क्लिक करते है जिसके कारण उनका Adsense account Suspend कर दिया जाता है.

फिर उनका ब्लॉग्गिंग से पूरी तरह से मन हट जाता है और ब्लॉग्गिंग को ख़राब बताने लगते है लेकिन अगर आप वकाही में एक Successful Blogger बनाना चाहते है तो आपको Blogging में अपना 100% देना होगा, क्योकि जब तक हम जिस काम को कर रहे होते है.

उसको अपना 100% नहीं देते है तब तक हम उस काम में कभी भी Success नहीं हासिल का सकते है अपना 100% देने का मतलब है की आप उस काम को पुरे दिलो जान से करें, उस काम को करने के लिए किसी भी तरह का बहाना न करें.

और अपनी पूरी शक्ति और एक नयी सोच के साथ उस काम में जुड़ जाए, तो आपको उस काम में Success जरुर मिलेगी, ऐसे ही लड़के आगे जाकर एक Successful Blogger बन सकते है.

ब्लॉगर बनाने के लिए आपको शुरूआती समय में ब्लॉग्गिंग के प्रति कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, इस बिच आपके सामने कई परेशानियाँ भी आ सकती है लेकिन आपको उन परेशानियों का सामना करते हुए आगे बढ़ते रहना है.

तब जाकर आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे, साथ ही आपको Blogging कैसे की जाती है इसका भी ज्ञान होना जरुरी है तो उसके लिए मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से Successful Blogging Tips को शेयर करूँगा, जिसको यदि आप अपने नए ब्लॉग पर अप्लाई करते है तो आप जरुर एक Successful Blogger बन सकते है.

Blogger Kaise Bane | How to become a Successful Blogger in Hindi

Blogger Kaise Bane इसके लिए मैंने निम्नलिखित ब्लॉग्गिंग टिप्स के बारे में बताया है जो की एक Successful Blogger बनाने के लिए मदतगार सवित होगी, तो आईये जान लेते है एक Successful Blogger कैसे बनें?

1. Blog के लिए सही Topic का चयन करें

सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग की नीव डालने के लिए सही Blogging Topic का चुनाव करें फिर अपना पहला नया ब्लॉग शुरू करें ऐसे बहुत से नए ब्लॉगर है वह ब्लॉग टॉपिक का चुनाव करने का मतलव यह समझते है.

की जिस Blog Topic Niche का सार्क इंजन में अधिक सर्च होता हो या जिस ब्लॉग टॉपिक नीच की CPC अधिक हो उस टॉपिक पर अपना पहला ब्लॉग शुरू करना चाहिए ,

लेकिन यहाँ पर मेरा कहना होगा की यह एक Successful Blogger बनाने के लिए यह पूरी तरह से सही विचार नहीं है क्योकि जब आप अधिक सर्च वाले टॉपिक या अधिक Pay करने वाले CPC पर अपना ब्लॉग शुरू करते है.

तो ऐसे में आपके द्वारा शुरू किया गया ब्लॉग कभी भी एक Successful Blog नही बन सकता है क्योकि जब आप यह दो बातों को अपने माइंड में रख कर ब्लॉग की शुरुआत करते है तो आप यह नहीं देखते है की जिस टॉपिक पर आप अपना ब्लॉग शुरू कर रहे है.

उस टॉपिक Competition कितना जादा है ऐसे में आपका ब्लॉग एक पूरी तरह से नया ब्लॉग होगा जिसकी Domain Authority, Page Authority बहुत ही कम होगी ऐसे में वह ब्लॉग सर्च इंजन में कभी भी रैंक नहीं कर सकता है.

अब बात आती है की हम अपना ब्लॉग किस टॉपिक पर शुरू करें, जिससे हमको ब्लॉग्गिंग में जल्दी से जल्दी Success मिल सकें, तो आपको न ही CPC पर ध्यान देना है और न ही High traffic वाले कीवर्ड पर आपको अपने आप से ही सवाल पूछना है.

की आप किस टॉपिक में निपूर्ण है और उसको भलीभांति समझते है और दूसरो को समझा सकते है तब आपको अपने सवाल का जवाब मिल जाएगा, और आप उसी टॉपिक पर अपना पहला ब्लॉग शुरू करें.

2. Blog को Update रखें

ऐसे बहुत से ब्लॉग वेबसाइट मैंने खुद देखे है जो की शुरूआती समय में उन पर काफी अधिक पोस्ट किये जाते है लेकिन कुछ समय के बाद जब उनको किसी भी तरह का रिजल्ट नहीं मिलता है.

Advertisements

तो वह अपने ब्लॉग पर पोस्ट डालना बंद कर देते है यदि आपके अन्दर भी यह आदत है तो इस आदत को अभी तुरंत छोडिये, और आपको बिना किसी लालच के अपने ब्लॉग पर जब आपको समय मिले Blog Post को डालते रहना है.

और उसको Update करते रहना है ऐसा करने से आपको Blogging की दुनिया के बारे में काफी कुछ सिखाने को मिलेगा जो की और कोई नहीं आपको बताएगा, और आपकी Writing Skill भी Improve हो जाएगी.

इस बिच आपको ब्लॉग के बारे में काफी कुछ सिखाने को मिलेगा और आपको समझ आ जायेगा की Blogging कैसे की जाती है और आपके ब्लॉग वेबसाइट पर फिर धीरे-धीरे करके ट्रैफिक भी आना शुरू हो जायेगा.

3. Blog Writing के लिए समय निकाले

एक सर्वे के अनुसार पाया गया है की 4 से 5 हजार Blog Domain Name एक महीने के अन्दर expire होते है इसका कारण यह की लोगो को ब्लॉग वेबसाइट बनाने की रूचि ही नहीं रहती है.

उनका ब्लॉग बनाने का मकसद बस पैसे कमाने का ही रहता है यदि आपको एक Successful Blogger की लिस्ट में आना है तो आपको अपने ब्लॉग के प्रति अधिक लगाव होना चाहिए.

आप इतने भी व्यस्त क्यों न हो ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए समय जरुर निकाले, ऐसा करने से आपका ब्लॉग रोजाना Update होता रहेगा, ओर आप को अनुभव भी हो जायेगा की Blog Writing कैसे की जाती है.

4. Lengthy Article लिखे

यदि आप ब्लोगिंग को गंभीरता से लेते है तो आपने जितने भी बड़े ब्लॉगर है उनसे सुना होगा की लम्बे ब्लॉग पोस्ट लिखे, क्या आपने कभी सोचा है की यह ऐसा क्यों बोलते है.

बहुत ही कम लोगो ने ही इस बात को गंभीरता से लिया होगा, किन्तु यह सत्य है क्योकि एक छोटे ब्लॉग पोस्ट की जगह एक लम्बा ब्लॉग पोस्ट काफी ज्यादा Powerful होता है क्योकि लम्बे ब्लॉग पोस्ट के अन्दर वह सारे के सारे कीवर्ड आराम से Add किये जा सकते है.

जो छोटे ब्लॉग पोस्ट की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली होते है, क्योकि जितने भी 400 से 500 ब्लॉग पोस्ट होते है उनसे आप वह सारे कीवर्ड को ऐड नहीं कर सकते है जो एक Lengthy Article में कर सकते है इसके साथ ही Google का SEO Algorithms भी कुछ इस तरह से काम करता है की वह लम्बे आर्टिकल को सर्च इंजन में सर्व प्रथम स्थान देता है.

5. Post लिखने की शैली में सुधार करें

जैसे की गिनती १ से शुरू होकर १०० पर ख़त्म होती है ठीक उसी प्रकार से शुरूआती समय में आपको थोड़ी कठिनाईया आ सकती है किन्तु जब आप ब्लॉग पोस्ट लिखना जारी रखते है.

तो एक समय ऐसा आता है जब आपको एक Unique Post कैसे लिखा जाता है इस चीज की जानकारी आपको पूरी तरह से हो जाती है इस लिए आप सिखाना कभी भी बंद न करें, आप सिखाते रहे आपको ब्लॉग्गिंग की हर एक कड़ी के बारे में मालूम चलता जायेगा.

और समय जेक साथ सब कुछ होते जाता है की की पोस्ट के कीवर्ड कैसे ऐड करें, क्वालिटी कंटेंट कैसे लिखा जाता है, इमेज Seo कैसे की जाती है, Website की लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ाये, आदि

6. Unique Blog Post लिखें

सर्च इंजन में रैंक करने के लिए ब्लॉग पोस्ट का Unique होना अतिआवश्यक है जो की ब्लॉग पोस्ट को एक नईं दिशा देने के लिए काफी होता है Unique Blog Post, Article का मतलब होता है की आपके द्वारा लिखा गया ब्लॉग पोस्ट किसी अन्य के ब्लॉग पोस्ट से मेल न खाता हो.

वाही यदि आपका ब्लॉग पोस्ट किसी अन्य के द्वारा लिखा गया ब्लॉग पोस्ट से मेल खाता हो, तो इस तरह के ब्लॉग पोस्ट को Google कभी भी रैंक नहीं करेगा, क्योकि उसकी नजर में ऐसा पोस्ट Copy Past Work होता है जिसको गूगल कभी भी मंजूरी नहीं देता है.

इस लिए यदि आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाना चाहते है तो ब्लॉग का पोस्ट अपने ही भाषा शैली में लिखें किसी अन्य ब्लॉग के पोस्ट की कॉपी न करें यदि आपको सर्च इंजन में रैंक करना है तो.

7. अपने ब्लॉग के प्रति चिंतन करें

जब भी आप अपना ब्लॉग शुरू करें, तो आप अपने आप से एक सवाल जरूर करें की क्या मैं इस ब्लॉग को लंबे समय तक चला सकता हूं की नही यदि आपका जवाब हां है तो आप आज ही एक ब्लॉग अपना जरूर बनाए.

और अपने ब्लॉग को एक ब्लॉग के जैसे नही उसको एक बिज़नस की नजर से देखे, और उसको कैसे एक अच्छा ब्लॉग बनाया जाए इसके बारे में जरूर सोचे, ब्लॉग के लिए हाई क्वालिटी बैकलिंक कैसे क्रिएट की जाती है अपने कॉम्पिटिटर को कैसे पीछे करें ब्लॉग के लिए बैकलिंक कहाँ से बनाये इसके बारे में चिंतन जरुर करें.

8. ब्लॉग पर आते हुए रीडर्स की सहायता करें

एक सक्सेसफुल ब्लॉगर के अंदर यह खूबी होनी चाहिए की वह दूसरों की मदत करें, सबको अपने साथ लेके चले, जो readers आपके ब्लॉग पर आते है और उनका जो की डाउट होता है उन डाउट को आपको क्लियर करना आपकी जिम्मेदारी है.

इसके साथ ही आपको यह भी ध्यान देना चाहिए की आपके रीडर क्या पढ़ना पसंद करते है उससे संबंधित लेख लिखे, रीडर के द्वारा आपके ब्लॉग पर क्या अधिक पढ़ा जा रहा है.

यह जानने के लिए आप Google Search Console की मदत ले सकते है आपको गूगल सर्च कंसोल में रीडर्स के द्वारा अधिक पढ़े जाने वाले सारे डाटा शो होंगे, और उन्ही के बेस पर आप अपना अगला पोस्ट लिखे.

9. Low Compitition Keyword पर काम करें

ब्लॉग के शुरुआती समय में ब्लॉग की DA, PA बिलकुल ही कम रहती है इसलिए आपकी Low Compitition Keyword पर ही ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करना है.

यदि आप हाई कॉपिटीशन कीवर्ड पर आर्टिकल लिखते है तो आपका वह आर्टिकल कभी भी नही सर्च इंजन के टॉप 10 की लिस्ट में आएगा, परिणाम स्वरूप ब्लॉग पर ट्रैफिक नही बढ़ेगा, इसलिए जब भी ब्लॉग पोस्ट लिखे कम प्रतियोता वाले कीवर्ड पर ही आर्टिकल पब्लिश करें.

Low Compilation Keyword की जांच के लिए कई सारे Paid और Free tools मौजूद है जिनकी मदत बड़ी ही आसनी से कम पतिस्पर्धा वाले कीवर्ड की जाँच कर सकते है जो एक बेहतर ब्लॉग पोस्ट लिखने में आपकी मदत करता है कीवर्ड रिसर्च के लिए Ubersuggest tools का इस्तेमाल कर सकते है कीवर्ड रिसर्च कैसे करें यहाँ एक गाइड है.

10. Point Full and Clear Blog Post लिखें

blogger kaise bane या सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बनें इसका एक पॉइंट यह भी है की ब्लॉग पोस्ट लम्बा लिखना ही जरुरी है नहीं क्वालिटी पोस्ट लिखना जरुरी है जो की रीडर्स को पसंद आये,

क्योकि जब भी कोई रीडर्स आपके ब्लॉग पर आये तो वहां से तुरंत बैक न जाए क्योकि ऐसा आया गया है की अधिकतर रीडर्स एक या दो पैराग्राफ के बाद ब्लॉग पोस्ट को पढ़ना छोड़ कर चले जाते है.

जब आप ब्लॉग पोस्ट लिखे तो Article Format, Paragraph Structures पर ध्यान जरुर दें इसके साथ ही इसके साथ ही पोस्ट में Sub Heading को भी ऐड करें जो की पोस्ट की On Page SEO में काम करती है और ब्लॉग को एक नयी दिशा देने के लिए काफी है.

11. एक मूल्यवान और आसान पाठ्य लिखें

एक शोध के अनुसार पता चला है की ब्लॉग पर आने वाले आगुंतक अक्सर मुल्यावाल टॉपिक पर ही ध्यान देते है जो की SERPs में दिखाया जाता है इस लिए अधिकतर अनावश्यक शब्द को न जोड़े.

आपका विशेष ध्यान टॉपिक के मुख्य बिंदु पर ही होना चाहिए जो की आगुंतक को एक सही दिशा देने के लिए प्रयाप्त है आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट में शब्द आसान भाषा शुध्द हिंदी में ही होना चाहिए (जो भी आपकी भाषा हो)

12. अपनी टीम बनाये

यदि आप ब्लॉग को लेकर अधिक गंभीर है और आपके पास पैसे है और आप अपने ब्लॉग पर लगा सकते है तो आप अपने ब्लॉग को आगे बढ़ने के लिए एक अनुभवी टीम का गठन करें.

जो की आपके ब्लॉग को जल्दी आगे बढ़ने के लिए काफी ज्यादा सुविधा जनक विचार है क्योकि आपके ब्लॉग पर रोजाना के एक या एक से अधिक अनुभवी टीम के द्वारा आर्टिकल शेयर किये जायेंगे, जिससे ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढेगा.

13. Comment का Reply करें

आपके ब्लॉग पर जो भी विजिटर आते है और उनके द्वारा किये गए टिप्पणी का जवाब देना जरुरी है जिससे विजिटर का आपके ऊपर भरोसा बना रहता है जो की Long Term के लिए बहुत ही अच्छा है.

14. ब्लॉग्गिंग के करियर में सब्र जरुरी है

रातो रात किसी को कमियाबी नहीं मिलती है इस लिए आपको एक Successful Blogger बनाने के लिए आपके अन्दर सब्र होना जरुरी है बस आपको अपने काम पर फोकस करना है और निरंतर काम करते रहना है आपको एक न एक दिन जरुर सफलता मिलेगी.

15. Blog के लिए Backlinks बनाएं

एक Successful Blogger बनाने के लिए ब्लॉग पर High Quality Backlinks का भी होना जरुरी है जो की ब्लॉग को बुस्ट करने के लिए काफी जरुरी है ध्यान दें Do-follow Backlink ही अधिकतर बनाये, क्योकि No-folow Backlinks की आपेक्षा Do-follow अधिक प्रभावशाली होती है.

Blogging कैसे करें || Blogging Course in Hindi से जुड़े हुए प्रश्न

नए ब्लॉगर के मन में ब्लॉगिंग को लेकर कुछ न डाउट बने रहते है उन डाउट को क्लियर करना बहुत ही जरूरी है जिससे वह ब्लॉगिंग को सुचारू रूप से आगे बढ़ा सके, तो आइए जानते है की ब्लॉगिंग कैसे करे से जुड़े प्रश्न।

एक अच्छा ब्लॉगर कैसे बनें?

एक अच्छे ब्लॉगर की यह खूबी होती है की वह अपने ब्लॉग का चिंतन करें, और अपने ब्लॉग पर रोजाना यूनिक और क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करें जिससे यूजर आपकी ब्लॉग की तरफ एक्ट्रैक्ट हो सकें.

इसके साथ ही एक अच्छा ब्लॉगर बनने के लिए और अपने ब्लॉग को एक नई दिशा देने के लिए आपको ब्लॉगिंग की तह तक जाना पड़ेगा और आपको सीखना पड़ेगा ब्लॉगिंग की वह हर एक कड़ी जो एक अच्छा ब्लॉगर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

जैसे बैकलिंक बनाना, ऑन पेज ऑफ पेज एसईओ करना, यूनिक कंटेंट पब्लिश करना, ब्लॉग की लोडिंग स्पीड बढ़ाना, Gzip कॉप्रेशन का इस्तेमाल करना, 2000 शब्द से ने नीचे का ब्लॉग पोस्ट नही लिखना, और सबसे ज्यादा जरूरी है अपने ब्लॉग के प्रति प्रेम न की CPC के, यह सारी चीजे एक अच्छे ब्लॉगर के अंदर होती है जो एक नए ब्लॉगर को भी एक अच्छे ब्लॉगर में बदल देती है.

ब्लॉग से कितनी कमाई हो सकती है या होती है?

एक ब्लॉग से कितनी कमाई हो सकती है यह ब्लॉग पर आने वाले ट्रैफिक पर निर्भर करता है अगर ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक है और ब्लॉग गूगल के विज्ञापन के द्वारा मंजूरी प्राप्त है तो विज्ञापन पर क्लिक के हिसाब से आप अपने ब्लॉग से कमाई कर सकते है.

यह निश्चित नही की एक ब्लॉग से कितनी कमाई की जा सकती है क्योंकि कमाई का पूरा का पूरा जरिया ट्रैफिक और विज्ञापन पर क्लिक के द्वारा तय किया जाता है इसके साथ ही ब्लॉग से एफिलिएटेड और e book बेच कर भी कमाया जाता है.

अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें?

ब्लॉग वेबसाइट दो तरह से बनाए जाते है पहला निशुल्क (free) और दूसरा शुल्क (Paid) अपना ब्लॉग शुरू कैसे करें, यह पर एक गाइड है आप देख सकते है.

Successful Blogger कैसे बनें

तो दोस्तों आपको यह लेख एक Successful Blogger कैसे बनें (How to become a Successful Blogger in Hindi) आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा.

मैंने अपनी तरफ से Blogger कैसे बनें हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई गलती रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे.

अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मदतगार सवित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रितेदारो के साथ झासा जरुर करें यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved