High Security Password kaise lagaye in online sbi?

by Hindraj Kumar
0 comment

(Strong Password kaise lagaye sbi) पैसा का स्थान्तरण सभी लोग करते है |कोई बैंक के द्वारा करता है!तो Online Banking के द्वारा|कई बार सुनने में आता है बैंक एकाउंट्स से पैसे चुरा लिए गये ! अगर आप भी ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते है|तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर है!

इस पोस्ट के माध्यम में हम बतांगे की आप किस तरह से आपनी ऑनलाइन बैंकिंग को हाई सिक्यूरिटी पासवर्ड के जरिये सुराच्छित रख सकते है|या High Security Password kaise lagaye in hindi

high security passowrd

कई लोग Internet Banking कर तो लेते है !लिकिन लिकिन उसकी सुरच्छा में लापरवाही करते है| जिसके उनको भरी नुकसान का सामना करना पड़ता है! तो चलिए सिख लेते है!

किस तरह से हम आपनी Internet Banking को सुरच्छित रख सकते है| जिससे आपका पैसा सुरच्छित आपके बैंक में पड़ा रहे!

Strong Password Kaise Lagaye SBI me

Strong Password लगाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को follow करने होंगे.

  1. State Bank कि official website www.sbi.com पर जाए.
  2. My Account Profile पर क्लिक करें
  3. जहा पर आपको ढेर सारे विकल्प मिलेंगे जिसमें से
  4. High security options का चुनाव करे
  5. जिसमें आपको Select the option for one Time High Security Password(OTP) के options पर क्लिक करना है
  6. फिर आपसे पूछा जाएगा. क्या आप हाई सिक्योरिटी ऑप्शन को अपने Transaction में सामिल करना चाहते है.
  7. फिर Yes कि button पर click करे.

आब आपका High scurity password लग चुका है तो आयिये इसको विस्तार पूर्वक समझे है.

एसबीआई की वेबसाइट पर जाएं

High security password जिसको Strong Password के नाम से भी जाना जाात है strong password set करने के लिए !आ

सबसे पहले आपने फ़ोन या लैपटॉप के Chrome browser में जाना है| क्रोम के सर्च बॉक्स में SBI लिखकर सर्च करना है! फिर sbi के नेट बेकिंग में आपना usr name and password डालकर  Login हो जाना है!

आपनी  की Net Banking में  प्रवेश करने के लिए यहाँ क्लिक करे  Click Here

My Accounts &Profile

जब आप आपनी Net Banking के अन्दर प्रवेश कर लेते है! तो आपको ऊपर के तरफ कोने में MY ACCOUNTS & PROFILE का लिंक मिलेगा | आपको इस लिंक पर क्लिक करना है!फिर आपके सामने एक नयी लिस्ट आएगी जिसके अन्दर आपको ढेर सरे आप्शन मिल जाते है!जैसे

  • ACCOUNT SUMMARY 
  • ACCOUNT STATEMENTS 
  • PROFILE
  • CHANGE LOGIN PASSWORD
  • SBI REWARD
  • SELECT YOUR SEGMENT 

और भी कई सारे आप्शन आपको देखने को मिल जाते है!आपको PROFILE वाले आप्शन पर क्लिक करना है! और आपको आपना प्रोफाइल पासवर्ड डालकर आपने प्रोफाइल में प्रवेश करना है| प्रोफाइल में जाने के बाद आपको High Security का आप्शन मिल जाता है!इस पर आपको क्लिक करना है !और एक बार फिर से आपको High security password डालना है!

High Security Option

इतना करने के बाद आपको हाई सिक्यूरिटी के आप्शन में प्रवेस कर लेते है!और आपको वहा पर कई सारें कुछ इस तरह के |Select the option for one Time High Security Password(OTP)

  1. Enable High Security For Inter&intra-bank beneficiary ,credit card,VISA beneficiary IMPS,International fund transfer Transaction. OTP for quick Transfer Mandatory ! इत्यादि तरह के नियम आपको मिल जाते है|गिर आपको साइड में Yes और NO के आप्शन देखेंगे आपको इन सरे आप्शन को yes कर देना है

आपका हाई सिक्यूरिटी पासवर्ड लग गया |

yes के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका high security password सफलता पूर्वक लग चूका है |आप जब आपने net banking के जरिये transaction करेंगे तो आपके मोबाइल पर otp आएगा जिसका तत्यापर्य है की आपका high security password सफलता पूर्वक लग चूका है|

Conclusion

तो दोस्तों आपको हमारा ये article High Security Password kaise lagaye in online sbi | कैसा लगा हमको उम्मीद है की हमारे इस article High Security Password kaise lagaye in online sbi अच्छी प्रकार से समझ में आया होगा.

अगर आपको हमारे पोस्ट के जरिये कुछ फेल्प हुयी होगी तो आप हमारे इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ share जरुर करे social media पर share करे.

और अगर आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी परेशानी हो तो आप आपना बहुमूल्य सवाल हमसे comments box कमेंट्स करके पूछ सकते है हमें आपकी परेशानी को दूर करने तथा आपके कमेंट्स का जवाब देने में हमें  ख़ुशी मिलेगी! पोस्ट पड़ने के लिए  …धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो 

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved