AADHAR CARD DOWNLOAD KAISE KARE-आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करे हिंदी में ?

by Hindraj Kumar
0 comment

नमस्कार दोस्तों आपका हिंदीसुविधा वेबसाइट पर स्वागत है आज का हमारा विषय है aadhar card download kaise kare अगर आपने आधार कार्ड बनवाया था किन्तु मोजुदगी समय पर आपका आधार कार्ड नहीं है!

या खो गया है और आपको किसी कार्यालय में आधार कार्ड की जरुरत पड़ी हो और आपका काम आधार कार्ड की वजह से रुका हो तो यहाँ पर मन में एक ही ख्याल आता है की किस तरह से हम आपने आधार कार्ड को पा सके या डाउनलोड कर पाए तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है आप बिलकुल सही वेबसाइट पर है जहा पर हम आपको बताएँगे की कैसे आधार कार्ड को download करे 

aadhar cardकी जरूरत 2019

2019 में आधार कार्ड एक येसी identity बन चूका है जो की इंडिया के हर नागरिक के लिए अनिवार्य है भारत सरकार ने आधार कार्ड को हर काम के लिए अनिवार्य कर दिया है चाहे वह काम छोटा हो या फिर बड़ा हो यहाँ तक की अगर आपको एक सिम कार्ड भी लेना हो तो आधार कार्ड का होना जरुरी है

aadhar card डाउनलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपके पास मुख्यता तिन डॉक्यूमेंट होने जरुरी है जैसे

  • Aadhar Number
  • virtual ID VID
  • Name And Date Of Birth

अगर आपके पास इन तीनो में से कोई एक भी डॉक्यूमेंट मजुदगी में है तो आप बड़ी ही आसानी से बिना किसी झंझट के आधार की वेबसाइट(uidai ,Unique Identification Authority Of India) पर जाकर aadhar card को डाउनलोड कर सकते है

  • Note : आधार कार्ड डाउनलोड करने वाली website पर जाने के लिए यहाँ पर click करे UIDAI

aadhar card डाउनलोड कैसे करे

aadhar card को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिसअल वेबसाइट(UIDAI) पर जाना है आपको सबसे उपरी हिस्से में menu का आप्शन मिल जाता है  (1)My Aadhar .(2)About Uidai(3) .Ecosystem (4).Media Resources .(5) Contact&Support आपको पहले वाले आप्शन My Aadhar पर टिक करना है इसके बाद डाउनलोड आधार के आप्शन पर टिक करेंगे !

टिक करते ही हमारे सामने आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए एक पेज खुलता है

aadhar card kaise download kare

यहाँ पर आधार कार्ड को डाउनलोड करने क एलिए तिन आप्शन मिल जाते है

  1. Aadhar Number
  2. virtual ID VID
  3. Name And Date Of Birth

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप इन तीनो डॉक्यूमेंट में से कोई भी एक का उपयोग कर सकते है जैसे की अगर आपके पास आधार कार्ड नंबर है तो आप आधार नंबर वाले आप्शन पर टिक करके आधार की जानकारी को भरना है !

जैसे⇒

  • 12 Digit का UID NUMBER जो की आपका आधार कार्ड नंबर होता है
  • फिर एक चेक बॉक्स को चेक करना होगा जिसमे आपसे पूछा जायेगा I want a masked Aadhaar? (मुझे नकाबपोश आधार चाहिए?)
  • फिर आपको कैप्चा भरने का आप्शन मिलेगा आपको कैप्चा को भरना है

इतना करने के बाद आपको Send OTP पर टिक करना है और आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 Digit का  OTP जायेगा उस OTP (One Time Password) को भरके निचे आपको मिल जायेगा Verify & Download का बटन हमको इस बटन पर टिक करना है और आपका आधार कार्ड पासवर्ड के साथ डाउनलोड हो जायेगा

आधार कार्ड को खोलने के लिए पासवर्ड आपका नाम और जन्म तारीख है

उदहारण के लिए / मान लीजिये आपका नाम RAJESH है और जन्म तारीख 03/05/1998 है तो आपके आधार कार्ड का पासवर्ड कुछ इस तरह से होगा RAJE1998 पासवर्ड डालने के बाद आपका आधार कार्ड खुल जायेगा इस आधार कार्ड को आप किसी भी उपयोग में ले सकते है

Conclusion:

हम उम्मीद करते है की हमारा ये article (आधार कार्ड डाउनलोड कैसे कैसे )पूरी तरह से समझ में आया होगा अगर फिर भी आपको कोई परेशानी आती है आधार कार्ड को डाउनलोड करने में तो आप तो आप हमसे आपना बहुमूल्य सवाल पूछ सकते है हमें आपकी परेशानी को दूर करने में ख़ुशी होगी ! अगर आपको हमारा पोस्ट How To Download Aadhar Card अच्छा लगा हो तो आप आपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर,करे .सोशल .मिडिया.पर.share.करे, ताकि आपके चलते उन लोगो तक भी ये जानकारी पहुच सके……धन्यवाद ,आपका दिन शुभ हो 

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved