Bharat E Market क्या है?

by Hindraj Kumar
0 comment

क्या आपको Bharat E Market के बारे में मालूम है बहुत से लोगो को मालूम नहीं होगा क्योकि यह हाल ही में Confederation of all india traders (CAIT) के द्वारा Launch किया गया है.

लेकिन वाही ई-मार्केट की बात करें तो बहुत से लोगों को मालूम है की E-Market क्या होता है क्योकि हम भारतीय जादातर E-Market के द्वारा ही Shopping करते है क्योकि इनके जरिये Costumer को मार्केट के मुकाबले कम कीमत में अच्छे Product मिल जाते है.

किन्तु जितनी भी ई-मार्किट की कंपनिया है वह सारी-की सारी विदेशी कंपनी है इतनी सारी Shopping हम भारतीयों के द्वारा की जाने के कारण भारत सरकार ने हम भारतीयों के लिए बहुत ही अच्छा कदम उठाया है.

वह यह की भारत सरकार के द्वारा भारत में पहला E-Commerce Portal खोला जायेगा, जिसको Bharat e Market के नाम से संबोधित किया है और इसमें खाश बात यह की पहला तो यह App Indian apk है.

और दूसरा यह बिलकुल Safe और Secure है जो किसी भी Customer की Privacy को किसी Third Party के साथ Share नहीं करता है यहाँ पर बहुत से लोगो का सवाल होगा की जितने भी E-Commerce Apps है या e-commerce Website है.

वह भी तो हमारा Personal Data अपने पास Safe रखती है लेकिन आप भूल रहे है की आप जितनी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट या पोर्टल से Shopping करते है वह सारी की सारी Foreigner Company’s है.

जो की हमारे देश से उनके साथ किसी भी तरह का अनबन होने के कारण Indian people के डाटा को Misuse कर सकती है और इसी कारण Tiktok को भारत में Ban किया गया.

इसलिए अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर देने के लिए जो की भारत पर अपना दबदबा बना कर राखी है उसको पछाड़ने के लिए भारतीय ऐप Bharat E Market को Market में उतरा,

जहाँ से व्यापारी और उनसे जुड़े छोटे व्यापारी Bharat e market Portal पर पंजीकरण करके अपनी खुद की ई-दुकान बना सकते है जो की छोटे व्यापारियों के लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है.

तो आईये जान लेते है की भारत ई मार्केट पोर्टल क्या है और यह कैसे काम करता है (What is Bharat E Market in Hindi) Bharat e market से जुडी पूरी जानकारी आपको यहाँ पर बताई जाएगी तो चलिए जान लेते है.

अनुक्रम दिखाएँ

Bharat E Market क्या है?

bharat e market kya hai
भारत ई मार्किट / Bharat e market

Bharat e-Market एक ई कॉमर्स पोर्टल योजना है जिसको भारत सरकार द्वारा Confederation of all india traders (CAIT) के समकक्ष होकर भारतीय व्यापारियों के व्यापार को एक नई दिशा देने के लिए इसको शुरू किया गया है.

यह एक तरह का ऑनलाइन Based Market Place है जो की भारत सरकार के प्रयासों के द्वारा पहला ई-कॉमर्स ऐप है ऐसा सुनाने में आया है की यह Bharat e Market APK अन्य E-Commerce Website की छुट्टी करने वाला है.

जिनमे बड़े-बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफार्म सामिल है जिनके बारे में लगभग हर भारतीय को अच्छी प्रकार से मालूम है जो है Flipkard और Amazon जिनका भारत में ई-कॉमर्स पर बड़ा नियंत्रण है.

Confederation of all india traders (CAIT) ने हमारे प्रधान मंत्री नरेंद मोदी की Aatmanirbhar Bharat और Local for vocal से प्रेरित होकर तथा Amazon, Flipkard, Alibaba जैसे बड़ी कंपनियों को मात देने के लिए Bharat e Market को बनाया है.

CAIT ने इस App को 11 February को Launch किया Federation का दावा है की यह 40,000 से भी जादा संगठन ( association ) से जुदा हुआ है CAIT का मानना है की यह App 8 Crore से भी जादा Businessmen के लिए सक्षम है.

और CAIT के द्वारा यह भी बात सामने आई है की इस साल के अंत तक Bharat e Market 7 लाख ट्रेडर्स को जोड़ने का लक्ष्य रखा है जो बहुत ही अच्छी बात है अगर ऐसा हो जाता है तो वाकई में फ्लिपकार्ड और अमेज़न की भारत से छुट्टी हो जाएगी.

अगर इसके फीचर की बात करे तो यानी की ग्राहक हो भारत इ मार्किट से क्या क्या सुविधाए मिलेंगे, तो बता दे की इसमें दुकानदारो और ग्राहकों दोनों को ही बहुत फायदा होने वाला है.

अगर दुकानदार की बात करें जो इस भारत इ मार्किट पोर्टल से पंजीकृत किये हुए है तो वह इस पोर्टल के जरिये काफी अच्छा कामा सकते है क्योकि उन व्यापारियों का संपर्क Direct कंपनी से होता है.

जहाँ से इस पोर्टल से पंजीकृत व्यापारियों को मजार के मुकाबले काफी कम कीमत में समान मिल जाती है क्योकि व्यापारियों को किसी भी तरह की Tax Pay या फिर किसी को Commission देने की जरुरत नहीं है जिससे भारतीय ट्रेडर्स को सीधा मुनाफा है.

तो वह अपने ग्राहक को भी कम कीमत में भारत ई मार्केट पोर्टल से लाया हुआ सामान दे सकता है इसके बाद दूसरी चीज यह आती है की यह app पूरी तरह से भारतीयों के लिए सुरक्षित है किसी भी तरह की ग्राहक के Data का अंजाम इसके जरिये नहीं दिया जा सकता है.

क्योकि ऐसा बहुत बार हुआ है की विदेशी कंपनियों भारतीयों के डाटा को चुराया है और उसका गलत इस्तेमाल किया है Example के लिए आप TikTok को ले सकते है जिसके कारण न चाहते हुए भी प्रधान मंत्री को TikTok App को भारत में Ban किया.

भारत ई-मार्केट पोर्टल किसके द्वारा लॉंच किया गया है?

भारत ई मार्केट पोर्टल को (CAIT) Confederation of all india traders “सभी भारतीय व्यापारियों का संघ” के द्वारा लांच किया, जो की भारतीयों के हित में है सुरक्षित है.

भारत ई मार्केट पोर्टल को कब लॉच किया जाएगा?

11 march को भारत ई मार्केट पोर्टल को लॉच किया जाएगा.

✔ जिओ मार्ट क्या है?

Bharat eMarket Portal को Officially कब लॉंच किया जाने वाला है?

Bharat eMarket Official portal को Officially 30th October 2021 को लॉंच किया जाने वाला है जी हाँ यह बात सच है और यह खुद ही CAIT ने अपने एक Interview में बताई है.

Bharat eMarket Portal के लॉंच होने के पीछे कौन सी authoritative body का हाथ है?

भारत ई मार्केट पोर्टल को लंच करने के लिए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) का हाथ है जो कि भारत के व्यवसायिक समुदाय का एक शीर्ष है.

Advertisements

जिसमे प्रतेक राज्य के प्रमुख व्यापार निकाय सामिल है और पूरे देश में 20 से अधिक ऐसे हजारों Federation of Trade Association Pune / चेम्बर्स की पहुँच है CAIT 1990 में व्यापारियों के बीच उनके विकास के उद्देश से आया.

और इसके आते ही व्यापार में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिला जिसके फलस्वरूप आज के समय में CAIT Bharat के व्यापारियों का सच्चा निकाय बन चुका है.

क्या विक्रेताओं को कुछ पैसों का भुक्तान करना पड़ता है Confederation of All India Traders (CAIT) को?

जी नहीं ऐसा बिलकुल नहीं है CAIT अपने विक्रेताओं से किसी भी तरह एक्स्ट्रा का चार्ज नहीं करता है हां अपने प्रोडक्ट का वही का पैसा जरूर लेता है.

क्या भारत ई-कॉमर्स पोर्टल में विदेशी कंपनियों के निवेश का कोई मौका है?

जैसा कि यह भारतीय कंपनी है जो की सिर्फ हम भारतीयों के हित के लिए भारत ई मार्केट का निर्माण किया गया है जिसमे केवल भारतीय ही खरीदारी और यहां पर पंजिकारण कर सकते है.

और इसमें निवेश कर सकते है किसी किसी विदेशी कंपनी को या विदेशी लोगो को CAIT अपने प्लेटफार्म पर निवेश या यह से खरीदारी करने का मौका नहीं देता है.

क्या भारत ई मार्केट का एंड्रॉयड ऐप मौजूद है?

जी हां Bharat E market App Play store मौजूद है.

Bharat E Market App Download कैसे करें?

Bharat E Market APK Download करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे आपके अपने एंड्रॉयड फोन में प्ले स्टोर में जाए ।
  2. अब ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स के भारत ई मार्केट (Bharat e market) लिखे और Search करें ।
  3. सर्च परिणाम में भारत ई मार्केट का ऐप होगा उसपर क्लिक करे।
  4. अब आपके सामने Install का बटन होगा जिसको प्रेस करने से आपका भारत ई मार्केट ऐप डाउनलोड होने लगेगा।

क्या Bharat Emarket पूरी तरह से भारतीय ऐप है?

जी हां भारत ई मार्केट ऐप पूरी तरह से भारतीय ऐप है जिसको CIAT के द्वारा बनाया गया है जो की भारतीय कंपनी है और भारतीयों के लिए ही भरता ई मार्केट ऐप का निर्माण किया गया है.

इसके द्वारा शॉपिंग करने से भारतीयो को किसी भी तरह का खतरा नहीं है क्योंकि यह भारतीय ऐप है और भारतीय ऐप होने कारण और भारतीयों के साथ किसी तरह का धोका ना होने के लिए इस ऐप को बनाया गया है.

ऐसा बहुत बार हुआ है भारतीयों के प्राइवेसी को विदेशी कंपनियो ने मिसयूज किया है हम भारतीयों का डाटा सेफ रहे इसके लिए ही भारत ई मार्केट ऐप को बनया गया जो कि e cammerce के क्षेत्र में एक अपना एक बड़ा योगदान देगाा.

भारतीय ई मार्केट पोर्टल का भविष्य आगे का कैसे होने वाला है?

CAIT के मुताबिक भारतीय ई मार्किट का भविष्य आगे जाकर उज्जवल होने वाला है क्योकि CAIT का मानना है की यह ऐप 8 crore से भी जादा व्यापारियों के लिए सक्षम है जो की व्यापार को एक नयी दिशा देने के लिए काफी है.

और CAIT ने यह भी दावा किया है की इस साल के अंत तक यानी December 31, 2021 करीब सात लाख से भी जादा वेंडर इस भारत ई मार्केट पोर्टल का हिस्सा बनाने वाले है जो की ट्रेडर्स के लिए एक बड़ा सुनहरा मौका सावित हो सकता है.

यही तक नहीं इसमें छोटे व्यापारियों और ग्राहकों को भी फायदा होने वाला है क्योकि भारत ई मार्किट के जितने भी प्रोडक्ट है भारतीय ई मार्केट पोर्टल के जरिये व्यापारी सामानों को खरीद सकते है इस तरह से जो की खरीदारी होगी वह वह कम्पनी और व्यापारी तक ही सिमित रहेगी इससे यह फायदा होगा,

की अधिक टैक्स भरने की जरुरत नहीं पड़ेगी और न ही किसी अन्य व्यक्ति को कमीशन देने की जरुरत पड़ेगी जिससे वास्तु का मूल्य ऑटोमेटिक कम हो जायेगा बाज़ार के मुकाबले और जब सामान का मूल्य बाज़ार के मुकाबले कम होगा तो ग्राहक को भी कम पैसो में सामान मिल जाएँगी.

इससे बड़ी सुविधा और एक कस्टमर को क्या चाहिए अगर किसी ग्राहक को कम पैसो में अच्छी वास्तु मिल रही है तो वह अन्य Grocery Shop से Purchase क्यों करेगा, परिणाम स्वरूप इसका भविष्य अच्छा ही होने वाला है.

भारत ई-मार्केट पोर्टल का Official Site क्या है?

चुकी यह एक नया भारत ई मार्केट पोर्टल है इसलिए Bharat E Market Portal में आगे जाकर बदवाल भी हो सकते है इस पोर्टल को ओर अच्छा बनाने के लिए इसमें और भी एक्स्ट्रा चीजे जोड़ी जा सकती है.

अगर आप Bharat e Market की Official Website पर जाना चाहते है और वहा जानकर चीजो को समझना चाहते है तो आप Bharat e market Official Website पर क्लिक करके जा सकते है और वहां पर क्या क्या है चीजो को समझ और जान सकते है.

Bharat e Market पर e-Dukan कैसे बनाये / खोले?

भारत ई मार्केट अपने प्लेटफॉर्म पर सेलर को जोड़ने के लिए मोबाइल ऐप को लॉच किया है जहा से प्रत्येक भारतीय सेलर रजिस्ट्रेशन करके Bharat e market पर e-Dukan बना सकता है.

भारत ई मार्केट पोर्टल पर ई दुकान खोलने के लिए मोबाइल ऐप के जरिए इसपर पंजीकरण करना होता है.

सारे रिटेल कारोबारियों को एक साथ जोड़ने के लिए कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने अपने ई कॉमर्स पोर्टल Bharat E-Market पर सेलर को के लिए इस ऐप को लॉच किया है.

जिसके जरिए सेलर बहुत आसानी से अपना अकाउंट भारत ई मार्केट पोर्टल बना सकते है और इसका लाभ उठा सकते है.

क्या भारत ई-कॉमर्स पोर्टल पर चीनी बस्तुए मिलेंगी?

चुकीं यह ऐप भारतीय है और कैट CAIT के द्वारा बनाया गया है इसको बनने का मुख्य कारण यही है की भारतीय जादा से जादा स्वदेशी बस्तुओ का ही इस्तेमाल करें.

तो ये सवाल ही नहीं उठता है की भारत ई कॉमर्स पोर्टल पर चीनी बस्तूओ की बिक्री होगी, इस पोर्टल पर आपको भारतीय ही बस्तूए मिलेंगी.

क्या भारत ई मार्केट पोर्टल से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है?

जी हां आप यहां से Online Shopping करने के लिए स्वतंत्र है जिस प्रकार आप Flipkard, Alibaba, Amazon का इस्तेमाल ऑनलाइन Product bay करने के लिए करते हो ठीक उसी प्रकार आप भारत ई मार्केट पोर्टल का भी इस्तेमाल Online Shopping करने के लिए कर सकते है.

Confederation of All India Traders ( CAIT) जो छोटे व्यापारियों के संगठन के बारे में भी जाना जाता है उसने भारत ई मार्केट को इसलिए बनाया ही है की लोग यहां से ऑनलाइन शॉपिंग कर सके.

क्या Bharat e Market Amazon और Flipkard को टक्कर देगा?

जी हाँ आपने सही सुना भारत ई मार्केट पोर्टल E-Commerce Portal है जहाँ पर आपको सारी चीजे डिस्काउंट के साथ दी जाएँगी, और वह जितने भी प्रोडक्ट होंगे सारे के सारे Made in India होंगे इसलिए आपको किसी भी तरह की परेशानी यहाँ पर नहीं होने वाली है.

और रही बात Amazon और Flipkard की तो उनको यह जरुर टक्कर देगा, क्योकि इन बड़ी कंपनियों को जो भारत में अपना पैर पसारे हुए है उनको मात देने के लिए इसको बनाया गया है जहाँ पर आपको सारे प्रोडक्ट इंडिया के होंगे और भारी छुट के साथ ग्राहक यहाँ से अपना सामान खरीद सकता है.

What is Bharat E Market in Hindi

तो दोस्तों आपको यह लेख Bharat e-Market App क्या है? आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से भारत ई मार्केट से जुड़ी सारी जानकारी  दि है फिर भी आपको लगता है.

की इस Post में कोई गलती रह गयी है या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved