Paytm Se Paise Kaise Kamaye – पूरी जानकारी हिंदी में

by Hindraj Kumar
0 comment

Paytm से पैसे कैसे कमाए?- पैसा कमाना कौन नहीं चाहता है जो हर सजीव प्राणी के लिए बेहद जरुरी है क्युकी आजीविका चलने हेतु पैसा बहुत जरुरी है जिसके लिए लोग दिन रात एक करके कड़ी मेहनत करते है और पैसा Collect money करते है जिससे उस पैसे को अपने Future में उसका सही इस्तेमाल कर सके.

लेकिन वही आज की Digital दुनिया में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके (way) उपलब्ध है जिससे बहुत सारे लोग Online Earning कर रहे है और अच्छी खासी Revenue Generate कर रहे है जिसमें एक Online Money Generate करने का तरीका पेटीएम है जिससे बहुत से लोग Free Paytm Cash कमा रहे है.

अगर आप भी paytm से पैसे कमाने की सोच रहे है तो मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से Free paytm cash कैसे कमाए? इसकी जानकारी देने वाला हूँ जिससे आप पेटीएम में पैसे कैसे कमाएपेटीएम एक बहुत ही popular online payment करने का तरीका है जिसको बहुत सराया जा रहा है इसका यह कारण है

की पेटीएम की service लोगो को काफी जादा पसंद आ रही है जिससे आज हर एक व्यक्ति के phone में पेटीएम App जरूर मिलेगा. इसलिए मैंने सोचा की क्यों न आप लोगो को बताया जाय की Paytm क्या है ? तो चलिए बिना समय गवाए जान लेते है की PayTM Cash कैसे कमाए?

PayTM App क्या है

PAYTM SE PAISE KAISE KAMAYE

पेटीएम असल में पैसो का आदान प्रदान करने का Popular Platform है payTM को आप किसी भी payment में इस्तेमाल कर सकते हो .अगर आप PayTM से पैसे कमाने की चाह रखते है तो पेटीएम पर ऐसे बहुत से माध्यम उपलब्ध है जिनकी सहायता से आप PayTM से पैसे कमा  सकते हो. जिनकी जानकरी आपको निचे paragraph में मिल जाएगी.

पेटीएम को लोगो द्वारा इतना जादा पसंद किया जाता है की Play store पर इसकी Rating 3+ है Review 7M और 100M+ download है इसकी इतनी जादा Popularity है की इसका use हर एक Small Shop पर देखने को मिल जायेगा, चाहे सब्जी वाला हो या फिर कोई अन्य Business हो हर जगह इसका इस्तेमाल किया जाता है !

Paytm की विशेषताए

इसकी कुछ Characteristics (विशेषताओं ) के कारण पेटीएम अपने आप में बहुत जादा Famous है तो आईये इसकी उन विशेषताओं को जानते है जिसके कारण यह इतना Famous है |

  1. पेटीएम बहुत ही safe एप्लीकेशन है इसको आप बिना किसी Risk के Money Transaction कर सकते है !
  2. paytm ने अपने Feature में Ludo game को add किया है जिसको अप्प खेलकर पैसे कम सकते हो , पेटीएम के dashboard में जाकर ludo का एक लिंक मिलेगा, दिए गए लिंक से लूडो गेम को Download करने से 50rs का cash back आपको मिलेगा.
  3. इसके अन्दर आपको एक और Feature देखने को मिल जाएगा, जिसको Paytm Mall के नाम से जाना जाता है जिसके जरिये आप अपने मन पसंद की Shopping घर बैठे कर सकते है.

पेटीएम इस्तेमाल करने के फायदे

बहुत से लोगो का सवाल रहता है की Paytm से रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए?तो आप रिचार्ज करके पैसे कमा सकते है Cash back के द्वारा. और वाही हम पेटीएम से अपना DTH भी Recharge कर सकते है जिसके अंतर्गत ढेर सारे Offer भी मिल जाते है

पेटीएम से आप Electricity का Online भुक्तान कर सकते है जिसके लिए आपको Recharge के Option को चुनना होगा. और उस पर क्लिक करे, हमको यहाँ पर ढेर सारे विकल्प मिल जाते है जिस चीज आप आप भुक्तान करना चाहते है उस विकल्प को चुने जैसे की Electricity. उसके बाद Electricity Boards और अपना State चुनकर भुक्तान करें|

Paytm से सोना कैसे ख़रीदे

paytm की यह भी एक विशेषता है की आप यहाँ से सोना खरीद सकते है तो आईये जानते है की किस तरह से हम Paytm से सोना खरीद सकते है

  1. app को open करें
  2. Gold option में जाए , फिर उसके बाद आप कितने रुपये का gold खरीदना चाहते है add करें.
  3. पैसे add करते समय Automatic 3 फीसदी GST भी ADD हो जाती है फिर proside की button पर क्लिक kare.
  4. अब आप सोना खरीद चुके है आपका सोना आपके App locker में जुड़ चुका है|

PayTM से पैसे कैसे कमाए 2020

पेटीएम के कुछ ऐसे तरीके है जिनके आप पैसे कमा सकते हो. जो की इस प्रकार है |

  1. Free Cashback 
  2. Paytm Seller Partner 
  3. Paytm Affiliated Marketing 
  4. Coupon Code 
  5. Refer& Earn 
  6. Play the game
  7. PayTM Advertisement

1. कैशबैक के द्वारा.

यह बहुत ही जादा इस्तेमाल किये जाने वाला तरीका है जिसका इस्तेमाल बहुत से लोग करते है और पैसा कमाते है जैसे की पेटीएम एक E-commerce Website है जैसे की आप paytm से transaction करने के साथ Shopping भी कर सकते है यदि आप पेटीएम के द्वारा shopping करते है

तो आपको यहाँ पर बहुत सी सस्ते दामो में चीजें मिल जाती है उसके साथ कई ऐसे भी Product होते है जिनकी low price होती है और उसको आपको buy करने पर Cashback भी मिलता है कई बार कैशबैक न देकर पेटीएम हमको Promo code देता है जिसका हम किसी Product को buy करते समय इतेमाल कर सकते है और भारी छुट पा सकते है.

2. Paytm के उत्पाद बेचकर 

यदि आप Reseller का काम करना चाहते है तो Paytm आपको यह मौका देता है जिसके लिए आपको Paytm seller Program को join करना होगा.और यहाँ पर एक Free Account create करना होगा.और यहाँ से किसी भी एक सस्ते Product को उड़ाकर Social Media पर उस Product को बेचना होगा.

product की price बढ़ाकर आप इसे बेच सकते है उस सामान की Real price से जितनी अधिक price आपने बढाई है वह सारे पैसे आपके.इस तरह से आप paytm seller partner program को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते है और बहुत से लोग पेटीएम के साथ Reseller का काम कर रहे है और अच्छे पैसे कमा रहे है|

3. Paytm Affiliated Marketing से 

किसी दुसरे कंपनी के Product को sell करना Affiliated Marketing कहा जाता है बहुत सी ऐसी Company है जो Affiliated Marketing करने का मौका देती है वर्तामल में यह बहुत जादा प्रचलित कार्य है और यह कार्य Paytm के द्वारा भी प्रदान किया जाता है और इसके Product को बेचकर आप Commission कमा सकते है.

इससे पहले आपको पेटीएम पर Affiliated का एक Account बनाना होगा,और जिस भी उत्पाद को आप बेचना चाहते है उस product Affiliated Account से link बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा. आपके शेयर किये गए लिंक के द्वारा यदि कोई व्यक्ति Product को buy करता है तो आपको paytm एक अच्छा Commission देता है

4. Promo Code के द्वारा 

coupon code एक बहुत ही बढ़िया Business बन चूका है बहुत बड़ी-बड़ी Company अपने Promo code या Coupon Code Launch करती रहता है जिससे Customer को Discount देकर product को बेचती है | इसी तरह पेटीएम PayTM Festival और Event के अनुसार अपने Promo Code को लौंच करता रहता है.जैसे Event , Paytm Festival.

अगर आपको पेटीएम का Promo code मिलता है तो आप इस प्रोमो कोड का इस्तेमाल Bill Payment, Mobile Recharge करते है तो आपको अपने PayTM Wallet में cash back मिलता है. इस तरह आप COUPON CODE के जरिये भी पेटीएम से पैसे कमा सकते है .

5. Refer& Earn के द्वारा 

पेटीएम  से पैसे कमाने के लिए Refer& earn बहुत ही बढ़िया तरीका है जिसके जरिये आप 9,000-10,000 तक पैसे कमा सकते है paytm refer से पैसे कमाने के लिए आपको पेटीएम के dashboard में जाये. यहाँ paytm refer का लिंक मिलेगा ,उस लिंक को आपको अपने दोस्तों के साथ या social media पर share करना है

यदि आपके शेयर किये गए लिंक से कोई भी पेटीएम को download को करता है तो आपको refer पैसे मिलते है

6. Game खेलकर 

paytm से game खेलकर पैसे कैसे कमाए? यह सवाल सुनाने में कुछ अटपटा सा लग रहा है लेकिन यह सत्य है की आप paytm से Shopping और transaction से साथ Paytm Se Game Khelkar भी पैसे कमा सकते हो.

पेटीएम ने game खेलने के लिए मुख्य रूप से Paytm First Gamer नाम का एक gaming Project Start किया है जिसमे player को कुछ आसन से game खेलने के लिए दिए जाते है जिनको खेलने के बाद अगर वह game के Winner होते है तो उनको कुछ पैसे मिलते है!

7. PayTM Advertisement के द्वारा 

Advertisement आज के समय में पैसे कमाने का बहुत ही बढ़िया जरिया बन चूका है. इसके जरिये लोग इन्टरनेट से बहुत अच्छी कमाई कर रहे है Advertisement को आप Paytm पर भी लागु कर सकते है जिसके लिए आपको Play store “Slide App” को इनस्टॉल करना होगा,

इस app में आपको कुछ Add दिखाई जाएँगी. यदि आप इसको लगातार use करते है तो आपको पेटीएम की तरफ से CASH BACK मिलता है

Advertisements
  1.  > Quora से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकरी 
  2. > Admob से पैसे कैसे कमाए 

पेटीएम से पैसे कमाने का तरीका 

मुझे उम्मीद है की आप लोगो को ” पेटीएम से पैसे कैसे कमाए “ यह जानकारी पसंद आई होगी , मेरी हमेशा अपने तरफ से यही कोशिश रहती है की Readers को Pay.TM से पैसे कैसे कमाए? की जानकारी पूरी और सही दी जाए ,जिससे उनको किसी भी तरह का कोई Doubt न रह जाए , और उनको लेख अच्छे से समझ में आये!

अगर फिर भी आपको Article पेटीएम में पैसे कैसे कमाए को लेकर Doubt है या आपको लगता है की इस article में सुधार होना चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर Comment लिख सकते है हम इसको सुधारे की पूरी कोशिश करेंगे !

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो अप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे , Social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , Whatsapp , इत्यादि पर Share करे !

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved