URL Shortener Website Se Paise Kaise Kamaye-The High 10 Earn Money With New URL

by Hindraj Kumar
0 comment

URL Shortener Website Se Paise Kaise Kamaye? internet एक ऐसा जाल है जिसमे हर तरह की जानकारी शामिल होती है जिसमे से अच्छी भी जानकरी होती है और ख़राब भी जानकारी होती है जहा से आप उस नॉलेज को फ्री में ले सकते है और तो और Internet के जरिये पैसे भी कमा सकते है.

जी हाँ इंटरनेट से पैसे कमाने की जानकारी लगभग 68% लोग जानते है लेकिन जिनमे से बहुत कम लोग Internet से Earning के Sources को जानते है जब बात Internet से कमाई की आती है तो Mind में बस 2 ही आप्शन आते है.

पहला ब्लॉग और दूसरा एफिलिएटेड प्रोग्राम जिनके जरिये इंटरनेट से 23% लोग ही पैसे कमाते है और इन दोनों Platform पर URL का होना कितना मायने रखता है क्योकि url आर्टिकल के seo का काम करता है यदि किसी पोस्ट या Affiliated Link के URL को अच्छी प्रकार से कस्टमाइज न किया जाए तो पोस्ट Google पर Rank नहीं करता है.

इसलिए उन URL को Short किया जाता है जिससे URL Search Engine पर अच्छा Performance कर सके और अच्छी Position पर Rank करें यही कारण है की अक्सर Blogger और Affiliated Joiner अपने आर्टिकल के Link को Shortener Website के जरिये Short करते है.

जब URL Shortener की बात आती है Bitly Tool’s का नाम सबसे पहले लिया जाता है क्योकि वर्तमान समय में Most Popular Shortener Tool में Bitly सबसे पहले आता है जिसका उपयोग लगभग गर एक ब्लॉगर करते है अब तब जो की जानकरी आपने जाना सब कुछ URL Short करने की जानकरी थी.

लेकिन मैं आपसे कहू की इन्ही Shortener Website के जरिये हम पैसे भी कमा सकते है तो मेरी इस बात बात पर कुछ लोग विश्वास नहीं करेंगे और उनका जवाब होगा ऐसा नहीं होता है किन्तु यह Possible है यूआरएल शार्टनर के जरिये पैसे कमाए जा सकते है बहुत सी URL Shortner Website है जो user को अपने वेबसाइट के जरिये पैसे कमाने का सुनहरा मौका देती है.

जिसमे इन वेबसाइट के Program में जुड़ने के लिए इनके साथ Partnership करनी पड़ती है जिसके कुछ Term Condition होते है उनको फॉलो करते हुए आप हुए URL Shorteners के जरिये पैसे कमा सकते है. आपको यह सुनकर थोडा आश्चर्य होगा लेकिन इस पोस्ट को अंत तक पड़ेंगे तो आपके सारे भ्रम दूर हो जायेंगे.

क्योकि आज के इस पोस्ट में हम बताएँगे की URL Shhortners से पैसे कैसे कमायें. और कितनी URL Shortenr Website है जिनके जरिये हम ऑनलाइन पैसे कमा सकते है तो चलिए बिना समय गवाए जान लेते है URL Shortener क्या हैURL Shortener Websites Se Paise Kaise Kamaye?

URL Shortener क्या है?

URL Shortener एक प्रकार का Tool’s है जो लम्बे URL को छोटा करने के लिए जाना जाता है यह World Wide Web तकनीकी है जिसमे Uniform Resource Locator वेब पेज को निर्देशित किया जाता है जिसके अंतर्गत Long URL को Short बनाया जाता है.

shortener Website के जरिये बनाये गए लिंक को जब share किया जाता है और उन लिंक पर जब भी कोई आगंतुक क्लिक करता है तो Shorteners Website से बनाया गया लिंक 5 Second रुक कर खुलता है और Original link पर Redirect हो जाता है.

✔ Online पैसे कैसे कमाए?

URL Shortener कैसे काम करती है?

URL Shortener से पैसे कमाने से पहले हमको इसके बारे में कुछ जरुरी चीजे जान लेना चाहिए जो इस तरह की वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए बहुत ही जरुरी है जो की निम्नलिखित है.

  • खुद की वेबसाइट होनी चाहिए.
  • वेबसाइट का डिजाईन अच्छा होना चलिए.
  • सबसे जरुरी बात URL Shortener Website पर अकाउंट होना चलिए.
  • या उन वेबसाइट का Affiliated Program Join होना चाहिए.

तो उपरोक्त चीजे आपके पास है तो आप Shortner website पर अपना Account बना सकते है और उस वेबसाइट के जरिये किसी भी url को छोटा करके उस url को share कर सकते है Share किये गए URL पर जब कोई Visitor क्लिक करता है 5 Second Wait करके Open होकर Original Website पर Redirect हो जाता है.

इस बीच जितनी भी प्रक्रिया होती है इन्ही के पैसे Shortener Website अपने Joiner को देती है आपके द्वारा झासा किये गए लिंक पर जितने भी क्लिक होते है और हर क्लिक पर कितने Doller Sortner Website देती है सब कुछ Shortener Website के Dashboard में Note होता रहता है.

और इसी Dashboard के जरिये ही लिंक को Customize यानी की Short किया जाता है Link को शार्ट करने के लिए Shortener Website के Dashboard में विकल्प दिया होता है जहा से किसी भी Link’s को Short करके share शेयर किया जाता है.

तो ये थी shortener Website के Partner Program के डैशबोर्ड में होने वाली प्रक्रिया की कैसे यह काम करता है अब जानेंगे की कौन-कौन सी Shortner Website है जिनके जरिये पैसे कमाए जा सकते है.

URL Shortener Website Se Paise Kaise Kamaye?

url shortner se paise kaise kamaye

ऐसी बहुत से Shortner Website है जिनके जरिये पैसे कमाए जाते है लेकिन इस पोस्ट में 10 Most Popular Shortener Website के बारे में जानने के लिए मिलेगा जिनका CPC सबसे हाई होता है यानी की सबसे जादा पैसे देती है.

✔ IRCTC पर अकाउंट कैसे बनाये?

1. Bitly 

Bitly एक ऐसा प्लेटफार्म है जो Link को छोटा link management करता है एक सर्वे के अनुसार Bitly 600 Million Link’s को प्रति माह छोटा करता है जो की 2008 में New York सहर में Spectrum Equity के द्वारा स्थापित और आयोजत किया गाया था तब इसके Networking के लिए इस्तेमाल में लाया जाता था Bitly अपने User को Per Month $29 pay करता है.

यह url shortener टूल में नंबर एक पर आता है URL Short करने के लिए इसका सबसे जादा इस्तेमाल किया जाता है

2. Rebrandly

यह एक industry-leading URL Shortener Tool है इसके साथ ही साथ डोमेन का उपयोग करके उसके लिंक अपने मुताबिक Customize कर सकते है और शेयर कर सकते है यह लिंक को आसानी से Short करने का बेहतर विकल्प है.

3. Polr

यह एक quick, modern & open-source शार्टनर है यह आपको अपने URL को Short करने के साथ उसके Host नियंत्रण ब्रांड बनाने की अनुमति देता है इसके जरिये आप आसानी से url जो short कर सकते है और उसको शेयर कर सकते है.

4. TinyURL

यह एक लम्बे url को छोटा करने की अनुमति देता है जिसकी सेवा बिलकुल फ्री होती है साथ ही यह किसी तरह के गैर क़ानूनी url को सपोर्ट नहीं करता है इसके द्वारा वास्तविक url को short बनाया जा सकता है यदि फिर भी किसी के द्वारा Illegal URL को TinyURL के द्वारा छोटा किया जाता है तो उस url को इसके द्वारा निष्क्रिय कर दिया जाता है.

5. BL.INK

यह एक डिजिटल Shortener URL Tool है यह लोगो के Business से जुड़े url को छोटा करके उनको सुन्दर और एक अच्छा url बनाने में मदत करता है.

एक अच्छा URL शॉर्टनर (उर्फ लिंक शॉर्टनर) आपको दो काम करने की सुविधा देता है: 1. लिंक साझा करें जो बहुत अधिक वर्णों का उपयोग नहीं करते हैं 2. इसीलिए URL shorteners ऐसे काम के उपकरण हैं। किसी भी लंबे और अनकहे वेबसाइट पते को एक बटन के क्लिक में केवल कुछ वर्णों तक कम किया जा सकता है.

7. Adf.ly

यह बहुत ही बढ़िया Shortener Company है जिसके जरिये कोई भी व्यक्ति URL को छोटा कर सकता है और उसको कही भी शेयर कर सकता है यह अपने यूजर को Monthly Payment करता है पेमेंट कितनी होगी यह विजिटर के ऊपर निर्भर करती है.

Advertisements

8. Shorte.st

यह भी उपयोग में लाये जाने वाला काफी अच्छा टूल है जो URL को छोटा करने की अनुमति प्रदान करता है इसके द्वारा प्रतेक 100 click के $1 आसानी से मिल जाते है.

9. Shorby

इसको Instagram बायो लिंक टूक के रूप में भी जाना जाता है इसके साथ मार्किट में इसकी काफी अच्छी पकड़ है और URL Shor करने के लिए जाना जाता है इसका उपयोग करना यूजर फ्रेंडली है एक ही क्लिक में URL को बदला जा सकता है साथ ही साथ छोटे लिंक को जोड़ने की अनुमति देता है.

10. Ouo.io

यह एक बहुत ही अच्छा Shortener Tool है इसके भी द्वारा किसिस भी URL को आसानी से छोटा किया जा सकता है.

उपरोक्त जितने भी Shortener Tool’s बताये गए है सब के सब URL छोटा करने के लिए Most Popular Tool’s है हर Tool अपने जॉइनर को एक सामान Payment नहीं करता है यह उनके ऊपर निर्भर करता है और साथ ही साथ आपके कम पर भी निर्भर करता है की आपके झासा किये गए लिंक से कितने Visitor आये है

आज अपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख Shortener se paise kaise kamaye आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हु की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से यूआरएल शार्टनर से पैसे कैसे कमायें? पूरी जानकारी हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर How to Make Money URL Shortener in Hindi पोस्ट पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके मुझको सूचित कर सकते है और मैं इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करूँगा,

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved