Alexa Rank क्या है एलेक्सा रैंक कैसे बढ़ाएं

by Hindraj Kumar
0 comment

हमें पता है की आप एक Blogger है तभी इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए इस वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके इस ब्लॉग पर आये है तो आपने Alexa Rank Word को जरुर सुना होगा है चुकी आप एक ब्लॉगर है तो इसके बारे में आपको विस्तार से जानने की इच्छा आपके मन में जागृत हुयी होगी, जैसे Alexa Rank क्या है यह वेबसाइट के लिए क्यों जरुरी है क्या हम ब्लॉगर इसका इस्तेमाल करने अपने ब्लॉग की ट्रैफिक को बढ़ा सकते है ऐसे ही अलेक्सा रैंक से जुड़े कभी सारे सवाल आपके हो सकते है.

आपकी इस दुविधा को दूर करने के लिए ही यह ब्लॉग पोस्ट लिखा गया है जिसमे अलेक्सा रैंकिंग की पूरी जानकारी दी गई है, हम आपको बता दे की यह एक ऐसा Factor है जो हर एक वेबसाइट ब्लॉग के लिए काफी Important है ऐसा इस लिए क्योकि यह हर उस वेबसाइट को पॉजिटिव सिग्नल देता है जिसका अलेक्सा रैंक अन्य वेबसाइट से अधिक है अगर वेबसाइट पर अलेक्सा रैंक अधिक है तो उसपर यातायात भी अधिक होगा, जो एक सामान्य से गणना है.

ऐसे में यह अलेक्सा रैंकिंग की Important को जान कर हर एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग की Alexa Ranking को Improve करना चाहेगा, तो इस Improvement को आप तक पहुचाने के लिए हमने इस ब्लॉग पोस्ट को लिखा है जहाँ पर हम अलेक्सा रैंक के Basic से लेकर इसके हर एक पहलु की तह तक जानेंगे जो एक ब्लॉग और वेबसाइट के लिए जरुरी होते है तो आईये जानते है What is Alexa Rank in Hindi full information

Alexa Rank क्या है

अलेक्सा रैंक एक ऐसा महत्वपूर्ण पैमाना है जो वेबसाइट की लोकप्रियता को दर्शाता है और इसी लोकप्रियता के आधार पर किस वेबसाइट को खोज परिणाम में कौन सा स्थान प्रदान करना है यह Alexa Rank के द्वारा तय की जाती है सामान्य शब्द में जिस ब्लॉग की एलेक्स रैंकिंग नंबर 1 है उसकी पॉपुलैरिटी और रैंकिंग भी अन्य वेबसाइट के मुकाबले अधिक होगी.

Alexa इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय साइट की सूची का संग्रह करने के लिए वेब ट्रैफिक डाटा का उपयोग करती है जिस वेबसाइट का अधिक होता है यह उसको खोज परिणाम से सबसे ऊपरी श्रीखाला पर प्रदर्शित करती है ऐसा नहीं है की यह कम यातायात वाली वेबसाइट को अपने डाटा में इंडेक्स नही करती है यह उनको भी इंडेक्स करती है अब तक इसके द्वारा लाखो की संख्या में साइट को रैंक किया गया है किंतु यह उन्ही वेबसाइट को #1 की पोजिशन पर दिखाती है जिनकी लोकप्रियता सबसे अधिक हो.

Alexa को वेबसाइट का डाटा कहाँ से मिलता है

अलेक्सा के पास एक बड़ा यातायात पैनल होता है जिसमे लाखो की संख्या में वेबसाइट और ब्लॉग इंडेक्स होते है और इस ट्रैफिक पैनल डाटा के आधार पर ही अलेक्सा इंटरनेट पर सभी ब्लॉग के ट्रैफिक का अनुमान लगाती है यह एक काफी जटिल गणना अलेक्सा के लिए हो सकती है क्योकि लाखो वेबसाइट के ट्रैफिक के डाटा का सही गणना है करना थोडा मुश्किल हो सकता है क्योकि इनमे कुछ स्पैम और नकली ट्रैफिक भी सामिल हो सकते है.

किन्तु इसके वैज्ञानिक सर्वश्रेष्ठ कोडिंग के कारण यह एक स्पैम और नकली यातायात को बहुत ही आसानी से पहचान लेती है और उनकी गणना नहीं करती है और इस प्रकार अलेक्सा लीगल ट्रैफिक डाटा के आधार पर वेबसाइट डाटा का सर्वोत्तम निर्णय ले सकती है इस प्रकार से 99% Traffic Data की यह सही गणना कर पाता है.

क्या Alexa Rank Improve करना जरुरी है

जी हाँ अलेक्सा रैंक में सुधार करना है काफी जरुरी है जो एक common सी बात है यदि आप अपने वेबसाइट की अलेक्सा रैंक को इम्प्रोव नहीं करते है तो आप एक बड़ा ट्रैफिक और Revenue खो सकते है इसके साथ ही यह आपके वेबसाइट को भी इम्प्रूवमेंट करता है जो की हर एक वेबसाइट और ब्लॉग के लिए काफी जरुरी माना जाता है इसलिए आप अपना ध्यान अलेक्सा रैंक को इम्प्रोव करने में भी लगायें.

Blog Alexa Rank कैसे चेक करे

अपने वेबसाइट की असल परिणाम और ट्रैफिक डाटा की जानकारी के लिए वेबसाइट की एलेक्स रैंक की जांच करना आवश्यक है जो आपको वेबसाइट के पूरी डाटा की जानकारी देता है एलेक्स रैंक की जांच के सर्व प्रथम www.alexa.com/ की वेबसाइट पर जाए, और सर्च बॉक्स में अपने ब्लॉग के यूआरएल को दर्ज करे, अब find button पर क्लिक करे, अब आपके ब्लॉग का पूरा ट्रैफिक डाटा आपके सामने होगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह डाटा 99% तक सही डाटा होता है for example कुछ इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग के ट्रैफिक डाटा की जांच कर सकते है https://www.alexa.com/siteinfo/hindisuvidha.com

उपर्युक्त दिए गए लिंक पर क्लिक करे और एलेक्स की वेबसाइट पर जाए अब यह सर्च बॉक्स में देखेंगे हमारे ब्लॉग के डोमेन नेम को यानी हिंदी सुविधा. कॉम इसको हटा कर आप अपने ब्लॉग के डोमेन नेम को डाले और सर्च के आइकन पर क्लिक करे, इस आसन तरीके से आप देख पाएंगे अपने ब्लॉग की ट्रैफिक को।

Visitor Alexa Rank को कैसे प्रभावित करते है

Alexa Rank Kya hai
The number of visitors to a site versus the rank
Source: alexa.com

visitor alexa ranking को काफी ज्यादा प्रभावित करते है ऊपर एक पैराग्राफ के रूप में चित्र दिया गया है जिसमे आप देख पा रहे होंगे कि सबसे ऊपर यानी शीर्स पर Google.Com को रखा गया है जिसका एलेक्सा रैंक #1 है क्योंकि गूगल पर मिलियन की संख्या में विजिटर विजिट करते है जिसके कारण गूगल का एलेक्सा रैंक अन्य वेबसाइट के अपेक्षा अधिक है.

वही यदि हम अपनी वेबसाइट के मैट्रिक को प्रमाणित करते है तो यह एलेक्स अपने डाटा पैनल के आधार पर ट्रैफिक मैट्रिक का परिमाण निकंती है यह कहना मुश्किल हो सकता है की वेबसाइट का यातायात अधिक है किंतु जितना भी होगा एलेक्सा उसका पूरा डाटा आपके सामने प्रस्तुत करती है यह पूरी मैट्रिक ट्रैफिक के आधार पर निकाला जाता है तो आप समझ गए होंगे की विजिटर एलेक्सा रैंकिंग को कैसे प्रभावित करते हैं.

एलेक्सा रैंक की विशेषताएं

एलेक्सा रैंक की ऐसी बहुत से विशेषताएं है जिनका उपयोग करके बेहरत ट्रैफिक को लक्षित किया जा सकता है इसके साथ Alexa Seo in hindi में बहुत से फीचर देखने को मिलते है जिनकी जानकारी नीचे दी गई है.

  • यह विजिटर की गणनबका अनुपात करती है
  • उपयोगकर्ता के द्वारा वेबसाइट पर समय सीमा का सटीक अनुपात
  • बैकलिंक की लिंकिंग का सटीक अनुपात
  • वेबसाइट की पॉपुलैरिटी की जानकारी एलेक्सा SEO के द्वारा देखा जा सकता है
  • एलेक्सा के द्वारा ग्लोबल और कंट्री के ट्रैफिक की सही सही गणना

एलेक्सा रैंक की गणना कैसे की जाती है

alexa को कुछ इस प्रकार से डेवलप किया गया है जो यह हर एक वेबसाइट की गणना पिछले 3 महीनो के डाटा से करती है पिछले 3 महीनो में विजिटर के पृष्ठ दृश्य के उच्चतम स्तर की वेबसाइट को एलेक्सा रैंक नंबर #1 पर रखती है यह डेटा 30 मिलियन के उच्चतर स्तर की वेबसाइट का होता है 30 मिलियन से कम ट्रैफिक वाली वेबसाइट को एलेक्सा निचली सूची में रखती है इस प्रकार से एलेक्सा वेबसाइट रैंकिंग की गणना करती है।

Alexa Rank कैसे Improve करे

अब हम अपने सबसे important topic पर आते है जो है की ब्लॉग का Alexa Rank कैसे बढ़ाएं? हम कुछ ऐसे टिप्स की जानकारी आपको देने जा रहे है जिसका इस्तेमाल अपने ब्लॉग पर करके वेबसाइट Alexa Rank Improve क्या जा सकता है।

आकर्षक और मूल्यवान सामग्री प्रकाशित करे

अधिक यातायात वाले ब्लॉग का अधिक प्रचलन उनके उनके मूल्यवान सामग्री के कारण ही होता है अधिकांश ब्लॉगर में देखा गया है की वह ब्लॉग की CPC कैसे बढ़ाएं, इस बार आपना ध्यान केंद्रित करते है जो की एक अनावश्यक प्रयास है क्योकि एक बेहतर ब्लॉग की पहचान उसके विज्ञापन यह उसकी बनावट से नहीं होती है उसकी पहचान उस ब्लॉग पर उपस्थित मूल्यवान सामग्री से होता है जिससे विजिटर हमेशा कुछ नया मूल्यवान सिखाने के लिए ब्लॉग पर आते रहते है.

और एक बेहतर ब्लॉग होने के कारण ब्लॉग के लिंक को अपने ब्लॉग पर प्रकाशित करते है जिससे एक Do-follow Backlink Create होती है जो ब्लॉग के लिए Plus Pints होता है ऐसे ही गुणवक्ता वाले ब्लॉग की गूगल करता है और खोज इंजन के द्वारा पुरस्कृत करता है इस पूरी प्रकिर्या को अलेक्सा कलेक्ट करता है जिससे वह उस ब्लॉग के अलेक्सा रैंकिंग को सही से पहचान सके.

Do-follow Link Create करे

seo में सबसे महत्वपूर्ण चीज लिंक को माना जाता है जिस वेबसाइट के अधिक Do-follow Link होते है google उन वेबसाइट और ब्लॉग को अधिक महत्व देता है यह रणनीति खोज इंजन को पॉजिटिव सिग्नल सेंड करता है जो साईट की विश्वास और गुणवक्ता को बढ़ता है किन्तु यह तभी संभव है जब आपकी वेबसाइट पर गुणवक्ता ब्लॉग पोस्ट मौजूद हो.

क्योकि इसके बिना कोई भी ब्लॉगर आपके ब्लॉग के लिंक को अपने ब्लॉग से लिंक नहीं करना चाहेगा, जो एक भयानक स्थिति पैदा करता है और दूसरी ओर वह लिंक होते है जो आपकी साईट से ही आते है जिनको हम no-follow link के नाम से जानते है जो वेबसाइट के एक ब्लॉग पोस्ट को दुसरे ब्लॉग पोस्ट से लिंक करते है जो की एक फायदेमंद सौदा है क्योकि उस लिंक पर क्लिक करके विजिटर दुसरे पोस्ट पर जाते है.

चुकी पोस्ट पर गुणवक्ता सामग्री है तो वह उस पोस्ट में भी अपनी रूचि दिखायेंगे, इस पूरी प्रकिर्या का डाटा खोज इंजन रखता है जो Indirectly Alexa अपने पास रखता है जिससे वह आपकी साईट का बेहतर अलेक्सा रैंक बना सके .

Competitor Keyword की तलाश करे

alexa rank को इम्प्रोव करने का रास्ता वेबसाइट ट्रैफिक से होकर जाता है यदि आपको अपने ब्लॉग की अलेक्सा रैंकिंग को बढ़ाना है तो उसके लिए वेबसाइट पर ट्रैफिक का भी होना चाहिए, इसके लिए आपको सभी SEO रणनीति को अपनाना पड़ेगा, जिनमे से एक है अपने प्रतिद्वंद्वी कीवर्ड की तलाश करना है जो भी आपके ब्लॉग के Competitor Blog है उनके Keyword Gap को Analysis करे, और उसको वेबसाइट के अनुकूल बनायें.

आप कीवर्ड रिसर्च करके ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है इसके साथ यह भी पता करे की विजिटर आपके ब्लॉग पर कौन सी सामग्री की तलास कर रहे है उनकी उस जरुरत को आप पूरा करे, और एक गुणवक्ता पूर्ण सामग्री का निर्माण करे.

ब्लॉग पर SEO रणनीति का पालन करे

SEO ब्लॉग के लिए काफी मायने रखता है यदि ब्लॉग का On Page SEO और of Page SOE न किया जाय, तो ब्लॉग किसी भी तरह के यातायात को लक्षित नहीं कर पाता है आपको यह ध्यान देना चाहिए की SEO आपके ब्लॉग के प्रचार के लिए नहीं है यह आपके ब्लॉग को आपके ग्राहकों को एक बेहतर सामग्री प्रदान करने में मदद करता है और उनके विश्वास और अनुभव को SEO बनायें रखता है.

Blog Reading Time को बढ़ाएं

अलेक्सा रैंकिंग में ब्लॉग की पढ़ने की समय को काफी अहमियत दिया जाता है क्योकि यह जंचता है की विजिटर ब्लॉग पर कितने समय तक रुका हुआ है इसके लिए आप एक लम्बे ब्लॉग पोस्ट को लिखने का निर्णय ले सकते है एक बड़ी सामग्री होने के साथ वह गुणवक्ता पूर्ण भी होनी चाहिए, जिससे विजिटर की रूचि ब्लॉग में बनी रहती है और वह एक पोस्ट के पढ़ने के साथ और अन्य ब्लॉग पोस्ट बढ़ाना पसंद करते है जिससे समय सीमा बढाती है.

Blog को रोजाना Update करें

आज के समय में कभी सारे ब्लॉग हो चुके है जिससे आपको अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ले कर आना थोडा मुश्किल हो सकता है जो की ब्लॉग रैंकिंग को प्रभावित करता है जो की एक बुरा प्रभाव ब्लॉग पर छोड़ता है इसलिए आप रोजाना अपने ब्लॉग को अपडेट करते रहे, जिससे ब्लॉग का ट्रैफिक बना रहता है कोशिश करे की एक दिन में एक ब्लॉग पोस्ट जरुर अपने ब्लॉग पर पब्लिश करे, इसके साथ ही पुराने ब्लॉग पोस्ट में सुधार करे और उनकी No-follow Linking करे जिससे उन पोस्ट पर भी ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है जो Alexa Rank Improve करने में काफी मदद करती है.

Advertisements

Alexa(Rank) Widget को ऐड करे

यह एक प्रकार का टूल्स है जो वेब ट्रैफिक को एनालिसिस करता है और सीडिकेट करता है की वेबसाइट में किस सेक्शन को imprive करने से ट्रैफिक को बढ़ाया जा सकता है यह एक प्रीमियम टूल्स है इस लिए इसका इस्तेमाल करने के लिए कंपनी की ओर से गुप्त कोड़ मिलता है जिसको भरने के बाद यह आपके वेबसाइट हर एक हिस्से को एनालिसिस करता है और बताता है की वेबसाइट के किस हिस्से को इंप्रूव करना है.

Meta Data का उपयोग करे

meta data जो रैंकिंग का एक पार्ट है इसमें ब्लॉग पृष्ठ की संक्षिप्त जानकारी भरी जाती है वेब डिजाइन में इसको <head> tag के नाम से जाना जाता है जब उपयोगकर्ता के द्वारा सर्च इंजन पर अपनी समस्या का समाधान खोजा जाता है तो खोज परिणाम से हमारे सामने meta data ही आते है जिसको ब्लॉगिंग में meta description कहते है इनको Seo की रणनीति को ध्यान में रखकर Optimize किया जाता है जो सर्च इंजन को वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट की संक्षिप्त जानकारी देते है.

Alt Tag का उपयोग करे

इनका उपयोग छवि और चलचित्र में किया जाता है चुकी सर्च इंजन को ऐसे डेवलप किया गया है जो ब्लॉग पृष्ठ में उपयोग की गई छवि और चलचित्र को पढ़ नही सकता है वह चित्र या छवि किस चीज की ओर इसरा करती है वह Alt Tag ही खोज इंजन को सूचित करते है जो की यह SEO का एक हिस्सा है इसलिए Alexa Rank बढ़ाने के लिए ब्लॉग पृष्ठ में Alt Tag का उपयोग करे.

On Page SEO करे

ब्लॉगिंग में यह बहुत ही सामान्य बात है किंतु कुछ ब्लॉगर के द्वारा इसको भुलाया जाता है जो वेबसाइट के लिए विष का काम करती है इसलिए अपने ब्लॉग का on page SEO जरूर करे, साथ ही ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल किए जा रहे इमेज को optimize करे, क्योंकि ब्लॉग का 25% ट्रैफिक इमेज के जरिए आता है।

आज आपने क्या सीखा

आपको यह लेख what is alexa rank in Hindi आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से Alexa Rank कैसे बढ़ाएं हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई ग़लत रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है.

आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved