State Bank of India (SBI) में जॉब कैसे पाए?

by Hindraj Kumar
0 comment

State Bank of India Me Job Kaise Paye – अगर आप भी इस सवाल के जवाब को धुड़ रहे हो तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आए है जहां पर आपको जानने के लिए मिलेगा की एसबीआई (SBI) में जॉब कैसे करें, क्योंकि बैंक में काम करना आज के समय में हर एक युवा की इच्छा होती है ऐसा इसलिए की वहां पर किसी काम के लिए बाध्य नहीं होता है और उनको अन्य जॉब के मुकाबले सैलरी भी अधिक मिलती है इसके साथ ही यह सबसे आरामदायक काम होता है.

यह भारत की सबसे बड़ी बैंक होने कारण के समय समय पर भारत के युवाओं के लिए Job Vacancy लेकर आती रहती है बड़ी बैंक होने के कारण इसके भारत में कई जगह पर Branches भी है आपको शायद यह मालूम नहीं होगा की RBI (Reserve Bank of India) जो की ownership of Ministry of Finance, Government of India के अंतर्गत आता है और SBI के द्वारा RBI के 85% कार्यभार देखा जाता है.

sbi me job kaise paye
sbi me job kaise paye

अगर आप SBI Me Job Pane की सोच रहे है और आप जानना चाहते है की SBI में जॉब करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, तो आपको यह ब्लॉग पोस्ट अअंत तक पढना होगा जहाँ पर आप जा सकते है की SBI में नौकरी कैसे मिलती है? और बहुत कुछ.

SBI Bank में Career Scope क्या है

बैंक कोई भी हो यह मायने नहीं रखता है एक युवा की बस इतनी सी चाह होती है की वह Banking Sector में काम कर सके, क्योंकि बैंकिंग सेक्टर में आज और आने वाले कल में हमेशा ही करियर स्कोप इसका बहुत ही बेहतरीन हैं क्योंकि Financial तरीके से मजबूत होना हर एक बन्दे की चाह होती है और यह सही भी है चाहे एक ग़रीब व्यक्ति हो या आमिर पैसे की सबको जरुरत होती है.

और आपको यह पैसा मिलता है किसी बैंक के द्वारा, और यह प्रक्रिया चलती रहती है तो इसमें कोई संकोच की बात नहीं है की आगे जाकर बैंकिंग सेक्टर पूरी तरह से ख़त्म होने वाला है इसके आलावा यह ओर भी आगे तक जायेगा, और आज के मुकाबले आने वाले कल में हर एक बैंक की सर्विसेस कही बेहतर और आसान होने वाली है जो की बैंकिंग सेक्टर को ओर भी तेजी से Grow होने में मदद करेगी.

तो जब इतने सारे Positive Factor आगे जाकर बैंकिंग सेक्टर में होने वाले है तो जायज से बात है की इसमें काम करने वाले हर एक बैंक के कर्मचारी का भी करियर बहुत ही उज्जवल होने वाला है, बैंक के पॉजिटिव इंडीकेट को आप आज के समय में ही देख सकते हो, आज भी जब किसी बैंक के द्वारा Vacancy को निकाला जाता है तो हजारों युवा के द्वारा बैंक की Vacancy के फॉर्म को भरा जाता है यहाँ तक की जितनी सिटे बैंक को चाहिए होती है उसके 10 गुना तक फॉर्म भर दिए जाते है.

यह नहीं देखा जाता है की बैंक के द्वारा जो Vacancy निकली है वह किस पद के लिए है चाहे कितनी भी निचले पद की Bank के द्वारा Vacancy क्यों न निकली गई हो उसको पाने के लिए होड़ मच ही जाती है निम्नलिखित पद के नाम नीचे दिए जा रहे है जिसकी जॉब आप एक बैंक में कर सकते है.

  1. junior associate
  2. cashier
  3. Manager
  4. Junior Manager
  5. computer program officer
  6. forex officer and integrated treasury officer
  7. branch head and assistant manager
  8. assistant for PWD
  9. clerical cadre under sports quota
  10. chief information security officer
  11. cybersecurity officer
  12. RTI consultant
  13. accounting consultant
  14. security officer
  15. clerk
  16. assistant
  17. probationary officer (PO)
  18. specialist cadre officer
  19. second division clerk

ऊपर बैंकिंग सेक्टर से जुड़े बहुत से पद के नाम दिए है आप अपने अनुसार किसी एक पद के लिए अप्लाई कर सकते है वैसे तो बहुत से युवा को लगता है की बैंकिंग सेक्टर में जॉब मिलना बहुत ही मुश्किल होता है खासकर SBI Bank में, लेकिन आप शायद भूल जाते है की जो लोग बैंक में जॉब करते है चाहे वह किस भी पद पर क्यों न हो वह भी काफी आपकी ही तरह एक क्षात्र थे किन्तु उन्होंने काफी हार नहीं मानी और आज वह आपके सामने बैंक में काम कर रहे है.

हाँ यह बात सच है की आपको बैंक में जॉब पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है क्योंकि इसमें कम्पटीशन बहुत ही ज्यादा है लेकिन आप मुझको एक कोई ऐसा काम बता दो जहाँ पर आपको मेहनत न करनी पड़े और पैसे मिलते रहे, मेरे हिसाब से ऐसा कोई भी काम नहीं है यदि आप एक छोटी सी जॉब के लिए भी जाते है तो आपका वहा पर भी इंटरव्यू होता है आपको बस मेहनत करनी है और आपको अपने काम में अपना 100% देना है फिर देखो आपको वह काम कैसे नहीं मिलता है.

SBI Bank में Job के लिए तैयारी कैसे करे

यदि आप Education qualification को अधिक न करके जल्द से जल्द बैंक में जॉब पाना चाहते है तो आप 12th पास करने के बाद SBI या किसी भी बैंक में Clerk की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है किन्तु यदि आप अपने शैक्षणिक योग्यता को आगे बढ़ाना चाहते है तो आप 12th के बाद किसी कॉलेज से Graduate की Degree को कम्पलीट करे, तो फिलहाल आईये जानते है की कैसे आप SBI Bank में Job पाने के लिए तैयारी कर सकते है.

निर्णय ले और कोचिंग सेंटर से जुड़े

SBI Bank में जॉब की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको Decision लेना होगा की आपको बैंक में कौन सी पोस्ट पर काम करना पसंद करेंगे, या आप किस पोस्ट की तैयारी करना चाहते है इसके बाद आप किसी ऐसे कोचीन सेंटर को ज्वाइन करें जहाँ पर आपको SBI Bank Me Job Kaise Paye इसकी अच्छी से अच्छी शिक्षा दे सकें.

आपने दोस्तों की सहायता लें

कोचिंग के बाद भी आप अपने दोस्तों से (जो बैंक की तैयारी कर रहे है) अपने किसी भी टॉपिक जो आपको समझ में नहीं आ रहा है उनसे पूछ सकते है जिससे आपको पढ़ने में पहले के मुकाबले बहुत मदद मिल सकती है.

Group Study करे

बैंक की तैयारी करने के लिए आप अपने अच्छे दोस्तों को अपने घर बुला सकते है या आप उनके घर जा सकते है ऐसे में आपका जो भी Doubt होगा, वह बहुत ही सरलता से चला जायेगा.

अपनी स्टडी का टाइम टेबल बनाये

टाइम टेबल बहुत ही मायने रखता है यदि आपका कोई ऐसा काम है जिसको आप करना तो चाहते है किन्तु कर नहीं पाते है तो आपको उस काम के लिए एक फिक्स टेम टेबल बना लेना चाहिए, और उसके हिसाब से ही आपको उस काम को अंजाम देना चाहिए ऐसा करने से आपका समय में बर्बाद नहीं होगा और आप अपने काम को एक सही दिशा दे सकते है.

Banking Study के साथ Computer Course भी करे

आपको यह पता होना चाहिए की जब आपको SBI Bank में या किसी भी बैंक में जॉब करते है तो आपमें कंप्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए, जो की बैंक के जॉब में कम्पलसरी है यदि आपको कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज नहीं है तो आप इसके लिए कंप्यूटर क्लासेज भी ज्वाइन कर सकते है क्योंकि आप बिना कंप्यूटर के ज्ञान के SBI क्या किसी भी बैंक में जॉब नहीं पा सकते है.

Lucent General Knowledge book पढ़े

बैंकिंग सेक्टर के एग्जाम में अक्सर GK से जुड़े प्रश्न अधिक पूछे जाते है जिसके लिए आपको अपना General Knowledge को मजबूत करना पड़ेगा, जिसके लिए आप सबसे प्रसिद्ध बुक Lucent General Knowledge की Book को पढ़ सकते है इसके साथ ही आप भारतीय इतिहास, भारतीय राजनीति भारतीय अर्थशास्त्र जैसे विषयों के लिए NCIRT Book को पढ़ें, आप बैंकिंग से जुड़े बुक को भी पढ़ सकते है.

पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करे

यदि आपके चाहने वालो में से किसी ने बैंकिंग सेक्टर में काम करने के लिए परीक्षाएं दी हो तो आप उनसे बैंकिंग से जुड़े प्रश्नों के बाने में सलाह ले सकते है और आप उनसे बैंक के परीक्षा के प्रश्न पत्र को ले सकते है जिसके आपको यह आईडिया मिल जायेगा की किस तरह के प्रश्न बैंकिंग से जुड़े सेक्टर में पूछे जाते है और आपका बहुत ही अच्छे से रिवीजन भी हो जायेगा.

अंग्रेजी पर फोकास करे

यदि आप बैंक में काम करना चाहते है तो आपको English आना बहुत ही ज्यादा जरुरी है क्योंकि बैंकिंग सेक्टर में अंग्रेजी की काफी डिमांड होती है अंगेजी सिखाने के लिए आप एक अच्छा कोचिंग सेंटर को ज्वाइन कर सकते है जो आपको बेहतर तरीके से इंग्लिश को सिखा सके, ऐसे बहुत से YouTube Channel है जो की ऑनलाइन अपने चैनल के माध्यम से इंग्लिश को सिखाते है आप उनको फॉलो कर सकते है और अच्छी इंग्लिश सिख सकते है.

Critical Thinking Skill को मजबूत करे

किसी भी काम को पूरा करने के लिए व्यक्ति की मानसिक सोच का बहुत बड़ा योगदान रहता है इसलिए आप बिना कुछ ज्यादा सोचे अपने लक्ष्य को ओर बढ़ते रहे, और अपने दिमाक को एक सही डायरेक्शन की ओर मोड़े, यदि आप SBI Bank में जॉब पाने की चाह रखते है तो यह आपके लिए बहुत जरूरी है ऐसे बहुत से स्टूडेंट को देखा गया है की उनका यदि किसी जॉब में सिलेक्शन नहीं होता है तो वह अपने आप को काफी नुक्सान पहुचाने की कोशिश करते है जो की बहुत ही वाहियात निर्णय होता है.

यदि आप अपने मन पसंद काम में असफल हो जाते है तो आपको ज्यादा सोचना नहीं चाहिए हो अप दुबारा से मेहनत करे और जो गलतिया आपसे पहली बार में हुयी थी उनको न दोहराए यदि फिर भी नहीं होता है तो आपको निराश होने की जरुरत नहीं है हो सकता है की आपके लिए इस जॉब से भी बढ़िया ओर कुछ हो, जिसके बारे में आपसे सोचा तक न हो इसलिए आपको जीवन में काफी भी हार नहीं माननी चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए.

SBI Bank में जॉब कैसे पाए?

SBI Bank में job पाने के लिए सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की आप कौन से Post पर Bank में काम करना चाहते है क्योंकि बैंकिंग सेक्टर में बहुत से पोस्ट होते है जैसा की आपने ऊपर देखा भी है फिर आपको इसके बाद अपनी Education Qualification देखनी है बैंक की परीक्षा  IBPS (Institute of Banking personnel selection) के द्वारा आयोजित कराई जाती है.

यदि आप 12th में है तो भी आप बैंक में क्लर्क के लिए अप्लाई कर सकते है जो की 12th के बाद यह पॉसिबल है बैंक में जॉब पाने के लिए आपको education Certificate & Personal Certificate जरूरत पड़ती है इसके बाद आपका इंटरव्यू होगा जिसमे आपसे कुछ GK के सवाल पूछे जाते है यदि आपने सारे पड़ाव के सरलता से पार कर लिया तो आप SBI में जॉब पा सकते है.

यदि आप बैंकिंग परीक्षा की जानकारी हासिल करना चाहते है तो आपको सबसे पहले IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जहाँ आप जिस भी बैंक में जिस भी पद के लिए की जानकारी देखना कहते है देख सकते है और तो और आप परीक्षा के अप्लाई भी कर सकते है इस वेबसाइट के द्वारा आपकी जानकरी के लिए बता दे की बैंकिंग की परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होती है.

जिसमे से पहले के 2 चरण में आपकी लिखित परीक्षा होती है पहले चरण की परीक्षा को प्रारंभिक परीक्षा के नाम से जाना जाता है और दुसरे चरण की परीक्षा को मुख्य परीक्षा यानी Main exam के नाम से जाना जाता है जब आप इन दोनों चरण को पार कर लेते है तो आपको तीसरे चरण में (जो की आखिरी चरण है) आपका इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसमें भी आप सफल हुए तो आपको नौकरी मिल जाती है.

SBI Me Job Kaise Paye इससे जुड़े कुछ सवाल जो अक्सर पूछे जाते है

sbi bank में जॉब कैसे पाए या कैसे करे इससे जुड़े काफी सारे सवाल है जो क्षात्र के द्वारा हमेशा पूछे जाते है कुछ सवालों के जवाब हमने नीचे देने की कोशिश की है.

बैंक की नौकरी के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

किसी भी बैंक में जॉब पाने के लिए पहले 12th के क्षात्र भी आईबीपीएस  की परीक्षा दे सकते थे और बैंक क्लर्क के तौर पर बैंक में काम कर सकते थे किन्तु बढ़ते कम्पटीशन की वजह से यदि आपने Graduation Complete किया है तो और भी अच्छा है जिससे आपको एसबीआई बैंक में जॉब पाने के लिए अधिक कोशिश नहीं करनी पड़ेगी, वैसे आज भी आप 12th पास करके किसी भी बैंक में जॉब पा सकते है.

Advertisements

एसबीआई बैंक में जॉब कैसे पाए संक्षिप्त जानकारी

यदि आप SBI Bank में जॉब पाने की चाह रखते है तो आपको सबसे पहले किसी एक फिल्ड में ग्रेजुएट होने की आवश्कता है इसके बाद आप बैंक के किसी भी पोस्ट के लिए eligible है और बैंक के जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.

बैंक में नौकरी के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

यदि आप बैंक में नौकरी की तलाश में है और जानना चाहते हैकि बैंक में जॉब पाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए तो इसके लिए आपकी उम्र अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए.

आपको यह पसंद आ सकता है…

निष्कर्ष..

आपको यह लेख sbi bank me job kaise paye आपको कैसा लगा, मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोगो को यह लेख जरुर पसंद आया होगा, मैंने अपनी तरफ से किसी भी बैंक में जॉब कैसे पाए हिंदी में, इस Post में कोई गलती रह गयी है.या फिर आर्टिकल पूरा नही है आप नीचे Comment Box में Comments करके हमें सूचित कर सकते है और हम इस आर्टिकल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे, अंत में इसके साथ ही आपसे मेरी गुजारिश है की यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार सावित हुआ होगा तो इसको अपने दोस्तों, रिश्तेदारों साथ झासा जरुर करें, यहाँ तक पोस्ट पढ़ने के लिए आपका दिल से आभार.

You may also like

Leave a Comment

Copyright © 2020 – 2023 HindiSuvidha, All Rights Reserved