Admob Kya Hai? Admob से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money from Admob Hindi

by Hindraj Kumar
0 comment

Admob Kya Hai? इस सवाल को आपने कही न कही जरुर सुना होगा. और यह भी सुना होगा की एडमॉब से पैसे कैसे कमाए ? लेकिन Admob की पूरी जानकरी न होने के कारण आप इस पोस्ट पर AdMob earning Kaise Kare Puri Jankari लेने के लिए आए है| और आप इस post में “Admob In Hindi? Admob से पैसे कैसे कमाए-पूरी जानकरी हिंदी में” दी जाएगी !

आज के इस समय में Smart phone सबके पास होगा.और आपको मालूम होगा की जिस Smart phone में App नहीं वह Smart phone नहीं डब्बा है यानि की हर Smart phone में लोगो के द्वारा play store से कई तरह के App Download किये जाते है औ र कुछ ऐसे app होते है जिनको Open करने से Ads दिखाए जाते है

यानि की वह App Monetization द्वारा Monetize होती है जिसके जरिये उस App पर Ads दिखाई जाती है लेकिन कभी आपके मन में ये सवाल आया है की यह ads कैसे और क्यों दिखते है क्या हम भी App बनाकर और उसपर Ads दिखा सकते है ऐसे ढेर सारे सवाल है जिनके जवाब आपको इस Article में मिलने वाला है

आपको जितने भी Ads App पर देखने को मिलते है वह सारे Ads Google Admob के होते है जो की Google का प्रोजेक्ट है और यह iOS और Android Platform के साथ Ads Show करता है, What is Admob In Hindi यानि एडमॉब क्या है इसके बारे में अधिकतर जानकरी Mobile Software Engineer या इंजीनियरिंग के क्षात्र जादा जानना चाहते है

क्युकी यह लोग सॉफ्टवेर बनाते रहते है और admov से connect करके अच्छी Income करते है आपके द्वारा बनाये गए ads को जितना अधिक Attraction मिलता है उतना ही अधिक आप पैसे कमा सकते है तो आईये जानते है की Admob Se Paise Kaise Kamaye (How to earn money from Admob in Hindi)

एडमॉब क्या है ? ( What is Admob In Hindi )

admob se paise kaise kamaye

एडमॉब global advertiser मांग, नवीन विज्ञापन प्रारूप और उन्नत ऐप मुद्रीकरण तकनीक के संयोजन द्वारा हर छाप के मूल्य को अधिकतम करता है।आसान भाषा में admob का मतलब है Mobile की ads है

और इसकी Marketing, Ads Performance के Based पर है यह Banner Ads और Video Ads Publish करके पैसे Earn करता है Admob को Omar Hamoui के द्वारा 10 April 2006 में Develope किया गया था लेकिन बाद में Google ने $750 Million देकर खरीद लिया, अब यह Google का एक Mobile Advertisement Service है. जो की सभी तरह के Mobile Platform जैसे की Android, iOS, Windows Phone, WebOS, Flash Lite और mobile Web Browser पर Advertising solution offer करता है.

Admob एक Advertisement मोबाइल network है जिसे App Developers अपनी app के साथ Monetize करके अपनी app से पैसे earn करते है जिसको आप google ads के जैसे समझ सकते है जिस तरह हम Google Ads का उपयोग ads लगाकर पैसे कमाते है उसी तरह हम एडमॉब से भी पैसे कमाते है मोबाइल app में एडमोब के जरिये Monetize करके.

एडमॉब में आप Android,iOS, flash lite , Video इत्यादी के ads के Feature इसमें मिल जात है जिसको आप अपने अप्प से Connect करके अपनी app पर Admob के ads लगा सकते है, यदि आप भी एडमोब से earning करना चाहते है तो आपके पास अपनी खुद की app होना जरुरी है हमने जाना की एडमोब क्या है ( What is Admob In Hindi ) अब इसके बाद हम जानेंगे की एडमोब से पैसे कैसे कमाए जाते है आईये एक नजर इसकी popularity पर डालते है

  • इसकी Popularity की बाद करे तो एडमॉब से हर दिन हजारो apps जुड़ते है अब तक इसके Million से जादा users Admob का use करते है
  • 2013 से लेकर  AdMob CPM Rates 2018 तक 200% Increase हुआ है. जो की अपने आप में एक record है.
  • Admob पर हर दिन 6 Million से जादा ads के Request आते है
  • 2012 से लेकर  AdMob CPM Rates 2019 तक 280% Increase हुआ है. जो की अपने आप में एक record है.
  • 10m+ Google Advertiser है जो की AdMob पर अपना Ads Run करते है.

एडमॉब से पैसे कैसे कमाए 2020

Admob se paise kaise kamaye यह जानने से पहले हमको कुछ Programming Language का आना जरुरी है जिससे हम अपनी खुद की app Develope कर सके, यदि आपको programming language नहीं आती है तो आप इन्टरनेट से सिख सकते है यदि आप google पर Programming language कैसे सीखे सर्च करते है

तो ढेर सारे Result आपको देखने को मिलते है और आप इनके जरिये programming सिख सकते है यदि आपको android studio का basic knowledge है तब भी आप app create कर सकते है अगर आपके पास पहले से app है तो आपको ये सारे काम करने की कोई जरुरत नहीं है बस आपको एडमॉब को app से कैसे जोड़े , इसकेबारे में जानना है

1.अगर आप Admob से पैसे Earn करना चाहते है तो आपके पास आपके पास एडमॉब का account होना जरुरी है, जिससे आप आपनी अप्प के लिए ads बना सके और उस ads से पैसे कमा सके |

2.आपके पास खुद की Android app होनी चाहिए जैसा मैंने ऊपर बताया है अगर आपको app नहीं बनानी आती है तो आप किसी App Developers की सहायता ले सकते है App Developed करने के लिए, जब आपके पास app हो जाती है तो आपको अपनी aap को admob से connect करना है फिर Admob के अकाउंट में जा कर Ads Unit Create करना है फिर app को Play store पर upload करना है

3.Google Play Store पर अपनी app को Upload करने के लिए आपको  Minimum $25 pay करने होते है तब जाकर आपकी app Publish होती है और आप तब पैसे कमा सकते है

4.अब Admob से पैसे कैसे कमाए (How To Earn Money With Admob) इसका पूरा setup हो चूका है आपकी app को यदि किसी Person द्वारा download की जाती है और आपकी app का वह use करता है और ads पर click करता है फिर आपकी Admob से earning होती है|

5. प्रयास करे की आपकी app maximum Download हो, और यह कैसे करेंगे आपके ऊपर है , आप अपनी बनायीं गयी app को शेयर भी कर सकते है जिससे आपकी app के अधिक download होंगे, More Download यानि More User, जिससे आपकी earning बढ़ेगी और आप Admob से अधिक पैसे कमाएंगे |

6. जब आपकी Ads Popular हो जाती है तब आप Admobe से अच्छी कमाई कर सकते है और इतनी जादा कर सकते है जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा|

Admob Account कैसे बनाये-पूरी जानकरी हिंदी में

अगर आप एडमोब से पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास एडमॉब पर Accounts होना जरुरी है तो आईये जानते है की Admob पर अकाउंट कैसे बनाये ( How to create account on Admob ) 

admob पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास Gmail Account और खुद का android app और bank का account होना चाहिए , अगर आपके पास ये तीनो Documents है फिर आप Admob Approval के लिए apply कर सकते है सब कुछ ठीक रहा तो आपको admob का approval मिल जायेगा , फिर आप अपनी app पर ads लगा सकते है और उससे पैसे कम सकते है |

admob का approval पाने के लिए आपको थोड़ी Hard work करने की आवश्कता पड़ सकती है लेकिन आप अपना काम इमानदारी और सही ढँक करते है तो आपको approval जरुर मिलेगा |

Admob से app Monetize कैसे करें

अगर आपके पास app है और आप उसको Monetize करना चाहते है तो निचे दिए गए वाक्य को ध्यान पूर्वक पढ़े|

app को monetize करने के लिए इस वेबसाइट पर जाए  [वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करे : Click Here]

1.इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपने Gmail का Id और Password डालना होगा .aur लॉग इन करना है

2..login करने के बाद हमारे सामने एक नया page खुलकर आता है जिसमे एक Button मिलती है Add Your First Ad के नाम से इस बटन पर हमको क्लिक करना है

3.क्लिक करने के बाद एक ओर नया पेज खुलेगा जिसमे लिखा होता है “Have You Publish Your App On Google Play Or The App Store?” जिसका मतलब यह की क्या आपने अपना अप्प गूगल प्ले स्टोर पर प्रकाशित किया है” अगर हाँ तो Yes को Select करे

Advertisements

4. yes सेलेक्ट करने के बाद आपको एक box मिलेगा जिसमे आपको अपनी app का नाम लिखना है और search की बटन पट click करना है

5. यहाँ पर कुछ समय लग सकता है आपकी app को search करने में, जैसे ही आपकी app मिल जाती है तो ADD option पर क्लिक करके App को AdMob में add करना होगा Monetization करने के लिए.

6.अब बस हमको इन्तेजार करना है की हमारा app AdMob की तरफ से Monetize हो जाए , उसके Adssens का approval मिल जाए. जिसमे कुछ दिन भी लग सकते है लेकिन एक बार जब आपकी App को Admob का Approval मिल जाता है तब आप अपने app पर ads लगा सकते है और उससे earning कर सकते है

Admob में किस Type के ads होते है

admob में adsense के जैसे ही ads होते है लेकिन admob में एक चीज Different होती है adsense के जैसे admob में link ads नहीं होते है अडमोब में Banner Ads , Video ads , Reward ads ,interstitial ads  होते है

Google Admob से $10 से $20 कैसे कमाए

admob से every day $10-$20 earn करने के लिए आपको admob Approval App को अधिक users तक पहुचाये , अपनी app के बारे में अधिक लोगो को बताये, और उनको इस्तेमाल करने की सलाह दे , जितनी जादा आपकी app Popular होगी आपकी earning उतनी ही जादा होगी ,

Admob के लिए Free App कैसे बनाये

अगर आपको App Develope कैसे करते है इसकी जानकारी नहीं है तो आप यह कर फ्री में भी कर सकते है और app बना सकते है कुछ ऐसी website है जो free में app बनाने की permission देती है इन वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप फ्री में app बना सकते है और उससे पैसे कमा सकते है आईये उन वेबसाइट के बारे में जानते है

  • www.appsgeyser.com
  • www.appyet.com
  • www.Thunkable .com
  • www.Andromo.com

ऊपर जो भी website बताई गयी है उनका इस्तेमाल करके आप फ्री में app बना सकते है और उनसे पैसे कमा सकते है इन वेबसाइट से बनायीं गयी अप्प से कई लोग आज के समय में अच्छी कमाई कर रहे है यदि आप भी अप्प से कमाई करना चाहते है तो आपकी app के कम से कम 1000 Download होने चाहिए .

फिर आप app को admob approval के लिए भेज सकते है आपको आसानी से admob का approval भी मिल जाता है क्युकी आपके app के पहले से ही 1k डाउनलोड है जिससे admob का आपकी app पर भरोसा बन जाता है जैसे ही admob की तरफ से आपकी app को approval मिल जाता है फिर आप अपनी app से पैसे कमा सकते है

आज आपने क्या सिखा

मुझे उम्मीद है की आप लोगो को “एडमॉब से पैसे कैसे कमाए  यह जानकारी पसंद आई होगी , मेरी हमेशा अपने तरफ से यही कोशिश रहती है की Readers को Admob In Hindi की जानकारी पूरी और सही दी जाए ,जिससे उनको किसी भी तरह का कोई Doubt न रह जाए , और उनको लेख अच्छे से समझ में आये!

अगर फिर भी आपको आर्टिकल Admob se paisa kaise kamaye? को लेकर Doubt है या आपको लगता है की इस article में सुधार होना चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर Comment लिख सकते है हम इसको सुधारे की पूरी कोशिश करेंगे !

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो अप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे , Social media पर share करे जैसे Facebook , Instagram , Whatsapp , इत्यादि पर झासा करे !

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved