URN Number Kya Hota HAI? URN Number Kaise Pata Kare-आधार कार्ड का अपडेट स्टेटस कैसे चेक होगा

by Hindraj Kumar
0 comment

URN Number Kya Hai ?- आज के समय में अगर आप से आपकी ID माँगी जाये तो 100% में से 99% लोग अपना Aadhar Card दिखायेंगे ! क्युकी आधार कार्ड एक ऐसी Identity Proof बन चूका है! जो की आज के तारीख में इसका उपयोग हर जगह पर होता है ! चाहे कोई घर का कागजात हो या फिर किसी यात्रा के दौरान भी आधार कार्ड का उपयोग किया जाता है|

लेकिन अगर आपके आधार कार्ड में कोई भूल से गलती हो गयी हो ! जैसे आपना नाम ,आधार कार्ड में  घर का पता कैसे बदले , या फिर मोबाइल नंबर ,इन तीनो चीजो में से अक्सर ये पाया गया है की जादातर लोगो का मोबाइल नंबर आधार कार्ड में नहीं रहता है |

अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रहता भी है ! लेकिन जो आधार कार्ड में मोबाइल नंबर है ओ नंबर मौजूदगी हालत में नहीं रहता है !  तो एसे में लोग अपने नजदीकी Enrollment Center में जाकर जो आधार कार्ड में Mistake है उसको Update करते है ! लेकिन हमको मालूम नहीं चलता है की हमारे Aadhar card में जो गलती थी उसको सुधार गया है की नहीं,या फिर आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करे ?

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा है ! तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत है क्युकी हम आपको बतांगे की URN Number Kya Hota Hai, URN Number Kaise Pata Kare,(How To Know URN Number) और इसका Aadhaar Correction से क्या लेना देना है !  What Is URN Number In Hindi यूआरऐन से जुडी सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है

Urn Number Kya Hai (What Is URN Number In Hindi)

URN Number Kya Hai ? इसके पहले हम युआरऐन नंबर को बिस्तर में जाने मैं आपको बता दू की ! युआरऐन ! आपके आधार कार्ड का ही एक हिस्सा है! जो की आपको Aadhar Card Update कराते समय दिया जाता है | जिससे आप देख सके की आपके आधार कार्ड  में कुछ नवीनतम चीजे जुडी है की नहीं |

आधार कार्ड की Meaning यानि Full Form, {Update Request Number} इसका हिंदी में मतलव हो सुधार (अद्यतन ) अनुरोध संख्य यह नंबर हमको तब दिया जाता है जब हम अपने आधार कार्ड में किसी तरह का सुधार करने के लिए जाते है जैसे , Aadhaar Holder Name, Home Address, Mobile Number इत्यादि | जिससे आप अपने आधार कार्ड के सुधार को कभी भी कही भी ऑनलाइन इस नंबर का उपयोग करके देख सकते है |

URN की Meaning तो आपने जान ली , अगर आप ने भी अपने आधार कार्ड को Update कराया है ! और आप ये देखना चाहते है की जो हमने Update करवाया था ओ update सफलता पूर्वक हुआ है की नहीं ,तो इसके लिए आपके पास URN Number होना चाहिए ! और इसीसे मिलता जुलता SRN Number भी होता है तो चलिए समझ लेते है की URN Number और SRN Number का उपयोग कहा पर होता है?  URN Number Kaise Pata Kare

SRN Number kai ( What Is SRN Number In Hindi )

SRN का पूरा नाम Service Request Number होता है ! यह नंबर 14 अंको यूनिक नंबर होता है और यह तब आपको मिलता है! जब आप Aadhar Enrollment Center या ! फिर आप आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल  पर जा कर अपने आधार कार्ड में कुछ करेक्शन(Correction) करते है !तब यह नंबर आपको दिया जाता है |

URN Number Kaise Pata Kare ( How To Know URN Number In Hindi )

URN Number यानि Update Request Number को पता कैसे करे ? हमने SRN NUMBER और Urn Number के बारे में जान लिया लेकिन इसके बाद भी एक शावाल सामने आता है ! की अपने Aadhaar Card का कोर्रेंट स्टेटस चेक करने के लिए हमको urn number कहा से मिलेगा |

URN नंबर कैसे पता करे ? तो इसके लिए आपको निचे दिए गए Step को फॉलो करना पड़ेगा |

How To Check Aadhaar Card Update Status In Hindi ( आधार कार्ड अपडेट स्टेटस कैसे चेक करे ,Urn)

अपना urn ( Update Request Number )का स्टेटस चेक करने के लिए Aadhaar Card Self Service Portal पर जाना है

आपको My Aadhaar के आप्शन में जाना है !

urn number kaise check kare

  1. इसके बाद आपका एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको 2 Option दिए होते है पहला Aadhaar Card दूसरा Inrolment ID आपके आप जो मौजूद है उसको इंटर कीजिये !
  2. फिर उसके बाद Captcha डालकर Sent OTP पर क्लिक कीजिये !
  3. इसके बाद आपके रेसिस्टर मोबाइल नंबर पर One Time Password भेजा जायेगा !
  4. otp को डालने के बाद आपकी रिक्वेस्ट सक्सेसफूली समिट हो चुकी है!

Conclusion:

ऊपर दि गयी सारी जानकारी Aadhar Update Request Number कैसे पता करे इसके आधार पर है ! औरअब आप इस पोस्ट के माध्यम हमारा Aadhaar Card Update Status Kya Hai जान सकते है

अगर आपको हमारा पोस्ट ⇒

  • URN NUMBER क्या है  ?
  • URN NUMBER कैसे पता करे ?
  • Aadgaar Card Update Status Kaise Check करे ?
  • URN का Full form क्या है ?

पसंद आया तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ? अगर आपको लगता है! की ये पोस्ट आधा अधुरा है तो हमको कम्मेंट करने जरुर बताये | हम इस पोस्ट को सुधारने की पूरी कोशिस करेंगे ! urn पोस्ट पड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ……

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved