Bad Bots को Block कैसे करें-Website Security में इसका महत्व

by Hindraj Kumar
0 comment

Blogging में ऐसी बहुत सी रणनीति काम करती है जिनके बारे में अधिकतर ब्लॉगर नहीं जानते है जिनमे से एक है Bots का जिसको Robots भी कह सकते है मैं यह दावे के साथ कह सकता हूँ की आप इस बात से अनजान नहीं होंगे की आपकी वेबसाइट पर Organic Comments के साथ Spam Comments की संख्या अधिक होती है और यह टिप्पणी कोई आदमी नहीं बल्कि Bad Bots के द्वारा किया जाता है जो की ब्लॉग पर एक प्रकार का अटैक होता है यह जान कर आपको विश्वास नहीं होगा की अधिकतर ब्लॉग पर Comments Humane के द्वारा नहीं बल्कि Bots के द्वारा किये जाते है.

bad bots ko block kaise kare
bad bots block in Hindi

इनका एक ही मकसद होता है की कैसे हम इस वेबसाइट का ब्लॉग की रैंकिंग को Down कर सके, जोकि वेबसाइट रैंकिंग के लिए एक भयानक स्थिति पैदा करती है क्योकि इनका हमला वेबसाइट के मुख्य बिंदु SEO रहता है इसलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट में इन खतरनाक Bad Bots को कैसे ब्लाक किया जाय इसके बारे में जानेंगे, यदि हम इनको ब्लाक नहीं करते है तो यह हमारे ब्लॉग के लिए काफी हानिकारक सवित हो सकते है, क्योकि यह Bots कोई आम बोट्स नहीं होते है बल्कि यह professional hackers के द्वारा बनाये गए बोट्स होते है तो आईये जानते है की इनको कैसे ब्लाक किया जाय How to block Bad Bots in Hindi

Bad Bots क्या है

Bad Bots जो एक Software या Application है जो Professional Hackers के द्वारा Develop किये जाते है चुकी यह बोट्स है तो स्वचालित Task को चलने में यह सक्षम होते है इनका एक ही मकसद होता है की Online की दुनिया में जितने भी Website या Blog अच्छी Ranking पर है उनको उनकी रैंकिंग को कैसे डाउन किया जाय, अधिकतर इनका अटैक वेब रैंकिंग Purpose से ही होता है यह तभी संभव है जब उस वेबसाइट को Hack किया जाय.

ऑनलाइन की इस दुनिया में इनके कई सारे नाम है जैसे online bots, web robots, robot और simply bot etc, इन बोट्स को बस टारगेट को बताना होता है और यह उस वेबसाइट को एक से अधिक बार Crawl करते है जब तक उसका पूरा डाटा यह Collect न कर ले, जो की ऐसा कर पाना एक मानव के द्वारा असंभव है Bots को मुख्यता दो भागो में बटा गया है.

  • Good or SEO bots
  • Bad or Malicious Bots

खोज engine तक वेब डाटा पहुचने का काम बोट्स के द्वारा ही किया जाता है जो की सर्च कंसोल में मौजूद होते है और Same इनका opposite Bad bots करते है यह वेब डाटा तो कलेक्ट करते है किन्तु हैकर के लिए, ऊपर बताये गए Good or SEO bots सर्च कंसोल में पाए जाते है जो वेबसाइट को सर्च इंजन में आने मदद करते है और ट्रैफिक बढ़ाते है वही Bad or Malicious Bots Hackers के द्वारा Develop किये गए Bots होते है जो उनके इसरो पर काम करते है.

इनका मकसद एक बड़े वेब हमले को अंजाम देना होता है यह टारगेट वेबसाइट पर जाते है और उनके क्रॉल करके उनके मुख्य डाटा को चुराते है और अपने मालिक को देते है एक शब्द में Bad Bots एक Spam के लिए तैयार किया गया Software होता है जो उनके एक इशारे पर काम करता है.

Bat Bots वेबसाइट SEO को कैसे प्रभावित करता है

जैसा की हमने ऊपर जाना है की Bad Bots का काम ही होता है की वह वेबसाइट को हानि पहुचाये, और यह करने के लिए Bad Robots किसी भी तरीके को अजमा सकते है नीचे आपको कुछ ऐसे तरीके पढ़ने के लिए मिलेंगे जो Bad Bots के द्वारा काफी उपयोग किये जाते है.

1.Automated Attacks

Bad bots का यह सबसे पसंदीदा अटैक्स है इसमें रोबो ऑटोमेटिक अपने टारगेट पर अटैक करते रहते है और यह प्रकिर्या तब तक चलती रहती है जबतक वह वेबसाइट या ब्लॉग का पूरा डाटा उनको नहीं मिल जाता है इनकी वजह से ब्लॉग का काफी हद तक Traffic गिर जाता है और ब्लॉग में कुछ ऐसी समस्याएं आना शुरू हो जाती है जैसे  account takeover, credential stuffing and inventory exhaustion, etc

2.Price Scraping

यह एक ऐसा Bad Bits होता है जो की ब्लॉग की एअर्निंग को Effect करता है आसन भाषा में यह आपके Google AdSense Account को प्रभावित करते है जिससे Google AdSense CTR High हो जाता है जिसके परिणाम स्वरूप अकाउंट डिसएबल होने का खतरा बना रहता है.

3.Skewed Analytics

यह बोट्स ब्लॉग के analytics को प्रभावित करने के लिए उपयोग में लाये जाते है इनका काम IT, Marketing, Analysis team समस्या को उत्पन्न करना होता है चुकी यह वेब analytics को ही प्रभावित करते है इसलिए इनका अधिकतर उपयोग बड़ी वेबसाइट को अटैक करने के लिए किया जाता है.

4.Web Scraping

दरअसल इन बोट्स का काम सर्च इंजन को भ्रमित करना होता है जिससे वेबसाइट के ट्रैफिक को गिराया जा सके, इनका जिस वेबसाइट या ब्लॉग पर अटैक होता है यह उस वेबसाइट के ओरिजिनल कंटेंट को डुप्लीकेट कंटेंट में Convert करते है जिससे सर्च इंजन को एक ही जैसे कई कंटेंट मिलने से वह भ्रमित हो जाता है जिसके कारण वह सारे कंटेंट को एक साथ डाउन करने लगता है.

5.Form Spamming

फ़ॉर्म स्पैम खराब अभिनेताओं द्वारा unwanted content को वेबसाइट फ़ॉर्म में सबमिट करना है। स्पैमर आमतौर पर फ़िशिंग संदेशों या विज्ञापन लिंक के माध्यम से लाभ उत्पन्न करने के लिए स्वचालित बॉट ट्रैफ़िक का उपयोग करते हैं इसके साथ ही यह ब्लॉग के लिए हजारो की संख्या में Bad Backlink Create करते है जिससे सर्च इंजन को लगता है की यह साईट स्पैम कर रही है और वह वेबसाइट को ब्लाक लिस्ट में डाल देता है.

Bad Bots को Block कैसे करें

अब तक हमने जाना है की Bad bots क्या है और ये क्या करते है अब हम अपने सबसे जरुरी टॉपिक पर आते है जो है की Bad Bots को Block कैसे करे, जिससे ब्लॉग को इन बोट्स के अटैक से बचाया जा सके,इसमें से सबसे सरल और अधिक उपयोग किये जाने वाला तरीका है Robot.txt file जिनकी मदद से हम इनको ब्लाक कर सकते है या अपने ब्लॉग तक आने से रोक सकते है इसके साथ ही इसको ब्लाक करने के ओर भी कई सारे तरीके है जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है.

1. Block bad bots via origin server

इस Method को Blog पर Apply करने के लिए Web Server की आवश्कता होती है जहाँ पर Apache .htaccess और Nginx फाइल के द्वारा इनको अपने वेबसाइट तक आने से रोका जा सकता है नीचे दिए कोड को अप्लाई करे.

RewriteEngine On
RewriteCond %{HTTP_USER_AGENT} ^.*(agent1|Cheesebot|Catall Spider).*$ [NC]
RewriteRule .* - [F,L]

इसके साथ आप इस दुसरे कोड का भी उपयोग कर सकते है.

BrowserMatchNoCase "agent1" bots
BrowserMatchNoCase "Cheesebot" bots
BrowserMatchNoCase "Catall Spider" bots
Order Allow,Deny
Allow from ALL
Deny from env=bots

Block bad bots via Nginx

if ($http_user_agent ~ (agent1|Cheesebot|Catall Spider) ) {
return 403;
}

2. Block bad bots via robots.txt

Bad bots को ब्लाक करने का यह सबसे आसन तरीका है जिसमे हम user-agent का सहारा लेते है

User-agent: bots name
Disallow: /

आप जिस भी बोट्स को अपने ब्लॉग पर आने से रोकना चाहते है उसका नाम user-agent के आगे लिखे बस आपका काम पूरा हो जायेगा.

3. Block bad bots via CDN

अगर आपने अपनी साईट पर CDN को अप्लाई किया हुआ है तो उसके द्वारा भी आप Bad bots को ब्लाक कर सकते है जिसके लिए आपको निम्लिखित निर्देशों का पालन करना पड़ेगा.

Cloudflare Firewall >> Firewall Rules पर जाएं और Create a Firewall rule बटन पर क्लिक करें और निम्न तरीके से rule create करें

  • Field: User Agent
  • Operator: contains
  • Value: bots name

अब आपको Action Section में Block Select करके Setting को Save कर लेना है इस प्रकार से आप Bad bots को ब्लाक कर सकते है.

Carefully traffic sources मूल्यांकन करे

अगर आपके वेबसाइट पर Bad bots के द्वारा हमला किया जा रहा है की नहीं यह आपके ट्रैफिक से पता चल सकता है यदि वेबसाइट पर अचानक से काफी ज्यादा ट्रैफिक आने लगे तो समझ लेना की वेबसाइट पर Bad bots के द्वारा हमला है.

आपको यह पसंद आ सकता है

अंतिम विचार

आपको यह लेख What is Bad Bots in Hindi आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से वेबसाइट से Bad Bots को ब्लाक कैसे करे, इस Post में कोई गलती रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है.

आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

Advertisements

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved