Kiosk Banking Kya Hai – Kiosk Banking Meaning In Hindi

by Hindraj Kumar
0 comment

Kiosk Banking Kya Hai, जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है की यह एक तरह की Banking सेवा है या इसको आप मिनी बैंक के रूप से भी समझ सकते है.

Kiosk Banking Details in Hindi का प्रचालन गाँवो में ज्यादा तर देखने को मिलता है ज्यादा तर कियोस्क बैंकिंग ऐसे क्षेत्रो में देखने को मिलेगी जहाँ पर बैंक गाँव से काफी दुरी पर होते है.

जिसके कारण ग्रामीणों को बैंक से उड़े कार्य को पूरा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है गाँव से बैंक काफी दुरी पर स्थित होने का कारण यह भी है की गाँव में बैंक खोलने के लिए उचित जगह का प्रबंध नहीं हो पाना.

यही कारण है की गाँवो में आज भी बैंकों की संख्या बहुत कम है और यदि है भी तो गाँव से काफी दुरी पर है जिससे ग्रामीणों को बैंक से जुड़े कार्य करने के लिए पुरे दिन का समय निकलना पड़ता है.

ग्रामीण क्षेत्रो की यह परेशानी को देखते हुए हर बैंक की तरफ से Kiosk Banking Seva का आयोजन शुरू किया गया है जो की गाँव में किसी भी कोने पर कीओस्क बैंकिंग खोला जा सकता है और इसका लाभ उठाया जा सकता है.

कीओस्क बैंकिंग के द्वारा बैंक से जुड़े हर कार्य आप कर सकते है और कियोस्क बैंकिंग ने ग्रामीण लोगो की परेशानियों को काफी हद तक दूर किया है.

यदि आपको भी जानना है Kiosk Banking in Meaning in Hindi तो पोस्ट में अंत तक जुड़े रहे, जिसमे हम जानेंगे SBI Kiosk Banking Logo, Kiosk Banking Kya Hota Hai.

तो आईये जानते है की SBI Kiosk Banking Kaise Le कीओस्क बैंकिंग कैसे लेते है पूरा प्रोसेस पोस्ट के अंत तक आपको जानने को मिलेगा तो चलिए जान लेते है की What is Kiosk Banking in Hindi.

Kiosk Banking Kya Hai – What is Kiosk Banking in Hindi

Kiosk Banking Bank के द्वारा दी जाने वाली एक सेवा है जो ग्राहकों से जुडी हर एक कार्य विधि को सरल बनता है और लेनदेन की अनुमति प्रदान करता है.

वास्तव में कियोस्क बैंकिंग एक ऐसी सुविधा है जिससे ग्राहकों को लेनदेन के लिए बैंक शाखा तक जाने की आवश्यकता नहीं है कियोस्क बैंकिंग के द्वारा ही ग्राहक लेनदेन जैसे कार्य कर सकता है.

कियोस्क बैंकिंग भारत सरकार के द्वारा वित्तीय को एक नईं दिशा देने के लिए इसकी शुरुआत की गई है जो की ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की बैंक सी जुड़ीं लेनदेन जैसी परेशानियों जड़ से खत्म कर दिया है.

कियोस्क बैंकिंग का निर्माण विशेष रूप से ग्रामीण जैसे इलाकों के लिए किया गया है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक ही संख्या कम रहती है और घंटो तक लोगो को लाइनों में मात्र कुछ पैसे निकलने के लिए खड़ा रहना पड़ता है.

वाही ग्रामीण जैसे इलाकों में अधिकतर लोग अशिक्षित होने के कारण उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस सारी परिशानियो को देखते हुए कई बैंकों ने Kiosk Banking Seva भारत सरकार के समक्ष ग्रामीणों के हित में यह कदम उठाया है.

जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को लेनदेन के लिए बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, इसका लाभ उठाने के लिए बस आपका बैंक में अकाउंट होना चाहिए.

आप रिमोट-बायोमेट्रिक सक्षम सुरक्षित तकनीक का उपयोग करके अपने अंगूठे के जरिये पैसे निकाल सकते है लगभग हर बैंक के द्वारा कियोस्क बैंकिंग का शुभारम्भ किया जा चूका है जिनमे से SBI Kiosk Banking Center बहुत सी जगह पर ऑनलाइन खोला जा चूका है.

कियोस्क बैंकिंग कैसे खोले या कैसे आवेदन करें – How To Apply For Kiosk Banking In Hindi

दो जरियों से आप Kiosk Banking Open कर सकते है पहला बैंक शाखा के द्वारा और दूसरा Online Process (Company के द्वारा) के द्वारा तो इन दोनों तरीको को समझते है और जानते है की SBI Kiosk Banking के लिए आवेदन कैसे करें?

बैंक शाखा के द्वारा :- इस प्रोसेस में आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाना है जो कियोस्क बैंकिंग की मंजूरी देता हो, वहां पर जाकर आपको बैंक शाखा के Manager से मिलना है.

और उसको बताना है की आप Customer Service Point बैंक खोलना है यदि बैंक का मैनेजर Kiosk Bank open करनी की आपको मंजूरी दे देता है और उसका जवाब हाँ है तो वह आपको Kiosk Banking Open का सारा Process बताएगा.

और साथ ही आपको आपको बैंक से बैंकिंग को चलने के लिए कुछ रुपये भी दिए जायेंगे Loan के तौर पर, जो की आपको बाद में इसको चुकाना पड़ेगा.

और साथ ही आपको बैंक के द्वारा एक Secret User Name & Password भी दिया जायेगा जिसकी मदत से आप Kiosk Banking को Access पर पाएंगे, इस प्रकार से आप बैंक शाखा के द्वारा कियोस्क बैंकिंग खोल सकते है.

Online Process कंपनी के द्वारा:- company के द्वारा कियोस्क बैंकिंग के लिए आवेदन कर्ता के पास उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड, सिविल रिपोर्ट, एप्लीकेशन फॉर्म, दो पासपोर्ट साइज़ फोटो & एड्रेस प्रूफ.

ये सारे डॉक्यूमेंट होने बाद आपको Oxigen की वेबसाइट पर जाना है जैसे ही आप जायेंगे आपके सामने एक Popup window खुलेगा, जो की एक फॉर्म होगा और आपको इस फॉर्म को Fill up करना होगा.

kiosk banking
kiosk banking seva kendra

इस फॉर्म के आलावा और भी कुछ फॉर्म आपको आगे देखने को मिल सकते है जिनको आपको सही सही भरना है सब कुछ कम्पलीट होने के बाद कम्पनी आपसे कुछ पैसे की डिमांड कर सकती है.

लेकिन ऐसा कुछ कंपनी करती है और कुछ कंपनी आपका फ्री में ही काम कर देती है सब कुछ कम्पलीट होने के बाद कंपनी के द्वारा आपको Banner दिया जायेगा.

Secret Password, Biometric, company के द्वारा certified certificate के द्वारा दिया जायेगा, इसके साथ ही कंपनी आपको कुछ दिनों तक की ट्रेनिंग भी देती है इस प्रकार से आप Online Kiosk Banking Open कर सकते है.

Kiosk Banking के कार्य

यदि आपके पास Kiosk Banking है तो आप बैंक के आधे से ज्यादा काम कर सकते है जिसके लिए ग्राहक को बैंक की शाखा पर जाने की आवश्यकता नहीं है Kiosk Banking कार्यों की लिस्ट निम्नलिखित दी गई है.

Advertisements
  • पैसे Deposit and Withdrawal कर सकते है Saving Account से.
  • एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसा ट्रान्सफर करना.
  • पासबुक की इंट्री कर सकते है.
  • अकाउंट Mini Statement निकाल सकते है.
  • आधार से पैसे निकाल सकते है.
  • कियोस्क बैंकिंग मॉड्यूल के माध्यम से “नो-फ्रिल बचत खाते” खोलना.
  • New Saving Account भी खोलने की अनुमति Kiosk Banking देती है.
  • central schemes 34 के तहत आप (DBT) Direct Benefit Transfer SCHEME का लाभ उठा सकते है.
  • लोन की भी सुविधा कियोस्क बैंकिंग के द्वारा दी जाती है.

Kiosk Banking लेने के लिए Documents – कियोस्क बैंकिंग खोलने के लिए दस्तावेज

Kiosk Banking लेने के लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए तब जाकर आप Kiosk Banking के लिए Offline या Online आवेदन कर सकते हो, क्योकि दोनों ही प्रकिर्या में आपको पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है.

  • आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
  • आवेदन कर्ता का Pan Card
  • दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सिविल रिपोर्ट
  • एप्लीकेशन फॉर्म
  • एड्रेस प्रूफ
  • Kiosk Banking के लिए दूकान का प्रमाण पत्र

उपरोक्त बताई गए डॉक्यूमेंट आपके पास Kiosk Banking खोलने के लिए होना जरुरी है.

Kiosk Banking लेने के लिए Eligibility – कियोस्क बैंकिंग लेने के लिए पात्रता

यदि आप Kiosk Banking Open करना चाहते है तो आपके पास कियोस्क बैंकिंग लेने के लिये पात्रता भी होनी चाहिए, कियोस्क बैंकिंग लेने के लिए पात्रता मापदंड नीचे बताया गया है.

  • आवेदन कर्ता के पास 10th और 12th की mark certificate होनी चाहिए.
  • कंप्यूटर इस्तेमाल करने की सामान्य जानकारी या कंप्यूटर के बेसिक आपको मालूम होना चाहिए.
  • इसके साथ ही आपको अंग्रेजी भी सामान्य अंग्रेजी भी आना चाहिए.
  • अंत में Kiosk Banking लेने के लिए कंपनी आपसे कुछ पैसे के लिए भी कह सकती है इसलिए 15 से 20 हजार आपके पास होने चाहिए.

एसबीआई कियोस्क बैंकिंग के लिए आवेदन कैसे करें – How To Apply For SBI Kiosk Banking In Hindi (Online)

SBI Kiosk Banking Online आवेदन के लिए आप दो वेबसाइट का सहारा ले सकते है जिनमें से पहली वेबसाइट है aisect और दूसरी वेबसाइट है Vakrangee Limited, जो की Kiosk Banking Open करने की अनुमति देती है.

Aisect-: आपको सबसे पहले Aisect website पर जाना है जिस पर नीचे की तरफ में कुछ मेनू दिखाई देंगे जिनमे से आपको Contact Us के मेनू पर क्लिक करना है जैसे आप क्लिक करेंगे आपके सामने सभी राज्य के नंबर और कौन से बैंक Kiosk Banking की सुविधा देता है उसकी पूरी लिस्ट आपके सामने होगी, खास कर यह कम्पनी मध्यांचल ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया,बैंक ऑफ़ बड़ौदा, पंजाब ग्रामीण बैंक के भी Kiosk Bank खोलने की सुविधा देती है.

Vakrangee Limited-: इस वेबसाइट में भी Same वाही Process को Repeat करना है इस वेबसाइट पर आपको जाना है और कांटेक्ट के बटन पर क्लिक करना है.

kiosk banking
kiosk banking in hindi

और आप जिससे भी कांटेक्ट करना चाहते है आप कर सकते है और कियोस्क बैंकिंग से जुडी सारी जानकारी आप ले सकते है.

Kiosk Banking के फायदे – Benefit of Kiosk Banking in Hindi

कियोस्क बैंकिंग के आ जाने से ग्रामीण के क्षेत्र में रहने वाले लोगो को सबसे ज्यादा फायदा है क्योकि वह अपने सारे काम को छोड़कर बैंक के चक्कर काटने से बाच जाते है क्योकि उनका काम Kiosk बहुत ही आसानी से और कम समय में तुरंत कर देता है.

लोगो को अपने पैसे जमा और निकालने के लिए घंटो तक लाइन में खड़ा रहने की जरुरत नहीं है और तो ग्रामीण के कुछ इलाकों में ऐसी भी जगह है जहाँ पर बैंक है ही नहीं.

यदि आप वहां पर Kiosk Banking खोलते है तो वहां के लोगो के साथ-साथ आपको भी काफी फायदा होगा लोगो को अपने पैसा जमा करने के लिए काफी दुरी तय नहीं करनी पड़ेगी.

Kiosk Banking से जुड़े कुछ सवाल

बहुत से लोग है जो Kiosk Baking लेना तो चाहते है लेकिन उनके मन में Kiosk banking को लेकर कई सारे सवाल आते है तो कियोस्क बैंकिंग से जुड़े ही कुछ सवालों के जवाब नीचे दिए गए है.

Kiosk Banking Kaise Khole

Kiosk banking के लिए आपको बैंक मैनेजर से बात करनी पड़ती है नही तो आप ऑनलाइन कंपनी के जरिए भी कियोस्क बैंकिंग ले सकते है पूरा प्रोसेस उपरोक्त पैराग्राफ में बताया गया है.

क्या हम कियोस्क से पैसे निकाल सकते हैं?

जी हाँ आप कियोस्क बैंकिंग से पैसे निकाल सकते है लेकिन आपका आधार कार्ड आपके अकाउंट से लिंक होना चाहिए, इसके साथ ही आप कियोस्क शाखा से प्रतिदिन 10,000 रु से ज्यादा नहीं निकाल सकते है.

यदि आपको 10,000 से ज्यादा की जरुरत है तो आपको किसी अन्य खाते से निकलने होंगे या आपको दुसरे दिन का इन्तेजार करना होगा .

कियोस्क सीएसपी (CSP) क्या है?

कियॉस्क बैंकिंग inventivenessof भारतीय रिजर्व बैंक है जो की ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो के लिए खाश कर शुरू किया गया है.

कियोस्क बैंकिंग का क्या अर्थ है?

इसके आप एक मिनी बैंक के रूप में देख सकते है जो की बैंक के द्वारा ही दी जाने वाली एक ऐसी सेवा है जिससे ग्राहक बिना किसी परेशानी के बिना लाइन में लगे अपने पैसे निकाल और जमा कर सकता है.

सभी का कस्प कैसे मिलेगा, SBI Kiosk kaise le?

इसके लिए आपको sbi बैंक के बैंक मैनेजर से मिलना होगा और Kiosk Banking के बारे में बताना होगा की मुझको Grahak Seva Kendra खोलना है.

इसके बाद मैनेजर आपसे आपकी क्वालिफिकेशन और इन्वेस्टमेंट के बारे में पूछेगा सब कुछ सही होने के बाद सभी कियोस्क बैंकिंग खोलने की अनुमति दे देगा.

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आपको यह लेख SBI Kiosk Banking Kaise Le आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा.

मैंने अपनी तरफ से SBI Kiosk Baking Ki Jankari in Hindi पूरी जानकारी हिंदी में दि है फिर भी आपको लगता है की इस Post में कोई गलती रह गयी है.

या फिर आर्टिकल पूरा नही है, तो आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved