SEO क्या हैं? SEO Kaise Kare (SEO Tutorial in Hindi)

by Hindraj Kumar
0 comment

आपको मालूम होना चाहिए की अपने ब्लॉग के लिए SEO Kaise Kare? अगर आपको सर्च इंजन पर अपने ब्लॉग या फिर ब्लॉग पोस्ट को #1 की पोजीशन दिलाना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने ब्लॉग का Search engine Optimization करना पड़ेगा.

Search Engine Optimization (SEO) ट्रैफिक generate करने के लिए और ब्लॉग को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए किया जाता है SEO में यह मायने नहीं रखता है की ब्लॉग नया है या फिर पुराना है अगर आप नए ब्लॉग का भी अच्छे से SEO कर लेते है तो नए ब्लॉग पर भी ट्रैफिक की भरमार लग जाएगी, लेकिन जब नया ब्लॉग होता है.

तो उस ब्लॉग का ओनर भी नया ही होता है उनको ब्लॉग का SEO कैसे करें, या फिर seo कैसे किया जाता है इसके बारे में उनको कुछ ही नहीं पता होता है तो इस लिए आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की Blog Ka SEO Kaise Karte Hai तो आईये बिना समय गवाए जान लेते है.

अनुक्रम दिखाएँ

SEO Kya Hai

SEO जिसका पूरा नाम Search Engine Optimization है इसके जरिये ब्लॉग या वेबसाइट को कुछ इस प्रकार से ऑप्टिमाइज़ किया जाता है जिससे वह सर्च रिजल्ट में #1 Position में आने के योग्य बन सकें.

SEO भी कई प्रकार के होते है और उन सब का अपना अलग-अलग काम भी होता है इस लिए उनके नाम भी अलग है जो की कुछ इस तरह के होते है.

  1. White Hate SEO
  2. Black Hate SEO
  3. Grey Hate SEO
  4. Negative SEO
  5. On Page SEO
  6. Off Page SEO
  7. Technical SEO

उपरोक्त जितने भी SEO नाम को दर्शाया गया है इन सारे नाम का SEO में अलग-अलग काम होता है जैसे White Hate SEO एक अच्छी SEO Technique के अंतर्गत आता है.

Black Hate SEO इस SEO के अंतर्गत illegal Programming Hack के जरिये किसी भी ब्लॉग या फिर वेबसाइट को सर्च रिजल्ट में आने के लिए मजबूर किया जाता है.

ठीक इसी प्रकार अन्य 5 SEO के भी काम अगल है और उनके द्वारा किसी ब्लॉग पृष्ठ को ऑप्टिमाइज़ करने का तरीका भी अलग होता है इन्ही में से ON Page SEO एक ऐसी SEO Techniques है.

जिसको हर एक ब्लॉगर बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग के सर्च रिजल्ट में लाने योग्य इसका इस्तेमाल सरलता पूर्वक कर सकता है जिससे Blog पर Organic Traffic लाया जा सकता है.

तो ये थी SEO की संक्षिप्त में जानकारी आईये जानते है की SEO Blog के लिए क्यों जरुरी होता है.

Blogger SEO Setting in Hindi (SEO Kaise Kare)

SEO Kaise Kare ब्लॉग के लिए SEO बहुत ही ज्यादा जरुरी है जिससे ब्लॉग पर Organic Traffic आ सके और आप उस ब्लॉग से एअर्निंग कर सकें, और ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर On Page SEO Setting करनी होगी.

तब जाकर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आ सकता है और आपको मालूम होगा की जब तक ब्लॉग पर ट्रैफिक न आये तब तक हम ब्लॉग से एअर्निंग नहीं कर सकते है.

ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का पहला कदम यह होता है की आपको Quality Content लिखना आता हो जो की On Page SEO का एक हिस्सा है जब आपका ब्लॉग पोस्ट Quality Content से भरा होगा.

तो ट्रैफिक आपने आप ही ब्लॉग पर आने लगता है एक Quality Content लिखने के लिए आपको कंटेंट को कुछ इस तरह से ऑप्टिमाइज़ करना होता है.

  • ब्लॉग पोस्ट का URL SEO Friendly होना चाहिए
  • इमेज में ALT Tag का उपयोग करें
  • 55 Character से ज्यादा की Heading नहीं होनी चाहिए
  • SEO Free Plugin का उपयोग करें

Advance SEO For Blogger in Hindi (SEO Tutorial in Hindi)

Advance SEO जानने से पहले आपको SEO Basic Tips के बारे में आपको मालूम होना बहुत ही जरुरी है जिससे आप SEO को ओर भी अच्छे से समझ पाए तो आईये जानते है.

गूगल सर्च कंसोल का Setup करें

अगर आपने अपना ब्लॉग अभी जल्द ही में बनाया है तो आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग को Google Search Consol में Submit करना होगा, Google Search Consol जो की Google का ही Product है.

जब आप अपने ब्लॉग को सर्च कंसोल में सबमिट करते है तो आपको एक प्रकार की परमिट मिल जाती है जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग के सारे पृष्ठ को गूगल के सर्च इंजन में सबमिट कर सकते हो.

Google Search Console के Feature:

  • ब्लॉग पोस्ट को सबमिट कर सकते है
  • Sitemap Submit कर सकते है
  • Search Analysis
  • url error fix
  • index problem fix

Google Analytics का Setup करें

यह बहुत ही अच्छा टूल्स है इस टूल्स की मदत से आप अपने ब्लॉग के Current Visitor को देख सकते है की इस समय में आपके ब्लॉग पर कितने लोग Active है और वह क्या पढना पसंद करते है साथ ही आप सर्च एनालिसिस कितनी आ रही है और Bounce Rate कितना है सब कुछ आप Google Analytics की मदत से देख सकते है.

SEO Kaise Kare ( SEO Tutorial in Hindi )

blog के seo के लिए सबसे जरुरी पहली चीज आती है Keywords Research की क्योकि आपको कीवर्ड रिसर्च से ( जिस कीवर्ड पर आप पोस्ट लिखना चाहते है) उसके बारे में 99% बाते पता चल जाती है.

इस लिए SEO का अहम् हिस्सा कीवर्ड को माना जाता है क्योकि रिसर्च आपको बताता है की आप इस टॉपिक पर पोस्ट लिख सकते है की नहीं, तो आईये जानते है की Advance SEO Setting in Hindi

1. Keyword Research करें

नए ब्लॉगर को कीवर्ड रिसर्च करने में थोड़ी सी परेशानी आ सकती है इस लिए वह बिना कुछ सोचे समझे जो उनके मन में आता है उस टॉपिक पर वह पोस्ट लिख देते है और बाद में उनके द्वारा लिखा गया पोस्ट सर्च इंजन में रैंक नहीं करता है कारण यही होता है की वह जिस कीवर्ड पर पोस्ट लिखते है उस कीवर्ड का Competition बहुत ही High होता है.

जिसके कारण उनका पोस्ट Number 10 की Position में नहीं आता है इन सारी बातो को यदि हम एक शब्द में समझे तो SEO Keyword Research के ही ऊपर निर्भर करता है. कीवर्ड रिसर्च करने के लिए बहुत से ऐसे फ्री टूल्स है आप जिनका उपयोग कर सकते है तो आईये जानते है की वह फ्री टूल्स कौन कौन से है जिनकी मदत से हम एक अच्छा कीवर्ड निकाल सकते है.

Google Suggest का उपयोग करें

Advertisements

SEO Kaise Kare इसके लिए गूगल Suggest से भी कई सारे कीवर्ड निकाल सकते है आप जिस भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग पोस्ट लिखना चाहते है उस टॉपिक को एक बार Google के सर्च बॉक्स में सर्च करें, जब आप सर्च करते है तो आप देखेंगे की आपके टॉपिक का कुछ ही शब्द लिखने के बाद उस कीवर्ड से जो भी टॉपिक बनता है वह सारे के सारे आपको नीचे Show होने लगते है.

और जब आप अपना पूरा कीवर्ड सर्च करते है तो आपका जो भी टॉपिक होता है उससे जुड़े 5 से 6 पोस्ट लिंक देखने को मिल जाते है और ठीक उनके ख़तम होते ही आपको Related for Searches करके दिखता है.

जो वह बताता है की लोग इस टॉपिक से जुड़े और ऐसे सवाल भी सर्च कर रहे है और उन कीवर्ड को अपने मुख्या टॉपिक में add कर सकते है जिससे आपके पोस्ट की सर्च रैंकिंग में इजाफा होता है.

Google Keyword Planner का उपयोग करें

Google Keyword Planner गूगल के द्वारा दिए जाने वाला एक ऐसा टूल्स है जिसकी मदत से आप अपने ब्लॉग पोस्ट के Add Run कर सकते है और अपने ब्लॉग पर paid Traffic ला सकते है ये तो हो गई Paid Traffic लाने की बात लेकिन आप इसकी मदत से बिलकुल फ्री में ही Keyword Research कर सकते है उसके और जान सकते है की किस कीवर्ड का Competition High है और किसका Low competition है.

यही तक नहीं आप ये भी जान सकते है की इस कीवर्ड पर मंथली के कितने Searches है और एक क्लिक पर आपको कितना रुपये मिलने वाले है और साथ ही उस कीवर्ड से जुड़े अन्य कीवर्ड भी आपको बिलकुल फ्री में मिल जाते है.

Ubersugget’s का उपयोग करें

NilPatel के द्वारा यह Develop किया गया टूल्स है जिसकी मदत से आप बहुत ही आसानी से कीवर्ड रिसर्च कर सकते है वह बहुत ही अच्छा कीवर्ड रिसर्च टूल्स है वैसे तो यह फ्री टूल्स है लेकिन आप इसका उपयोग Limited Access से का सकते है यानी की एक दिन में आप तीन बार ही कीवर्ड का रिसर्च कर सकते है उससे ज्यादा यदि आपको करना है तो आप इसका लाइफ टाइम का प्रवेश भी ले सकते है नहीं तो आप एक दिन बीत जाने के बाद आप फिर से प्रयास करें करें

2. एसईओ प्लगइन का

seo plugin का उपयोग करना बहुत ही ज्यादा जरुरी है जो की आपके On Page SEO को सुधारने का काम करता है ऐसे बहुत से seo Plugin है जिनके कुछ फीचर का उपयोग आप कर सकते है जिसमे से Yoast SEO ब्लॉगर के द्वारा काफी पसंद किये जाने वाला प्लगइन है और दुसरे नंबर पर आप Rank Math SEO आप इसका भी उपयोग कर सकते है.

3. अपना Main Keyword URL में शामिल करें

अपक जो भी मुख्या कीवर्ड है उसको URL में जरुर शामिल करें यदि आपका अपना मिख्या Keyword URL में शामिल नहीं करते है गूगल को समझाने में परेशानी होती है की आपका पोस्ट किस टॉपिक पर है जैसे पोस्ट टाइटल है SEO Kaise Kare, तो यहां पर कीवर्ड है “SEO”

और वह आपके पोस्ट की रैंकिंग को डाउन कर देता है इस लिए अपना मुख्या Keyword URL में जरुर जोड़े जिससे गूगल को आपके पोस्ट के बारे में समझ आ सके की आपने किस बारे में पोस्ट लिखा है और वह आपके पोस्ट को टॉप १० की लिस्ट में सामिल कर दे.

4. Title में Keyword को शामिल करें

मुख्या कीवर्ड को आप अपने टाइटल में जरुर रखे यह SEO के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है और इसके साथ यह भी ध्यान दे की आपका कीवर्ड टाइटल में कौन से स्थान पर आता है आप जब भी अपनी टाइटल लिखे तो उसमे अपने मुख्या कीवर्ड को पहले स्थान पर रखे ( शुरूआत में रखे ) अच्छी रैंकिंग के लिए यह Tips बहुत ही काम की है.

5. image & Video का उपयोग करें

पोस्ट में इमेज और विडियो का उपयोग जरुर करें क्योकि seo के लिए पोस्ट में इमेज और विडियो का होना जरुरी है और जब आप अपने पोस्ट को सर्च कांलोस में सबमिट करते है और सर्च कंसोल आपके पुरे पोस्ट को एनालिसिस करता है और वह आपके पोस्ट के एक-एक पैराग्राफ और इमेज को सर्च कंसोल में ऐड करता है जिससे सर्च इंजन को आपके पैराग्राफ और इमेज से पता चलता है की आपका पोस्ट किस बारे में है.

6. Image में ALT Tage का उपयोग करें

SEO KAISE KARE पोस्ट में एक इमेज की 1000 शब्दों के बराबर होता है इस लिए पोस्ट में इमेज का उपयोग करुर करें और जब भी आप इमेज का उपयोग करें तो उस इमेज का ATL Tage जरुर दे, क्योकि गूगल इमेज को नहीं पढ़ सकता है इस लिए इमेज का उचित ATL Tag और ALT Text का उपयोग करें जिससे गूगल आपके पोस्ट में उपयोग किये गए इमेज को समझ सके.

7. 150 शब्दों के अन्दर में Main Keyword का उपयोग करें

150 word के अन्दर में ही अपने मुख्या कीवर्ड का उपयोग करें, यदि आप बार बार Main Keyword का उपयोग करते है तो वह एक तरह का स्पैम कहलायेगा, इस लिए यदि आप अपने पोस्ट को SEO Friendly बनाना चाहते है तो keyword का उप्योफ़ 150 शब्द के अन्दर में ही करें.

8. H1 H2 H3 & H4 का सही उपयोग करें

पोस्ट में उचित हैडिंग टैग का उचित स्थान पर उपयोग करना पोस्ट को रैंकिंग में काफी ज्यादा मदत करता है आप अपने पोस्ट के अन्दर में Heading Tag का सही उपयोग करें यदि आपके पोस्ट में H2 के अन्दर को Sub Heading आती है तो आप उस हैडिंग टैग को H3 में रखे इस तरह यदि आप हैडिंग का Maintenance बना कर चलते है तो यह SEO के लिए एक बड़ी पॉवर होगी.

9. Keyword Stuffing से बचें

Keyword Stuffing ब्लॉग पोस्ट के लिए विष के तमाम है क्योकि गूगल Keyword Stuffing वाले पोस्ट को बिलकुल पसंद नहीं करता है इस लिए अपने कीवर्ड को बार बार इस्तेमाल न करें,Keyword Stuffing से बचने के लिए आप अपने मुख्य कीवर्ड से मिलते जुलते कीवर्ड का उपयोग कर सकते है यदि आपको लगता है की मुख्य कीवर्ड का बार बार उपयोग करते है तो पोस्ट रैंक होगा, तो ऐसा नहीं होता है.

10. External Link का उपयोग करें

external link का उपयोग आपके पोस्ट को सर्च रिजल्ट में बेहतर रैंक दिलाने के लिए उपयोग किया जाता है लेकिन वाही आप यदि एक्सटर्नल लिंक के चक्कर में किसी गलत साईट से लिंक बनाते है तो गूगल इस चीज को बिलकुल बरदास नहीं करता है और आपके साईट को वह Penalized भी कर सकता है इस लिए सही और उपयोगी साईट से ही External Link Create करें.

11. Internal Link का उपयोग करें

अपने ब्लॉग पोस्ट में इंटरनल लिंक का उपयोग जरुर करें, इंटरनल लिंक के उपयोग से आपके ब्लॉग पर यूजर अधिक समय तक रहता है आपका पेज व्यू बढ़ता है पेज का बाउंस रेट कम होता है आपके पुराने पोस्ट पर भी व्यू आते है इसके साथ गूगल आपके कंटेंट को Quality Content समझाता है और एक अच्छी रैंकिंग आपके पोस्ट को देता है.

12. Crawl error fix करें

आपको गूगल सर्च कंसोल की तरफ से Crawl error का Message कभी न कभी जरुर आया होगा, कुछ कारणों के कारण ऐसा मेसेज आता है आप इसको जरुर फिक्स करें, अगर क्रॉल एरर को फिक्स नहीं करते है तो यह आपके रैंकिंग को डाउन कर देता है क्रॉल एरर को फिक्स करने के लिए आपको सर्च कंसोल में लॉग इन करना होगा.

यहाँ पर आने के बाद आपको Coverage पर क्लिक करें आपके जितने भी एरर होंगे वह सारे के सारे आपको यहाँ पर दिख जायेंगे फिर आप इस एरर को फिक्स कर सकते है.

13. Low Competition Keyword पर पोस्ट लिखे

जब भी आप कम कम्पटीशन वाले कीवर्ड पर पोस्ट लिखते है जैसे यह है (SEO Kaise Kare) तो उस पोस्ट को गूगल पर रैंक करने के काफी चांस बढ़ जाते है और आप बहुत ही आराम से गूगल सर्च रिजल्ट टॉप में आ जाते है.

लो कम्पटीशन वाले कीवर्ड को ढूढ़ने के लिए आपको कीवर्ड रिसर्च टूल्स का इस्तेमाल करना होगा जिसके जरिये आपको पता लग सकेगा की कौन से कीवर्ड का कम्पटीशन कम है और कौन से कीवर्ड का कम्पटीशन हाई है.

14. अपने ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाये

SEO Kaise Kare इसके ब्लॉग का मोबाइल फ्रेंडली होना अत्यधिक जरुरी है क्योकि अधिकतर सीर्चेस मोबाइल जैसे छोटी डिवाइस से ही की जाती है यह जानने के लिए की आपके ब्लॉग पर अधिकतर सर्च कौन सी डिवाइस से हो रहे है.

गूगल सर्च कंसोल का इस्तेमाल आप कर सकते है आप चाहते है की आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आये तो आपको अपने ब्लॉग को Mobile Friendly बनाना ही पड़ेगा.

आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है की नहीं यह जानने के लिए आप गूगल के द्वारा Develop किया गया Mobile testing tools का उपयोग कर सकते है और देख सकते है की आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है की नहीं._____ ( Mobile से ब्लोगिंग कैसे करें)

15. URL Inspection करें

कई बार ऐसा होता है की हमारे ब्लॉग का URL कुछ कारणों की वजह से क्रॉल नहीं हो पता जिससे URL को इंडेक्स होने में समस्या आ जाती है यदि आपके साथ कभी ऐसा हुआ है.

तो आप इस समस्या को दूर करने के लिए URL Inspection का सहारा ले सकते है आपको अपने गूगल सर्च कंसोल में जाना है और पर आपको लेफ्ट साइड में URL Inspection का एक विकल्प मिलेगा.

इस पर क्लिक करके आप अपने इस समस्या को दूर कर सकते है और अपने URL को इंडेक्स कर सकते है. _____( URL Shortener से पैसे कैसे कमाए )

16. Broken Link Fix करें

यदि ब्लॉग पर Broken Link है तो यह तय है की ब्लॉग की रैंकिंग जरुर डाउन होगी, क्योकि वेबसाइट की रैंकिंग डाउन होने का एक कारण ब्रोकन लिंक भी है.

यदि आप अपने ब्लॉग के Broken Link को पता करना चाहते है की ब्लॉग पर कितने ब्रोकन लिंक है आप Doctor linkchecker पर जा सकते है और ब्लॉग का URL डालकर आप देख सकते है की ब्लॉग पर कितने Broken link है.

wordpress पर कई सारी प्लगइन भी आती है जिनकी मदत से आप Broken Link का पता कर सकते है और उनको फिक्स कर सकते है.

17. अपने ब्लॉग को Secure करें

साईट का सिक्योर यानी HTTPS होना बहुत ही जरुर है यदि आपकी साईट HTTP पर है तो आपकी साईट पर कभी भी एरर आ सकता है गूगल HTTP वाली साईट को प्रोमोट नहीं करता है HTTP में अक्सर वह साईट होती है जो स्पैम, रोंग इनफार्मेशन आदि जानकारी शेयर करती है यही कारण है की गूगल ऐसी वेबसाइट को प्रोमोट नहीं करता है.

वाही आपकी ट्रैफिक पर भी HTTP का बहुत ही बुरा असर पड़ता है वेबसाइट की ट्रैफिक डाउन होने लगती है इसलिए वेबसाइट को HTTP से https// में कन्वर्ट करना बहुत ही जरुरी है.

18. Blog की Loading Speed ठीक करें

ब्लॉग की लोडिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए, अगर ब्लॉग की लोडिंग स्पीड ठीक नहीं तो ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है क्योकि विजिटर को Patience नहीं बल्कि Knowledge चाहिए होती है.

ऐसे में यदि ब्लॉग की लोडिंग स्पीड ठीक नहीं है ब्लॉग को ओपन होने में टाइम लगता है तो आपके ब्लॉग पर जाने से पहले ही Back हो जायेगा और किसी दुसरे के ब्लॉग वेबसाइट पर चला जायेगा.

यही तक नहीं सर्च इंजन भी ऐसी वेबसाइट को जादा बढ़ावा नहीं देता है क्योकि जब कोई विजिटर किसी साईट के लिंक पर क्लीक करने के 5-10 सेकेंड के भीतर Back हो जाता है.

तो उस साईट के प्रति गूगल के पास एक नेगेटिव सिंगल जाता है और आपकी साईट को गूगल धीरे -धीरे डाउन करने लगता है यदि आप अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड जाचना चाहते है तो आप Pingdom या GT Matrix tools का उपयोग कर सकते है.

19. High Quality Backlink बनायें

SEO Kaise Kare गूगल Ranking Factor का Backlink एक अहम् हिस्सा है और Google High Quality Backlinks से जुड़े हुए ब्लॉग को बढ़ावा देता है और उनके रैंकिंग को Improve करता है.

यदि आपको अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाना है तो High Quality के Backlinks ही बनाये न की Bad Quality के Backlinks, क्योकि Bad Quality के Backlink वेबसाइट के ट्रैफिक को बढ़ाते नहीं है.

बल्कि ट्रैफिक को कम करते है इस लिए ज्यादा से Bad Backlink को अपनी साईट से Remove करें, और High Quality Backlink पर ज्यादा फोकास करें.

यदि आप जानना कहते है की आपके ब्लॉग पर Spam link यानी Bad link है की नहीं तो उसके लिए आप Moz, SEMRush, Ahrefs आदि टूल्स का सहारा ले सकते है.

20. Quality Content Publish करें

आपने तो सुना ही होगा की Content is King, इस लिए आपको क्वालिटी कंटेंट पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है जब भी आप लिखे तो Unique & Quality Content ही लिखे.

क्योकि SEO का आधा से ज्यादा काम क्वालिटी कंटेंट के ऊपर ही निर्भर रहता है क्वालिटी कंटेंट लिखने में चक्कर में उलटे पुल्टे टॉपिक के बारे में नहीं लिखना है यहाँ ई गुइड है, Best Blogging Tips in Hindi

21. Copy न करें

किसी भी पोपुलर ब्लॉग के कंटेंट की कॉपी न करें यदि आपको लगता है जो पोस्ट सर्च इंजन पर पहले से रैंक कर रहे, उन पोस्ट के कंटेंट को कॉपी करके अपने ब्लॉग पर डाल दे.

और वह पोस्ट हमारे ब्लॉग पर भी रैंक करने लगेगा तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल है क्योकि किसी अन्य ब्लॉग से कॉपी किया गया कंटेंट कभी भी किसी अन्य ब्लॉग पर रैंक नहीं कर सकता है.

क्योकि जब कोई ब्लॉगर किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखता है और उसको पब्लिश करता है और पब्लिश करने के बाद वह उस आर्टिकल को सर्च कंसोल में सबमिट करता है.

और सर्च कंसोल उस ब्लॉग पोस्ट के एक-एक पैराग्राफ को और इमेज को Crawl करता है और वाही कंटेंट आप अपने सर्च कंसोल में सबमिट करते है तो वहां अपर सर्च कंसोल को पता चल जाता है.

यह ब्लॉग पोस्ट कहा से लिया गया है जिसकी Notification सर्च कंसोल गूगल को देता है और परिणाम स्वरूप कॉपी किये गए पोस्ट की रैंकिंग डाउन होने लगती है.

22. Post में Paragraph Add करें

पोस्ट में पैराग्राफ का होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है यदि आप अपना पोस्ट बिना पैराग्राफ के लिख देते है तो सारे के सारे कंटेंट आपस मी मिक्स हो जाते है.

जिससे सर्च कंसोल को आपके पोस्ट को समझाने में परेशानी आती है और जल्दी आपका पोस्ट सर्च कंसोल में इंडेक्स नहीं होता है यही तक नहीं आपका पोस्ट विजिटर को भी पढने में किसी भी तरह की दिलसस्पी रहती है.

इस लिए पोस्ट में पैराग्राफ का उपयोग जरुर करें, पैराग्राफ की लैंग्थ जादा बड़ी भी नहीं होनी चाहिए कम से कम पैराग्राफ की Lendth 3 से 4 लाइन की होनी चाहिए.

23. High Length का पोस्ट लिखे

High Length का पोस्ट एक पूर्ण और क्वालिटी कंटेंट ब्लॉग पोस्ट के रूप में माना जाता है जिसमे आप अपने कीवर्ड से मिलते जुलते कई कीवर्ड का उपयोग बहुत ही आराम से कर सकते है.

और On Page SEO में भी High Length Post को काफी महत्व दिया जाता है साथ ही गूगल भी अपने सर्च इंजन में हाई लेंग्थ वाले पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा रैंक करने की कोशिश करता है.

हाई लेंग्थ के पोस्ट का मतलब आपने टॉपिक से जुडी वह सारी की सारी महत्वपूण जानकारी का उल्लेख आपके ब्लॉग पोस्ट के अन्दर होना चाहिए, जिससे वह पोस्ट एक क्वालिटी पोस्ट के रूप में बदलता है.

High Length के चक्कर में आप कुछ भी बकवास सी जानकारी अपने पोस्ट में लिखे, क्योकि पोस्ट की लेंग्थ के साथ गूगल Quality Content को भी चेक करता है.

24. Breadcrumb Add करें

 Breadcrumb जो की यूजर को बताता है की वह इस समय कहाँ और कौन सी वेबसाइट पर है इसके साथ ही वह उपयोगकर्ताओ को कार्यकर्म दस्तावेज व वेबसाइट के भीतर अपने स्थान पर नजर राकहने के लिए जगरूप हो सकते है इस शब्द को Hansel शब्द से लिया गया है.

25. Description में Main Keyword का उपयोग करें

SOE के लिए हर एक छोटी-छोटी चीज को ध्यान में रखते हुए पोस्ट लिखना बहुत ही जरुरी है जैसा की Description में Main Keyword का होना, यह सर्च इंजन को बताता है की यह पोस्ट किस टॉपिक पर लिखा गया है.

इसके साथ ही टॉपिक का जो मुख्य कीवर्ड है वह भी Description में होना चाहिए जिससे SERP’s में कीवर्ड के जरिये टॉपिक का सुचारू रूप से वर्णन हो सकें.

जैसा की इस पोस्ट का मुख्य कीवर्ड है SEO Kaise Kare इस कीवर्ड को मैंने पोस्ट की टाइटल में भी उपयोग किया है और इस कीवर्ड का उपयोग Description में भी किया है.

26. Social Media पर Post को प्रोमोट करें

यदि आप नए ब्लॉगर है तो आपके लिए यह बहुत ही आवश्यक है क्योकि इसके आलावा नए ब्लॉगर पर ट्राफिक लाने का और कोई दूसरा जरिया नहीं है.

इस लिए अपने द्वारा लिखे गए पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करें जिससे लोगो को आपके ब्लॉग के बारे में पता चलेगा, यदि आपका कंटेंट क्वालिटी कंटेंट होगा.

तो वह आपके ब्लॉग पर जरुर आयेंगे और आपके रेगुलर विगिटर बन जायेंगे, इस तरह से आप अपने नए ब्लॉग पर सोशल मीडिया के जरिये ट्रैफिक Generate कर सकते है.

27. अधिकतर Blog Design पर फोकास न करें

जब भी कोई एक नया ब्लॉग बनाता है तो उसको अधिकतर ब्लॉगर डिजाईन में ही लगे रहते है और एक नए नए डिजाईन में अपने ब्लॉग को लाते रहते है जिससे उनका काफी समय बर्बाद जाता है

उस समय आप अपने ब्लॉग के डिजाईन पर फोकास न करके अपने कंटेंट राइटिंग पर फोकास करेंगे तो आपकी राइटिंग स्कील में परिवर्तन हो सकता है आने वाले समय में,

और आपको यह अनुभव हो जायेगा की एक क्वालिटी कंटेंट में क्या-क्या विशेषताए रहती है और उसको कैसे लिखा जाता है रही बात ब्लॉग की डिजाईन की तो लोग आपके ब्लॉग की डिजाईन को देखने के लिए आपके ब्लॉग पर visit नहीं करते है.

बल्कि ब्लॉग पर उपस्थित क्वालिटी कंटेंट को पढ़ने के लिए आपके ब्लॉग पर आते है जिससे उन विजिटर को सही जानकारी आपके ब्लॉग से मिल सके.

28. नए टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना

इसमें न ही किसी कीवर्ड रिसर्च की झंझट और न ही किसी टॉपिक की, जब भी मार्किट में कोई ऐसी चीज लौंच होती है जो इससे पहले मार्किट में नहीं थी और आते ही फेमस हो गई.

इस तरह के टॉपिक पर आप अपना लेख लिख सकते है यह गारेंटी है यदि आप उस टॉपिक पर लिखने वाले पहले लेखक होंगे तो आपका वह पोस्ट गूगल पर नंबर #1 की पोजीशन पर रैंक करेगा

> भारत ई मार्किट क्या है?

29. URL में कीवर्ड का उपयोग करें

सर्च इंजन को एक सही Direction देने के लिए URL में Keyword का होना अतिआवश्यक है इससे सर्च इंजन को ब्लॉग पोस्ट को लेकर किसी भी तरह का भ्रम पैदा नहीं होता है.

जो की ब्लॉग पृष्ठ की रैंकिंग को Improve करने के लिए काफी जादा उपयोगी सावित होता है यही कारण है की ब्लॉगर अपने URL में Main Keyword का उपयोग करना नहीं भूलते है.

30. URL में हिंदी कीवर्ड का उपयोग न करें

हिंदी ब्लॉगर के साथ अक्सर ऐसा होता है की जो उनकी Main Title होती है वह पूरी की पूरी हिंदी में ही होती है इस लिए जो उनका URL भी हिंदी में रखते है.

और हिंदी URL को इंडेक्स करने में सर्च कंसोल को काफी समय लगता है क्योकि सर्च कंसोल को कुछ इस प्रकार से Develop किया गया है की वह हिंदी URL को बहुत ही कम अहमियत देता है.

इस लिए आपकी टाइटल हिंदी में क्यों न हो आपका URL English में होना चाहिए.

31. URL Slug को छोटा रखे

URL Slug का छोटा होना एक क्वालिटी URL Slug की पहचान करता है अपने ब्लॉग की टाइटल को आप स्लग के बराबर में न रखे हो सके तो URL Slug में Main Keyword का आप इस्तेमाल कर सकते है.

SEO Tips in Hindi (Blogger SEO Setting in Hindi)

तो ये थी SEO Course for Beginners के लिए कुछ seo की टिप्स, एसईऔ से जुड़े कुछ सवाल है जिनके बारे में जानना हर एक ब्लॉगर को जरुरी है आईये देखते है की वह सवाल कौन से है.

क्या नये ब्लॉग का एसईओं कर सकते है?

जी हाँ ब्लॉग कोई भी हो चाहे नया या फिर पुराना आप उसका एसईओ कर सकते है बस आपको एसईओं की पूरी जानकारी होनी चाहिए.

Blog का एसईओं करना क्यों जरुरी है?

यदि आपको अपने ब्लॉग पर Organic Traffic लाना है तो उसके लिए आपको अपने ब्लॉग का एसईओं करना ही पड़ेगा, क्योकि जब तक आप ब्लॉग का एसईओं नहीं करते है तब तक ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक नहीं आता है.

SEO का Full Form क्या है?

SEO का Full Form”Search engine optimization” है

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख SEO Kaise Kare आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से Blogging SEO details in Hindi दि है फिर भी आपको लगता है.

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved