On Page SEO Kaise Kare – On Page SEO Technique in Hindi

by Hindraj Kumar
0 comment

On Page SEO Kaise Kareseo एक ब्लॉग या वेबसाइट के बहुत जरुरी होता है जिससे हम अपने बिज़नस को ऑनलाइन तरीके से लोगो के सामने ला पाते हैं.

जैसे हमारा एक ब्लॉग है उस ब्लॉग पर जितना चाहे उनता Content Wright कर सकते है लेकिन उसका कुछ फायदा नहीं होने वाला है जब तक हम ब्लॉग और उस पृष्ठ का On Page SEO Techniques in Hindi नहीं कर लेते है.

क्योकि ऑन पेज एसईओ का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है जो की आपके ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में Ranking को Improve करने में काफी Helpful सावित होता है.

On Page SEO के अन्दर कई सारे Fact आते है जिनको समझाना एक ब्लॉगर के लिए और उनके ब्लॉग के Ranking Improve करने के लिए बहुत ही ज्यादा मायने रखता है.

तो इस लिए मैंने सोचा क्यों ना आप लोगो को On Page SEO क्या है इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक आप लोगो को बताई जाए तो जादा समय न लेते हुए आतिये जान लेते है की अपने ब्लॉग के लिए ऑन पेज एसईओ कैसे करें?

अनुक्रम दिखाएँ

On Page SEO क्या है ब्लॉग के लिए क्यों जरुरी है?

seo जिसका मतलब Search Engine Optimization होता है और वाही ऑन पेज एसईओ का मतलब होता है की एक Particular Page का Search Engine Optimization करना यानी seo करना,

ऑन पेज एसईओ में SERPs ( Search Engine Result Page ) आपके ब्लॉग के Particular Page को Search Result में लाने योग्य बनता है जिससे आपके ब्लॉग पृष्ठ पर Visitor की संख्या बढ़ने लगती है.

आपको अपने पेज या ब्लॉग का ऑन पेज एसईओ करने के लिए आपको कही पर जाने की जरुरत नहीं है आप स्वंम से ही अपने ब्लॉग का On Page SEO का कर सकते है बस आपको On Page SEO Techniques in Hindi कैसे काम करती है.

इसका Knowledge आपके पास होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है क्योकि जब तक आपको ऑन पेज एसईओ कैसे बनाए का नॉलेज नहीं होगा तब तक आप अपने पोस्ट को SERPs  में नहीं ला सकते है.

तो आईये seo को एक -एक करके समझते है की seo kya hota hai और SEO कैसे काम करता है.

SEO कितने प्रकार का होता है

seo मुख्या रूप से 7 प्रकार के होते है जो इस प्रकार से है

  1. White Hate SEO
  2. Black Hate SEO
  3. Grey Hate SEO
  4. Negative SEO
  5. On Page SEO
  6. Off Page SEO
  7. Technical SEO

लेकिन ऑन पेज एसईओ में मुख्या रूप से 2 तरह के SEO का विशेष रूप से योगदान रहता है

  1. ऑन पेज एसईओ
  2. ऑफ पेज एसईओ
  1. On Page SEO: के अन्दर हम Keyword Research, Title Tag, Content Quality etc. चीजो को Optimize करते है जिससे उस पृष्ठ का ऑन पेज एसईओ हो सके और वह google में #1 की Position पर आ सके.

2. Off Page SEO: एक पोस्ट को सर्च इंजन में रैंकिंग दिलाने के लिए जितनी भी seo Techniques का बाहरी तौर से इस्तेमाल किया जाता है वह वह Off Page SEO होती है जैसे, पोस्ट के लिए Backlink बनाना,

On Page SEO Kaise Kare – On Page SEO Technique in Hindi

ऑन पेज एसईओ उसको कहते है जिसमे हम किसी एक ndividual web pages को Optimize करते है जिससे वह सर्च इंजन में Top Position पर रैंक कर सके.

इस SEO Techniques में खास कर उस पृष्ठ में जितनी भी चीजे होती है उनको कुछ इस प्रकार से ऑप्टिमाइज़ किया जाता है जिससे वह खोज परिणाम में आ सके,

इसके पोस्ट की टाइटल, मेटा डिस्क्रिप्शन, स्लग, वेबसाइट लोडिंग स्पीड, इमेज, ऑल्ट टैग, फोकास केय्फ्रसे आदि इस सारी चीजो को आपको ऑप्टिमाइज़ करना होता है.

इसके साथ ही कुछ ऐसी भी चीजे होती है जो की ऑन पेज एसईओ के लिए काफी ज्यादा मायने रखती है तो आईये जानते है की इनके आलावा भी वह कौन सी चीजे होती है जो पोस्ट को रैंक करने में मदत करती है.

1. SEO One page Friendly Theme

अगर आपका ब्लॉग wordpress पर है तो आपको अपने theme को लेकर चिंतन जरूर करना चाहिए क्योंकि On Page SEO में अहम भूमिका ब्लॉग के थीम की भी होती है.

ऐसा इसलिए क्योंकि ब्लॉग का पूरा स्ट्रक्चर wordpress theme पर ही depand करता है जिससे सर्च इंजन को ब्लॉग को read करने में परेशानी नहीं होती है जिसके परिणाम स्वरूप ब्लॉग वेबसाइट गूगल के खोज परिणाम में आने लगती है.

अगर आप अपने ब्लॉग के लिए SEO Friendly theme की तलास में है तो आपको नीच 10 seo friendly theme के नाम दिए जा रहे है जो की आपके ब्लॉग के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

  1. Jevelin
  2. Gillion
  3. Soledad ( इस ब्लॉग पर इस्तेमाल की जाने वाली थीम)
  4. Divi
  5. Newspaper
  6. MagPlus
  7. SEO WP
  8. Good Life
  9. NewsMag Pro
  10. Independent

2. Blog Page Speed अधिक करें

यह ब्लॉग वेबसाइट की स्पीड के लिए भी काफी मायने रखती हैं अगर ब्लॉग की स्पीड स्लो है तो गूगल के पास आपके ब्लॉग वेबसाइट का Nagative Impration पहुंचता है जो की ब्लॉग ओनर के लिए काफी दुखत पूर्ण हो सकता है.

Seo के द्वारा एक servay में पाया गया है कि विजिटर किसी ब्लॉग वेबसाइट का खुलने का समय 5 -6 secand ही wait करता है यदि इस बीच में आपका ब्लॉग नही खुलता है या इससे भी जाड़ा समय लेता है तो visitor Website से remove कर जाता है.

जिससे google को लगता है की यह वेबसाइट विजिटर के अनुकूल नहीं बनाई गई है और जो विजिटर जानकारी चाहता है वह जानकारी यह देने में विफल है और भी आपके वेबसाइट को गूगल ऑटोमेटिक Ranking Down कर देता है.

अक्सर ये समस्या नए ब्लॉग के साथ होती है क्योंकि उनको मालूम नही होता है और अपने ब्लॉग में अनचाहे tool को add करते जाते है जैसे की बीना जरूरत के plugin add करना बार बार थीम चेंज करना और तो और इमेज किं साइज को बीना कम किए अपलोड करना.

आप अपने ब्लॉग की स्पीड को बढाने के लिए WP- Super cach या W3 Total cach Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैै इसकेे लिए कुछ पैसे pay करनेे होंगे क्योंकि यह प्लगइन फ्री नही है.

Advertisements

3. Meta Page Description Optimize करें

Meta Description जिसको मेरा विवरण के नाम से भी जाना जाता है इसकी on page seo में एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है क्योंकि यह सर्च इंजिन में खोजे गए महत्वपूर्ण बिंदुओं को सर्च इंजिन को बताता है.

यह आर्टिकल में बारे में खोज इंजन को आर्टिकल का विवरण प्रदान करते है जिनको SERPs के रूप में भी जाना जाता है आर्टिकल को नंबर #1 की पोजिशन पर लाना है की नही लाना है यह सर्च इंजन के द्वारा तय किया जाता है.

ऐसा नहीं है की मेटा विवरण कर ऑन पेज एसईओ को अनुकूल करने में मदत नही करता है यदि पृष्ठ मेटा विवरण का अनुकूल रूप से विवरण दिया गया है तो यह वकही में पोस्ट को रैंक करने में मददगार साबित होता है.

4. On Page Content Quality

एक ब्लॉगर को कंटेंट क्वालिटी के बारे में जानना बहुत जरूरी है क्योंकि यह on page seo का एक ऐसा हिस्सा है जो की एक आर्टिकल को गूगल पर रैंक करने में काफी हद तक मदत करता है.

कंटेंट क्वालिटी जो की गूगल को बताता है की पृष्ठ में उपस्थित सामग्री ज्ञान वर्धक है जो आगंतुक को जानकारी चाहिए वह सारी जानकारी इस पृष्ठ में उपलब्ध है जिससे गूगल उस वेब पृष्ठ को ऊपर उठाने लगता है.

बिना कंटेंट क्वालिटी के किसी भी आर्टिकल को गूगल के टॉप 10 लिस्ट में नहीं लाया जा सकता है इस लिए कंटेंट को किंग भी कहाँ जाता है तो आर्टिकल के कंटेंट क्वालिटी पर विशेष ध्यान दे.

5. Long Tail Keyword का इस्तेमाल करें

यदि आप एक नए ब्लॉगर है और अपने पोस्ट को गूगल पर जल्दी रैंक करवाना चाहते है तो आप Long Tail Keyword का इस्तेमाल करें क्योकि लाँग टेल कीवर्ड को गूगल पर रैंक करवाना बहुत ही आसन होता है.

ऐसे बहुत से केवोर्ड फ्री टूल्स है जिनकी मदत से किसी भी आर्टिकल लिखने के लिए कीवर्ड को निकला जा सकता है जो की आपको बताता है की आप इस कीवर्ड पर अपना आर्टिकल लिखते है.

तो रैंक करेगा की नहीं इससे आपको काफी ज्यादा हेल्प होती है वाही आप लंबे पूंछ वाले कीवर्ड का उपयोग करते है तो ऐसे में आर्टिकल को रैंक करने के चांसेस काफी हद तक बढ़ जाते है.

अपने पोस्ट के लिए कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप Keyword Research Tools का उपयोग कर सकते है यह एक फ्री टूल्स है जो की कीवर्ड रिसर्च करने में काफी सहायता करता है.

6. Title Tag Optimize करें

टाइटल टैग की भी भूमिका होती है टाइटल टैग पृष्ठ के शीर्ष के ऊपर होता है यह किसी भी वेबसाइट के ऊपरी हिस्से पर दिखाई नही देता है इसको आप एक तरह की कोडिंग भी बोल सकते है.

यदि आप अपने आर्टिकल का टाइटल टैग पृष्ठ से विपरीत डालते है ऐसे में गूगल को पृष्ठ के प्रति भ्रामक पैदा हो जाता है परिणाम स्वरूप गूगल उस वेब पृष्ठ की रैंकिंग को नीचे करने लगता है.

7. लम्बा आर्टिकल लिखे

अपने आर्टिकल को टॉप 10 की लिस्ट में लाना चाहते है तो आर्टिकल की लेंथ को बढ़ाना चाहिए, आप जितना बड़ा आर्टिकल लिखेंगे उनता ही ऑन पेज एसईओ आपके ब्लॉग पृष्ठ पर काम करता है.

लम्बा आर्टिकल होने से लिखे गए आर्टिकल की सारी जानकारी एक ही पृष्ठ में कवर हो जाती है इससे गूगल को भी लगता है की इस पृष्ठ पर दी गई जानकारी इस आर्टिकल को पूरा करती है जो की क्वालिटी आर्टिकल की निशानी है.

लम्बा आर्टिकल लिखने के साथ इस बात का विशेष ध्यान रखे की आर्टिकल की गुणवक्ता अच्छी होनी चाहिए ऐसा नहीं है की आर्टिकल कैसा भी घिसा पिटा सा हो कॉपी पेस्ट तो बिल्कुल नही किया होना चाहिए, आर्टिकल से लेंथ कम से कम 2,000 शब्द का होना चाहिए.

8. Article की Title को Optimize करें

आर्टिकल की जान आप आर्टिकल के टाइटल को कह सकते है क्योकि 2000 से 2500 तक जितनी भी लेंथ आपके आर्टिकल की होती है वह सारी की सारी अतिकाल के टाइटल पर ही निर्भर करती है.

Article के Title को अच्छे से Optimize करना बहुत ही जादा जरुरी होता है यदि आर्टिकल की टाइटल को ऑप्टिमाइज़ नहीं किया गया है तो आर्टिकल को सर्च कंसोल में सबमिट करते हुए.

सर्च कंसोल को आर्टिकल के टाइटल को न समझ पाने के कारण उसमे त्रुटी आ जाती है जिससे वह आर्टिकल कितना भी अच्छा क्यों न लिखा गया हो वह गूगल पर रैंक नहीं करता है.

इस लिए आर्टिकल के Quality Content के साथ साथ आर्टिकल के टाइटल पर भी ध्यान देना जरुरी है, एक ऑप्टिमाइज़ की गई टाइटल को गूगल पर रैंक करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आती है.

9. Video और Image को पोस्ट में Add करें

पोस्ट में विडियो और इमेज को जरुर ऐड करे, यदि आपके पास विडियो नहीं है तो आप इमेज को ऐड कर सकते है क्योकि On Page SEO के Image का होना जरुरी है.

जब भी आप आर्टिकल लिखे तो उसमे एक इमेज जरुर ऐड करें, और Add की गई Image का Alt Text या Atl Tag जरुर डाले, Alt Text डालने से आपके आर्टिकल के साथ आपके इमेज भी गूगल पर रैंक करेंगे.

यह On- Page SEO का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योकि बिना किसी छवि के आर्टिकल अधुरा होता है और वही यह SEO का भी काम करता है इमेज का Alt Text यह बताता है की यह इमेज कौन से वेबसाइट से लिया गया है और इसका क्या मतलब है.

10. अधिक कीवर्ड का उपयोग न करें

कई नए ब्लॉगर यह गलती बार बार दोहराते है जो की एक ब्लॉग के लिए बहुत ही भयानक स्थिति पैदा कर सकता है क्योकि पोस्ट में कीवर्ड को अधिक बार उपयोग करना यह seo के खिलाफ है.

Keyword Stuffing के वजह से आपके पोस्ट की रैंकिंग डाउन होती है बहुत से लोगो को लगता होगा की पोस्ट में कीवर्ड का इस्तेमाल बार बार करना बहुत ही अच्छी बात है इससे हमारा पोस्ट नंबर #1 की स्थिति पर आ जायेगा.

लेकिन ऐसा नहीं होता है इसका उल्टा होता है क्योकि Stuffing Keyword गूगल को भी न पसंद रहता है गूगल तुरंत पकड़ लेता है की आर्टिकल में कीवर्ड को भरमाया गया है और वह पोस्ट रैंकिंग को डाउन कर देता है.

11. कीवर्ड पहले के 100 शब्दों में डाले

किसी भी टॉपिक पर आप जब भी अपना आर्टिकल लिखे तो सबसे पहले के 100 Word के बीच में keyword का इस्तेमाल जरुर करें, कीवर्ड का फर्स्ट पैराग्राफ में इस्तेमाल करने से Google को समझाने में आसानी होती है.

की किस टॉपिक पर आर्टिकल लिखा गया है और ठीक इसी प्रकार Search Console भी काम करता है जब आप अपने आर्टिकल को सर्च कंसोल में सबमिट करते है.

पोस्ट के हर एक पेज को वह क्रोल करता है पहले पैराग्राफ में ही कीवर्ड का होना, और पोस्ट की टाइटल में सामान कीवर्ड का होना, वह तुरंत समझ जाता है की पोस्ट किस टॉपिक पर है.

12. अपने ब्लॉग वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनायें

On-Page SEO में यह बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है क्योकि अधिकतर सर्च मोबाइल के द्वारा ही किये जाते है तो सुनिश्चित करें की आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है की नहीं वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है की नहीं यह जाचने के लिए आप यहाँ पर क्लिक करें .. Click Here

13. Outbound Links (External Link) का उपयोग करें

Outbound Link जिसको External Link के नाम से भी जाना है यह seo के लिए बहुत जरुरी होता है Outbound Link का मतलब होता है बाहरी लिंक जो की किसी अन्य वेबसाइट से लिए जाते है.

14. Content Broker Link Fix करें

ब्लॉग पर Broker लिंक का होना एक बहुत बड़ा खतरा है ब्लॉग के SEO के लिए, आप जब भी अपने पोस्ट को सर्च कंसोल में सबमिट करते है तो ब्रोकर लिंक होने के कारण पोस्ट सर्च कंसोल में जल्दी सबमिट नहीं होता है.

तो अपने ब्लॉग के सारे ब्रोकर लिंक को जरुर फिक्स करे, ब्लॉग के ब्रोकर लिंक को फिक्स करने के लिए आप Broker Link Checker का उपयोग कर सकते है.

ये आपके ब्लॉग पर जितने भी ब्रोकर लिंक होते है उनको फिक्स करने में काफी सहायता करता है तो इस प्लगइन को जरुर इनस्टॉल करें और ब्रोकर लिंक को फिक्स करें.

15. Blog को साधारण और साफ सुथरा रखें

अपने ब्लॉग को ज्यादा Design न करें इससे विजिटर को काफी परेशानी होती है. जब भी कोई विजिटर आपके ब्लॉग पर विजिट करता है तो वह केवल आपके ब्लॉग से जानकारी के लिए ही आता है.

न ही आपके ब्लॉग का डिजाईन देखने के लिए तो इस लिए आप अपने ब्लॉग को एक क्लीन सिंपल साधारण सा ब्लॉग ही बना कर रखे और ब्लॉग में Ads भी कम रखे.

16. Title में Modifiers Word का प्रयोग करें

अपने Title में Modifiers Word का उपयोग करे जैसे ( to, in hindi, high quality backlink, and, the, fast, low, most power full, ) ऐसे शब्दों का आप इस्तेमाल कर सकते है.

जो की आपकी टाइटल को स्ट्रोंग बनाने में काफी मदत करते है और दूसरी बात यह की ये SEO की दृष्टी से काफी सहायक सावित होते है तो टाइटल में मोदिफिएर्स वर्ड का इस्तेमाल जरुर करें.

17. Affiliate Links and Untrusted Links के लिए Nofollow Tag उपयोग करें

यदि आपके पास एफिलिएटेड का अकाउंट है तो आप इस अकाउंट को अपने ब्लॉग पोस्ट में शेयर कर सकते है इससे आपके ब्लॉग के साथ-साथ आपके एफिलिएटेड अकाउंट को भी काफी फायदा मिलेगा.

18. Internal Linking करें

जबब स्वंम के आर्टिकल को एक पृष्ठ से दुसरे पृष्ठ के साथ लिंक किया जाता है तो उसको इंटरनल लिंक कहते है इसके कई फायदे है जैसे Link Juice Pass करना, Page View बढ़ाना, और भी कई सारे seo fact है जो की इंटरनल लिंक करने से आते है.

19. Regularly Fresh और New Posts लिखें

SEO के लिए यह बहुत मायने रखता है आपको अपने ब्लॉग पर Fresh content ही लिखना है किसी अन्य ब्लॉग से आपको कॉपी नहीं करनी है यदि आप किसी दुसरे ब्लॉग से कॉपी करते है.

तो ऐसे में आपका वह आर्टिकल सर्च रिजल्ट में काफी भी नहीं आएगा तो इस लिए कभी भी नहीं किसी के पोस्ट को कॉपी करें यदि आप आपने ब्लॉग का पेज व्यू बढ़ाना चाहते है तो.

20. उचित Heading Tags का उपयोग करें

यदि आप एक ब्लॉगर है तो आपको Heading Tag की बराबर नॉलेज होनी चाहिए अपने पोस्ट में कभी भी नहीं हैडिंग का मिसयूज करना चाहिए जिस हैडिंग का जहाँ पर इस्तेमाल करना है उसका उसका वाही पर इस्तेमाल करें.

जैसा की आपका H1 में टाइटल रहती है और इसके बाद सबसे बड़ी जो हैडिंग होती है वह है H2, आप जब भी कोई पैराग्राफ लिखे तो वह H2 के अन्दर ही लिखे और उस H2 के अन्दर जो भी सब हैडिंग आती है.

उसको H3 में डाले, यहाँ पर नए ब्लॉगर गलतियाँ करते है की अपने ब्लॉग पोस्ट में हैडिंग सही से नहीं दे पाते है कुछ लोग तो हैडिंग ही नहीं देते है तो यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट का On Page SEO करना चाहते है तो Heading का जरुर उपयोग करें.

इससे आपके आर्टिकल का SEO भी होगा और पढ़ने वाले व्यूअर को भी आपका पोस्ट अच्छा लगेगा.

21. पोस्ट लिखने से पहले Keyword Research करें

एक ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले Keyword का ज्ञान करना एक अच्छी बात है जब भी आप किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखे तो यह जरुर जाचे की हम जिस भी टॉपिक पर लिख रहे है.

वह सही है की नहीं क्या हम इस टॉपिक पर रैंक कर पाएंगे, इस टॉपिक पर मंथली सर्च कितने आते है यह सारी बाते को जानने के लिए आप Keyword Research कर सकते है ऐसे कुछ टूल्स आते है जिनकी मदत से आप फ्री में कीवर्ड रिसर्च कर सकते है.

22. SEO Friendly URLs रखे

seo friendly url का यह मतलब है की आपके टाइटल में जो भी कीवर्ड है उस कीवर्ड को आप अपने यूआरएल में भी जरुर रखे और यह ध्यान दे की आपका URL Short होना चाहिए.

इससे गूगल आपके यूआरएल को भली पूर्वक समझ पाता है अपने यूआरएल में किसी भी स्पेशल कैरेक्टर या सिंबल का बिलकुल उपयोग न करें सिंपल सा और छोटा यूआरएल रखें .

23. SEO Plugin का उपयोग करें

अपने ब्लॉग पोस्ट का ऑन पेज एसईओ करने के लिए आप Plugin का सहारा ले सकते है यदि आप ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में नए है तो ये प्लगइन आपके लिए काफी उपयोगी साबित होंगे.

बहुत से ऐसे SEO प्लगइन है जो की फ्री भी है और Paid भी है जिनको आप बड़ी आसानी से अपने WordPress के डैशबोर्ड के प्लगइन के सेक्शन से इनस्टॉल कर सकते है और उनका उपयोग कर सकते है जिनमे से Yoast SEO काफी पोपुलर प्लगइन है.

24. टाइटल में कीवर्ड का उपयोग करें

जब आप अपने टाइटल में कीवर्ड का उपयोग करते है तो सर्च इंजन को आपके पोस्ट के प्रति एक अच्छा संकेत जाता है और साथ ही साथ सर्च इंजन समझ पाता है की आपका आर्टिकल किस विषय पर है.

जिससे वह आपके पेज को टॉप १० की लिस्ट में रैंक करने लगता है इस लिए आप अपने कीवर्ड का उपयोग टाइटल टैग में , डिस्क्रिप्शन में, आदि में आपको डालना है.

25. image Compress करें

आप जितने भी नए आर्टिकल लिखते है उनमे जितने भी इमेज का उपयोग करते है compress जरुर करें, इससे आपके ब्लॉग पृष्ठ में उपयोग किया गया इमेज फ़ास्ट लोड होगा.

आपने देखा होगा की कई ऐसे ब्लॉग होते है जिनके कंटेंट फ़ास्ट लोड हो जाते है किन्तु इमेज बहुत ही धीमी गति से लोड होता है कारण यह होता है की उस इमेज की साइज़ बहुत ही ज्यादा होती है.

इमेज कॉम्प्रेस करने के लिए आप Smush Image Compression and Optimization प्लगइन का उपयोग कर सकते है जो की बिलकुल फ्री है.

ऑन पेज एसईओ क्या है What is ON Page SEO in Hindi

तो ये थी कुछ On Page SEO Techniques के बारे में कुछ Tips यदि आप बताये गए उपरोक्त टिप्स को अपने ब्लॉग पर अप्लाई करते है तो आपको अपने ब्लॉग में Definitely Success मिलेगा.

आईये ऑन पेज एसइओ से जुड़े कुछ प्रश्न है उनको भी जान और समझ लेते है जो की निम्नलिखित है.

अपने ब्लॉग के लिए On Page SEO कैसे करें?

आप अपने ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट के लिए ऑन पेज एसईओ बहुत ही अच्छे से कर सकते है इसके लिए आप दिए गए उपरोक्त टिप्स को अपने ब्लॉग वेबसाइट पर अपनाये आपको जरुर फायदा होगा.

SEO में SERP क्या होता है?

SERP का पूरा नाम Search Engine Result Page होता है इसका यह मतलब होता है की जब किसी उपयोगकर्ता द्वारा सर्च इंजन के माध्यम से वह सर्च करता है तो उसके सामने जो भी पहला रिजल्ट आता है वह SERP के नाम से जाना जाता है.

On Page SEO Factors क्या है?

इसके कई सारे फैक्टर आते है जिनको मिलकर एक सुम्पूर्ण ऑन पेज एसईओ होता है जैसे
1.टाइटल में कीवर्ड का उपयोग करना
2.अपने कीवर्ड को मेटा डिस्क्रिप्शन में उस्तेमाल करना
3.कीवर्ड H1 Tag में होना
4. Long Length Content लिखना

On Page SEO ब्लॉग के लिए क्यों जरुरी है?

आपके ब्लॉग की रैंकिंग को Improve करने के लिए ऑन पेज एसईओं होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है जिससे आपका ब्लॉग सर्च रिजल्ट में आने लगता है.

कोई भी ऑनपेज एसईओं कर सकता है?

जी हाँ कोई भी ऑन पेज एसईओं कर सकता है इसमें किसी भी तरह की एडवांस Techniques की कोई जरुरत नहीं है कोई भी इसको बहुत ही आसानी से कर सकता है.

On Page SEO Techniques in Hindi

तो दोस्तों आपको यह लेख on Page SEO Kaise Kare? ( On Page SEO Techniques in Hindi ) आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से ऑन पेज ऐसाईओ कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है.

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved